NEWS -06-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

मुख्यमंत्री का डुमना विमानतल पर स्वागत

जबलपुर, 06 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आज शनिवार की दोपहर 12.50 बजे भोपाल से राजकीय विमान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा भी थे। विमानतल पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने वालों में विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी एवं श्री सुशील तिवारी इंदु, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर, श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू एवं श्री शरद जैन, पूर्व महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले, श्री शैलेन्द्र बरुआ, श्री विनोद गोंटिया, श्री आशीष दुबे, श्रीमती सुमित्रा वाल्मीक, श्री जी एस ठाकुर, श्री अखिलेश जैन, श्री कमलेश अग्रवाल, श्री जय सचदेवा, श्री सोनू बचवानी, श्री रंजीत पटेल, श्री सुंदर अग्रवाल आदि शामिल थे। मुख्यमंत्री डुमना विमानतल पर तकरीबन 10 मिनट रुकने के बाद हेलीकॉप्टर से श्री बी डी शर्मा के साथ कटनी के रवाना हुये। कटनी जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 6.05 बजे हेलीकाप्टर से वापस डुमना विमानतल पहुँचे। डुमना विमानतल पर तकरीबन दस मिनट रूकने के बाद मुख्यमंत्री ने वायुयान से भोपाल प्रस्थान किया।

क्रमांक/572/फरवरी-79/जैन

 कटनी के विकास के लिये हम प्रतिबद्ध - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने किया 54 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण
प्रदेश सरकार इस समय अलग मूड मेंमाफियाओं को छोड़ा नहीं जायेगा 

जबलपुर, 06 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार कटनी के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है। आज हमने नगरीय क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार किया है। इस रोडमैप के तहत आने वाले समय में 704 करोड़ रुपये के विकास कार्य नगरीय क्षेत्र में कराये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कटनी में 54 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन तथा लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि औद्योगिक नगरी कटनी के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। स्थानीय अमीरगंज तलाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। कटनी रिवरफ्रंट के विकास के लिये 28 करोड़ लागत की योजना बनाई गई है। कटायेघाट की पुलिया पर नवीन पुल के लिए 3 करोड़ लागत से चौड़ीकरण एवं अन्य कार्य किये जायेंगे। कटनी से शहडोल मार्ग के लिये बायपास रिंग रोड का निर्माण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण के अंतर्गत कटनी जिले में एक बेहतर बस स्टेंड का निर्माण किया जायेगा। टूरिज्म और औद्योगिक विकास के लिए कटनी में हवाई पट्टी के लिये स्थानीय प्रशासन को जमीन का चयन और चिन्हांकन करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिये। शहर में सुरक्षित और सुगम यातायात के लिये मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा। कटनी साउथ स्टेशन और छापरवाह इलाके को जोड़ने के लिए आर.ओ.बी. का निर्माण कराया जायेगा। इससे कटनी के तीनों मुख्य रेल्वे स्टेशन आपस में जुड़ सकेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि कटनी जिला माइनिंग का गढ़ है। सभी खनिज संपदाओं का दोहन कर जिले में माइनिंग उद्योग स्थापित करने के प्रयास किये जायेंगे। कैमोर और कटनी की औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुसार स्थानीय व्यक्तियों को कौशल उन्नयन और संबंधित ट्रेड का प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाया जायेगा। कटनी के बांधवगढ़ और विजयराघवगढ़ क्षेत्र में बाणसागर के बैकवॉटर एरिया में स्थित कोनिया टापू का विकास पर्यटन दृष्टि से कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस समय प्रदेश सरकार कुछ अलग मूड में हैं। जितने माफियाबदमाशगुण्डे हैंउन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा। अफसरों को सीधे आदेश हैं कि गुण्डेबदमाश और दादाओं पर कार्यवाही करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम स्व-सहायता समूहों को सशक्त करेंगे। हर माह स्व-सहायता समूहों के खातों में  राशि भेजी जा रही है। समूहों की सदस्य महिलाएँ गणवेश भी बनायेंगी। पोषण आहार का निर्माण भी स्व-सहायता समूहों द्वारा कराया जायेगा। महिलाओं और बेटियों के खिलाफ आँख उठाकर देखने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नशामुक्ति अभियान में आम जनता का सहयोग नितांत आवश्यक है। इस अभियान में सक्रिय सहभागिता के लिये उपस्थितजनों को संकल्प भी दिलाया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने अब तक कई चिटफंड कंपनियों की संपत्ति जप्त कर नीलाम की हैं और करोड़ों रुपये का भुगतान भी प्रभावितों को कराया है। मध्यप्रदेश की धरती पर किसी माफिया को नहीं छोड़ा जायेगायह मेरा संकल्प है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के खजाने पर पहला हक हमारे गरीब भाइयों और बहनों का है। हमने संबल योजना फिर से प्रारंभ की है। यह गरीबों की ताकत और उनका संबल है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक पात्र गरीब का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाये। इसके लिये जन-प्रतिनिधि भी अपने क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों के साथ कार्य करें।

सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश का विकास मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में तेज गति से हो रहा है। कटनी के विकास के लिये जो रोडमैप बनाया गया हैवह निश्चित ही कटनी को नंबर वन बनायेगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीएम स्वनिधि योजनाप्रधानमंत्री आवास योजनाआयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न योजनाओं के हितलाभ का वितरण हितग्राहियों को किया।

क्रमांक/573/फरवरी-80/जैन


एसीसी लिमिटेड के इस प्लांट से लगभग 5000 लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से

रोजगार मिलेगा और क्षेत्र की आर्थिक दशा को बदल देगा- मुख्यमंत्री श्री चौहान

मध्य प्रदेश सरकार इजी डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में देश में चौथे स्थान पर है

प्रदेश में निवेशकों को सरकार सुविधाएं दे रही है- सांसद श्री शर्मा

कैमोर के ग्राम अमेहटा में आयोजित एसीसी लिमिटेड की नवीन इकाई के प्रोजेक्ट का भूमि पूजन सम्पन्न

जबलपुर, 06 फरवरी, 2021

हमारा उद्देश्य आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करना हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के चार प्रमुख आयाम हैं, भौतिक अधोसंरचना, सुशासन, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और रोजगार। मुझे प्रसन्नता हें कि जिस प्रकार एसीसी के साथ हमने एमओयू किया था, आज उसी के लगभग 2000 करोड़ की लागत के इस प्लांट का हम भूमि पूजन कर रहे हैं, मार्च 2022 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जायेगा। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर संभाग के जबलपुर जिले के कैमोर के ग्राम अमेहटा में आयोजित एसीसी लिमिटेड की नवीन इकाई के प्रोजेक्ट भूमि पूजन अवसर पर कही।

उन्होंने कहा हमारी सरकार तीव्र गति से विकास के लिये लगी हुई हैं, रोजगार हमें उद्योगों से मिलेगा, खेती भी रोजगार सृजित करती हैं, खेती भी हमारी प्राथमिकता है। लेकिन हमको इन्वेस्टमेंट भी लाना पड़ेगा। खनिज मंत्री ने इस प्रोजेक्ट की फाईल आने के 40 मिनिट के अंदर ही स्वीकृत कर दी हैं। कटनी जिला माईनिंग की खान है। इससे युवाओं को रोजगार मिल रहा हैं। उन्होंने कहा इस प्लांट से लगभग 5000 लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। साथ ही इसमें अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं आसपास के लोगो को रोजगार मिलेगा। हमारा प्रयास है कि अब हमें स्किल्ड मैपपॉवर तैयार करने की दिशा में काम करना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने आईटीआई की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एसीसी, मध्यप्रदेश सरकार और उद्योगपतियों के साथ में मिल करके आईटीआई खोलने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने कहा आपको स्क्लि मेन पॉवर चाहिए, आईये सरकार और एसीसी मिल करके एक आईटी आई खोलें इसके लिए मैन स्किल पॉवर तैयार करे। मुख्यमंत्री ने कहा हाथों मे कौशल चाहिए, मै युवाओ से कहना चाहता हूँ कि काम तब मिलेगा जब काम आता हो क्योंकि कोई भी उद्योग अगर काम नही आयेगा तो क्यों रखेगा, इसलिए युवाओ के हाथों मे कौशल आये वे काम सीखेंगे। श्री सिंह ने कहा उद्योगो की बात इसलिए कर रहा हूँ क्योकि जैसी स्किल मैन पॉवर चाहिए वैसी हम तैयार कर लेगें विशेषकर माईनिंग के लिए अकेले एसीसी के लिए नहीं, अनेको खनिज यहां हैं जिसकी माईनिंग करके प्रासेसिंग भी यहा करना चाहते हैं ताकि यहां पर रोजगार के अवसर लगातार बढते जायें। मुख्यमंत्री ने कहा सीईओ श्री नीरज ने बहुत सी विशेषताए बताई हैं, यह प्लांट पर्यावरण फ्रेडिली हैं, अंडर ग्राउड पानी का उपयोग नहीं करेंगें, 33 प्रतिशत ग्रीन बेल्ट रहेगी। श्री सिंह ने कहा एसीसी की प्रतिष्ठा लगभग 80 साल की हैं यह प्लांट इस क्षेत्र की आर्थिक दशा बदल देगा। उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुये कहा ऐसे प्लांटो मे सकारातम्क वातावरण रहे ताकि हम और उद्योगो को लेकरके आये। मुख्यमंत्री ने एसीसी के सीईओ से कहा प्रदेश में और उद्योगपतियों को लेकर आईये और उद्योग लगेंगे तो यहा के युवाओ को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा क्षेत्रीय विधायक ने कुछ प्रस्ताव दिये है, जिनका संज्ञान सांसद श्री शर्मा ने भी लिया है। क्षेत्र में बहुत विकास हुआ हैं। यह भारतीय जनता पार्टी और क्षेत्र के विधायक की मेहनत हैं, श्री चौहान ने कहा कैमोर, विजवराघवगढ और वरही के वाईपास की बात कही हैं, वह बनाने की व्यव्स्था की जायेगी। साथ ही पिपरिया नदावन सुडरी खतौली मार्ग की हालत बहुत खराब आपने बताई हैं उसे सुधारा जायेगा और बाकि के विकास के कामों में भी तेजी लाई जायेगी। जनकल्याण और विकास हमारा लक्ष्य हैं।

उन्होंने बेटी अर्चना केवट को बधाई देते हुये कहा कि बेटी हैं तो कल है। महिला शक्तिकरण की प्रतीक हैं, अर्चना ने बदमाशों के ठिकाने लगा दिया। बाकी बेटिया भी अर्चना से प्ररेणा लेगी, राज्य शासन द्वारा 51 हजार की सम्मान निधि अर्चना को दी जायेगी साथ ही बेटी भविष्य में जो कार्य करना चाहेगी सरकार उसके साथ हैं। बेटिया बहादुरी की मिशाल बने। मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा लगभग 40 बेटियो को मुस्कान अभियान के तहत वापिस लेकर आयी हैं, हम बेटियों की ओर गलत नजर उठाकर देखने वालों को किसी भी हालत मे छोड़ेने वाले नही हैं, बेटियों की सुरक्षा हमारी जबावदारी है।

सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने समारोह में एसीसी ग्रुप को बधाई और धन्यवाद देते हुये कहा यहां पर अट्ठारह सौ करोड़ रुपए का निवेश किया है। साथ ही इस ग्रुप ने क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व को भी निभाया है। इस प्लांट का शीघ्र उद्घाटन भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे। हमारी मध्यप्रदेश सरकार इजी डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में देश में चौथे स्थान पर है। मध्यप्रदेश में निवेशकों को सरकार सुविधाएं दे रही है, हम जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। सांसद श्री शर्मा ने एसीसी ग्रुप को शुभकामनाएं देते हुए कहा इससे यहां युवाओं को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का भी समग्र विकास होगा।

प्रदेश के खनिज साधन और श्रम मंत्री श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा अमेहटा में आज एक बड़े प्रोजेक्ट का भूमि पूजन हुआ है, इसका एमओयू मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ था, हमने इसके लिए 40 मिनट में स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में उद्योग नीति तैयार की गई है, जिसके तहत प्रदेश में रहने वाले लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार मिलेगा। श्री सिंह ने कहा एसीसी सीमेंट एशिया में सबसे पुराना प्रोजेक्ट है, इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र के आमजनों को भी लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यशैली ऐसी है कि प्रदेश का देश में मान बड़ा है, हृदय से मुख्यमंत्री जी को आभार देना चाहता हूं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी की औद्योगिक नीति के कारण उद्योगपति प्रदेश में आकर अपना उद्योग लगा रहे हैं, यहां ग्राम अमेहटा में आज भूमि पूजन हुआ है। मैं प्रदेश में उद्योग संवर्धन की अनेक बैठको मैं शामिल रहा हूं, उन्हीं बैठकों में इसका एमओयू भी हुआ था, श्री पाठक ने कहा एसीसी लिमिटेड के कारण हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है।

      कार्यक्रम के प्रारंभ में एसीसी लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ नीरज अखौरी ने कहा आज का दिन इस क्षेत्र के लिए बड़ा दिन है, एक बड़े प्रोजेक्ट का भूमि पूजन हो रहा है, यहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी, सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष, खनिज मंत्री जी और विधायक जी का बहुत-बहुत स्वागत है। उन्होंने अमेहटा से 10 किलोमीटर दूर कैमोर में 115 वर्ष पूर्व सीमेंट कारखाने की शुरुआत हुई थी, के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा संदेश काम चलना चाहिए और काम चलता रहेगा। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश एक प्रगतिशील प्रदेश है, मध्य प्रदेश भारत का ह्रदय प्रदेश ही नहीं औद्योगिक क्षेत्र का हृदय प्रदेश है। श्री नीरज ने कहा एसीसी यहां करीब 2000 करोड़ का निवेश कर रहा है इससे क्षेत्र और अन्य क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बात रखी।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, एमडी एवं सीईओ एसीसी लिमिटेड नीरज अखौरी एवं श्रीधर बालाकृष्णन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

क्रमांक/574/फरवरी-81/जैन

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त पर आयोजित किये

जा सकेंगे धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम

जिला दंडाधिकारी द्वारा संशोधित आदेश जारी

जबलपुर, 06 फरवरी, 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कोविड-19 के मद्देनजर राज्य शासन के गृह विभाग की नई गाइड लाईन के मुताबिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं मनोरंजन के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में संशोधन किया है।

संशोधन आदेश के मुताबिक जिले की राजस्व सीमा के भीतर धार्मिक, सामाजिक राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं मनोरंजन के कार्यक्रमों के आयोजन खुले मैदान अथवा बंद हॉल में फेस मॉस्क, फिजिकिल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग आदि कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की शर्त पर किये जा सकेंगे।

कंटेनमेंट जोन में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को संशोधित आदेश में प्रतिबंधित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार नहीं किये जा सकेंगे। जिला दंडाधिकारी द्वारा आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कंटेनमेंट जोन के बाहर भी इन सभी कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आयोजनकर्ता को पूर्णानुसार विधिक अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। संशोधित आदेश में कहा गया है मेलों आदि का आयोजन में भी फेस मॉस्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था के पालन करने की शर्त पर ही आयोजित किया जा सकेगा। इसके लिए भी आयोजकों को विधिक अनुमति प्राप्त करना जरूरी होगा।

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी संशोधित प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से संपूर्ण जिले में लागू हो गया है। आदेश में कहा गया है कि इसका तथा संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा कार्यक्रमों के आयोजन की दी गई अनुमति में दर्शित लिखित शर्तों का उल्लंघन करने वाले आयोजनकर्ता अथवा व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60, भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं अन्य सभी कानूनों के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक/575/फरवरी-82/जैन

 उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना

जबलपुर, 06 फरवरी, 2021

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना के अंतर्गत उपभोक्ता जागरूकता को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से राज्य में प्रतिवर्ष विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च को उपभोक्ता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन एवं व्यक्तियों को राज्य और संभाग स्तरीय पुरस्कार प्रदाय किया जाता है। साथ ही निबंध एवं पोस्टर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्य पुरस्कार प्रदाय किया जाता है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ आवेदकों को पुरस्कार दिया जायेगा। विभाग के सभी जिला कार्यालयों को सर्वश्रेष्ठ आवेदनों को संचालनालय में 17 फरवरी तक प्रेषित किये जाने के दिये गये निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय जबलपुर स्थित जिला आपूर्ति नियंत्रक  कार्यालय द्वारा  राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक स्वैच्छिक संगठन उपभोक्ता जागरूकता के संबंध में किये गये कार्यों हेतु आवेदन कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है। ताकि उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली संगठनों एवं संस्थाओं का चयन किया जा सके।

क्रमांक/576/फरवरी-83/जैन