News.17.02.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री का जबलपुर आगमन आज
जबलपुर, 17 फरवरी, 2020
     केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंगलवार 18 फरवरी को इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस द्वारा प्रात: 4.40 बजे जबलपुर आयेंगे। श्री कुलस्ते यहां सर्किट हाउस में थोड़ी देर ठहरने के बाद सड़क मार्ग से व्हाया कुंडम-निवास होते हुए मण्डला जायेंगे और वहाँ के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री कुलस्ते मण्डला से सड़क मार्ग द्वारा शाम 7 बजे जबलपुर वापस आयेंगे। यहां वे सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे और रात्रि 11.50 बजे जबलपुर से जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस द्वारा इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक/3194/फरवरी-186/मनोज

नर्मदा गौ-कुंभ का गाँव-गाँव तक पहुंचायें संदेशकलेक्टर
जबलपुर, 17 फरवरी, 2020
     नर्मदा गौ-कुंभ की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं ।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री भरत यादव ने कहा कि नर्मदा गौ-कुंभ में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले के प्रत्येक गाँव एवं शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर पम्पलेट्स बांटे जायें तथा लोगों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया जाये । बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं संदीप जीआर तथा स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी मौजूद थे ।
     कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि नर्मदा गौ-कुंभ एक धार्मिक आयोजन तो है ही इसे सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों से भी जोड़ा जा रहा है ।  उन्होंने कहा कि इस आयोजन में बड़ी संख्या में साधु-संत और नर्मदा भक्त शामिल होंगे । श्री यादव ने नर्मदा गौ-कुंभ में 24 फरवरी से 3 मार्च तक प्रतिदिन आयोजित गतिविधियों का भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये । कलेकटर ने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नर्मदा गौ-कुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए दीवार लेखन भी कराने की बात स्थानीय निकायों के अधिकारियों से कही ।
     बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को ससम्मान नर्मदा गौ-कुंभ में आमंत्रित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये गये । कलेक्टर ने गौ-कुंभ के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी ब्यौरा बैठक में लिया । उन्होंने घाटों पर मोटर वोट तथा गोताखोरों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की बात कही । श्री यादव ने गौ-कुंभ आयोजन में अस्थाई अस्पताल का निर्माण करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये ।
क्रमांक/3195/फरवरी-187/जैन

धोखेबाज चिटफण्ड कंपनियों, सूदखोरों, भू-माफियाओं
और मिलावटखोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें
कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में दिए अफसरों को निर्देश
जबलपुर 17 फरवरी 2020
            समय सीमा प्रकरणों की आज सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में  चिटफण्ड कम्पनियों और सूदखोरों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर भरत यादव ने अधिकारियों दिए हैं श्री यादव ने कहा कि आमजनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफण्ड कम्पनियों के सभी बैंक खातों और उसके उनकी चल-अचल संपत्तियों को भी सीज किया जाना चाहिए ताकि निवेशकों को उनकी जमा राशि वापस दिलाई जा सके    बैठक में  शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत नकली दवा के विक्रय पर सख्ती से रोक लगाने की हिदायत दी गई
कलेक्टर ने कहा कि ऐसे सभी संस्थानों की सूची तैयार करने की हिदायत अधिकारियों को दी जिनके विरुद्ध अभी तक शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत कार्यवाही नही की गई है श्री यादव ने मिलावटखोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे इस अभियान के तहत फल विक्रेताओं और सब्जी विक्रेताओं पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं   उन्होंने भू-माफिया सहित अन्य सभी माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही पुनः प्रारम्भ की बात कही
बैठक में वार्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये कलेक्टर श्री यादव ने दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी फर्नीचर जैसी सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने की बात कही उन्होंने परीक्षाओं में अनुचित साधनों के इस्तेमाल और नकल को रोकने सख्त इंतजाम करने की हिदायत भी दी इस अवसर पर बताया गया कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सीसी टीव्ही कैमरे से मॉनीटरिंग की जाएगी
कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी पर नाराजगी जाहिर की उन्होंने कहा कि शिकायतों का निराकरण  शिकायतकर्त्ता की संतुष्टि के साथ प्रारम्भिक स्तर पर ही कर लिया जाना चाहिये श्री यादव ने भूमि आबंटन के मामलों पर भी त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए उन्होंने गेहूं के भंडारण के लिये ओपन केप और सायलो के निर्माण के लिये  भूमि आबंटन की कार्यवाही शीघ्र पूरी करने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने नामांतरण, बंटबारा और सीमांकन जैसे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने की हिदायत राजस्व अधिकारियों को दी उन्होंने कहा कि 30 सितंबर 2019 तक दर्ज सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण 19 फरवरी को आयोजित राजस्व लोक अदालत तक हरहाल में  कर लिया जाए । श्री यादव ने  राजस्व प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण करने के निर्देश भी दिये और इसके लिए जगह-जगह शिविर लगाये जाएं और मोबाईल कोर्ट का भी आयोजन करें  
बैठक में श्री यादव ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी आये इसके लिये सभी एसडीएम को आने अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि वे खुद भी अपर कलेक्टर न्यायालय का निरीक्षण करेंगें श्री यादव ने सरफेसी एक्ट के प्रकरणों  में भी त्वरित कार्यवाही करने  की हिदायत राजस्व अधिकारियों को दी
कलेक्टर ने सीएम मॉनिट से प्राप्त आवेदनों के निराकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों को दिए उन्होंने समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जबलपुर विकास प्राधिकरण के किसी भी अधिकारी के उपस्थित होने पर प्राधिकरण के सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि समय सीमा प्रकरणों की आगामी समीक्षा बैठक से स्मार्ट सिटी के सीईओ की भी उपस्थिति सुनिश्चित की जाए
बैठक में पीडीएस सर्वे की स्थिति की समीक्षा की गई और नगर निगम क्षेत्र में परफार्मेंस में अपेक्षित सुधार नहीं आने पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की श्री यादव ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पीडीएस सर्वे का काम दस दिन में पूरा करने की हिदायत दी
श्री यादव ने बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पोर्टल पर दर्ज किसान परिवारों के रिकार्ड में सुधार का काम  शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए उन्होंने कहा कि यदि कोई पटवारी इस काम में रुचि नहीं ले रहे है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए  
        श्री यादव ने बार-बार के निर्देशों के बावजूद राजस्व वसूली की स्थिति में सुधार नहीं आने पर नाराजी व्यक्त की राजस्व अधिकारियों से कहा गया कि उन्हें राजस्व वसूली में हर हाल में तेजी लानी होगी और बड़े बकायादारों पर सख्ती बरतनी होगी  
समयसीमा बैठक में कलेक्टर श्री भरत यादव ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश द्वारा गत दिवस शहर में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करने की हिदायत अधिकारियों को दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ‍ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कलेक्टर ने बैठक में जबलपुर में फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहन देने और फिल्म सिटी के निर्माण के लिए आयोजित किए गए संभावनाओं पर संवाद कार्यक्रम में निर्माता-निर्देशकों, पटकथा लेखकों एवं फिल्म कलाकारों से हुई चर्चा में निकले निष्कर्षों के अनुसार जबलपुर में फिल्मों की शूटिंग के लिए चिन्हित सभी स्थलों को सूचीबद्ध करने और सिंगल विण्डो सिस्टम के तहत सभी संबंधित विभागों से अग्रिम अनुमतियां प्राप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने फिल्मकारों की अपेक्षाओं के अनुरूप स्थानीय युवाओं के लिए मॉडल कैरियर सेंटर के साथ स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम प्रारंभ करने तथा फिल्म सिटी के निर्माण के लिए अंतिम रूप से भूमि के चिन्हांकन का काम पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। श्री यादव ने संभावनाओं पर संवाद कार्यक्रम को सफल बनाते हुए कहा कि इस आयोजन के फलस्वरूप जबलपुर में छोटे स्तर पर ही सही कुछ फिल्मों की शूटिंग भी प्रारंभ हो गई है।  
बैठक में महामहिम राष्ट्रपति के मार्च माह में जबलपुर के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर की जा रही तैयारियों पर चर्चा की गई और कार्यक्रम स्थलों में चल रहे सुधार कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये  गए इस अवसर पर श्री यादव ने नर्मदा गौ-कुम्भ की चल रही तैयारियों की समीक्षा भी की बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, संदीप जीआर एवं व्ही पी सिंह भी मौजूद थे  
क्रमांक/3196/फरवरी-188/जैन॥

यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने आज स्टेडियम में होगा वृहद कार्यक्रम
कलेक्टर ने नागरिकों एवं संगठनों से भागीदारी की अपील की
जबलपुर, 17 फरवरी, 2020
     यातायात के नियमों के पालन के प्रति जनजागरूकता पैदा करने जबलपुर में कल मंगलवार 18 फरवरी को पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में दोपहर 12.30 बजे से वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम में यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ इनका पालन करने नागरिकों एवं युवाओं को संकल्प दिलाया जायेगा ।
     कलेक्टर श्री भरत यादव ने यातायात विभाग द्वारा जन आकोश संस्था के सहयोग से आयोजित किये जा रहे इस कार्यक्रम में सभी नागरिकों, शासकीय, अशासकीय तथा सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के इस कार्यक्रम में सहभागिता का आग्रह किया है । उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम की सफलता से प्रदेश भर में जबलपुर को लेकर अच्छा संदेश जायेगा । श्री यादव ने युवाओं से खासतौर पर इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है ।
क्रमांक/3197/फरवरी-189/जैन

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के दो पदों हेतु 6 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
जबलपुर, 17 फरवरी, 2020
     एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-4 के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के चितरंजनदास वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-82 और हनुमानताल वार्ड के केन्द्र क्रमांक-36 में एक-एक आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के रिक्त पदों हेतु संबंधित वार्ड के स्थाई निवासी महिला आवेदकों से 6 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया गया है ।
     आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता की पद पूर्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी मकान नंबर सी-6 कचनार सिटी जबलपुर बड़े शंकरजी मंदिर के पास स्थित परियोजना कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
क्रमांक/3198/फरवरी-190/मनोज

रोजगार मेले को मिली बड़ी सफलता
आठ सौ से अधिक युवाओं को प्राप्त हुआ जॉब प्लेसमेंट
जबलपुर 17 फरवरी 2020
      सीआईआई मॉडल करियर सेंटर एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन सेल द्वारा शासकीय होम साइंस कालेज में आयोजित मेगा रोजगार मेले में आठ सौ से अधिक युवाओं का जॉब प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है। मॉडल करियर सेंटर के स्टेट डिलीवरी हेड वीपीएस सेंगर के मुताबिक दो दिनों के इस रोजगार मेले में 26 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा 3 हजार 500 विभिन्न पदों हेतु चयन प्रक्रिया की गई। रोजगार मेले में 3 हजार 263 युवाओं में से 2 हजार 8 युवाओं ने विभिन्न कंपनियों की चयन प्रक्रिया में भाग लिया। रोजगार मेले में विभिन्न पदों हेतु 514 युवाओं का चयन एवं 327 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया।
      मेले में आयी फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस द्वारा 27, सुपर सिक्योरिटी सर्विस द्वारा 92, संजीरा सर्विसेज प्रालि द्वारा 50, नव कृषिधन बायोटेक द्वारा 3, वर्धमान ग्रुप द्वारा 15, एससीआई सिक्योरिटी द्वारा 19, मैग्नम ग्रुप द्वारा 40, शुभ मोटर्स द्वारा 32, यूबीएल द्वारा 50, एडेलवील टोक्यो लाइफ द्वारा 30, एलआईसी ऑफ इण्डिया द्वारा 51, उत्कर्ष स्माल फायनेंस बैंक द्वारा 32, आरएसएचआर द्वारा 10, बनाना इलेक्ट्रिकल द्वारा 6, इक्विटास स्माल फायनेंस बैंक द्वारा 20, एचडीएफसी लाइफ द्वारा डिफेंस इफिनिटी द्वारा 20, रेवा श्री स्कूल द्वारा 6, आदित्य बिरला कैपिटल द्वारा 3, रेफ्टेक सोल्यूशन द्वारा 8 युवाओं का चयन किया गया जबकि एचडीएफसी लाइन इंश्योरेंस द्वारा 20, टॉस सोल्यूशन द्वारा 21, राइटर बिजनेस सर्विसेज प्रालि द्वारा 29, मैक्स बूपा हेल्थ द्वारा 59, कमर्शियल सिन बैग द्वारा 109, आईजीटी सोल्यूशन द्वारा 5, केपी सिक्योरिटी द्वारा 84 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया।
      रोजगार मेले के साथ-साथ करियर अवसर मेले में लगी करियर संबंधित स्टाल्स का भी युवाओं द्वारा लाभ उठाया गया। इस अवसर पर प्लेसमेंट अफसर आशीष बाल्मीकि, निधि नामदेव, मोबिलाइजेशन अफसर अभिषेक व्यास, अमित दुबे, होम साइंस कालेज की टीपीओ डॉ ज्योति जैन, संभागीय समन्वयक प्रो अरूण शुक्ला, प्राचार्य डॉ लीला भलावी, डॉ राजेन्द्र मिश्रा, सोनी ठाकुर, शिवम् कोरी, प्रवीण यादव, रामकृष्ण दुबे तथा एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट विशेष सहयोगी के रूप में थे।
क्रमांक/3199/फरवरी-191/जैन॥