News.25.03.2020


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री की कमी नहीं
होम डिलेवरी को भी प्रोत्साहन
जबलपुर, 25 मार्च, 2020
कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि शहर में लगाये गये कर्फ्यू और जिले के शेष क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन के तहत लगाये गये प्रतिबंधों के बावजूद दूध, दवा, फल-सब्जी, किराना और राशन जैसी रोजमर्रा की जरूरतों वाली सामग्री की आपूर्ति बाधित नहीं होगी श्री यादव ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए कर्फ्यू और टोटल लॉकडाउन के दौरान दैनिक उपयोग की इन सभी वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है साथ ही इनकी सप्लाई चेन बाधित हो इसके भी समुचित इंतजाम किये गये हैं
कलेक्टर ने नागरिकों से इन वस्तुओं का अनावश्यक स्टॉक करने का आग्रह भी किया है उन्होंने कहा है कि नागरिकों को बहुत जरूरत हो तभी इन सामग्रियों को लेने घरों से बाहर निकलने की अनुमति होगी इसमें भी वे निकटतम सेवा प्रदाता तक ही जा सकेंगे उनहोंने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू और टोटल लॉकडाउन के तहत लगाये गये प्रतिबंधों का सख्ती से पालन करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये हैं
कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन दैनिक उपयोग की वस्तुओं की होम डिलेवरी को प्रोत्साहन दिया जा रहा है   नागरिक घरों से निकलें और उन तक रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री पहुंचे इसके लिए बिग बाजार, रिलायंस फ्रेश जैसे कई और  संस्थानों को होम डिलेवरी की अनुमति दी जा रही है   इसके अलावा वार्डवार, क्षेत्रवार किराना एवं जनरल स्टोर्स की सूची भी तैयार की गई है जहां लोग संपर्क कर होम डिलेवरी की मांग पर सकेंगे हाथ ठेला से सब्जी और फल का विक्रय करने वालों को भी मोहल्ले-गलियों में फलों के विक्रय की अनुमति रहेगी
श्री यादव ने लोगों से कहा है कि कर्फ्यू और टोटल लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की सामग्री के लिए घरों से निकलने की बजाय क्षेत्र की किराना दुकान के संचालक से होम डिलेवरी की ही मांग करें यह उनके और उनके परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है
श्री यादव ने कहा कि दैनिक रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री के लिए दुकानों के सामने अनावश्यक भीड़ लगे, लोग एक साथ खड़े हों इसके लिए इन वस्तुओं की दुकानों के सामने नगर निगम एवं जिले के अन्य क्षेत्रों के स्थानीय निकायों के माध्यम से चूने और पेंट से मार्किंग कराई जा रही है उनहोंने नागरिकों से आग्रह किया कि बहुत जरूरी होने पर वे सामग्री खरीदने यदि बाजार जाते हैं तो सोशल डिस्टेडिंग के प्रोटोकॉल को अनिवार्य रूप से अपनाये और एक दसरे से दूरी बनाकर निर्धारित मार्किंग वाले स्थान पर ही खड़े हों
ग्राहकों को नहीं होगी सब्जी और फल मंडी जाने की अनुमति:
कलेक्टर ने बताया कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान शहर में और जिले में स्थित सभी पेट्रोल पंपों और रसोई गैस एजेंसियों को भी खुले रहने की अनुमति दी गई   उन्होंने आज सुबह निवाड़गंज स्थित सब्जी मंडी में बने हालातों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति अब दोबारा बनने नहीं दी जायेगी   इसके लिए सख्त कदम उठाये
जा रहे हैं   श्री यादव ने कहा कि नागरिकों को अब फल-सब्जी लेने मंडियों में जाने की अनुमति नहीं होगी   केवल फुटकर विक्रेता ही सब्जी मंडी जा सकेंगे और गली, मोहल्लो में उपभोक्ताओं को फल-सब्जियों की आपूर्ति करेंगे
कालाबाजारी करने वालों पर होगी दांडिक कार्यवाही:
कलेक्टर ने बताया कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रशासन इन वस्तुओं की ऊंची कीमतों पर बेचने और कालाबाजारी करने वालों पर भी सख्त कदम उठा रहा है कालाबाजारी और अधिक दाम वसूलने मिली शिकायतों पर ऐसी दुकानों की आकस्मिक जाँच की जायेगी और आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनके विरूद्ध दांडिक कार्यवाही की जायेगी
कलेक्टर ने बताया कि दैनिक उपयोग की सामग्री के अलावा कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव में उपयोगी मास्क और हैंड सेनिटाइजर की भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की गई है   कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित रेडक्रॉस सोसायटी की हेल्प डेस्क के अलावा अब सभी मेडिकल स्टोर्स में भी रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर से बनवाये गये मास्क एवं एक निजी कंपनी के हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध कराये जा रहे हैं रेडीमेड गारमेंट क्लस्टर से प्रतिदिन दस हजार मास्क बनाये जा रहे
कलेक्टर ने साधारण सर्दी-खांसी एवं बुखार से पीड़ित लोगों के लिए चिकित्सकीय परामर्श की प्रारंभ की गई सुविधा का उल्लेख करते हुए कहा कि अब साधारण सर्दी-खांसी एवं बुखार से पीड़ित लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है   वे एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम के पन्द्रह लाइनों वाले हेल्पलाइन नंबर 0761-2637501 से लेकर 0761-2637515 पर संपर्क कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकेंगे इसके अलावा जरूरत पड़ने पर यदि पीड़ित व्यक्ति का उसके घर चिकित्सक भेजकर उपचार भी किया जायेगा और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जायेंगी
कलेक्टर ने इस मौके पर बताया कि कर्फ्यू के दौरान बेसहारा और गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी पुलिस और नगर निगम के सहयोग से प्रशासन द्वारा की गई है इसमें कई सामाजिक संगठन भी भागीदारी निभा रहे हैं
क्रमांक/3552/मार्च-229/जैन॥


आईसीएमआर लैब से आज मिली रिपोर्ट भी निगेटिव
जबलपुर, 25 मार्च, 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह पर आईसीएमआर लैब को आज भेजा गया एक सेम्पल परीक्षण में निगेटिव पाया गया है ।  आईसीएमआर से जिला प्रशासन को शाम को मिली परीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कोरोना वायरस के संक्रमण के कोई लक्षण नहीं मिले हैं ।
     यह जानकारी आज कलेक्टर श्री भरत यादव ने दी ।  उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के अभी तक पॉजिटिव वाले सभी छह व्यक्ति मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन में हैं । उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और सभी चिकित्सकों की निगरानी में हैं । पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों को और विदेश से आये लोगों को भी होम क्वारेंटाइन में रखा गया है । ऐसे लोगों की संख्या करीब 366 है ।  इनमें से कुछ लोगों के होम क्वारेंटाइन की अवधि पूरी हो रही है । होम क्वारेंटाइन में रखे गये लोगों पर इंट्रीग्रेटेड कोरोना कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही है ।
क्रमांक/3553/मार्च-230/जैन

कोरोना वायरस से लड़ाई में यूनिक ट्रेडर्स ने दी एक लाख रूपये की राशि
जबलपुर, 25 मार्च, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने युद्ध स्तर पर किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बनने की कलेकटर भरत यादव की अपील पर यूनिक ट्रेडर्स ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी को एक लाख रूपये की राशि प्रदान की है ।  यूनिक ट्रेडर्स के संचालक बालकृष्ण गुड्डु पटेल ने इस राशि का चेक आज रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित को सौंपा ।
क्रमांक/3554/मार्च-231/जैन

कोरोना वायरस से लड़ाई में
विधायक अशोक रोहाणी देंगे 12 लाख रूपये
जबलपुर, 25 मार्च, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की लड़ाई में शहर के जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी एवं रोजमर्रा में लगने वाली आवश्यक सामग्री की पूर्ति के लिए जबलपुर केंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी अपने मूल वेतन से दो लाख रूपये और अपनी विधायक निधि से दस लाख रूपये की राशि सहायता के तौर पर जिला प्रशासन को प्रदान करेंगे।  श्री रोहाणी ने कुल बारह लाख रूपये की सहायता प्रदान करने संबंधी पत्र कलेक्टर भरत यादव को सौंपा है । 
क्रमांक/3555/मार्च-232/जैन

अब एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी जारी करेंगे कर्फ्यू पास
जबलपुर, 25 मार्च, 2020
     जिला प्रशासन ने कलेक्टर कार्यालय में लोगों को इकट्ठा होने से रोकने तथा उनकी सहूलियत के लिए कर्फ्यू पास जारी करने अब संबंधित तहसीलदार, थाना प्रभारी और एसडीएम को अधिकृत कर दिया है ।
     अति आवश्यक होने पर नागरिक अपने क्षेत्र से संबंधित इन अधिकारियों के कार्यालयों में जाकर कर्फ्यू पास प्राप्त कर सकेंगे । लेकिन इसके लिए उन्हें ठोस वजह बतानी होगी ।  कलेक्टर भरत यादव ने इस बारे में आदेश जारी कर दिये गये हैं और एसडीएम, तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों को कर्फ्यू और लॉकडाउन से छूट प्रदान करने हेतु पास जारी करने के लिए अधिकृत कर दिया है ।
     एसडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारियों को कर्फ्यू पास जारी करने के अलावा गरीब व्यक्तियों को भोजन कराने में सहयोग करने वाले संगठनों के सदस्यों को भी अनुमति प्रदान करने का दायित्व सौंपा गया है ।
     कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में अब सिर्फ अति आवश्यक कार्यों के लिए शहर या जिले के बाहर जाने वाले लोगों को ही अनुमति प्रदान की जायेगी ।
क्रमांक/3556/मार्च-233/जैन

बे-घर एवं गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था के लिए
नोडल अधिकारी नियुक्त
जबलपुर, 25 मार्च, 2020
     कलेक्टर श्री भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में लगाये गये कर्फ्यू के दौरान बे-घर एवं गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के पुनीत कार्य में सहयोग करने के इच्छुक सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों से समन्वय स्थापित करने के लिए संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित एवं नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित कौशल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । श्री यादव ने दोनों अधिकारियों को कोरोना वायरस के संक्रमित मिले व्यक्तियों के संपर्क में आये लोगों की सूची तैयार करने और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराये जाने के कार्य के लिए भी नोडल अधिकारी बनाया है ।
क्रमांक/3557/मार्च-234/जैन

अधिकारियों को सौंपी मंडियों में लोगों को समूह में एकत्रित न होने देने की जिम्मेदारी
जबलपुर, 25 मार्च, 2020
     कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लगाये गये कर्फ्यू के दौरान शहर में स्थित मंड़ियों में लोगों को एक साथ इकट्ठा न होने देने की जिम्मेदारी अधिकारियों के दल को सौंपी है ।  श्री यादव ने दल की कमान उप संचालक कृषि डॉ. एस.के. निगम को दी है । उप संचालक उद्यानिकी एस.बी. सिंह एवं उप संचालक कृषि उपज मंडी आनंद मोहन शर्मा को भी इस दल में शामिल किया गया है ।
क्रमांक/3558/मार्च-235/जैन