News.26.03.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए नगर निगम द्वारा अब
पांच स्थानों पर की जायेगी भोजन की व्यवस्था
जबलपुर, 26 मार्च, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण से शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से लगाये कर्फ्यू के दौरान गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए नगर निगम द्वारा गोकुलदास धर्मशाला स्थित दीनदयाल रसोई के अलावा चार अन्य स्थानों से भी भोजन की व्यवस्था की जायेगी ।
     नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार के मुताबिक गरीबों, बेसहारा, बाहर से आये श्रमिकों, भिक्षुक और ऐसे परिवार जिन्हें कर्फ्यू के दौरान भोजन प्राप्त नहीं हो रहा है उनके लिए नगर निगम ने गोकुलदास धर्मशाला स्थित दीनदयाल रसोई के साथ-साथ महाराजपुर स्थित सेंट्रल किचन, कछपुरा स्थित सेंट्रल किचन, दमोहनाका क्षेत्रीय बस स्टैंड एवं रांझी में एमएल यादव स्कूल स्थित सामुदायिक भवन से खाना बनाने एवं वितरण की व्यवस्था की है ।
     नगर निगम आयुक्त ने गरीबों एवं बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की इस व्यवस्था में दाल, चॉवल, सब्जी, आटा, मसाला एवं तेल जैसी सामग्री प्रदान कर सहभागी बनने के इच्छुक नागरिकों एवं संगठनों से कार्यपालन यंत्री अजय शर्मा के मोबाइल नंबर 9425150843 तथा स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव के मोबाइल नंबर 7611136800 पर संपर्क करने तथा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच भोजन तैयार करने के स्थान पर सामग्री प्रदान करने का अनुरोध किया है ।
नगर निगम आपदा राहत निधि में राशि जमा करके भी दे सकेंगे सहयोग:
     नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार के मुताबिक गरीबों और बेसहारा लोगों की भोजन व्यवस्था में सहयोगी बनने के लिए नागरिक एवं संगठनों द्वारा नगद राशि देकर भी सहयोग किया जा सकेगा ।  राशि देने के इच्छुक व्यक्ति या संगठन अपर आयुक्त नगर निगम रोहित कौशल से मोबाइल नंबर 9685043674 पर संपर्क कर सकते हैं तथा नगर निगम जबलपुर (आपदा राहत निधि) के एचडीएफसी बैंक की गोलबाजार शाखा के खाता क्रमांक 50200017812873 आईएफएसीस कोड एचडीएफसी 0000224 में अपनी सहयोग राशि आरटीजीएस अथवा एनईएफटी से ट्रांसफर कर सकेंगे तथा ऑनलाइन या नगद जमा भी कर सकेंगे ।
क्रमांक/3563/मार्च-240/जैन
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें नागरिक
फेसबुक लाइव में कलेक्टर की अपील
जबलपुर, 26 मार्च, 2020
     कलेक्टर भरत यादव ने जबलपुर की जनता से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आग्रह किया है । आज गुरूवार को फेसबुक लाइव पर सीधा संवाद करते हुए श्री यादव ने शहरवासियों से कहा कि वे घरों में ही रहें, बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें तथा बाजार या दुकान जाते समय भीड़भाड़ वाली जगहों में शामिल न हो और एक दूसरे से दूरी बनाकर रहें ।
     फेसबुक लाइव पर कलेक्टर श्री यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी तथा नागरिकों से इसमें सहभागी बनने का आग्रह किया ।  उनहोंने कहा कि हेल्थ इमर्जेन्सी जैसे इन हालातों में जनता का सहयोग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है तभी इससे सफलतापूर्वक निपटा जा सकेगा ।
     श्री यादव ने फेसबुक लाइव के दौरान पूछे गये प्रश्नों का जवाब भी दिया और लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया ।  कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण में आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जबलपुर शहर में लगाये गये कर्फ्यू और जिले के शेष क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन के तहत लगाये गये प्रतिबंधों का पालन करने का आग्रह भी लोगों से किया । उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों के दौरान अत्यावश्यक सेवायें एवं रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री की आपूर्ति बनाये रखने के व्यापक इंतजाम किये गये हैं । श्री यादव ने कहा कि आम लोगों को रोजमर्रा की सामग्री की खरीददारी में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा । उन्होंने बताया कि यह कर्फ्यू केवल आम लोगों के एक साथ खड़े होने को रोकना है न कि कानून व्यवस्था के लिए लगाया गया कर्फ्यू जिसमें सब कुछ बंद कर दिया जाता है ।  कर्फ्यू के उद्देश्य को समझाते हुए श्री यादव ने कहा कि प्रशासन चाहता है कि हर कोई एक दूसरे से व्यापक दूरी बनाकर रहे ताकि संक्रमण के दुष्प्रभाव से लोग बच सकें।
क्रमांक/3564/मार्च-241/जैन 


अधिक कीमत पर मास्क बेचते पाये जाने पर
तीन दवा दुकानों के लायसेंस निलंबित
एक किराना दुकान भी सील
जबलपुर, 26 मार्च, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से लगाये गये कर्फ्यू के दौरान नागरिकों से निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर मास्क बेचने की मिली शिकायतों पर आकस्मिक जाँच कर अतिरिक्त तहसीलदार गोरखपुर दिलीप चौरसिया, ड्रग इंस्पेक्टर रामलखन पटेल, राजस्व निरीक्षक महेन्द्र साहू की टीम ने रामपुर स्थित गुडविल फार्मा, पोलीपाथर स्थित परिहार मेडिकोज एवं आस्था नगर स्थित प्रियेश मेडीकल स्टोर्स को सील कर दिया है।  
     एसडीएम गोरखपुर आशीष पांडे के मुताबिक इन तीनों दवा दुकानों के लायसेंस अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि आज तिलवारा थाने के पास स्थित नीलेश किराना स्टोर्स को भी एक्सपायरी डेट की फ्रूटी बेचते पाये जाने पर सील कर दिया गया है । इसके अलावा संजीवनी नगर स्थित चौकसे किराना एवं स्टोर्स को भी लायसेंस एवं रजिस्ट्रेशन न होने पर बंद करा दिया गया ।
क्रमांक/3565/मार्च-242/जैन
विधायक लखन घनघोरिया ने दिये 15 लाख
दो माह के मूल वेतन की राशि भी सौंपी
जबलपुर, 26 मार्च, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकने किये जा रहे प्रयासों में जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री लखन घनघोरिया ने व्यक्तिगत रूप से पांच लाख रूपये की राशि जिला प्रशासन को सौंपी है तथा अपनी विधायक निधि से थर्मल इमेज स्केनर, सेनिटाइजर और फेस मास्क के लिए दस लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है । श्री घनघोरिया ने अपने दो माह के मूल वेतन की राशि भी इस कार्य में सहयोग के लिए आज जिला रेडक्रॉस सोसायटी को चेक द्वारा प्रदान की ।
     श्री घनघोरिया ने अपने दो माह के मूल वेतन की राशि और व्यक्तिगत रूप से दी गई पांच लाख रूपये का चेक आज कलेक्टर भरत यादव को सौंपा ।  इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी मौजूद थे ।
क्रमांक/3566/मार्च-243/जैन
सूचनाओं और शिकायतों के साथ-साथ कोरोना कंट्रोल रूम से लोगों को मिल रही चिकित्सकीय सलाह
सर्दी, खांसी और साधारण बुखार से पीड़ित तीस से अधिक लोगों ने
फोन पर डॉक्टरों से ली सलाह
जबलपुर, 26 मार्च, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और इसमें नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए किये जा रहे उपायों के तहत दमोहनाका स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम से कोरोना वायरस से संबंधित सूचनाएं प्राप्त करने एवं शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ साधारण सर्दी, खांसी एवं बुखार से पीड़ित लोगों को टेली मेडिसिन के जरिये उपचार भी दिया जा रहा है ।
     एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम से अकेले आज गुरूवार को अधिक सर्दी, खांसी एवं जुकाम से पीड़ित 30 से अधिक लोगों को चिकित्सकीय सलाह दी गई और उपचार के लिए जरूरी दवायें बताई गई । कोरोना कंट्रोल रूम अब नागरिकों के लिए स्वास्थ्य के बारे में सलाह लेने का अच्छा जरिया भी बन गया है । कोरोना कंट्रोल रूम में लोगों से सूचनायें एवं शिकायतें प्राप्त करने के लिए तैनात स्टॉफ के अलावा यहां एक अलग कक्ष में चिकित्सकों की मौजूदगी भी सुनिश्चित की गई है ।
     आम नागरिक एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम के पन्द्रह लाइनों के हेल्पलाइन नंबर 0761-2637501 से लेकर 0761-2637515 पर कॉल कर सर्दी, खांसी और साधारण बुखार की स्थिति में चिकित्सकों से सलाह ले सकता है ।  कंट्रोल रूम में आने वाले ऐसी हर कॉल को दर्ज किया जाता है और कॉल करने वाले का नाम, पता, मोबाइल नंबर की जानकारी लेने के बाद उस कॉल को चिकित्सकों को ट्रांसफर किया जाता है ।
क्रमांक/3567/मार्च-244/जैन

बरगी विधायक ने की विधायक निधि से 5.29 लाख रूपये देने की अनुशंसा
जबलपुर, 26 मार्च, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की लड़ाई में बरगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय यादव ने शहपुरा, बरगी एवं चरगंवा क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अपनी विधायक निधि से 5 लाख 29 हजार रूपये देने की अनुशंसा की है । श्री यादव ने विधायक निधि से इस राशि को स्वीकृत करने का अनुशंसा पत्र कलेक्टर कार्यालय की योजना शाखा को प्रदान किया है ।
क्रमांक/3568/मार्च-245/जैन