NEWS -15-02-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव: 24 आवेदकों को मिला रोजगार

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत आज सोमवार को कुल 64 आवेदकों ने पंजीयन कराया। यहां मौजूद तीन कंपनियों ने पंजीकृत युवाओं का साक्षात्कार लेकर 24 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया।

उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि मंगलवार 16 फरवरी को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन कटंगा स्थित जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा में किया जा रहा है। प्रारंभिक रूप से चयनित 24 आवेदकों में से 12 को भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर, मेजर डिजायर में 8 एवं यशस्वी ग्रुप में 4 आवेदकों को रोजगार मिला।

क्रमांक/681/फरवरी-188/मनोज

 

राज्य विधिक प्राधिकरण ने प्रत्येक पात्र को आयुष्मान कार्ड दिलवाने का बीड़ा उठाया

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

      मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के हर पात्र व्यक्ति तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के अंतर्गत आयुष्मान योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आज सोमवार को समस्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिले के स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारी सतीश कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सपना एम. लोवंशी, एक्सिक्यूटिव ऑफीसर डॉ. अंशुल एवं अन्य अधिकारीगण के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई।

इस बैठक में मुख्य रूप से इस तथ्य पर चर्चा की गई कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य हेतु विशेष जागरूकता एवं सहयोग अभियान प्रारंभ करेगी। इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शिविर, जागरूकता रैली, बैनर आदि माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावेगा।

अभियान में विधिक सेवा संस्थाओं के अंतर्गत कार्यरत पैरालीगल वालेंटियर्स एवं संबद्ध गैर शासकीय संगठनों का भी सहयोग लिया जावेगा। शीघ्र ही इस अभियान की शुरूआत राज्य स्तर पर की जायेगी।

बैठक में राज्य प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, अतिरिक्त सचिव डी. के. सिंह, उपसचिव अरविन्द श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारीगण जीशान खान एवं जीतेन्द्र मोहन धुर्वे भी उपस्थित रहे।

क्रमांक/682/फरवरी-189/मनोज

 

हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू

मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक सहित अन्य न्यायाधीशों ने

गुलाब का फूल भेंटकर अधिवक्ताओं का किया स्वागत

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

     उच्च न्यायालय में करीब 11 माह की खामोशी के बाद आज सोमवार को अधिवक्ताओं की चहल-पहल नज़र आई। कोरोनाकाल में 20 मार्च 2020 को अंतिम बार फिजिकल हियरिंग की गई थी, इसके पश्चात से ही प्रकरणों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जा रही थी। आज सोमवार को प्रात: 10 बजे से ही उच्च न्यायालय के गेट नंबर 6 पर चहल-पहल नजर आई।

      अधिवक्तागण निर्धारित वेशभूषा में अपना तापमान स्कैन करवाने के पश्चात जब गेट नंबर 6 पर पहुंचे तो, तब उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने मुख्य न्यायमूर्ति मोहम्मद रफीक, प्रशासकीय न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति नंदिता दुबे न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी को हाथों में गुलाब का फूल लेकर उपस्थित पाया। न्यायमूर्तिगणों द्वारा अधिवक्ताओं को गुलाब का फूल प्रदान कर उच्च न्यायालय परिसर में उनका स्वागत किया गया।

      अधिवक्तागण भी गर्मजोशी से न्यायालय परिसर में उपस्थित हुये और उनके द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर आर. के. वाणी रजिस्ट्रार जनरल के साथ सभी रजिस्ट्रार उपस्थित रहे।

      यह विदित रहे कि 11 फरवरी को प्रसारित सूचना पत्र के पालन में फिजिकल हियरिंग का आज पहला दिवस  था। आज नियत मामलों में से 181 मामलों में वर्चुअल हियरिंग की गई शेष समस्त मामलों में में फिजिकल हियरिंग की गई। उच्च न्यायालय द्वारा प्रसारित सूचना पत्र के तहत अधिवक्ता को गेट नंबर 6 से प्रवेश दिया गया इसके अतिरिक्त 65 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्तागण को फिजिकल हियरिंग के स्थान पर वर्चुअल हियरिंग का विकल्प उपलब्ध कराया गया है, जिसे अधिवक्ताओं द्वारा सराहा गया हैं।

क्रमांक/683/फरवरी-190/मनोज

 

प्रभारी मंत्री ने किया उन्नत मत्स्य बीज नर्मदा निधि प्रजाति के कुक्कट चूजों का वितरण

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आज नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिले के पंजीकृत किसानों से संवाद किया तथा केन्द्र तथा राज्य सरकार की किसान कल्याण की योजना के बारे में बताया। साथ ही कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये समन्वित कृषि पर जोर दिया। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम के दौरान पंजीकृत किसानों को उन्नत किस्म के मत्स्य बीज नर्मदा निधि कुकुक्ट चूजों का वितरण भी किया। इस दौरान पनागर विधायक श्री सुशील इंदू तिवारी, विश्वविद्यालय के कुलपति श्री एच.पी. तिवारी सहित कृषि वैज्ञानिक, अधिकारी किसान उपस्थित थे।

पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कुलपति श्री एच.पी. तिवारी अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिये समन्वित कृषि का महत्वपूर्ण योगदान है अत: इस दिशा में प्रयास किये जाये। साथ ही गौ-पालन करें, नस्ल सुधार करें। समन्वित कृषि में किसानों को जो अच्छा लगे उसे प्रोत्साहित करें, ताकि कृषि लाभ का धंधा बनें।

क्रमांक/684/फरवरी-191/उइके

 

आज जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना के साढ़े तीन हजार

हितग्राहियों को मिलेगी गृह प्रवेश की सौगात

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री चौहान करवायेंगे गृह-प्रवेश
गृह-प्रवेश महोत्सव का होगा सीधा प्रसारण

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 16 फरवरी को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत जबलपुर जिले के 3 हजार 656 हितग्राहियों सहित मध्यप्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को उनके नये आवास में गृह-प्रवेश करवायेंगे। गृह प्रवेश महोत्सव का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम भोपाल स्थित मिन्टो हॉल में प्रात: 11 बजे से होगा। गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री शाह एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।

जबलपुर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एन.आई.सी. कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के जिले के पाँच हितग्राही भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश सहित webcast.gov.in/mp/cmevents और फेसबुक पर /CMmadhyapradesh, /Jansampark.madhyapradesh, /Panchayatruralsocialdeptmp तथा ट्वीटर पर @CMmadyapradesh, @JansamparkMP @minprdd पर किया जायेगा।

''सबको आवास'' का लक्ष्य हासिल करने के लिये मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 18 लाख ग्रामीण परिवारों को अपना घर उपलब्ध कराया गया है। लाभान्वित सभी परिवार ऐसे थे, जिनके पास घर नहीं था या वे कच्चे जीर्ण-शीर्ण घरों में रह रहे थे। पूर्व में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्मित आवासों को भी शामिल कर लिया जाये, तो आवास निर्माण में मध्यप्रदेश देश में अग्रणी राज्य में शुमार होगा।

योजनान्तर्गत हितग्राही को मकान की इकाई लागत मैदानी जिलों में एक लाख 20 हजार तथा दूरस्थ पहुँच-विहीन, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में एक लाख 30 हजार रूपये शत-प्रतिशत अनुदान के रूप में आवास निर्माण कार्य की प्रगति के आधार पर किश्तों के रूप में दिये जाते हैं। मकान के साथ ही स्वच्छ शौचालय का निर्माण भी किया जाता है। हितग्राही को उज्जवला योजनान्तर्गत एल.पी.जी. गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराया जाता है। मध्यप्रदेश में समृद्ध पर्यावास अभियान के नाम से इन हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, राशन-कार्ड, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, परिवार की महिलाओं को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों के रूप में संगठित करने जैसी 27 शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। यह इंद्रधनुषी प्रयोग हितग्राहियों के सर्वांगीण विकास में महत्पूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। योजनान्तर्गत चार किश्तों में आवास सॉफ्ट-एप के माध्यम से जियो टेग, फोटो अपलोड होने पर स्वमेव राशि हितग्राही के खाते में अंतरित हो जाती है। इससे हितग्राही को योजनांतर्गत राशि प्राप्त करने के लिये परेशान नहीं होना पड़ता है।

क्रमांक/685/फरवरी-192/मनोज

 

गाडी चलाते समय मोबाइल चलायें - कृषि मंत्री श्री पटेल

नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरण कार्यक्रम संपन्न

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने राइट टाउन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अंतर्गत नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस वितरण किये। इस दौरान केण्ट विधायक श्री अशोक रोहाणी, पनागर विधायक श्री सुशील इंदू तिवारी, पूर्व मंत्री श्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, श्री जीएस ठाकुर, श्री सोनू बचवानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक हितग्राही उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश के कल्याण के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सतत् प्रयत्नशील है। आमजनों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर सुशासन की दिशा में काम कर रहे है। इसी सुशासन के तहत आज बड़ी तादाद में ड्रायविंग लायसेंस का नि:शुल्क लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि गाडी चलाते समय एक बात विशेष रूप से ध्यान दें, कि उस दौरान मोबाइल चलाये। क्योंकि गाडी चलाते समय मोबाइल से बात करने से ध्यान भटकता है और अनहोनी घटित हो जाती है।

इस दौरान उन्होंने देश तथा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। विशेष रूप से किसानों के कल्याण के लिये चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र तथा ड्रायविंग लायसेंस का वितरण भी किया गया।

क्रमांक/686/फरवरी-193/उइके

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 20 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 19 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार 15 फरवरी को 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 608 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 19 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 20 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 085  हो गई है और रिकवरी रेट 97.56 प्रतिशत हो गया है । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 19 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 487 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट की प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है। कोरोना के एक्टिव केस अब 150 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 821 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/687/फरवरी-194/जैन

 

विकास और मजबूत कानून-व्यवस्था हमारी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री श्री चौहान

स्व. आरिफ बेग की जयंती पर अनेक प्रतिभाएँ हुईं सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री चौहान का राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन ने किया अभिनंदन 

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आम जनता के कल्याण को सुनिश्चित करते हुए सभी नागरिकों विशेष रूप से माताओं-बहनों के सम्मान पर आँच नहीं आने दी जाएगी। विकास और मजबूत कानून-व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। राज्य शासन की योजनाओं का लाभ सबको मिले, इसके लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू हो, बात पढ़ाई-लिखाई की हो या रोजगार, खाद्यान्न वितरण या उपचार की, कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कहीं किसी भेदभाव को स्थान नहीं दिया जाएगा। सभी वर्गों के मध्य सद्भाव आवश्यक है। यही भाईचारा हमारी ताकत भी है। भारत भूमि ने सदैव इस भावना को बल भी दिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन द्वारा वरिष्ठ नेता स्व. आरिफ बेग की 86वीं जयंती पर रवीन्द्र भवन, भोपाल में हुए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का प्रदेश के व्यवस्थित, तीव्र विकास और सुदृढ़ कानून व्यवस्था लागू करने के लिए अभिनंदन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. आरिफ बेग का स्मरण करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये। उन्होंने कहा कि स्व. आरिफ बेग चलती-फिरती पाठशाला थे। उन्होंने स्वयं स्व. श्री बेग से भाषण कला सीखी। स्व. बेग एक व्यक्ति नहीं बल्कि संस्था थे। वे दिलों पर राज करते थे। विधायक, सांसद और केन्द्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने अमूल्य सेवाएँ दीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आपातकाल की अवधि में स्व. श्री बेग के साथ कारावास में बिताए वक्त को भी याद किया, जब अनेक बेकसूर लोगों को गिरफ्तार किया गया था। कारावास में स्व. श्री बेग सभी का हौसला बढ़ाते थे। उनका संदेश यही होता था कि जुल्म के आगे झुकना नहीं है। उनकी शख्सियत स्व. ठाकरे जी, राजमाता जी और अटल जी के समकक्ष थी। कौमी एकता के लिए उन्होंने निरंतर कार्य किया। वे काफी विनम्र थे और खेलों में भी उनकी रूचि थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्व. श्री आरिफ बेग के सेवा कार्यों को उनके सुपुत्र श्री नुरूल हसन बेग द्वारा आगे बढ़ाने की पहल प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्र शक्ति फाउंडेशन द्वारा मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किए जाने के प्रयास की भी सराहना की।

इस अवसर पर श्रीमती शाइस्ता बेग, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष श्री रफत वारसी, फाउंडेशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न प्रकाशनों और डाक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन भी किया।

क्रमांक/688/फरवरी-195/मनोज

 


 

एक लाख परिवारों का एक साथ नये आवासों में गृह-प्रवेश

केन्द्रीय मंत्री श्री शाह और मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में होगा गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम 

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

            प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में निर्मित एक लाख नवीन आवासों में हितग्राहियों को एक साथ गृह-प्रवेश करवाया जायेगा। मंगलवार 16 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में हितग्राहियों के नवीन आवासों का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे।

मिन्टों हॉल भोपाल में प्रात: 11 बजे गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री श्री शाह और मुख्यमंत्री श्री चौहान आवास हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया और पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर होगा।

क्रमांक/689/फरवरी-196/मनोज

 

उचित मूल्य दुकान संचालकों के खाते में कमीशन राशि अंतरित होगी - प्र.स. श्री किदवई

 

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत वितरित खाद्यान्न पर 37 करोड़ 73 लाख की कमीशन राशि 48 जिलों की उचित मूल्य दुकान संचालकों के खातों में ऑनलाइन अंतरित की जायेगी।

प्रमुख सचिव खाद्य श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित दर के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में हितग्राहियों को वितरित खाद्यान्न के विरूद्ध तदर्थ रूप से 2 माह की कमीशन राशि का भुगतान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कमीशन की राशि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित दर से कम की प्राप्त होती है तो आगामी भुगतान में उक्त राशि का समायोजन कर भुगतान किया जाएगा। इसमें केवल उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से हितग्राहियों को वितरित मात्रा के विरूद्ध ही कमीशन का भुगतान किया जाना है। साथ ही कमीशन भुगतान की एंट्री पीएफएमएस पोर्टल पर उसी दिन कर दी जायेगी।

            उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह एवं सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर अधिकारियों के साथ चर्चा की थी। मंत्रीद्वय ने सहकारी संस्थाओं को उपार्जन की लंबित राशि के स्वत्वों के भुगतान के संबंध में एक सप्ताह में कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

क्रमांक/690/फरवरी-197/मनोज

 


 

विशेष निधि मद में 9 नगरीय निकायों को 27 करोड़ 53 लाख आवंटित

 जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

विशेष निधि के अंतर्गत 9 नगरीय निकायों को विभिन्न कार्यों के लिये 27 करोड़ 53 लाख 32 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं। स्वीकृत राशि से सी.सी. रोड, आरसीसी नाली, अधोसंरचना विकास, पेयजल पाइप-लाइन, शमशान शेड, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, हैण्ड-पम्प खनन, सेप्टेज प्रबंधन, आधुनिक जिम का निर्माण सहित अनेक कार्य करवाये जायेंगे।

जिला सीहोर के नगरीय निकाय शाहगंज को 2 करोड़ 18 लाख 6 हजार, बुधनी को 4 करोड़ 26 लाख 92 हजार, नसरुल्लागंज को 5 करोड़ 87 लाख 33 हजार, रेहटी को 2 करोड़ 62 लाख 24 हजार, सागर जिले के नगरीय निकाय खुरई को 7 करोड़ 33 लाख, बांदरी को एक करोड़, मालथौन को एक करोड़, इंदौर को 3 करोड़ 31 लाख 77 हजार और दतिया जिले के नगरीय निकाय भाण्डेर को 3 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

क्रमांक/691/फरवरी-198/मनोज

 

परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र मुद्रण, ब्लूप्रिंट और मूल्यांकन पद्धति में नही होगा कोई परिवर्तन 

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा वर्ष 2020-21 के लिये पूर्व वर्षों के अनुसार ही प्रश्न-पत्र मुद्रण, ब्लूप्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति को यथावत रखते हुए परीक्षाएँ आयोजित करेगा। उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से इस सत्र में शैक्षणिक व्यवस्था विपरीत रूप से प्रभावित हुई है। नियमित कक्षाओं में पूर्ण उपस्थिति न होने के कारण सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों में ऑनलाइन/सॉफ्ट कॉपी में प्रेषण, ब्लू प्रिंट और मूल्यांकन पद्धति को पिछले वर्ष की भांति ही रखने का निर्णय लिया है।

क्रमांक/692/फरवरी-199/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजातीय छात्रावास शीघ्र प्रारंभ करने के दिए निर्देश

बोर्ड तथा महाविद्यालयीन परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया फैसला
छात्रावासों में कोविड-19 से बचाव की सावधानियों का पालन होगा आवश्यक 

जबलपुर, 15 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय छात्रावास शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कक्षा 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड तथा महाविद्यालयीन परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छात्रावासों का संचालन आरंभ किया जा रहा है। छात्रावासों में कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों का पालन अनिवार्य होगा।

42 हजार विद्यार्थी होंगे लाभान्वित

इस निर्णय से विद्यालय स्तर के सामान्य छात्रावास और आवासीय विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लगभग 34 हजार तथा महाविद्यालयीन स्तर के 8 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। प्रदेश में 1195 सीनियर छात्रावास, 152 महाविद्यालयीन छात्रावास, 126 विशिष्ट संस्थाएँ जैसे आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तथा गुरूकुलम विद्यालय जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित हैं।

अभिभावकों की सहमति आवश्यक

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छात्रावासों में साफ-सफाई, स्वच्छता तथा सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छात्रावासों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को ही रहने की अनुमति दी जाएगी। यह सुविधा 9वीं तथा 11वीं के विद्यार्थियों के लिये नहीं होगी। आश्रम, जूनियर छात्रावासों को अभी नहीं खोला जाएगा। छात्रावासों में रहने के लिए अभिभाविकों की सहमति आवश्यक होगी।

विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की होगी व्यवस्था

प्रत्येक छात्रावास में पृथक से एक कोरिन्टाइन रूम बनाया जाएगा। छात्रावासों में कोविड-19 से बचाव के लिए लागू गाईड लाइन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए छात्रावास अधीक्षकों का स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रत्येक छात्रावास निकटतम शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र के साथ संबद्ध किया जाएगा। स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक का मोबाइल नम्बर छात्रावास के सूचना पटल पर लिखा जाएगा। छात्रावासों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था होगी।

नियमित निरीक्षण की होगी व्यवस्था

सभी संभागीय, जिला तथा विकासखंड स्तर के अधिकारियों और प्राचार्यों को छात्रावासों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

क्रमांक/693/फरवरी-200/मनोज