NEWS -13-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कनिष्ठ संविदा विक्रेता पद पर चयनितों के अभिलेख का सत्यापन 15 को

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

एमपी ऑनलाईन से चयनित कनिष्ठ संविदा विक्रेता अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की मूलप्रति का सत्यापन 15 फरवरी को यातायात पुलिस थाना के सामने स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किया जायेगा।

उप आयुक्त सहकारिता ने बताया कि कुल 259 चयनित अभ्यार्थियों में से अब तक 195 अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। इसमें से शेष 64 अभ्यार्थियों को अंतिम अवसर के रूप में सोमवार 15 फरवरी का दिन दस्तावेजों के सत्यापन हेतु नियत किया गया है। तय समय व दिन पर दस्तावेज सत्यापित नहीं कराने पर अभ्यर्थी स्वयं जवाबदार होंगे।

क्रमांक/661/फरवरी-168/मनोज

 केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री आज जबलपुर आयेंगे

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार 14 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे नियमित वायुयान द्वारा दिल्ली से जबलपुर आयेंगे। इसके बाद श्री कुलस्ते सड़क मार्ग से कार द्वारा व्हाया मनेरी निवास होते हुए जेवारा मंडला जायेंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री सोमवार 15 फरवरी की शाम 7 बजे जबलपुर आयेंगे। वे सर्किट हाउस में थोड़ी देर विश्राम करेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद रात्रि 10 बजे फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/662/फरवरी-169/मनोज

 रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर आज

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

इंडियन रेडक्रास सोसायटी जबलपुर एवं नर्मदा सेलिब्रेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे से नर्मदा सेलिब्रेशन, जयप्रकाश नगर, अधारताल में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में दंतरोग, आंख, स्त्री रोग, शिशुरोग, ब्लड शुगर आदि बीमारियों की नि:शुल्क जांच चिकित्सकों द्वारा की जाकर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की जायेंगी। लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।

इस रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पुलवामा कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माता के वीर जवानों की द्वितीय पुण्यतिथि में किया जा रहा है।

क्रमांक/663/फरवरी-170/मनोज

एक जिला - एक उत्पाद योजना

भेड़ाघाट चौक में किसान गोष्ठी सह फसल प्रदर्शन कार्यशाला आयोजित

मटर उत्पादक किसानों को दी गई उन्नत तकनीक और आदान सामग्री की जानकारी

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

राज्य शासन की एक जिला-एक उत्पाद योजना के तहत चयनित मटर फसल के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने, उन्नत बीज की उपलब्धता मार्केट लिंकेज आदि की जानकारी देने के उद्देश्य से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज शनिवार को भेड़ाघाट चौराहे में कार्यशाला सह फसल प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय बीज निगम एवं कृषि विभाग के द्वारा आयोजित कार्यशाला सह फसल प्रदर्शन कार्यक्रम में जिले के शहपुरा पाटन के मटर उत्पादक कृषकों एवं फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्यों ने भागीदारी की।

राष्ट्रीय बीज निगम भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक गुलवीर सिंह ने कृषकों के लिये राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा उत्पादक उन्नत उत्कृष्ट बीजों की उपलब्धता के बारे में जानकारी देते हुये मटर की विभिन्न किस्मों की जानकारियां दी।

जबलपुर का मटर देश-विदेश में अपने स्वाद एवं गुणवत्ता के लिये एक ऊंचा स्थान रखता है यहां पर मटर की बोनी सितंबर माह से प्रारंभ होकर जनवरी माह तक होती है। प्रारंभ में जो बोनी होती है जिसकी पहली तुड़ाई से ही फसल ली जाती है इसके लिये काशी नंदिनी किस्म के बीजों की मांग रहती है जोकि कम अवधि में अच्छी फल्ली देती है। अक्टूबर माह में जो बोनी हुआ करती हैं उसमें मटर की फली आकार में बड़ी होती है एवं बहुत दिनों तक हरापन लिये रहती है जो कि बाहर के बाजार में बेचने के लिये उपयुक्त होती है।

जबलपुर जिले के किसान भारत के भिन्न-भिन्न क़ृषि विश्वविद्यालय कृषि अनुसंधान केंद्रों से मटर के ब्रीडर सीड़ लाकर अपना स्वयं बीज उत्पादन का काम भी करते हैं। बीज उत्पादन की जानकारी देने के लिये चित्र को किसान कल्याण एवं कृषि विभाग एवं उद्यानिकी का अमला किसानों के सतत संपर्क में रहता हैं। वर्तमान में भारत सरकार की एफपीओ योजना के अंतर्गत जबलपुर जिले में लगभग 7 एफपीओ गठित किये जा रहे हैं जिनमें से तीन-चार एफपीओ केवल मटर फसल के लिये काम करेंगे। इन एफपीओं को कृषि विभाग के द्वारा सलाह देकर खड़ा किया जा रहा है जो कि मटर उत्पादन की उन्नत तकनीक उत्कृष्ट आदान सामग्री एवं प्रसंस्करण के लिये काम करने की कार्य योजना प्रस्तावित है।

मटर सब्जी के अंतर्गत आने वाली हरी गीली फसल होती है अत: इसके भण्डारण के लिये कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता महसूस की जा रही है। एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड के अंतर्गत जिले में जिला प्रशासन, कृषि उद्यानिकी, उद्योग विभाग एवं नाबार्ड की सहायता से किसानों के लिये कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने का मार्गदर्शन दिया जा रहा है। साथ ही साथ निजी प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना की भी कार्य योजना है।

मटर कार्यशाला में उत्कृष्ट मटर उत्पादक किसानों का शॉल-श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर अनुविभागीय कृषि अधिकारी डॉ. इंदिरा त्रिपाठी के द्वारा सम्मान किया गया एवं मटर प्रक्षेत्र का फील्ड भ्रमण भी आयोजित किया गया। किसानों को अलग-अलग समय में मटर की बोनी करने की तकनीक आदानों की जानकारी देते हुये यह भी बताया गया कि कम रासायनिक साधनों की सहायता से यदि मटर उत्पादन किया जायेगा तो इसकी फल्ली अधिक समय तक ताजी रहेगी एवं उनका स्वाद भी उत्तम रहेगा।

कार्यशाला में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नितिन सिंघई एवं डॉ. यतींद्र खरे द्वारा तकनीकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बीज निगम, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रजनीश दुबे ने किया।

क्रमांक/664/फरवरी-171/मनोज

 आँगनबाड़ी, घर, स्कूल - सब पायेंगे नल से जल

प्रदेश में निरंतर निर्मित हो रहीं जल-संरचनाएँ 

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

प्रदेश के हर परिवार को उसकी जरूरत के अनुसार जल की उपलब्धता उसके घर पर ही हो, इसके लिए राष्ट्रीय जल जीवन मिशन एक सार्थक पहल साबित हो रहा है। मिशन में ग्रामीण आबादी की जल व्यवस्था कर उसे पेयजल की चिंता से मुक्त किया जाना है। मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन का धरातल पर क्रियान्वयन जून 2020 में प्रारंभ हुआ है।

राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत प्रदेश की सम्पूर्ण ग्रामीण आबादी को नल से जल मुहैया करवाने के लिए वृहद स्तर पर कार्य प्रारंभ किये हैं। अब लगभग हर जिले में जलप्रदाय योजनाओं के काम चल रहे हैं। मिशन के अंतर्गत वर्ष 2023 के अंत तक शत-प्रतिशत ग्रामीण आबादी को नल से जल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत हाल ही में विभिन्न जिले के गाँवों में जल प्रदाय के लिए 54 करोड़ से अधिक की जल संरचनाओं का कार्य प्रारंभ किया गया है। सतना जिले के नागोद विकासखण्ड में 12 करोड़ 29 लाख 58 हजार रूपये की लागत से 3 जलप्रदाय योजनाओं और सुहावल विकासखण्ड में 6 करोड़ 76 लाख 8 हजार रूपये की लागत से 2 जल प्रदाय योजनाओं का कार्य प्रारंभ हो रहा है। इन पाँच जल प्रदाय योजनाओं से 20 गाँवों को नल से जल प्रदाय किया जा सकेगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी और बालाघाट में भी 35 करोड़ 6 लाख 65 हजार रूपये लागत की जलप्रदाय योजनाओं में सिवनी जिले के दो, कटनी के 26, जबलपुर के 16 और नरसिंहपुर जिले के 35 गाँव शामिल हैं। जल जीवन मिशन के अंतर्गत बालाघाट जिले के लालबर्रा विकासखण्ड के स्कूल एवं आंगनवाड़ी भवनों में भी नल से जल उपलब्ध करवाने के लिए करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किये जा रहे हैं।

क्रमांक/665/फरवरी-172/मनोज

 राज्य मंत्री श्री कुशवाह ग्वालियर, सागर, रीवा और जबलपुर संभाग के दौरे पर 

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर, सागर, रीवा और जबलपुर संभाग के दौरे पर जायेंगे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह 14 फरवरी को ग्वालियर में वार्ड 54 हीरामन बाबा मंदिर के पास आयोति कार्यक्रम में विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह इसी दिन शाम 5 बजे क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह जी की ठाठीपुर, मुरार में प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह 15 फरवरी को सुबह 10 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष, ग्वालियर में स्व-सहायता समूहों की बैठक लेंगे। दोपहर बाद एक बजे हस्तीनापुर में विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। दोपहर बाद 2 बजे फुसावली में विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह 16 फरवरी को खजुराहो में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण विभाग की सागर संभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह राजनगर, खजुराहो और छतरपुर जिले के 66वें कुशवाह समाज सम्मेलन में भी शामिल होंगे और शाम को खजुराहो से शाम 4 बजे प्रस्थान कर रात्रि 7.30 बजे रीवा पहुँचेंगे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह 17 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे रीवा में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। दोपहर बाद एक बजे रामपुर बघेलान जिला सतना के लिये प्रस्थान करेंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह दोपहर बाद 2 बजे रामपुर बघेलान में उद्यानिकी और खाद्य प्र-संस्करण पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होंगे। शाम 4 बजे रामपुर बघेलान से कटनी के लिये प्रस्थान करेंगे और कटनी से दमोह जायेंगे।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह 18 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे दमोह से पथरिया के लिये रवाना होंगे। पथरिया में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण पर आयोजित कृषक प्रशिक्षण शिविर में सम्मिलित होंगे। राज्य मंत्री श्री कुशवाह 18 फरवरी को शाम 4 बजे पथरिया से रवाना होकर रात्रि 8 बजे भोपाल आयेंगे।

क्रमांक/666/फरवरी-173/मनोज

 महाविद्यालयों में 26 फरवरी तक जमा होंगे दस्तावेज 

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2020-21 में सीएलसी छठवें चरण की प्रक्रिया अन्तर्गत दस्तावेज जमा करने के लिये अंतिम अवसर प्रदान करते हुए तिथि में वृद्धि की गई है। विद्यार्थियों द्वारा अब 26 फरवरी 2021 तक टीसी, माईग्रेशन एवं अन्य दस्तावेज सत्यापन उपरांत जमा कराये जा सकते हैं।

क्रमांक/667/फरवरी-174/मनोज

 आत्म-निर्भर म.प्र. में कृषि क्षेत्र की होगी महत्वपूर्ण भागीदारी
किसानों के हित में हुए अनेक नवाचार

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों के हित में खेती को लाभप्रद बनाने और किसानों की आय दोगुनी करने के लिये अनेक नवाचार किये हैं। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी। कृषि उत्पादन को बढ़ाना, उत्पादन की लागत को कम करना, कृषि उपज के उचित दाम दिलाना और प्राकृतिक आपदा या अन्य स्थिति में उपज को हुए नुकसान में किसान को पर्याप्त क्षतिपूर्ति देना, सरकार के प्रयासों में शामिल हैं।

प्रदेश के किसानों को सरकार से मिल रहे संबल से किसानों ने प्रमुख रूप से गेहूँ उत्पादन में रिकार्ड कायम किया। मध्यप्रदेश गेहूँ उपार्जन में पूरे देश में अव्वल रहा। किसानों के हित में कृषि उपज मंडी अधिनियम में संशोधन करते हुए ई-ट्रेडिंग का प्रावधान किया गया और किसानों को उपार्जन केन्द्र के साथ ही मंडी के अधिकृत निजी खरीदी केन्द्र और सौदा-पत्रक व्यवस्था के माध्यम से भी फसल बेचने की सुविधा प्रदान की गई। गेहूँ, धान एवं अन्य फसलों के उपार्जन की 33 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि किसानों के खातों में अंतरित की गई।

प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि का लाभ मध्यप्रदेश के किसानों को मिल रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष किसानों को 6-6 हजार रूपये दिए जाते हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री किसान कल्याण सम्मान निधि योजना की शुरूआत कर किसानों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रतिवर्ष 4 हजार रूपये दो बराबर किश्तों में दिये जाना शुरू किया गया। इस प्रकार किसानों को अब कुल 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष किसान सम्माननिधि मिल रही है।

प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य परिस्थिति में किसान की उपज को हुए नुकसान में राहत पहुँचाने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लंबित प्रीमियम जमा कर प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत पहुँचाई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता में आते ही बीमा योजना का लंबित प्रीमियम भरा और प्रभावित किसानों को फसल बीमा राशि दिलवाई गई। लॉकडाउन की विकट स्थिति में एक करोड़ 29 लाख टन गेहूँ 16 लाख किसानों से खरीद कर उनके खातों में 27 हजार करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की गई।

किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण योजना को पुन: चालू करते हुए किसानों को राहत पहुँचाई गई। इसके लिये सहकारी बैंकों को 800 करोड़ रूपये की राशि भी उपलब्ध करवाई गई, जिससे सहकारी बैंक किसानों को आसानी से कृषि ऋण उपलब्ध करवा सकें।

किसानों की आय को बढ़ाने के लिये बेहतर प्रबंधन और सिंचाई परियोजनाओं पर कार्य किया गया। प्रदेश में अधिक से अधिक क्षेत्र में सिंचाई की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। वर्ष 2020 तक लगभग 40 लाख 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाएँ विकसित की गईं। प्रदेश में 19 वृहद, 97 मध्यम और 5344 लघु सिंचाई योजनाओं का कार्य पूर्ण किया गया। इसके साथ ही 27 वृहद, 47 मध्यम और 287 लघु सिंचाई योजनाएँ प्रगति पर हैं। प्रदेश में अगले 5 वर्षों में 65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत मंडला, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया एवं सिंगरौली जिलों में 1707 करोड़ की लागत से 24 हजार 364 भू-जल संरचनाओं का निर्माण कर सीमांत एवं लघु किसानों की 62 हजार 133 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित की गई।

कोरोना काल में पंचायत एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं में 57 हजार 653 जल- संरचनाओं का निर्माण किया गया। इन जल संरचनाओं में रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत 1835 करोड़ से अधिक लागत के 1007 स्टॉपडेम, 4467 चेक डेम, 19 हजार कपिल धारा कूप, 2588 सार्वजनिक कूप, 1667 पर्कोलेशन टैंक, 14 हजार 907 हितग्राही मूलक खेत, 2365 सामुदयिक खेत तालाब तथा 4393 नवीन ताबाब बनवाए गए। साथ ही 3115 बावड़ी, तालाब और सामुदायिक जल-संरचनाओं का जीर्णोद्धार तथा सामुदायिक टांका निर्माण सहित 53 हजार 517 जल-संरचनाओं के कार्य किये गये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 237 करोड़ की लागत से 2697 खेत तालाब, 726 तालाब, 305 परकोलेशन तालाब, 299 चेकडेम, स्टॉप डेम और 109 नाला बंधान के कार्य किये गये। इन सभी जल संरचनाओं से जहाँ एक ओर स्थानीय लोगों को कोरोना काल में रोजगार मिला, वहीं भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी के साथ किसानों को खेती में सिंचाई के लिये पानी भी मिल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा विगत कई वर्षों से सिंचाई बजट में निरंतर वृद्धि भी की जा रही है।

हाल ही में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रि-परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए राजस्व पुस्तक परिपत्र में नये प्रावधान जोड़े हैं। इन प्रावधानो में प्राकृतिक प्रकोप, आग लगने तथा वन्य प्राणियों द्वारा मकान नष्ट किये जाने पर आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है। इन नये प्रावधानों से प्रदेश के किसानों को भी लाभ मिलेगा। किसानों को कृषि कार्य के लिये फ्लैट दरों पर बिजली दी जा रही है, जिसमें 22 लाख कृषि उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। किसानों को खेती के लिये बिजली कनेक्शनों पर 14 हजार 244 करोड़ रूपये का अनुदान दिया गया।

कृषि अधोसंरचना विकास फंड में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे है। अधोसंरचना विकास के लिये आत्म-निर्भर कृषि मिशन का गठन किया गया है। पिछले 10 माह में कृषि विकास एवं किसान-कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं पर 83 हजार करोड़ रूपये से अधिक के हितलाभ दिये गये हैं। किसानों के हित में मंड़ी नियमों में ऐतिहासिक सुधार भी किया गया हैं। मंडी टेक्स 1.50 प्रतिशत से घटाकर 0.50 प्रतिशत किया गया। कृषि की लागत कम करने, उपादन बढ़ाने तथा उपज का सही दाम किसानों के दिलाने के लिए कृषि उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) को मजबूत किया जा रहा है। आगामी वर्षों मे एक हजार नये कृषि उत्पादक संगठनों का गठन किया जाएगा।

सरकार द्वारा किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए फसल नुकसानी पर न्यूनतम मुआवजा राशि 5 हजार रूपये की गई है। इस संबंध में राजस्व पुस्तक परिपत्र में संशोधन भी किया गया है।

प्रदेश के किसानों को उत्तम गुणवत्ता के खाद-बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस वर्ष किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराए जाने के बाद यूरिया का सरप्लस भण्डारण रहा। नकली खाद-बीज बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निलंबित और निरस्त भी किए।

क्रमांक/668/फरवरी-175/मनोज

 महाविद्यालयों में प्लेसमेंट सेल को प्रभावी बनायें

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के लिये महाविद्यालयों में स्थापित प्लेसमेंट सेल को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि प्लेसमेंट सेल द्वारा अधिकाधिक विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाये। उच्च शिक्षा विभाग में संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी शिक्षक ही इस प्लेसमेंट सेल के प्रभारी होंगे।

क्रमांक/669/फरवरी-176/मनोज

ग्राम सहायक और पंचायत सचिव करेंगे

पीडीएस के उपभोक्ताओं को राशन का वितरण

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

सहकारी समितियों एवं उपभोक्ता भंडारों के कर्मचारियों और विक्रेताओं की चल रही हड़ताल को देखते हुये जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्यान्न का वितरण ग्राम सहायक, ग्राम पंचायत सचिव एवं अन्न उत्सव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से कराया जायेगा। उपभोक्ताओं को उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न का वितरण कराने की इस वैकल्पिक व्यवस्था की जिम्मेदारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों तथा संबंधित क्षेत्र के खाद्य अधिकारियों को दी गई है। इस आशय के निर्देश कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा द्वारा जारी कर दिये गये हैं।

अपर कलेक्टर राजेश बाथम की ओर से जारी इस निर्देश में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा गया है कि सहकारी समितियों के कर्मचारियों एवं उपभोक्ता भंडारों के विक्रेताओं की हड़ताल से उपभोक्ताओं को खाद्यान्न के वितरण का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए उचित मूल्य दुकानों के सेल्समेन के स्थान पर ग्राम सहायक, पंचायत सचिव और अन्न उत्सव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का कार्य संचालित करायें।

निर्देश में कहा गया है कि चूंकि अन्न उत्सव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के बायोमैट्रिक पूर्व से ही पीओएस मशीन में दर्ज है इसलिए पीओएस मशीन के संचालन की जिम्मेदारी उन्हें ही दी जाये। निर्देश में साफ तौर पर कहा गया है कि इस कार्य में यदि उचित मूल्य दुकान के दुकानदार अथवा सहकारी समितियों के कर्मचारी व्यवधान करते हैं तो उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर वैधानिक कार्यवाही की जाये। निर्देश में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा गया है कि उचित मूल्य दुकानों पर उपलब्ध स्कन्ध के सत्यापत हेतु ग्राम सहायक, पंचायत सचिव एवं पटवारी समिति भी गठित करें जो उचित मूल्य दुकान की जानकारी प्राप्त कर पंचनामा तैयार करेगी। यह समिति स्कन्ध की जानकारी का मिलान पीओएस मशीन के द्वारा तथा दुकान पर उपलब्ध स्कन्ध से भी करेगी तथा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

पंजीयन कार्य को बाधित करें तो दूसरे डाटा एंट्री ऑपरेटर नियुक्त करें

सेवा सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हडताल से गेंहू उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन का कार्य बाधित न हो इसके लिए भी अपर कलेक्टर श्री बाथम द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। निर्देश में उपायुक्त सहकारी संस्थाओं से कहा गया है कि यदि समितियों द्वारा आउटसोर्स पर नियुक्त डाटा एंट्री ऑपरेटर पंजीयन कार्य को बाधित करते हैं तो उनके स्थान पर नये डाटा एंट्री ऑपरेटर को नियुक्त किया जाये, ताकि यह कार्य निर्बाध रूप से चलता रहे। श्री बाथम ने निर्देश में विपणन समिति के कर्मचारियों जो इस हड़ताल में शामिल नहीं है उनसे भी किसानों के पंजीयन का कार्य कराये जाने का सुझाव दिया है।

अपर कलेक्टर ने हड़ताल के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गरीब हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण समय पर न हो पाने तथा किसानों का पंजीयन कार्य प्रभावित होने के कारण उपायुक्त सहकारी संस्थाओं को उपभोक्ता भंडारों के विक्रेताओं एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये हैं।

क्रमांक/670/फरवरी-177/जैन

 

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री

श्री कमल पटेल कल देर रात आयेंगे जबलपुर

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल का रविवार 14 फरवरी की देर रात हरदा से गोरखपुर एक्सप्रेस जबलपुर आगमन होगा। श्री पटेल यहां रात्रि विश्राम के बाद सोमवार 15 फरवरी की सुबह 9 बजे जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय की कृषि अनुसंधान ईकाईयों का भ्रमण करेंगे तथा यहां अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री पटेल सुबह 11.15 बजे नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय का भ्रमण करेंगे।

प्रभारी मंत्री इसी दिन सुबह 11.45 बजे गौमाता चौक राइट टाउन स्टेडियम में नि:शुल्क ड्राइविंग लायसेंस वितरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री पटेल सोमवार 15 फरवरी को ही रात 11.30 बजे जबलपुर से जबलपुर इंदौर एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/671/फरवरी-178/जैन

 

विधि इंटर्नशिप छात्रों ने सीखे मध्यस्थता के गुर

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवीन कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में आज शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में परिवार न्यायालय जबलपुर के प्रिंसिपल जज अमिताभ मिश्रा, विधि सक्सेना न्यायाधीश परिवार न्यायालय, एसके पांडे न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा विधि इंटर्नशिप करने वाले जबलपुर के विभिन्न विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मध्यस्थता के गुर सिखाए।

साथ ही कैसे मामले मध्यस्थता के अंतर्गत आयेंगे तथा उसकी प्रक्रिया क्या रहेगी प्रिलिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित मामलों में क्या अंतर है तथा वे कैसे मध्यस्थता हेतु रेफर होंगे इस संबंध में विधि इंटर्नशिप छात्रों को एमसीपीसी उच्चतम न्यायालय से प्रशिक्षित मध्यस्थ व पोटेंशियल ट्रेनर शाहिद मोहम्मद द्वारा जानकारी दी गई। प्रिंसिपल जज परिवार न्यायालय अमिताभ मिश्रा द्वारा मध्यस्थता का प्राचीनकाल से लेकर वर्तमान तक का इतिहास प्रकट किया गया। वहीं न्यायाधीश विधि सक्सेना द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से विधि इंटर्नशिप छात्रों को विधि कैरियर गाइडलाइन देते हुए स्पष्ट किया गया कि औजार चाहे टूटे क्यों न हों प्रशिक्षित हाथों में आने पर उनसे कार्य लिया जाकर अच्छा परिणाम लिया जा सकता है इसके लिए यह बहाना करना उचित नहीं है कि हमारे पास उच्चतम स्तर के औजार नहीं थे इसलिए अच्छा परिणाम नहीं ले सके।

न्यायाधीश एसके पांडे द्वारा भी सफल मध्यस्थता के संबंध में अपने कुछ अनुभव साझा करते हुए सफल मध्यस्थता के टिप्स विधि छात्रों को दिए गए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद भामकर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए प्रकट किया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर ने जिस तरह से पुलिस, जेल, किशोर न्याय बोर्ड, वृद्धाश्रम तथा न्यायाधीशों से जिस तरह से उनके कार्यक्षेत्र का प्रेक्टिकल अनुभव कराया है उससे उनका विधि के प्रति दृष्टिकोण व्यापक हुआ है तथा वे अब विधि क्षेत्र में ही समर्पित होकर अपना भविष्य निर्मित करेंगे एवं समाज को अपना पूरा योगदान देंगे।

जिला विधिक सहायता अधिकारी एम जीलानी द्वारा सफल जागरूकता कार्यक्रम के लिए परिवार न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीशों का आभार प्रदर्शन किया गया तथा उन्हें स्मृति स्वरूप फूलों के पौधे भेंट किया।

क्रमांक/672/फरवरी-179/मनोज

 

संभागायुक्त श्री चंद्रशेखर ने लगवाया कोरोना का टीका

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

कोरोना वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज शनिवार को संभागायुक्त श्री बी चन्द्रशेखर ने मेडिकल कॉलेज पहुँचकर कोरोना का टीका लगवाया। इस मौके पर उन्होंने टीके को पूरी तरह सुरक्षित बताया और सभी लोगों से नम्बर आने पर कोरोना का जरूर लगवाने का आग्रह किया। टीका संभागायुक्त ने कहा कि कोरोना का एकमात्र उपचार वेक्सीन ही है और इसे लेकर लोगों को किसी भी तरह के भ्रम या आशंका में नहीं पडऩा चाहिये।

क्रमांक/673/फरवरी-180/मनोज

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 17 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 13 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 12 फरवरी को 17 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 823 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 16 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 17 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 047 हो गई है और रिकवरी रेट 97.49 प्रतिशत हो गया है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 16 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 459 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की  प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252 हो गई है। कोरोना के एक्टिव केस अब 160 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 750 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/674/फरवरी-181/जैन