News.24.03.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
कर्फ्यू के दौरान संभागायुक्त ने किया शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण
इंटीग्रेडेट कोरोना कंट्रोल रूम भी देखा
 जबलपुर 24 मार्च 2020
संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर आज से लगाये गये कर्फ्यू के दौरान अधारताल, गोरखपुर, बेलबाग, घमापुर, विजयनगर, मदन महल सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया  तथा दमोहनाका  में स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर में बनाये गये इंटीग्रेटेड कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया संभागायुक्त के साथ आईजी भगवत सिंह चौहान, डीआईजी मनोहर वर्मा, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी  मौजूद थे
क्रमांक/3541/मार्च-218/जैन॥

मेडिकल पहुंचकर संभागायुक्त ने कोरोना वायरस
के संक्रमण से निपटने किए गए इंतजामों पर की चर्चा
 जबलपुर 24 मार्च 2020
संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा ने आज मेडिकल कॉलेज पहुँचकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए मरीजों को दिए जा रहे उपचार तथा यहां उपलब्ध सुविधाओं तथा इससे निपटने की भविष्य की तैयारियों एवं रणनीति पर चिकित्सा अधिकारियों के साथ चर्चा की इस दौरान आईजी पुलिस भगवत सिंह चौहान, डीआईजी पुलिस मनोहर वर्मा, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, मेडिकल कॉलेज के दिन डॉ प्रदीप कसार, अधीक्षक डॉ राजेश यादव भी मौजूद थे
क्रमांक/3542/मार्च-219/जैन॥

कलेक्टर-एसपी ने किया शहर का भ्रमण
लोगों से घरों में रहने की अपील
कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने पुलिस अधिकारियों को दिये निर्देश
जबलपुर, 24 मार्च, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण से आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए आज मंगलवार की सुबह से लगाये गये कर्फ्यू के दौरान शहर के हालात का जायजा लेने कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने ओमती, बेलबाग, सराफा, मिलौनीगंज, अधारताल, गोहलपुर, रद्दी चौकी, मंडी मदार टेकरी और घमापुर क्षेत्र का भ्रमण किया ।
     इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों से कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया तथा उनकी सेहत की सुरक्षा के लिए लगाये गये सभी प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया । अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये ।
क्रमांक/3544/मार्च-221/जैन 


कोरोना से लड़ने बरगी विधायक ने दिए रेडक्रॉस सोसायटी को 1.54 लाख
 जबलपुर 24 मार्च 2020
       कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से लड़ने के लिए बरगी विधायक संजय यादव ने अपने पांच माह के वेतन की राशि 1 लाख 54 हजार रुपये रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदान की है श्री यादव ने इस राशि का चेक आज मंगलवार को रेडक्रॉस सोसायटी को प्रदान किया
क्रमांक/3543/मार्च-220/जैन॥