News.23.03.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायें
कलेक्टर ने की कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए किये जा रहे
प्रयासों की समीक्षा
जबलपुर, 23 मार्च, 2020
     कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने युद्ध स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की आज कलेकटर कार्यालय में आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जिले में किये गये लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये हैं । श्री यादव ने कहा कि लॉकडाउन से आम नागरिकों को दैनिक उपयोग की सामग्री प्राप्त करने में किसी तरह की परेशानी न हो उसका भी ध्यान रखा जाये ।
     कलेक्टर ने बैठक के माध्यम से नागरिकों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की है । उन्होंने बताया लॉकडाउन के दौरान बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर ही सेवा प्रदाता तक लोगों को जाने की अनुमति होगी ।  
बैठक में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों और विदेश से आये हर व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन में रखने, उनके घर पर स्टीकर लगाने तथा निगरानी के लिये होमगार्ड के सैनिकों को तैनात करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये  बैठक में बताया गया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक होम क्वारेंटाइन में रखे गए व्यक्ति में लक्षण मिलने पर सेम्पल लिए जाएंगे और कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने पर उसे आइसोलेट किया जाएगा बैठक में ट्रेवल हिस्ट्री वाले हर व्यक्ति को लेकर प्रोटोकॉल का पूरा पालन करने के निर्देश दिए गए हैं  
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान मालवाहनों,निजी उपयोग के वाहनों, आवश्यक आपातकालीन सेवाओं के वाहनों एवं शासकीय ड्यूटी में लगे वाहनों को छोड़कर जिले की सीमाओं में सभी प्रकार के सार्वजनिक यात्री वाहनों, रोडवेज, लोक परिवहन सेवा, संविदा वाहन, टैक्सी कैब, मैक्सी कैब, ऑटोरिक्शा के प्रवेश पर तथा जिले के भीतर संचालन पर भी रोक रहेगी
कलेक्टर ने बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण के सन्देह और पाजेटिव पाये व्यक्तियों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी भी ली।  बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, सेना के अधिकारी, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार , जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर वी पी द्विवेदी, मेडिकल कालेज के डीन डॉ प्रदीप कसार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा, सभी एसडीएम तथा  रेलवे एवं छावनी परिषद के अधिकारी भी मौजूद थे
क्रमांक/3533/मार्च-210/जैन
आज मिली तीन रिपोर्टस में से एक पॉजिटिव
जबलपुर, 23 मार्च, 2020
     आईसीएमआर लैब से सोमवार 23 मार्च को प्राप्त तीन व्यक्तियों की परीक्षण रिपोर्टस में से एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई है। प्राप्त रिपोर्ट जिसमें से मात्र एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। इस व्यक्ति को संक्रमण पूर्व से संक्रमित व्यक्ति से प्राप्त हुआ।  संक्रमित व्यक्ति को क्वारेंटाइन हेतु मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है। इनसे संपर्क में आये व्यक्तियों को भी ट्रेस किया जा रहा है। आज सोमवार को कोरोना वायरस का कोई सस्पेक्टेड केस रिपोर्ट नहीं किया गया है।
क्रमांक/3534/मार्च-211/जैन 
बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से निकलें
कलेक्टर की नागरिकों से अपील
लॉकडाउन के दौरान दैनिक उपभोग की आवश्यक  वस्तुओं की आपूर्ति में नहीं होगी कमी
 जबलपुर 23 मार्च 2020
कलेक्टर श्री भरत यादव ने शहर और जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिले में 26 मार्च तक किये गये लॉकडाउन के दौरान अपने घर में ही रहने का आग्रह किया है  
श्री यादव ने कहा कि मेडिकल इमर्जेंसी या बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से बाहर निकटतम सेवा प्रदाता तक ही जाएं। उन्होंने आवश्यक होने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा होने के कारण परिवार के युवा सदस्य को ही दवा,दूध सब्जी,फल,राशन खरीदने बाजार भेजने की सलाह भी दी है  
कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने किये जा रहे प्रयासों में आम नागरिकों की सहभागिता को जरूरी बताया और सभी से प्रशासन को सहयोग की अपील की उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से दैनिक उपभोग एवं खान-पान की चीजों की आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी
कलेक्टर ने बताया कि आकस्मिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लॉकडाउन से पूरी तरह छूट रहेगी दवा, दूध, किराना,अनाज, सब्जी,फल जैसी दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खुली रखने की अनुमति होगी   इन वस्तुओं की सप्लाई चेन सहित पेट्रोल-डीजल पम्प, गैस एजेंसी, होम डिलेवरी रेस्टारेंट, होम डिलेवरी टिफिन सेवा, पार्सल सेवाएं, उचित मूल्य की दुकानें, घर-घर जाकर दूध बांटने वाले विक्रेता, दूध पार्लर, दीनदयाल रसोई, बैंक की एटीएम सेवाओं को भी लॉकडाउन के दौरा खुले रहने की छूट दी गई है  
श्री यादव ने नागरिकों से खान-पान की वस्तुओं का अनावश्यक स्टोरेज करने का अनुरोध किया है उन्होंने कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति में कहीं कोई कमी नही रहने दी जाएगी आकस्मिक एवं स्वास्थ्य सेवा में लगे वाहनों तथा दवा, दूध, फल-सब्जी, अनाज एवं किराना की आपूर्ति में लगे वाहनों को भी लाकडाउन से मुक्त रखा गया है
क्रमांक/3535/मार्च-212/जैन

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलानों वालों पर अब एफआईआर दर्ज होगी
ग्रुप एडमिन भी होंगे जिम्मेदार
कलेक्टर ने दी चेतावनी
 जबलपुर 23 मार्च 2020
जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने व्हाट्सअप सहित सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने एवं दुष्प्रचार करने वालों पर सीधे एफ आई आर दर्ज करने की चेतावनी दी है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपवाह फैलाने वालों पर आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। श्री यादव ने कहा कि व्हाट्सअप पर दुष्प्रचार और अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के साथ-साथ उस ग्रुप के एडमिन को भी ऐसी झूठी सूचनाओं के लिए जिम्मेदार माना जायेगा जिस व्हाट्सअप ग्रुप पर झूठी सूचनाएं पोस्ट की गई हों कलेक्टर ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर पुलिस के सायबर सेल द्वारा नजर रखी जा रही है
क्रमांक/3536/मार्च-213/जैन॥

कोरोना वायरस जनित बीमारी की रोकथाम की गतिविधियों के
समन्वय हेतु संभागीय नोडल अधिकारी नियुक्त
 जबलपुर 23 मार्च 2020
      संभागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने नोबल कोरोना वायरस और उससे जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम के लिए संचालित की जा रही सभी गतिविधियों के समन्वय हेतु संभागीय मुख्यालय जबलपुर में संभाग स्तरीय नोडल अधिकारी उपायुक्त राजस्व निमिषा जायसवाल को नियुक्त किया है।
      संभागीय नोडल अधिकारी, संभाग के जिलों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करेंगे।
क्रमांक/3537/मार्च-214/खरे॥