News.26.03.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
अधिक कीमत पर शक्कर बेचने पर दुकान सील
जबलपुर, 26 मार्च, 2020
     कर्फ्यू के दौरान आम लोगों को ऊंची कीमत पर शक्कर बेचना एक दुकानदार को मंहगा पड़ गया । जिला प्रशासन के अमले ने लोगों से मिली शिकायत पर गलगला स्थित दुकान पर छापामार कार्यवाही की और शिकायत सही पाये जाने पर इसे सील कर दिया । इसके साथ ही दुकान के सामने कचरा फैलाये जाने पर भी नगर निगम को दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही करने सूचना दी गई है ।
     ज्ञात हो कि कर्फ्यू एवं टोटल लॉकडाउन के दौरान लोगों को दैनिक रोजमर्रा की सामग्री आसानी से उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दूध, दवा, फल-सब्जी, किराना और राशन दुकानों को खेलने की अनुमति दी गई है । कर्फ्यू और टोटल लॉकडाउन में लगाये गये प्रतिबंधों का दुकानदार फायदा उठाकर अधिक कीमत न वसूलें और राशन सामग्री की कालाबाजारी न करें इसके लिए कलेक्टर श्री भरत यादव ने प्रशासनिक अमले को लोगों से मिलने वाली शिकायतों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं ।
     कलेक्टर श्री यादव के निर्देशानुसार आज गुरूवार की शाम लोगों से शक्कर की अधिक कीमत वसूलने की मिली शिकायत पर एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले के नेतृत्व में प्रशासन के दल ने गलगला स्थित भारत एण्ड कंपनी पर आकस्मिक कार्यवाही की ।  इस दौरान शिकायत की पुष्टि होने पर इस दुकान को सील कर दिया गया और दुकान के संचालक से स्पष्टीकरण तलब किया गया है । आकस्मिक जाँच की इस कार्यवाही में तहसीलदार राजेश सिंह भी शामिल थे ।  उन्होंने बताया कि भारत एण्ड कंपनी से 42 रूपये प्रतिकिलो की दर से शक्कर बेचने की दूरभाष पर प्राप्त हुई शिकायत सही पाये जाने पर पंचनामा भी बनाया गया है । तहसीलदार ने बताया कि दुकान के सामने कचरा फैलाये जाने पर भी नगर निगम को प्रकरण दर्ज करने के लिए सूचना भेजी गई है ।
     इसी प्रकार प्रशासनिक अमले द्वारा एक अन्य कार्यवाही में संजीवनी नगर स्थित चौकसे किराना स्टोर्स को लायसेंस और पंजीयन न होने के कारण बंद करा दिया गया ।
क्रमांक/3559/मार्च-236/जैन

कोरोना वायरस के संदिग्धों की पहचान, उपचार, जांच तथा होम क्वारेंटाइन
के लिए मोबाइल यूनिट गठित
जबलपुर 26 मार्च 2020
कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण के सन्दिग्ध रोगियों की पहचान कर उनके उपचार एवं जांच तथा होम कवारेंटाइन सहित इस बारे में तय प्रोटोकॉल का पालन कराने दस प्रशासनिक मेडिकल मोबाइल यूनिटों का गठन किया है। प्रत्येक दल में एक चिकित्सक भी शामिल है।
आधारताल एवं हनुमानताल थाना क्षेत्र के लिए गठित मोबाइल यूनिट में तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी, सहायक नगर एवं ग्राम निवेश वीके परस्ते (9926989905) एवं डॉ धीरेन्द्र कुमार (8602738589) को शामिल किया गया हैं। इसी तरह गोहलपुर एवं कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल (8349151588), सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मोहित भारती, डॉ नीलकमल सुहाने (7987501782), लार्डगंज एवं मदन महल थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार गौरव पाण्डे, सहायक श्रमायुक्त जेएस उद्दे (9827241176), डॉ लखन जाट (9977067707), संजीवनी नगर, विजय नगर एवं माढ़ोताल थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे (7470335785), उप संचालक फर्मस् एण्ड सोसायटी जेके दुबे (7566019062), डॉ अभय कीर्ति (9098661401), रांझी, खमरिया एवं घमापुर थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार राजेश सिंह (9424777456), सहायक संचालक मत्स्य डीके झारिया (9826987371), डॉ पंकज ग्रोवर (9893107567), बेलबाग, ओमती एवं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लिए अतिरिक्त तहसीलदार नीरज तखरया (9424458899), ईईपीएचई एमके श्रीवास्तव (9425139821), डॉ श्रृति पीआईसीयू (7725880321), केंट एवं गोराबाजार थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार रूबी खान, ईई हिरन जल संसाधन राम एस शर्मा (9406884277), डॉ नंदगोपाल, गढ़ा एवं तिलवाराघाट थाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार प्रदीप मिश्रा, एसडीओपीआईयू राजीव श्रीवास्तव (9425174574), डॉ रामसहाय, गोरखपुर एवं ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्याम सुंदर आनंद (9425159169), रोजगार अधिकारी एसएस मरकाम (8120604766), डॉ चंचलेश तथा भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के लिए अतिरिक्त तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया (9926688859), उप संचालक उद्यान एसबी सिंह (9425325226), डॉ नीरज निगम (9826181784) को शामिल किया गया हैं। प्रत्येक मेडिकल मोबाइल टीम संबंधित पुलिस थाना प्रभारी को भी शामिल किया गया है।
प्रशासनिक मेडिकल मोबाइल यूनिट प्राप्त प्रारंभिक सूचना यदि जांच के बाद सही पाई जाती है तो वे तत्काल प्रतिक्रिया दल को सूचना देंगे। जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंक मिश्रा इसके नोडल अधिकारी हैं। सभी दल पूर्व में जारी आदेशानुसार प्रबंधन दल एवं सर्विलांस टीम के निर्देशों का पालन करेंगे।
क्रमांक/3560/मार्च-237/जैन॥
प्रदेश से बाहर जाने की अनुमति कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से मिलेगी
विशेष परिस्थितियों में बहुत ज्यादा आवश्यक होने पर ही दिये जायेंगे पास
पास जारी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी
जबलपुर 26 मार्च 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने शहर में लगाये गये कर्फ्यू और जिले के शेष क्षेत्र में टोटल लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा केवल विशेष परिस्थितियों में बहुत आवश्यक होने पर ही लोगों को प्रदेश से बाहर जाने के अनुमति दी जाएगी प्रदेश से बाहर जाने की अनुमति हेतु पास या अनुमति पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक -9 स्थित कंट्रोल रूम से जारी किये जायेंगे  
अनुमति या पास ऐसी विशेष परिस्थितियों के लिये ही दिये जायेंगे जब तक की किसी को बाहर जाना बहुत ज्यादा अनिवार्य हो अनुमति प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों को बाहर जाने की पर्याप्त वजह बतानी होगी और प्रमाण भी देने होंगे  
इस बारे में कलेक्टर भरत यादव ने निर्देश जारी कर दिये हैं जारी निर्देश के मुताबिक राज्य के बाहर जाने की अनुमति के अलावा जिले से बाहर जाने की अनुमति संबंधित अनुविभागीय अधिकारी अथवा तहसीलदार द्वारा जारी की जायेगी ये पास भी विशेष परिस्थितियों में ही जारी किये जायेंगे इसके लिए भी इच्छुक व्यक्ति को पर्याप्त वजह बताना होगा 
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कर्फ्यू और टोटल लॉक डाउन के प्रतिबंधों का पालन हर व्यक्ति को करना होगा कोरोना वायरस से नागरिकों के स्वास्थ की सुरक्षा और इसके संक्रमण को फैलने की संभावनाओं को रोकने के उद्देश्य से लगाये गए टोटल लॉक डाउन के प्रतिबन्धों के तहत लोंगो को अपने घरों में ही रहना होगा इसके साथ ही जो जहाँ है उसे वहीं रहना होगा
क्रमांक/3561/मार्च-238/जैन॥
आज मिली तीनों रिपोर्ट भी निगेटिव
जबलपुर 26 मार्च 2020
      जिला प्रशासन को कोरोना वायरस के संक्रमण के सस्पेक्टेड केस से सम्बंधित आईसीएमआर लैब से आज गुरुवार को प्राप्त हुई तीनों परीक्षण रिपोर्ट निगेटिव आईं हैं। इस तरह फ़िलहाल जबलपुर में छह कोविड-19 पोज़िटिव मरीज़ों की संख्या छह पर स्थिर है। इन पोज़िटिव कोरोना मरीज़ों के सम्पर्क में आए 35 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। 
अपर कलेक्टर विकास  एवं सी ज़िला पंचायत प्रियंक मिश्रा के मुताबिक़ प्रशासन ने विदेश यात्रा करने वाले 148 अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया है। जिला प्रशासन ने इसके पहले पिछले तीन महीनों में विदेश यात्रा करने वाले 578 लोगों की सूची भी तैयार की है ।इनमे से कुछ तो जबलपुर वापस ही नहीं आये हैं और कुछ लोग कोरोना फैलने के पहले ही शहर  वापस चुके हैं इनमें से 402 लोगों को होम क्वारंटाइन करने के लिए चिन्हित किया गया है और 340 को होम क्वारंटाइन में रखा गया है ।बाकियों पर भी ऐसी ही कार्यवाई की जा रही है ।सी एम् हेल्प लाइन से कोरोना से संबंधित 61 इन्क्वारी आई थी साथ ही  इंटीग्रेटेड कोरोना कंट्रोल रूम के हेल्प लाइन पर भी 200 काल आई थी चिकित्सा संबंधी 30  कॉल्स पर टैली मेडिसिन के जरिये  चिकित्सीय सलाह दी गई है जिला कलेक्टर भरत यादव की अपील पर करीब 500 लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए  वालिंटियर बनने में रूचि जताई है इन सभी का परीक्षण कर इनसे भीड़ नियंत्रण और भोजन वितरण सहित अन्य कामों में सहायता ली जायेगी अच्छी बात यह है कि 30 डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और नर्सों ने भी वालेंटियर बनने में रूचि दिखाई है उनसे भी चिकित्सा के काम में सहायता ली जाएगी।
क्रमांक/3562/मार्च-239/जैन॥