News.28.02.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना
सरकार की प्राथमिकता श्री घनघोरिया
बिनैकी में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार योजना शिविर में
ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण
जबलपुर, 28 फरवरी, 2020
     सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें, बच्चों को अच्छी शिक्षा और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की यह सरकार जनता को दिये अपने हर एक वचन पूरा करेगी उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हॉफ और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रूपये करने सहित एक साल के कम समय में 365 वचनों को पूरा कर सरकार ने इसे साबित भी कर दिखाया है
     सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया ने ये उद्गार आज पाटन जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम बिनैकी में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित शिविर को मुख्य अतिथि की हैसियत से संबोधित करते हुए व्यक्त किये शिविर की अध्यक्षता पाटन के विधायक श्री अजय विश्नोई ने की बरगी विधायक श्री संजय यादव शिविर के विशिष्ट अतिथि थे पाटन की जनपद पंचायत अध्यक्ष सविता शत्रुघ्न सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आनंद मोहन पलहा, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, श्री उदयराज सिंह, प्रदीप पटेल, पं. राजेश तिवारी एवं रामकुमार पटेल भी इस अवसर पर मौजूद थे
     सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया ने अपने संबोधन में पिछले एक साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सोच आने वाले सालों में मध्यप्रदेश को देश भर में विकास के मॉडल के रूप में स्थापित करने की है   उन्होंने कहा कि यह जनता से झूठे वादे करने या घोषणा करने वाली सरकार नहीं है, बल्कि विकास की इसकी सोच स्पष्ट है और उसी के अनुरूप कागजों में दम तोड़ देने वाली योजनाएं बनाने की बजाय असल धरातल पर दिखने वाली विकास और जनकल्याण की योजनायें लेकर आई है श्री घनघोरिया ने कहा कि इस सरकार की सोच में विकास को सिर्फ सड़कें, पुल-पुलिया बनाने तक सीमित नहीं किया गया, बल्कि हर आदमी को स्वास्थ्य सुविधायें मिले, बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाये और हर नौजवान को रोजगार उपलब्ध हो इसे अपने विकास की अवधारणा में शामिल किया है
     सामाजिक न्याय मंत्री ने अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि श्री कमलनाथ ने सरकार में आते ही सबसे पहले किसानों के कर्ज माफ करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रूपये करने का फैसला लिया उन्होंने कहा कि इस सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि तीन सौ से बढ़ाकर छह सौ रूपये कर बेसहारा वृद्धों एवं नि:शक्तजनों को बड़ी राहत भी दी है श्री घनघोरिया ने बताया कि इस बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की इस राशि को बढ़ाकर 800 रूपये प्रतिमाह किया जायेगा और इसके अगले वर्ष यह एक हजार रूपये प्रतिमाह कर दी जायेगी
     श्री घनघोरिया ने इस मौके पर आपकी सरकार आपके द्वार योजना को आम आदमी की समस्याओं के निराकरण करने के लिए सरकार द्वारा शुरू की एक अच्छी पहल बताया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की यह सोच है कि जनता को अपनी समस्याओं को लेकर सरकार या प्रशासन के पास जाना पड़े, बल्कि सरकार और प्रशासन के प्रतिनिधि जनता के पास उनके घर-घर जाये और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करें
     आपकी सरकार आपके द्वार योजना के शिविर को पाटन के विधायक श्री अजय विश्नोई एवं बरगी विधायक श्री संजय यादव ने भी संबोधित किया   बरगी विधायक श्री यादव ने आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण के लिए शुरू की गई इस अभिनव व्यवस्था को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए तीन-तीन ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाकर छोटे स्वरूप में शिविर लगाने का सुझाव दिया उन्होंने कहा कि इससे धन एवं समय की बचत भी होगी और जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण होगा
     आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित इस शिविर में ग्रामीणों से करीब डेढ़ सौ आवेदन प्रापत हुए इनमें 74 राजस्व विभाग के और 53 जनपद पंचायत से संबंधित थे अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत कई हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किये गये   इनमें ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नौ महिला स्व-सहायता समूहों को व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए उपलब्ध कराई गई एक-एक लाख रूपये की राशि और चार उत्कृष्ट किसानों को दस-दस हजार रूपये की सम्मान राशि शामिल थी   शिविर में सामाजिक न्याय मंत्री द्वारा बिनैकी मानसिक रूप से दिव्यांग 20 वर्षीय अमन रजक को व्हीलचेयर भी प्रदान की गई
क्रमांक/3307/फरवरी-299/जैन॥

विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति के प्रयास से गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र को मिली विकास की नई दिशा
अनेक विकास कार्य स्वीकृत
नरसिंहपुर 28 फरवरी, 2020
 गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष श्री एनपी प्रजापति के विशेष प्रयासों से लगातार विकास कार्यो को नई दिशा और दशा दी जा रही है। पिछले एक वर्ष में कई विकास कार्यो को स्वीकृत और प्रारंभ कराने के बाद अब गोटेगांव नगर के लिए करोड़ों की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति श्री प्रजापति के प्रयासों से मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ  के निर्देश पर नगरीय प्रशासन मंत्री श्री जयवर्धन सिंह के आदेश पर  प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग  ने जारी की है। इस राशि से विभिन्न नालियों, सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण के अलावा तालाब सौन्दर्यीकरण के कार्य होंगे। साथ ही विद्युत खंबो को व्यवस्थित कर नए विद्युत पोल भी लगाए जायेंगे।
इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास के प्रमुख अभियंता श्री सुरेश सेजकर ने नगरपालिका परिषद गोटेगांव के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो के लिए 27 करोड़ 28 लाख 26 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति का पत्र नगरपालिका गोटेगांव को देते हुए शीघ्र इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा है। इस राशि से गोटेगांव में इस राशि से कार्य क्रमांक 1. सुभाष ब्रिज से अहमना नाला ब्रिज तक सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य के लिए 12 करोड. 77 लाख 37 हजार रूपए, कार्य क्रमांक 2 के अंतर्गत बगतला तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु 5 करोड.10 लाख 88 हजार रूपए, कार्य क्रमांक 3 के तहत फुहारा चौक से लेकर झौंतेश्वर रोड तक सौन्दर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्य के लिए 3 करोड. 46 लाख 48 हजार रूपए, एवं  विकास कार्यो की इसी श्रृंखला में कार्य क्रमांक 4 में शंकराचार्य कॉलोनी कामथ वार्ड एवं नेहरू वार्ड में सीसी रोड, आरसीसी नाली निर्माण के साथ विद्युत पोल का कार्य कराने हेतु 83 लाख 2 हजार रूपए, कार्य क्रमांक 5 में माफीदार कॉलोनी में सीसी रोड, आरसीसी नाली निर्माण के साथ विद्युत पोल का कार्य 1 करोड़ 48 लाख 14  हजार  रूपएकार्य क्रमांक 6 के अंतर्गत भगत सिंह वार्ड में सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़  72 लाख 49 हजार रूपए तथा कार्य क्रमांक 7 के तहत हरदौल वार्ड में सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 1 करोड़ 89 लाख 88 हजार  रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। इसके अलावा गोटेगांव के सौन्दर्यीकरण और समुचित नगर विकास के लिए अन्य कार्य भी होंगे। गोटेगांव नगर के लिए विभिन्न कार्यो के लिए 27 करोड़ 28 लाख 26 हजार की राशि स्वीकृत कराने पर विभिन्न संगठनों,जनप्रतिनिधियों एवं विकास कार्यो में रूचि रखने वाले विकासप्रिय नागरिकों, आमजनो ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, विधानसभा अध्यक्ष श्री एनपी प्रजापति एवं नगरीय प्रशासन मंत्री श्री जयवर्धन सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
क्रमांक/3308/फरवरी-300/राहुल वासनिक॥


संतों के साथ मिली सरकार, कुंभ का सपना हुआ साकार
नर्मदा गौ-कुंभ: राज्य सरकार के प्रयासों को विशिष्ट संतों की मिल रही सराहना
संतों ने कहा, सरकार का ये प्रयास पूरे देश के लिये अनुकरणीय
जबलपुर, 28 फरवरी, 2020
 संतजनों को सरकार का साथ मिला और नर्मदा गौ-कुंभ की परिकल्पना को हम सब एक साथ साकार होते हुये देख रहे हैं। आयोजन समिति के संयोजक स्वामी नरसिंहदास महाराज ने कहा कि सरकार ने जिस सहयोगतात्म ढंग से कुंभ को संवारा है, वो निश्चय ही अन्य प्रदेशों के लिये अनुकरणीय है। ये बात आज नर्मदा गौ-कुंभ के मंच से बार-बार दोहरायी गयी। मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं वित्त मंत्री तरुण भनोत की विशिष्ट संतों ने दिल खोलकर तारीफ की। संतों ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि विभागों के अथक परिश्रम का फल है कि यहां एक ही आयोजन में श्रद्धालु सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों का जान रहे हैं तो वहीं संतों की वाणी से अपने जीवन को भी धन्य-धन्य कर रहे हैं। वहीं, नर्मदा गौ-कुंभ के मुख्य यजमान गौरव भनोत को उनकी निष्ठा और परिश्रम के लिये संतों ने आशीष दिया। 
-युवाओं ने देखी नर्मदा की प्रवाह यात्रा
मां नर्मदा के उद्गम स्थल से लेकर उनके अंतिम पड़ाव तक की प्रवाह यात्रा को भटौली के विसर्जन कुंड के सामने एक प्रदर्शनी के रूप में बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है। नर्मदा गौ-कुंभ के पांचवें दिन आज युवाओं ने इस प्रदर्शनी को खूब सराहा। कॉलेज और स्कूलों के छात्रों ने कहा कि उन्हें मां नर्मदा के बारे में इतनी विस्तारपूर्वक  जानकारी नहीं थी,लेकिन इस प्रदर्शनी ने उन्हें कई नये तथ्यों से परिचित कराया है। प्रदर्शनी प्रभारी शैलजा सुल्लेरे ने बताया कि रात के वक्त ये प्रदर्शनी अत्यंत मनमोहक होती है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में स्कूल, कॉलेज एवं स्वतंत्र चित्रकारों के लिये चित्रकला का आयोजन किया गया था,जिन्हें निकट भविष्य में नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।  आदिकाल से प्रवाहित इस अनूठी नदी की प्रवाह कथा को कुंभ में आने वाले लोग बहुत कौतुहल के साथ देख रहे हैं। प्रदर्शनी स्थल पर प्रतियोगिता में आये चित्रों को भी प्रस्तुत किया गया है। 
-हर बीमारी का नि:शुल्क इलाज
नर्मदा गौ-कुंभ के मद्देनजर आयुर्वेद कॉलेज में अस्थायी अस्पताल भी स्थापित किया गया है। जहां जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीमें 24 घंटे मौजूद रहती हैं। अस्पताल में तैनात डॉ.केके वर्मा ने बताया कि कुंभ के पहले दिन से ही अस्पताल लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहा है। अनुमान है कि रोजाना 50 से 100 मरीज रहे हैं। डॉ.वर्मा के अनुसार, कई मरीज ऐसे भी आये, जिन्हें गंभीरतम रोग हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की नि:शुल्क चिकित्सा योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी गयीं, ताकि वे निरोग हो सकें।  
 - बढ़ रहा मेले का आकर्षण 
जिला प्रशासन, नगर निगम  प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार किया गया मेला लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। सुबह से देर रात तक यहां चहल-पहल बनी रहती है। मेले में बड़े-बड़े झूले लगाये गये हैं साथ ही आम जरूरतों और खाद्य सामग्री के स्टॉल भी लगे हुये हैं। 
-आम और खास के लिये एक से इंतजाम
कुंभ में सरकार द्वारा की गयीं व्यवस्थाओं में किसी तरह का वर्गीकरण नहीं किया गया है। कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिये एक से इंतजाम किये गये हैं। बात चाहे नि:शुल्क भोजशाला की हो या मुफ्त परिवहन की, सभी को आमजनों की खूब सराहना मिल रही है। गौरतलब है कि कुंभ में दो भोजशालायें बनाई गयीं हैं।  जिनमें  सुबह के नाश्ते के साथ दोपहर और रात्रि भोजन की व्यवस्था का सभी जन लाभ उठा रहे हैं।  एक अन्य भोजशाला भी है, जिसमें साधु-संतों के लिये भोजन की व्यवस्था की गयी है। वहीं कुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये 6 अस्थायी थाने बनाये गये हैं। जहां लोग अपनी छोटी से छोटी परेशानी के लिये सहयोग मांग सकते हैं।  24 घंटे पुलिस सहायता प्राप्त हो रही है। पार्किंग के  लिये 15 स्थान चिन्हित किये गये हैं,जिनकी जिम्मेदारी दो सौ यातायात पुलिस कर्मी के कंधों पर होगी। पेयजल की आपूर्ति के लिये 5 हजार लीटर क्षमता वाली 28 टंकियां रखी गयी हैं। प्रसाधनों का इंतजाम आधुनिक तरीके से हुआ है। जिनमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। कुंभ क्षेत्र में बैठने के लिये कुर्सियों का इंतजाम भी किया गया है। 24 घंटे 100 कैमरे कुंभ क्षेत्र पर नजर रखेंगे। इन सभी कैमरों के लिये दो कंट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं। रेत नाके से भटौली तक सीसीटीवी लगाये गये हैं।
क्रमांक/3309/फरवरी-301/जैन