NEWS -19-02-2021-C

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

कलेक्टर ने सौंपी कलेक्टर इलेवन को क्रिकेट किट

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

नगर निगम जबलपुर द्वारा शनिवार 20 फरवरी से आयोजित किये जा रहे स्वच्छता कप टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही कलेक्ट्रेट कार्यालय की टीम को कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज क्रिकेट किट प्रदान की। कलेक्ट्रेट इलेवन की ओर से टीम की ओर से क्रिकेट किट टीम के सदस्य चित्रांशु त्रिपाठी ने कलेक्टर श्री शर्मा से प्राप्त की। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे। स्वच्छता कप क्रिकेट टूर्नामेंट में कल शनिवार चार मैच होंगे। इसमें कलेक्टर कार्यालय की टीम का मैच नगर निगम की टीम के मध्य होगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस मौके पर टीम को शुभकामना दी है।

क्रमांक/755/फरवरी-262/जैन

 

खाद्य सुरक्षा विभाग के अमले ने करमेता स्थित

तुलसी गृह उद्योग से लिए  मसाले के नमूने

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग के अमले ने आज शुक्रवार को करमेता स्थित तुलसी गृह उद्योग मसाला फैक्ट्री से तुलसी ब्रांड के हल्दी पावडर, धनिया पावडर, मिर्ची पावडर के नमूने लिये गये हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बताया कि तुलसी गृह उद्योग की जांच और नमूने लेने की यह कार्यवाही अभिहित अधिकारी एवं एसडीएम पाटन आशीष पांडे के नेतृत्व में की गई।

क्रमांक/756/फरवरी-263/जैन

 

कलेक्टर ने मिलावटखोर विजय कुकरेजा के विरूद्ध की एनएसए की कार्यवाही

तीन माह तक केन्द्रीय जेल में निरूद्ध रखने का आदेश

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने खटीक मोहल्ला थाना कोतवाली निवासी 48 वर्षीय विजय कुकरेजा के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए तीन माह की अवधि के लिए केन्द्रीय जेल में निरूद्ध करने का आदेश पारित किया है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर विजय कुकरेजा के विरूद्ध कार्यवाही की है। प्रतिवेदन में उल्लेखित है कि अनुश्री कॉलेज के पास विजय कुकरेजा की ट्रेडिंग कंपनी मिलावटी घी बनाती है, पुलिस ने दबिश देकर इसके पास से बड़ी मात्रा में अलग-अलग ब्रांड के नाम से नकली रूप से बनाया गया घी जब्त भी किया है। विजय कुकरेजा अवैध बिजली कनेक्शन से कारखाना चलाते भी पाया गया।

विजय कुकरेजा के कारखाने से घी एवं अपदृव्यों के रूप में प्रयुक्त हो रहे सोयाबीन तेल व वनस्पति के नमूने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अनुसार जांच हेतु लिये गये थे एवं राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल में जांच के बाद ये सभी नमूने अमानक व मिलावटी पाये गये। जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। इसलिए विजय कुकरेजा के खिलाफ कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तीन माह के लिए केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध करने का आदेश दिया है।

क्रमांक/757/फरवरी-264/मनोज

 

फोटो निर्वाचक नामावली से संबंधित कार्य संपादन हेतु रजिस्ट्रीकरण

एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने फोटो निर्वाचक नामावली से संबंधित समस्त कार्य समय पर सुनिश्चित कराने की दृष्टि से विधानसभावार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।

कलेक्ट्रेट की निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र पाटन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन आशीष पांडे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार पाटन प्रमोद कुमार चतुर्वेदी व प्रभारी तहसीलदार मझौली, राकेश चौरसिया को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  तथा बरगी विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा अनुराग तिवारी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार जबलपुर ग्रामीण स्वाती आर. सूर्या एवं नायब तहसीलदार बरगी सुषमा धुर्वे, प्रभारी तहसीलदार शहपुरा गौरव पांडेय व नायब तहसीलदार शहपुरा नीरज तखरया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधारताल ऋषभ जैन को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, राजेश कुमार सिंह तहसीलदार अधारताल को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के लिए डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार  को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल एवं नायब तहसीलदार गोहलपुर दिलीप कुमार चौरसिया को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दिव्या अवस्थी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), रांझी को और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्याम नंदन चंदेले प्रभारी तहसीलदार रांझी एवं नेहा जैन नायब तहसीलदार रांझी और विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मणिन्द्र कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोरखपुर को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव तहसीलदार गोरखपुर तथा राजेन्द्र कुमार शुक्ला नायब तहसीलदार गोरखपुर-2 को और विधानसभा क्षेत्र पनागर का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जबलपुर (ग्रामीण) को और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नीता कोरी, प्रभारी तहसीलदार पनागर व सुरेश कुमार सोनी, नायब तहसीलदार बरेला को तथा विधानसभा क्षेत्र सिहोरा का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शाहिद खान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सिहोरा को और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश चौरसिया, तहसीलदार सिहोरा एवं प्रदीप कुमार कौरव तहसीलदार, कुण्डम को बनाया गया है।

क्रमांक/758/फरवरी-265/मनोज

 

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कल जबलपुर आयेंगे

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार 21 फरवरी को सड़क मार्ग द्वारा मंडला जिले के जेवारा मनेरी होते हुए जबलपुर आयेंगे। श्री कुलस्ते शाम 6.40 बजे यहां से वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/759/फरवरी-266/मनोज