News.24.03.2020_C

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
कोरोना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर लगाये गये प्रतिबंधों का
कड़ाई से पालन करायें
नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोपरि—संभागायुक्त
जबलपुर, 24 मार्च, 2020
     संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा ने आज शाम पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित बैठक में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जबलपुर शहर में लगाये गये कर्फ्यू और जिले के शेष क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन के तहत लगाये गये प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं ।
     बैठक में पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान, उप पुलिस महानिरीक्षक मनोहर वर्मा, कलेकटर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार सहित प्रशासन एवं पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
     संभागायुक्त ने बैठक में कहा कि कर्फ्यू और लॉकडाउन से दूध, दवा, फल, सब्जी, राशन जैसी दैनिक जरूरतों की सामग्री और अत्यावश्यक सेवायें बाधित न हों इसका भी ध्यान रखा जाये ।  उन्होंने कहा कि नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है इसके लिए हर जरूरी एहतियात बरती जानी चाहिए । बैठक में संभागायुक्त ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अब तक किये गये उपायों की समीक्षा भी की ।
क्रमांक/3551/मार्च-228/जैन॥