News.31.03.2020_C

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
गढ़ा जोन में वर्चुअल सीलिंग का अनूठा प्रयोग
वार्ड की सीमा के भीतर ही नागरिकों को मिल रही हर सुविधायें
जबलपुर, 31 मार्च, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने गोरखपुर अनुभाग के अंतर्गत नगर निगम के गढ़ा जोन में वर्चुअल सीलिंग का अनोखा प्रयोग किया गया है । इस जोन में एक वार्ड के नागरिक दूसरे वार्ड में प्रवेश न करें इसके लिए दैनिक जरूरतों की सामग्री की आपूर्ति उन्हीं के वार्ड में सुनिश्चित की गई है । लोगों से घरों में रहने की अपील किये जाने के साथ-साथ दूसरे के वार्ड की सीमा में प्रवेश से रोकने के लिए स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमें भी तैनात की गई हैं ।
     गोरखपुर के एसडीएम आशीष पाण्डे के मुताबिक वर्चुअल सीलिंग की इस व्यवस्था के तहत नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने अलग-अलग तरह के पोस्टर भी वार्डों की सीमाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये हैं ।  यहां सड़क पर सब्जियों और फल की लगने वाली दुकानों को खुले मैदानों में शिफ्ट कर दिया गया है तथा हाथ ठेला के माध्यम से घर-घर आपूर्ति भी सुनिश्चित की गई है ।  दवाइयां, दूध, राशन, किराना एवं उचित मूल्य की दुकानों पर लोग एकत्र न हो इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने वालेंटियरों को तैनात किया गया है ।  जरूरत की इन सामग्री की होल डिलेवरी करने वाले दुकानों की सूची भी बनाई गई है ।  व्यवस्था कुछ इस तरह की गई है कि रोजमर्रा की सामग्री खरीदने लोगों को दूसरे वार्ड की सीमा में प्रवेश न करना पड़े ।
     एसडीएम पाण्डे ने बताया कि नगर निगम के जोन क्रमांक-एक गढ़ा के वार्डों की वर्चुअल सीलिंग की यह व्यवस्था सीएसपी रोहित केशरवानी और नगर निगम की संभागीय अधिकारी अंकिता जैन के साथ विस्तृत विचार विमर्श के बाद तैयार की गई है ।
क्रमांक/3657/मार्च-334/जैन
देर शाम कलेक्टर-एसपी ने किया शहर का भ्रमण
जबलपुर, 31 मार्च, 2020
     कलेक्टर भरत यादव ने आज देर शाम पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया ।
     कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक आज कर्फ्यू के तहत लगाये प्रतिबंधों का जायजा लेने निकले थे । इस दौरान उन्होंने मालवीय चौक, गोलबाजार, रानीताल, दमोहनाका, मिलौनीगंज, चारखम्बा, बहोराबाग, घमापुर, बेलबाग, छोटी ओमती, तीन पत्ती, ब्लूम चौक, गोरखपुर और ग्वारीघाट का भ्रमण किया ।
     अधिकारीद्वय ने ब्लूम चौक पर रिक्शा चालकों से रू-ब-रू होकर उन्हें प्रशासन द्वारा स्वयंसेवी संगठनों एवं नगर निगम के सहयोग से उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के बारे में जानकारी ली । इस अवसर पर उनके हाथ सेनिटाइज कराये गये तथा स्वच्छता बरतने की सलाह भी उन्हें दी गई । कलेक्टर एवं एसपी ने बाद में ग्वारीघाट में नर्मदा तट पर जीवन यापन कर रहे भिक्षुओं से भी सीधे संवाद किया और उनसे भी भोजन व्यवस्था की जानकारी ली ।  श्री यादव ने इस मौके पर इन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी दी तथा अधिकारियों को इन्हें मास्क और साबुन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये,  ताकि वे जरूरी सावधानी बरत सकें ।
क्रमांक/3658/मार्च-335/जैन

News.31.03.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
सांसद ने की कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा
जबलपुर, 31 मार्च, 2020
     सांसद राकेश सिंह ने आज जबलपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा करते हुए वायरस के संक्रमण से आम नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के तहत लगाये गये सभी प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराने की अपेक्षा अधिकारियों से की है ।
     सांसद ने बैठक में कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान गरीबों और बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि इसे प्रभावी बनाने के लिए सेवा भारती जैसे बड़े संगठनों को भी इससे जोड़ा जाये ।  उन्होंने प्रत्येक वार्ड एवं ग्रामीण क्षेत्र में राहत व निगरानी दल बनाने तथा गरीबों, बेसहारा और मजदूरों को अनाज के पैकिट के वितरण का सुझाव भी दिया ।  सांसद ने कहा कि ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को भोजन अथवा अनाज के पैकेट के वितरण के साथ-साथ उनके आश्रय के लिए भी उचित प्रबंध किये जायें ।  श्री सिंह ने कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सेवाओं के साथ-साथ रोजमर्रा की सामग्री की आपूर्ति भी नियमित रूप से बनाये रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन कराने की आवश्यकता बताई।
सांसद ने बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, उपकरणों, आइसोलेशन बेड एवं वेंटीलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली ।  उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली तथा संक्रमण को रोकने किये जा रहे इंतजामों पर विस्तार से चर्चा की । कलेकटर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील कुमार तिवारी इंदु, पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू एवं शरद जैन, जी.एस. ठाकुर, संभागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान, उप पुलिस महानिरीक्षक मनोहर वर्मा, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे ।
     सांसद ने बैठक में लॉकडाउन के दौरान दूसरे स्थानों पर रोजगार के लिए गये लोगों की बड़ी संख्या में वापसी पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई है ।  उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के भी भोजन और रहने की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र में भी की जाये तथा स्वास्थ्य की जाँच भी की जाये ।
     बैठक में विधायक अजय विश्नोई ने लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी गरीबों, बेसहारा और श्रमिक वर्ग के लोगों को अनाज के वितरण की व्यवस्था पर जोर दिया ।  श्री विश्नोई ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में कार्यकर्त्ता के सहयोग से इस व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं ।  लेकिन जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भी इस तरह की व्यवस्था जरूरी है । विधायक अशोक रोहाणी ने केंट विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन के वितरण की व्यवस्था की जानकारी दी ।  विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु ने सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सब्जी व्यापारियों से आलू-प्याज एवं सब्जियों के अलग-अलग वजन के पैकेट तैयार कराने का सुझाव दिया ।
क्रमांक/3649/मार्च-326/जैन

कन्या भोज का आयोजन न करें
कलेक्टर की नागरिकों से अपील
जबलपुर, 31 मार्च, 2020
     कलेकटर भरत यादव ने शहर और जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर बरती जा रही सतर्कता के चलते अष्टमीं और नवमीं पर कन्या भोज का आयोजन न करने का अनुरोध किया है ।
     श्री यादव ने आज एक अपील जारी कर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने को रोकने के प्रयासों में नागरिकों से मिल रहे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस बार की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए अष्टमी और नवमीं पर घर की कन्याओं की ही पूजा कर लें । सतर्कता के तौर पर आसपास के परिवारों को कन्याओं को कन्या भोज में न बुलायें । उनका ये कदम कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के प्रयासों में प्रशासन के लिए मददगार साबित होगा ।
     श्री यादव ने कहा कि नागरिक चाहें तो अष्टमी या नवरात्रि पर कन्या भोज के लिए कन्याओं को निमंत्रण देने के स्थान पर गरीबों और बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के पुनीत कार्य में लगे संगठनों एवं स्वयंसेवियों की मदद कर सकते हैं ।
क्रमांक/3650/मार्च-327/जैन

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जरूरी हो तो कड़े कदम भी उठाये जायें
--केन्द्रीय मंत्री श्री पटैल
जबलपुर, 31 मार्च, 2020
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसके लिए कड़े कदम यदि आवश्यक हो तो उठाए जाएं। कोरोना वायरस के संक्रमण को समाप्त करने के लिए 14 अप्रैल तक लक्ष्य प्राप्ति का पूरा प्रयास करें। प्रशासन लगातार अच्छा कार्य कर रहा है। इस कार्य में मीडिया कर्मियों, सुरक्षा-स्वास्थ्य, नगर निगम आदि शासकीय कर्मियों सामाजिक कार्यकर्ता का योगदान सराहनीय है।
श्री पटैल आज यहां कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे ।  बैठक में सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी एवं सुशील तिवारी इंदु तथा संभागायुक्त, आईजी पुलिस सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे ।
केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में कहा कि यह संदेश जागरूकता के लिए हर घर में जाए कि घर में रह कर ही कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सकता है। लोग बहुत जरूरी होने पर ही घर के बाहर निकलें और पूरी ऐहतियात का पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन मजदूरों के आश्रय, रोजगार, भोजन आदि व्यवस्थाओं के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्य कर रहा है। उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रयासों में शासन-प्रशासन का सहयोग देने के लिए नागरिकों का आभार भी व्यक्त किया ।
क्रमांक/3651/मार्च-328/खरे॥

कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी शिवेन्द्र सिंह ने दिये पचास हजार
जबलपुर, 31 मार्च, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी अपनी ओर से सहयोग देने में आगे आ रहे हैं । इसी क्रम में लोक निर्माण विभाग जबलपुर के कार्यपालन यंत्री शिवेन्द्र सिंह व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की है ।  श्री सिंह ने इस राशि का चेक कलेक्टर कार्यालय को प्रदान किया है ।
क्रमांक/3652/मार्च-329/जैन

सिविल लाइन में किया गया सेनिटाइजेशन
लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी
जबलपुर, 31 मार्च, 2020
     कोरोना पॉजिटिज पाये जाने पर सिविल लाइन क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिये जाने के बाद यहां एसडीएम मनीषा वास्कले के नेतृत्व में रैपिड एक्शन टीम द्वारा पूरे क्षेत्र का सेनिटाइजेशन किया गया । इस मौके पर मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा भी क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई । कंटेनमेंट क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को पूरी तरह रोक दिया गया है ।  लोगों को घर में रहने की लगातार पीए सिस्टम से अपील की जा रही है ।
क्रमांक/3653/मार्च-330/जैन॥ 
ऋषभ जैन आधारताल एसडीएम नियुक्त
जबलपुर 31 मार्च 2020
कलेक्टर भरत यादव ने आदेश जारी कर  प्रशासनिक कार्यसुविधा की दृष्टि से डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद शाहिद खान के स्थान पर डिप्टी कलेक्टर ऋषभ जैन को आधारताल  का अनुभागीय दण्डाधिकारी नियुक्त किया है
क्रमांक/3654/मार्च-331/जैन॥ 

बाहर से आ रहे श्रमिकों को भोजन एवं आवागमन
व्यवस्था के लिए अधिकारियों का दल गठित
जबलपुर 31 मार्च 2020
कलेक्टर भरत यादव ने लॉकडाउन के दौरान जबलपुर जिले में प्रदेश के विभिन्न स्थानों और राज्य के बाहर से बड़ी संख्या में श्रमिकों के आवागमन के मद्देनजर इनके रहने एवं भोजन आदि की व्यवस्था के लिये अधिकारियों का दल गठित किया है  
        इस बारे में जारी आदेश के मुताबिक चार सदस्यों के इस दल में जेटीपीसी के सीईओ हेमन्त सिंह, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी गोपाल गुप्ता, सहायक श्रमायुक्त जे एस उद्दे एवं कार्यपालन यंत्री पीआईयू राजीव श्रीवास्तव को शामिल किया गया है
      आदेश में कहा गया कि जबलपुर जिले में जिन स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहे थे वहाँ रुके मजदूरों को ठहराने एवं भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी सबंधित कांट्रेक्टर की होगी जिस क्षेत्र में ऐसे मजदूरों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है , उस क्षेत्र के नगरीय निकायों के सीएमओ और जनपद पँचायतों के सीईओ को इसकी सूचना अधिकारियों के दल को तुरंत देने के निर्देश भी इस आदेश में दिए गए हैं
क्रमांक/3655/मार्च-332/जैन॥ 

महाकोशल पेपर डीलर्स एसोसिएशन ने दी रेडक्रास को एक लाख की सहायता
प्रज्ञा सांई लोक कल्याण मिशन ने 1 लाख 11 हजार का चेक कलेक्टर को सौंपा
जबलपुर 31 मार्च 2020
      कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू एवं लॉक डाउन के दौरान गरीबों, बेसहारा एवं मजदूरों को भोजन की व्यवस्था के लिए महाकोशल पेपर डीलर्स ऐसोसिएशन ने एक लाख रूपए एवं प्रज्ञा सांई लोक कल्याण मिशन द्वारा एक लाख 11 हजार रूपए की राशि जिला रेडक्रास सोसायटी को प्रदान की गई। इन संगठनों के पदाधिकारियों ने इस राशि का चैक आज कलेक्टर भरत यादव को सौंपा।
क्रमांक/3656/मार्च-333/जैन॥