NEWS -05-02-2021-B

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्त संग्रहित

जबलपुर, 05 फरवरी, 2021

कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को प्रिंस विराज होटल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें थैलेसीमिया की जांच करने स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 41 यूनिट रक्त संग्रह जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा किया गया शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर अमिता जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्रद्धा कार्तिकेय, होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी मिश्रा, आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर अमितोष बल्ला, रवि महलोंनिया, सुनील गर्ग सदस्य रेडक्रॉस सोसाइटी एवं डिविजनल वार्डन सिविल डिफेंस तथा प्रिंस विराज होटल से विजय कुमार राठौर सीएमडी, अमित राठौर एमडी, अरुण सिंह, अमित, तथा अमृतलाल, राहुल अग्रवाल, तरंग अग्रवाल एवं स्टाफ ने सहयोग दिया।

क्रमांक/563/फरवरी-70/मनोज

 देश की पहली चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना मध्यप्रदेश में होगी शुरू

जबलपुर, 05 फरवरी, 2021

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय/स्वशासी चिकित्सा, दंत चिकित्सा, नर्सिंग महाविद्यालयों एवं शासकीय पैरामेडिकल संस्थानों में पढ़ रहे चिकित्सा शिक्षा छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान स्वास्थ्य बीमा एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का कवच दिया जायेगा। यह देश की पहली ‘‘चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना’’ है, जिसमें चिकित्सा शिक्षा छात्र को उनके पढ़ाई की पूरी अवधि में राज्य सरकार द्वारा बीमा प्रदान किया जा रहा है। इस बीमा योजना के लिये वार्षिक प्रीमियम की राशि को संबंधित महाविद्यालय द्वारा वहन किया जायेगा।

श्री सारंग ने बताया कि प्रदेश के मेडिकल, डेन्टल, नर्सिंग और पैरा मेडिकल के 18 से 35 वर्ष के चिकित्सा छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान स्वास्थ्य बीमा एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जाएगा। योजना में छात्रों को 2 लाख का मेडिक्लेम मिलेगा। व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के अतर्गत स्थाई डिसेबिलिटी और मृत्यु होने पर 10 लाख रूपये का मेडिक्लेम दिया जायेगा। योजना में 5 लाख रूपये का अस्थायी डिसेबिलिटी कवर शामिल है। इस योजना में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन शासकीय/स्वशासी शासकीय महाविद्यालयों में  पढ़ रहे 15 हजार से अधिक छात्रों को लाभ मिल सकेगा। योजना में चिकित्सा शिक्षा छात्रों को चयनित बीमा कंपनी द्वारा मेडिक्लेम के लिये केशलेस कार्ड की सुरक्षा दी जायेगी। केशलेस कार्ड से चिकित्सा शिक्षा छात्र देश के किसी भी शासकीय/निजी अस्पताल में अपना इलाज और जाँच करा सकेंगे। मेडिक्लेम में क्रिटिकल बीमारियों का इलाज भी शामिल रहेगा। साथ ही योजना में छात्रों की पूर्व से मौजूद बीमारियों को भी मेडिक्लेम में शामिल किया जायेगा। ओपीडी सेवा, जाँच और अस्पताल में भर्ती होने पर सभी उपचार इस बीमा योजना के लाभ में शामिल रहेंगे।

योजना के लागू होने से प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में पढ़ रहें छात्रों और उनके परिवार पर बीमारी की स्थिति में कोई भी आर्थिक भार नहीं आएगा। साथ ही छात्र वित्तीय समावेशन में शामिल हो सकेंगे।

कोविड जैसी महामारी के दौर के गुजरने के बाद इस बीमा योजना का महत्व और बढ़ जाता है। कई चिकित्सा छात्र कोविड के संक्रमण से भी प्रभावित हुए और चिकित्सा छात्रों के कार्य के स्वरूप में उनके कई संक्रामक बीमारियों से ग्रस्त होने की संभावना भी ज्यादा रहती है।

क्रमांक/564/फरवरी-71/मनोज

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 26 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 14 कोरोना संक्रमित

                                     जबलपुर, 05 फरवरी, 2021 

कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 5 फरवरी को 26 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 955 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 14 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 26 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 902 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.34 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 14 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 335 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 251 ही है। कोरोना के एक्टिव केस अब 182 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 955 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/565/फरवरी-72/मनोज