NEWS -26-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

सड़क दुर्घटना डेटाबेस सिस्टम का पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

सड़क दुर्घटना में कमी लाने सरकार के सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय द्वारा तैयार किये गये एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस सिस्टम के बारे में आज पुलिस कंट्रोल रूम में थाना प्रभारियों एवं विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण एनआईसी के प्रभारी अधिकारी आशीष शुक्ला ने दिया।

प्रशिक्षण में श्री शुक्ला ने साफ्टवेयर के बार में जानकारी देते हुये बताया कि सड़क दुर्घटना डाटा बेस प्रणाली सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करने और सुरक्षा उपायों को तैयार करने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास द्वारा विकसित किया गया है इसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा कार्यान्वित किया जायेगा।  उन्होंने बताया कि इस प्रणाली को सबसे पहले छह राज्यों में सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक जानलेवा हमले के साथ पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जायेगा इन राज्यों में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। आईआरएडी व्यापक वेब-आधारित सूचना प्रौद्योगिकी समाधान है

क्रमांक/834/फरवरी-341/जैन

 राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग के उपाध्यक्ष का आगमन आज

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग के उपाध्यक्ष श्री बबन रावत का दो दिवसीय प्रवास पर शनिवार 27 फरवरी को सुबह 5.25 लखनऊ से रेल मार्ग द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्री रावत इस दिन यहां सुबह 8 बजे नगर निगम के वार्डों में सफाई कर्मचारियों की समस्यायें सुनेंगे तथा शाम 4 बजे सफाई कर्मचारियों की बस्तियों का निरीक्षण करेंगे। राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग के उपाध्यक्ष रविवार 28 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे एवं दोपहर 3 बजे सफाई कर्मचारियों की बस्तियों का निरीक्षण करने के बाद शाम 7.30 बजे रेल द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।

क्रमांक/835/फरवरी-342/जैन

कोरोना से स्वस्थ होने पर 13 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 11 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज शुक्रवार 26 फरवरी को 13 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1149 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 11 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 13 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 255 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.76 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 11 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 627 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 120 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1014 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/836/फरवरी-343/जैन

केयर बाय कलेक्टर

इंटरव्यू के पहले सुधरी छात्र की मार्कशीट

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर में भेजे गये एक संदेश ने एक छात्र को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय  द्वारा गलत जारी कर दी गई अंकसूची में समय रहते सुधार करवाकर बड़ी राहत पहुंचाई है। इस छात्र को 4 मार्च को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा शार्ट सर्विस कमीशन कोर्स के लिए आयोजित साक्षात्कार में शामिल होना था।

छात्र आशुतोष शर्मा द्वारा केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर 7587970500 पर संदेश भेजकर रानी दुर्गावती विश्वविद्याल द्वारा तृतीय वर्ष की जारी की गई अंकसूची में साक्षात्कार के पहले सुधार करवाने का आग्रह किया था। आशुतोष ने संदेश में बताया कि उसे 4 मार्च को साक्षात्कार में शामिल होना है। इसके पहले विश्वविद्यालय द्वारा जारी अंकसूची में सुधार कराया जाना बहुत जरूरी है। छात्र ने बताया कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई तृतीय वर्ष की अंकसूची में प्रथम वर्ष के विषय भर दिये गये हैं और प्राप्तांकों में भी गलतियां की गई हैं। आशुतोष ने बताया कि उसने अंकसूची को सुधरवाने कई प्रयास किये किन्तु हर प्रयासों में उसे असफलता मिली। यहां तक कि विश्वविद्यालय के बेवसाईट पर दिये गये हेल्पलाइन नंबर पर भी उसने कई बार संपर्क किया पर उसकी कॉल अटेंड नहीं हुई। आखिरकार उसे केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर का सहारा लेना पड़ा।

केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर पर भेजे गये संदेश पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा तुरंत संज्ञान लिया गया और छात्र के भविष्य को देखते हुए विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारी को तुरंत अंकसूची में सुधार करने के निर्देश दिये गये। संदेश भेजने के कुछ दिनों के भीतर ही सुधरी हुई अंकसूची मिल जाने पर आशुतोष ने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा का इस मदद के लिए आभार व्यक्त किया और केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर को आम आदमी की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सराहनीय पहल बताया।

क्रमांक/837/फरवरी-344/जैन

 

गेंहू उपार्जन के लिए 63 हजार 354 किसानों ने कराया पंजीयन

सत्यापन की प्रक्रिया शुरू

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के लिए 25 फरवरी तक जिले के 63 हजार 354 किसानों ने ई-उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन कराया है। पंजीयन के लिए शासन द्वारा 25 फरवरी अंतिम तारीख तय की गई थी।

एनआईसी जबलपुर के प्रभारी आशीष शुक्ला के अनुसार पंजीयन कराने वाले किसानों के रकबे के सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। शासन द्वारा पंजीयन कराने वाले किसानों के रकबे का सत्यापन के लिए 2 मार्च अंतिम तिथि तय की गई है। उन्होंने बताया कि गेंहू के उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले ६3 हजार 354 किसानों के अलावा 9 हजार 993 किसानों द्वारा चना, 1 हजार 297 किसानों द्वारा मसूर तथा 129 किसानों द्वारा सरसों के उपार्जन के लिए भी पंजीयन कराया है। इन्हें मिलाकर कुल पंजीकृत 65 हजार 395 किसानों में से 21 हजार 845 किसानों द्वारा एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोकसेवा केन्द्रों एवं कृषि उपज मंडियों में अपना पंजीयन कराया गया है। शेष 43 हजार 550 किसानों का पंजीयन समिति स्तर पर बनाये गये केन्द्रों पर किया गया है।

एमआईसी प्रभारी ने बताया कि पंजीयन कराने वाले किसानों के रकबे का सत्यापन चार मापदंडों पर किया जा रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक रकबे का पंजीयन कराने वाले किसान, एमपी ऑनलाइन कियोस्क में पंजीयन कराने वाले किसान, सिकमी में खेती करने वाले पंजीकृत किसान तथा चार हेक्टेयर से अधिक रकबे वाले किसानों का पंजीयन का सत्यापन संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदारों द्वारा किया जायेगा।

क्रमांक/838/फरवरी-345/जैन