NEWS -22-02-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

आई. टी. आई. में दो दिवसीय औद्योगिक प्रेरणात्मक शिविर संपन्न

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

एम.एस.एम.ई. विकास संस्थान, भारत सरकार सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय औद्योगिक प्रेरणात्मक शिविर शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में ट्रेनीस के लिए आयोजित किया गया

इस कार्यक्रम में एम.एस.एम.ई. विकास संस्थान के संयुक्त संचालक डी.सी. साहू ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपनों को साकार करने की दिशा में यह कार्यक्रम आयोजित है, जिसका उद्देश्य विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ साथ आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना है ताकि आईटीआई से कौशल प्राप्त करने के उपरांत अपने हुनर का उपयोग करते हुये नए स्टार्टअप या व्यवसाय शुरू कर सके

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि गुप्ता, अध्यक्ष महाकोशल चैम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रशिक्षार्थियों को सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक गुणों की जानकारी देते हुये भविष्य में सफल उद्यमी बनने हेतु अभी से सजग रहते हुए अपने लक्ष्य की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं अपने अनुभव साझा किए विशिष्ट अतिथि आर. के. द्विवेदी - संयुक्त संचालक कौशल विकास, जिला व्यापार उधोग केंद्र के महाप्रबंधक देवब्रत मिश्रा, लीड बैंक मेनेजर ए. के. सिन्हा, आईटीआई प्राचार्य टी.के. नंदनवार आदि सभी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित ट्रेनीस को शासन की योजनाओ का लाभ लेने की अपील की एवं स्वरोजगार हेतु बैंक द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता हेतु आवेदन प्रक्रिया एवं योग्यता आदि की जानकारी प्रदान की मोटीवेशनल वक्ता इंजिनियर पंकज रॉय द्वारा माइंडफुल उद्यमिता विषय पर व्याख्यान दिया गया कार्यक्रम सी. मिंज - सहायक निदेशक एमएसएमई एवं आईटीआई के संभागीय प्लेसमेंट अधिकारी ललित कुमार डेहरिया द्वारा कोआर्डिनेट किया गया

क्रमांक/777/फरवरी-284/मनोज

 

पाटन का एक पटवारी निलंबित और एक का तीन दिन का वेतन कटा

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

     अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन आशीष पांडे ने आदेशों का पालन नहीं करने और शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में राजस्व निरीक्षक मंडल कंटगी एक के हल्का नम्बर 7/16 में पदस्थ पटवारी दीपक राकेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं एक अन्य आदेश में तहसीलदार पाटन ने हल्का नम्बर 10/23, 24 में पदस्थ पटवारी महेश तिवारी का सी.एम. हेल्प लाइन में लंबित शिकायत के निराकरण में हीलाहवाली करने के आरोप में कार्य नहीं वेतन नहीं के सिद्धांत पर तीन दिवस का वेतन काट दिया है।

      कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी पाटन द्वारा आज सोमवार को पटवारी दीपक राकेश के जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि 15 फरवरी को बी.एल.. पाटन के समक्ष उपस्थित होकर तीन दिन के भीतर स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था। बावजूद इसके पटवारी दीपक राकेश ने आदेश का पालन नहीं किया। पूर्व में भी दीपक द्वारा प्राकृतिक आपदा, सी.एम. हेल्पलाइन, गिरदावरी आदि शासकीय कार्यों में लगातार लापरवाही की गई। इन सबके मद्देनजर पटवारी दीपक को निलंबित कर प्रचलित विभागीय जांच स्थगित करने का आदेश अनुविभागीय अधिकारी पाटन ने जारी किया है। साथ ही निलंबन अवधि में पटवारी दीपक को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।

      इसी प्रकार पटवारी महेश तिवारी का तहसीलदार पाटन द्वारा 19 फरवरी से 21 फरवरी तक का तीन दिन का वेतन काटा गया है। श्री तिवारी द्वारा सी.एम. हेल्पलाइन प्रकरण के निराकरण में लापरवाही बरतने और 19 फरवरी की पटवारी समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर कार्यवाही की गई है।

क्रमांक/778/फरवरी-285/मनोज

 

थोड़ी सी लापरवाही से कोरोना विकराल रूप धारण कर लेगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

इंदौर और भोपाल में मास्क अनिवार्य
महाराष्ट्र से लगे जिलों में विशेष सतर्कता जरूरी
सभी जिले क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक तत्काल बुलायें
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ली बैठक 

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना के संबंध में लगातार सतर्कता जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही विकराल रूप ले सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर और भोपाल में तत्काल मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री चौहान ने महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों में आने वाले व्यक्तियों का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए। कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए मंत्रालय में आयोजित बैठक में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए कि वे अपने जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की तत्काल बैठक कर जिला स्तर पर विद्यमान परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक सावधानी के संबंध में तत्काल निर्णय लें। बैठक में इंदौर और भोपाल से राज्य के अन्य भागों में होने वाले आवागमन पर सतर्कता के संबंध में भी विचार-विमर्श हुआ। महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव की सावधानियाँ और रोको-टोको जैसी गतिविधियों पर ग्रामीण विकास विभाग सहित समस्त शासकीय अमला तत्काल अभियान आरंभ करे।

बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी उपस्थित थे।

शिवरात्रि के मेलों में सतर्कता जरूरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि शिवरात्रि के पर्व पर प्रदेश में लगाने वाले मेलों में सतर्कता और जागरूकता आवश्यक है। विशेषकर महाराष्ट्र से लगे जिलों में आयोजित होने वाले मेलों में सहभागिता के संबंध में आरटी पीसीआर के परीक्षण की अनिवार्यता पर भी विचार किया जाना चाहिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिवरात्रि के अवसर पर छिंदवाड़ा और बैतूल में लगने वाले मेलों में महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। संबंधित जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठक कर मेलों के आयोजन और आवश्यक सावधानियों के संबंध में समय रहते निर्णय लें।

मध्यप्रदेश 9वें स्थान पर

जानकारी दी गई कि देश में केरल और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण प्रभावितों की संख्या में वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश देश में नवें नंबर पर है। केरल में अब स्थिति नियंत्रण में है। राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ महाराष्ट्र में 42 प्रतिशत और केरल में 33 प्रतिशत प्रकरण प्रतिदिन आ रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश में केवल 2 प्रतिशत ही प्रकरण आ रहे हैं। 

पिछले सात दिन में इंदौर में 773 प्रकरण

अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में पिछले हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में वृद्धि दिखाई दे रही है। पिछले सात दिनों में प्रतिदिन इंदौर में 110, भोपाल में 57, जबलपुर में 12 प्रकरण आ रहे हैं। इस अवधि में 773, भोपाल में 397 और जबलपुर में 85 प्रकरण रिपोर्ट हुए हैं। बैतूल, छिंदवाड़ा, बड़वानी, दमोह, सीधी, रतलाम और खरगौन में भी प्रकरण बढ़ रहे हैं।

ब्रिटेन से आये सभी 354 यात्रियों का हुआ परीक्षण

ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश में ब्रिटेन से आए सभी 354 यात्रियों का परीक्षण कराया गया। इनमें से पाँच यात्री पॉजिटिव पाए गए, जिनमें इंदौर के दो और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के एक-एक यात्री थे।

कोविड टीकाकरण में मध्यप्रदेश देश में दूसरे नंबर पर

मध्यप्रदेश कोविड टीकाकरण में देश में दूसरे नंबर पर है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर के संयुक्त रूप से टीकाकरण में 75 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। राजस्थान में यह 76 प्रतिशत है। टीकाकरण में राष्ट्रीय औसत 53 प्रतिशत है, जबकि प्रदेश के 37 जिलों में 75 प्रतिशत से भी अधिक टीकाकरण हो चुका है। डिंडौरी 93 प्रतिशत, भिंड 89 प्रतिशत, अलीराजपुर, सीहोर और छतरपुर में टीकाकरण का प्रतिशत 87 प्रतिशत है।

ग्वालियर, इंदौर, दतिया टीकाकरण में सबसे पीछे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हैल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण को गति देने के निर्देश दिये। वर्तमान में ग्वालियर और इंदौर 66 प्रतिशत तथा दतिया में 65 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है, जो प्रदेश में न्यूनतम है। भोपाल में अब तक लक्षित समूह के 72 प्रतिशत का टीकाकरण हुआ है।

टीकाकरण का दूसरा चक्र 10 मार्च तक पूर्ण होगा

बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में पात्र लाभार्थियों के लिये टीकाकरण का दूसरा चक्र आरंभ हो रहा है। इसे 10 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

क्रमांक/779/फरवरी-286/मनोज

 

उद्योगों की स्थापना के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान से उद्योगपतियों ने की भेंट

इंदौर में इंटरनेशनल मेगा फर्नीचर क्लस्टर और खिलौना क्लस्टर एवं एंटीबायोटिक्स उद्योगों की स्थापना पर हुई चर्चा 

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश में आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश और वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों और उद्योगों को चाइना जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा के लिये और सक्षम बनाने की विशेष पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान से मंत्रालय में इंदौर में इंटरनेशलन मेगा फर्नीचर क्लस्टर और इंदौर खिलौना क्लस्टर की स्थापना के लिये स्थानीय उद्यमियों के समूह और भारत सरकार के उद्यम अंतर्गत दवा निर्माता कम्पनी कर्नाटका एंटीबायोटिक्स एण्ड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री उदय कामथ और श्री एम.एन. विजय कुमार ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिये सभी आवश्यक सुविधाएँ और स्वीकृतियाँ सहजता से दी जा रही हैं और उद्यम स्थापना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने इन उद्योगों की स्थापना के लिये अंतर्राष्ट्रीय मानदण्डों के अनुरूप अधोसंरचना विकास और विशेष सुविधाएँ प्रदान करने के निर्देश दिये। बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा, जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य-विकास मंत्री श्री तुलसी सिलावट, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, विभागीय अधिकारी, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े मौजूद थे।

इंदौर इंटरनेशनल मेगा फर्नीचर क्लस्टर

इंदौर शहर के नजदीक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर धार रोड पर ग्राम बेटमाखुर्द में क्लस्टर डेवलपमेंट स्कीम के तहत एस.पी.वी के माध्यम से 'इंदौर इंटरनेशनल मेगा फर्नीचर क्लस्टर' का निर्माण तीन से चार चरणों में प्रस्तावित है। इसे 180 हेक्टयर अर्थात 450 एकड़ में विकसित किया जाएगा।

इस क्लस्टर की स्थापना से करीब 12 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। करीब 750 करोड़ रूपये का पूंजी विनियोजन होगा। अनुमानित वार्षिक टर्नओवर 5 हजार करोड़ रूपये से अधिक संभावित है। शहर और प्रदेश की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी। निर्यात की संभावनाएँ बढ़ेंगी। साथ ही प्रौद्योगिकी, कौशल और गुणवत्ता में सुधार होगा। उद्योगों के सहायक कार्यों के लिये स्वयं सहायता समूहों के लिये रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। निर्माण बढ़ने से कीमतों में नियंत्रण बढ़ेगा। फर्नीचर आयात में कमी से विदेशी मुद्रा की बचत होगी।

इंदौर खिलौना क्लस्टर

इंदौर स्थित राऊ रंगवासा औद्योगिक क्षेत्र में क्लस्टर डेवलपमेंट स्कीम के तहत एस.पी.वी. के माध्यम से 'इंदौर खिलौना क्लस्टर' का निर्माण 3.5 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्लस्टर स्थापना के लिये सभी जरूरी सहयोग और सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

इस क्लस्टर की स्थापना से प्रथम चरण में तीन हजार से अधिक नवीन रोजगार सृजित होगा। इसमें करीब 60 करोड़ रूपये का पूंजी विनियोजन होने की संभावना है। वार्षिक टर्नओवर करीब 250 करोड़ रूपये से अधिक होगा। वैश्विक स्तर पर निर्यात बढ़ेगा। राज्य सरकार की नीति के तहत मध्यप्रदेश में 'खिलौना का हब' बनाने के लिये प्रथम पहल की जा रही है। इंदौर खिलौना क्लस्टर की स्थापना से बच्चों को कम कीमत पर खिलौने उपलब्ध हो सकेंगे। वोकल फॉर लोकल के अंतर्गत गुणवत्तायुक्त खिलौना का उत्पादन बढ़ाकर चाइना जैसे देशों से प्रतिस्पर्धा के प्रयास किये जाएंगे।

कर्नाटका एंटीबायोटिक्स एण्ड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड

मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष भारत सरकार के अंतर्गत उद्यम कर्नाटका एंटीबायोटिक्स एण्ड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के अधिकारियों ने दवा निर्माण के लिये उद्योग स्थापना की कार्य-योजना प्रस्तुत की। बताया गया कि मध्यप्रदेश के इंदौर और पीथमपुर तथा अन्य उचित स्थान पर कम्पनी द्वारा दवा निर्माण के लिये करीब 300 करोड़ रूपये के पूंजी विनियोजन से 40 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी और करीब दो हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस प्रस्ताव पर हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

क्रमांक/780/फरवरी-287/मनोज

 

किसानों को उपार्जित धान व गेहूं का बकाया भुगतान शीघ्र करें: कलेक्टर

गेहूं उपार्जन के लिए हर पात्र किसान का हो पंजीयन

कलेक्टर श्री शर्मा ने की उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा

जबलपुर, 22 फरवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज सोमवार को उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर किसानों को पिछले वर्ष के गेहूं और धान की बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिये हैं। श्री शर्मा ने कहा कि किसानों का भुगतान किसी भी सूरत में शेष न रहे चाहे इसके लिए अनियमितता बरतने वाले समिति प्रबंधकों या खरीदी केन्द्र प्रभारियों की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर नीलामी ही क्यों न करना पड़े।

कलेक्टर ने बैठक में गेहूं उपार्जन के लिए किसानों के अब तक हुए पंजीयन की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे। श्री शर्मा ने गेंहू उपार्जन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए खरीदी केन्द्रों पर बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा भंडारण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि जिले में रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर किसानों से 5 लाख 50 मैट्रिक टन गेहूं के उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के अनुरूप भंडारण की पर्याप्त व्यवस्था भी जिले में उपलब्ध है। बैठक में अपर कलेक्टर राजेश बाथम प्र्रभारी आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे, उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा, महाप्रबंधक जिला ग्रामीण सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पांडे, जिला विपणन अधिकारी रोहित बघेल, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक एवं राज्य भंडार गृह निगम के जिला प्रबंधक मौजूद थे।

क्रमांक/781/फरवरी-288/ जैन