NEWS -02-12-2020-C

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

पनीर का नमूना हानिकारक पाये जाने पर नानकिंग चायनीज
रेस्टारेंट के संचालक पर एफआईआर दर्ज

जबलपुर, 02 दिसंबर 2020

चौथा पुल नेपियर टाउन स्थित नानकिंग चायनीज रेस्टारेंट पर परीक्षण हेतु लिया गया। पनीर का नमूना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और असुरक्षित पाये जाने पर फर्म के संचालक कुनाल भाटिया के विरूद्ध आज स्वास्थ्य सुरक्षा विभाग द्वारा ओमती पुलिस थाने में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रभारी अधिकारी आशीष पांडे के अनुसार चौथापुल नेपियर टाउन स्थित नानकिंग चायनीज रेस्टारेंट से पनीर का नमूना पिछले वर्ष इसी दिन 2 दिसंबर को की गई छापामार कार्यवाही के दौरान लिया गया था तथा परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया था। उन्होंने बताया कि राज्य खाद्य प्रयोगशाला द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में दर्ज पनीर के लिये गये नमूने को असुरक्षित तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया है।

क्रमांक/6729/दिसम्बर-27/जैन

 सतपुला बाजार की मसाला दुकानों से लिए गये मसालों के सेम्पल
मिर्च पाउडर में अखाद्य कलर मिलाने पर चार दुकानदारों को नोटिस

जबलपुर, 02 दिसंबर 2020

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से आज खाद्य सुरक्षा विभाग के अमले द्वारा सतपुला बाजार सतपुला बाजार स्थित मसाला दुकानों में मसालों, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर एवं मिर्च पाउडर में कलर एवं मिलावट की जांच की गई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवाने के मुताबिक इस दौरान 20 नमूनों की जांच में 4 मिर्च पाउडर के नमूनों में अखाद्य कलर पाया गया। मौके पर चार दुकान संचालकों राजकुमार राठौर, दिनेश राठौर, सादिक खान एवं विनेश वर्मा को सूचना सुधार नोटिस दिया गया है। इन दुकान संचालकों को चेतावनी दी गई है जांच में पुन: मिलावट पाये जाने पर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी।

क्रमांक/6730/दिसम्बर-28/जैन