News.30.08.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के आज के कार्यक्रम
जबलपुर, 30 अगस्त, 2019
      प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह अपने जबलपुर प्रवास के दौरान कल शनिवार 31 अगस्त को सुबह 11 बजे से सर्किट हाउस में समन्वय समिति की बैठक लेंगे तथा दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होंगे ।  श्री सिंह योजना समिति की बैठक के बाद दोपहर 2.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ही खनिज विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे । प्रभारी मंत्री शनिवार को ही शाम 5.30 बजे जबलपुर से श्रीधाम एक्सप्रेस द्वारा भोपाल रवाना होंगे ।  
क्रमांक/1462/अगस्त-259/जैन   

जिला योजना समिति की बैठक आज
जबलपुर 30 अगस्त 2019
        जिला योजना समिति की बैठक शनिवार 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह करेंगे।
        बैठक में सीएम हेल्पलाइन और कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा औषधि प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही, वन विभाग, शिक्षा विभाग सहित ग्रामीण व नगरीय निकाय विद्युत बिजली बिल की शिकायत, बिजली बिल माफी, विद्युत वितरण के लिए बनी समिति की कार्यवाही विवरण और ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की जाएगी। साथ ही जल संरक्षण, वृक्षारोपण, मौसमी बीमारी आदि से संबंधित कार्यों व प्रगति की समीक्षा होगी।
क्रमांक/1463/अगस्त-260/जैन

बिजली के क्षेत्र में प्रदेश को अव्वल बनाने के प्रयास—श्री प्रियव्रत सिंह
लम्हेटाघाट, घाटपिपरिया एवं तेवर के विद्युत उप केन्द्रों का लोकार्पण
जबलपुर, 30 अगस्त, 2019
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने आज लम्हेटाघाट में आयोजित कार्यक्रम में तीन विद्युत उप केंद्रों घाटपिपरिया, तेवर एवं लम्हेटाघाट का लोकार्पण किया इन विद्युत उपकेंद्रों से करीब 24 गावों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा विद्युत उपकेंद्रों के लोकार्पण के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री संजय यादव, बडामलहरा के विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्री राधेश्याम चौबे भी मौजूद थे
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत उपकेंद्रों के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए विद्युत वितरण की स्थिति में सुधार लाने किये जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की कोशिश विद्युत उत्पादन एवं वितरण के क्षेत्र में प्रदेश को नंबर एक का राज्य बनाने की है  
        श्री सिंह ने खेती-किसानी के लिए बिजली की आपूर्ति को सरकार की पहली  प्राथमिकता बताया उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश उन राज्यों में पहले स्थान पर है जहाँ किसानों को सबसे सस्ती दर पर बिजली दी जा रही हैं
            ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली की लगातार बढ़ती मांग , उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली मुहैय्या कराना और वितरण कम्पनियों का घाटा कम करना बड़ी चुनौती हैं उन्होंने कहा कि इस चुनौती का सामना करने विद्युत वितरण के ऑपरेटिंग स्ट्रक्चर में सुधार के कई कदम उठाये जा रहे हैं निजी पूँजी निवेश लाने  के साथ-साथ तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों को मिलाकर एक वितरण कम्पनी बनाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया जा रहा है
          श्री सिंह ने इस मौके पर बताया कि आम विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों और बिजली बिल की विसंगतियों को दूर करने  प्रत्येक वितरण केन्द्र पर माह में कम से कम तीन  शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं  प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में आईपीडीएस के तहत बने लम्हेटाघाट, तेवर और घाट पिपरिया में बने 33/11  केव्ही के विद्युत वितरण उपकेंन्द्रों की गुणवत्ता की सराहना भी की        
क्रमांक/1464/अगस्त-261/जैन

भेड़ाघाट के विकास की सभी जरूरतें पूरी होंगी–श्री प्रियव्रत सिंह
भेड़ाघाट नगर परिषद ने किया प्रभारी मंत्री का नागरिक अभिनंदन
पंचवटी घाट के विकास कार्यों का भूमिपूजन
जबलपुर, 30 अगस्त, 2019
 भेड़ाघाट में नगर परिषद द्वारा आज आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने पंचवटी घाट में 84 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री संजय यादव, बड़ामलहरा के विधायक श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, श्री राधेश्याम चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे
प्रभारी मंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए भेड़ाघाट को वर्ल्ड हैरिटेज साइट घोषित कराने की विधायक संजय यादव की मांग से सहमति व्यक्त करते हुए कल शनिवार को होने वाली जिला योजना समिति की बैठक में इस बारे में प्रस्ताव रखने की बात कही उन्होंने कहा कि जिला योजना समिति में प्रस्ताव के पास हो जाने के बाद इसे राज्य एवं केन्द्र शासन को भेजा जायेंगे ।
 प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2008 के मास्टर प्लान में नर्मदा नदी के 300 मीटर के दायरे के भीतर नये निर्माण एवं जीर्णोद्धार के कार्यों पर लगी रोक से भेड़ाघाट नगर पंचायत क्षेत्र को छूट दिलाने की स्थानीय नागरिकों की मांग पर भी जिला योजना समिति में चर्चा की जायेगी । उन्होंने भेड़ाघाट के प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि भेड़ाघाट के विकास  की सभी जरूरतों को पूरा किया जायेगा प्रभारी मंत्री ने भेड़ाघाट में नया आडिटोरियम बनाने के भेजे गये प्रस्ताव को भी शासन से शीघ्र स्वीकृत कराने की बात कही । समारोह में नगर परिषद भेड़ाघाट की अध्यक्ष श्रीमती शैला सुनील जैन ने प्रभारी मंत्री का नागरिक अभिनंदन किया
समारोह को विधायक संजय यादव ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर भेड़ाघाट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुनील जैन, महेश तिवारी एवं अनिल तिवारी, किशोर राय एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे ।  समारोह में प्रभारी मंत्री को भेड़ाघाट नगर परिषद की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया ।
क्रमांक/1465/अगस्त-262/जैन