News.24.02.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
मुख्यमंत्री का जबलपुर आगमन पर आत्मीय स्वागत
जबलपुर 24 फरवरी 2020
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का आज सोमवार को डुमना विमानतल आने पर आत्मीय स्वागत किया गया मुख्यमंत्री करीब 10.50 बजे भोपाल से विमान द्वारा डुमना पहुँचे थे
डुमना विमानतल पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ का स्वागत वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया, विधायक श्री विनय सक्सेना, श्री राधेश्याम चौबे , श्री बृज बिहारी पटेल, पूर्व विधायक श्री नरेश सराफ , श्री अजय अग्रवाल ने किया इस अवसर पर सम्भागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा, आई जी पुलिस भागवत सिंह चौहान, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ तकरीबन 10 मिनट बाद डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा वित्त मंत्री श्री भनोत एवं  सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया के साथ डिंडौरी रवाना हुए
डिंडौरी से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 2.15 बजे वापस आने के बाद मुख्यमंत्री  डुमना विमानतल से विमान द्वारा दोपहर करीब 2.25 बजे भोपाल रवाना  हुए।
क्रमांक/3259/फरवरी-251/जैन॥

मुख्यमंत्री ने की उत्तर विधानसभा में आयोजित शिविर की तारीफ
विधायक ने सौंपा छायाचित्रों का एल्बम
जबलपुर 24 फरवरी 2020
      मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत उखरी मार्ग पर आयोजित किए गए दो दिनों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं जनसमस्या निवारण शिविर की सराहना की है।
      मुख्यमंत्री को आज सोमवार की दोपहर डुमना विमानतल पर डिण्डौरी से लौटने पर विधायक श्री विनय सक्सेना शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर शिविर के छायाचित्रों का एल्बम भी मुख्यमंत्री को सौंपा। ज्ञात हो कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत 15 और 16 फरवरी को लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण और जनसमस्या निवारण शिविर का 30 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिला था।  
क्रमांक/3260/फरवरी-252/जैन॥

राजस्व प्रकरणों का शिविर और मोबाइल कोर्ट लगाकर करें निराकरण
समयसीमा बैठक में कलेक्टर भरत यादव के निर्देश
जबलपुर 24 फरवरी 2020
कलेक्टर भरत यादव ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सीमांकन, बंटवारा और नामांतरण जैसे राजस्व प्रकरणों का शिविर और मोबाईल कोर्ट लगाकर निराकरण करने के निर्देश दिए राजस्व अधिकारियों को दिए हैं।
श्री यादव आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे कलेक्टर ने 19 फरवरी को लगाई गई राजस्व लोक अदालत में निराकृत प्रकरणों की समीक्षा भी की उन्होनें राजस्व वसूली में अपेक्षित गति नहीं पाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की कलेक्टर ने अपने-अपने क्षेत्र की राजस्व वसूली की स्थिति की लगातार समीक्षा करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिये उन्होंने राजस्व वसूली में बड़े बकायादरों पर खासतौर से निजी भू-स्वामियों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए और बकाया नहीं चुकाने पर उनकी सम्पत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने न्यायालयीन प्रकरणों में समय पर जबाब प्रस्तुत करने और शासन का पक्ष मजबूती से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि न्यायालय में चल रहे प्रत्येक प्रकरण की शासन स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है किसी भी प्रकरण में कहीं भी चूक हुई तो सम्बन्धित अधिकारियों पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी
कलेक्टर ने निर्माण एवं विकास कार्यों के लिये शासकीय विभागों को भूमि आबंटन के मामलों का तुरन्त निराकरण करने के निर्देश दिए राजस्व अधिकारियों को दिए उन्होंने पांच बर्ष बाद भी उपयोग नहीं कर पाने पर भूमि का आबंटन रद्द करने की कार्यवाही करने कहा
बैठक में सी एम मॉनिट से प्राप्त आवेदनों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। श्री यादव ने सीएम हेल्पलाईन की प्राप्त शिकायतों का प्राथमिक स्तर पर और  शिकायतकर्त्ता की संतुष्टि के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए ।कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त हुए आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज करने और उनका निराकरण भी ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने बैठक में दसवीं - बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर  लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में व्यवधान हो इसके लिये श्री यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर लगी रोक पर भी सख्ती से अमल करने की बात कही श्री यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि यदि उन्हें भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन होता दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम या पुलिस अधिकारी को दें   यदि उनकी सूचना पर तुरन्त कार्यवाही नहीं हुई तो इसकी जानकारी तुरन्त दें
कलेक्टर ने नर्मदा गौ कुम्भ के लिये सौपी गई सभी जिम्मेदारियों और दायित्वों का सजगता से निर्वाह करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए उन्होंने नर्मदा कुम्भ की बेहतर तैयारियों और अच्छी व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों की सराहना भी की श्री यादव ने नर्मदा कुम्भ में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को एक- दूसरे से निरन्तर सम्पर्क में रहने तथा आपस मे संवाद और समन्वय बनाये रखने की बात भी कही
कलेक्टर ने गेहूं के उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन में भी गति लाने की हिदायत अधिकारियों को दी उन्होंने कहा कि इस बार पंजीयन की तारीख आगे नहीं बढ़ेगी इससे सभी किसानों को अवगत करा दिया जाए श्री यादव ने किसानों से भी आग्रह किया कि वे निर्धारित समय सीमा 28 फरवरी तक अपना पंजीयन हर हाल में  करालें
कलेक्टर ने जबलपुर शहर में पीडीएस सर्वे की धीमी गति पर नगर निगम के प्रति अप्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि यही हालत रहे तो शहरी क्षेत्र में जिला स्तरीय अधिकारियों को पीडीएस सर्वे की जिम्मेदारी सौपनी पड़ सकती है श्री यादव ने मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थो के विक्रय को रोकने की जा रही कार्यवाही में  तेजी लाने तथा नकली दवाओं का कारोबार करने वालों एवं झोला छाप चिकित्सकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए उन्होंने चिटफण्ड कम्पनियों एवं सूदखोरों तथा अनियमितता करने वाली सहकारी गृह निर्माण समितियों के विरुद्ध कारवाही करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को भूमि के पट्टे आबंटित करने की कार्यवाही को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये
बैठके में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा ,अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं व्ही पी द्विवेदी भी मौजूद थे
क्रमांक/3261/फरवरी-253/जैन॥
आकांक्षा योजना हेतु आदिवासी छात्रों से आवेदन आमंत्रित
जबलपुर, 24 फरवरी, 2020
     पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्र 2020-21 हेतु “आकांक्षा” योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थी को JEE, NEET, CLAT की परीक्षा हेतु नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है ।  योजनान्तर्गत जो विद्यार्थी मध्यप्रदेश के मूल निवासी है, वे सभी आदिवासी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो कक्षा 10वीं में अध्ययनरत हैं। योजना का आवेदन फार्म विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/mptaas में उपलब्ध है ।
     योजना हेतु आवेदन वे आदिवासी विद्यार्थी कर सकते है, जो वर्ष 2019-20 में कक्षा 11वीं उत्तीर्ण कर कक्षा 11वीं में प्रवेश प्राप्त करेंगे, वे विद्यार्थी इस योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।  इच्छुक आदिवासी विद्यार्थी अपना आवेदन 20 मार्च तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं ।
क्रमांक/3262/फरवरी-254/मनोज 
ग्राम जुझारी में चलित न्यायालय का शिविर 26 फरवरी को
अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों का होगा निराकरण
जबलपुर 24 फरवरी 2020
      अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा के प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर चलित न्यायालय के माध्यम से किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत जिले की कुण्डम तहसील के ग्राम जुझारी में चलित न्यायालय के शिविर का आयोजन 26 फरवरी को किया जाएगा। तहसीलदार कुण्डम ने पटवारी कुण्डम हरिशचन्द्र पटेल को नियत तिथि को उक्त शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश हैं।
      जुझारी के चलित न्यायालय शिविर में ग्राम जुझारी, बिसनपुरा, टिकरिया, देवरीखुर्द, देवहरा, तिलसानी दशरथपुर, घुघरी, इमलई, भजिया, खम्हरिया, नेंगई तौरी, देहरीखुर्द, सिलपुरा, देहरीकला, नवरगवां, कोलमुही, डुंगरगवां, खितौला, गुरैया, पिटकुहीकला, पिटकुहीखुर्द, फिफरी, झोंझ, पिपरिया सम्मिलित किए गए हैं।
क्रमांक/3263/फरवरी-255/सोनी॥

ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्ची के इलाज हेतु 22 हजार की सहायता
जबलपुर 24 फरवरी 2020
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने अधारताल निवासी समीर रंगरेज की 9 वर्षीय पुत्री आदिबा फातिमा के उपचार हेतु रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से 22 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। आदिबा ब्लड कैंसर से पीड़ित है। उसका इलाज बाडिया हास्पिटल मुंबई में चल रहा है।
क्रमांक/3264/फरवरी-256/जैन॥

फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण उद्योग से युवाओं को मिल रहा रोजगार
आकाश साहू ने बेरोजगारों को दिखाई प्रगति की राह
जबलपुर 24 फरवरी 2020
      उच्च शिक्षा प्राप्त करके नौकरी की तलाश में भटकने की बजाय युवाओं को स्वयं का उद्योग लगाकर दूसरों को रोजगार देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं जबलपुर के आकाश साहू। उनके फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण उद्योग में 10 अन्य लोगों को रोजगार मिल रहा है। इस उद्योग को लगाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की युवा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से आकाश को सहायता मिली है।
      एमबीए तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद आकाश साहू ने निश्चय किया कि वे नौकरी करने के स्थान पर स्वयं का उद्योग लगाएंगे, जिसमें दूसरे लोगों को भी रोजगार दिया जा सके। आकाश ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में अधिकारियों से संपर्क किया। उन्हें जानकारी मिली कि मप्र सरकार द्वारा बेरोजगारों को स्वयं का उद्योग अथवा व्यवसाय शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना चलाई जा रही है। आकाश ने सर्वे किया कि जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में फ्लाई ऐश ब्रिक्स की अच्छी मांग है। निर्माण कार्यों में लोग पारम्परिक ईंटों के स्थान पर फ्लाई ऐश ब्रिक्स का उपयोग कर रहे हैं।
      आकाश साहू ने अपने इस उद्योग की स्थापना के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर उद्योग केन्द्र में आवेदन किया। आवेदन के साथ आवश्यक मशीनों/उपकरणों का विवरण एवं कोटेशन लगाए। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने आकाश के आवेदन को अनुमोदित कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइन जबलपुर शाखा को भेज दिया।
      बैंक अधिकारियों ने आकाश से पूछताछ कर उद्योग लगाने के लिए प्रस्तावित स्थान का मुआयना किया और फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण उद्योग शुरू करने के लिए 19.50 लाख रूपए का लोन और 4.40 लाख रूपए की लिमिट स्वीकृत की। इसके बाद आकाश ने फ्लाई ऐश निर्माण उद्योग स्थापित किया। अब इस उद्योग में 10 अन्य लोग और काम कर रहे हैं। फ्लाई ऐश की जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में अच्छी मांग है। फ्लाई ऐश निर्माण का उद्योग अच्छा चल रहा है। आकाश बैंक लोन की किस्तें समय पर जमा कर रहे हैं।
      फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण उद्योग से आकाश साहू के परिवार की आर्थिक उन्नति हुई है। उनकी फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण की बीएमसी इंडस्ट्रीज बरगी कालोनी जबलपुर में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है, इसमें दूसरों को भी रोजगार मिल रहा है। आकाश साहू उद्योग स्थापना में मिली सफलता के लिए मप्र सरकार और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं।
क्रमांक/3265/फरवरी-257/सोनी॥