NEWS -10-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव: तीसरे दिन 41 आवेदकों को मिला रोजगार

जबलपुर, 10 फरवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कैम्पस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तीसरे दिन बुधवार को कुल 115 आवेदकों ने पंजीयन कराया। यहां मौजूद चार कंपनियों ने पंजीकृत युवाओं का साक्षात्कार लेकर 41 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया।

उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि गुरूवार 11 फरवरी को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन कटंगा स्थित जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा में किया जा रहा है। प्रारंभिक रूप से चयनित 42 आवेदकों में से 10 को भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर, 6 को यशस्वी टैलेंट मैनेजमेंट, 13 को संपूर्ण सॉल्यूशन्स के अलावा मेजर डिजायर में 12 आवेदकों को रोजगार मिला।

क्रमांक/623/फरवरी-130/मनोज

 सी.एम. हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें - कलेक्टर

नगर निगम के अपर आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर श्री शर्मा ने समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में अफसरों को दिया निर्देश

जबलपुर, 10 फरवरी, 2021

समय सीमा प्रकरणों की आज दोपहर आयोजित की गई बैठक में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निराकरण करने के निर्देश सभी विभागों के जिला अधिकारियों को दिये हैं। श्री शर्मा ने कहा कि साप्ताहिक समीक्षा के दौरान जिस भी विभाग की शिकायतें बढ़ी हुई पाई गईं उस विभाग के अधिकारी की वेतन वृद्धि रोक दी जायेगी। उन्होंने सौ दिनों से अधिक समय से लम्बित शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता देने की हिदायत भी अधिकारियों को दी।

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के बारे में स्पष्ट जबाब नहीं मिल पाने पर नगर निगम के अपर आयुक्त को दो वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश बैठक में दिये। कलेक्टर ने सी.एम. मॉनिट में लंबित शिकायतों का भी एक सप्ताह के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने की हिदायत दी। श्री शर्मा ने कहा जिस भी विभाग की सौ से अधिक शिकायतें लम्बित हैं उस विभाग के जिला अधिकारी को दिन प्रतिदिन का अपडेट कलेक्टर कार्यालय को देना होगा। उन्होंने इन विभागों के जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के लिये जिला स्तर पर अलग से कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिये ताकि शिकायतकर्त्ता से सम्पर्क स्थापित कर उसकी समस्या के निराकरण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही प्रारम्भ की जा सके।

कलेक्टर ने बैठक में कोरोना वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाने के कार्य में अभी तक हुई प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि जिन सेंटर्स में अपेक्षाकृत कम प्रगति नजर आ रही है वहाँ सबंधित विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य अधिकारियों को समन्वय स्थापित करना होगा तथा टीकाकरण के कार्य में गति लानी होगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके लग जायें इसकी जिम्मेदारी सम्बंधित क्षेत्र के एसडीएम की भी होगी।

श्री शर्मा ने बैठक में धान और गेहूँ के पिछले वर्षों के भुगतान से सम्बंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का सात दिन के भीतर निराकरण करने के निर्देश सबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि यदि इस समयावधि के भीतर किसानों को बकाया राशि का भुगतान नहीं हो पाया तो संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी और उन पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर ने कहा किसानों को धान और गेहूँ का बकाया भुगतान कराने के लिये यदि सम्बंधित सहकारी समितियों की सम्पत्ति कुर्क करने की आवश्यकता पड़ी तो वह भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से गेहूँ उपार्जन के लिये किसानों को पंजीयन कराने में  कठिनाई नहीं होनी चाहिये। इसके लिये उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों से भी किसानों का पंजीयन कराने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये अभी से तैयारियाँ प्रारम्भ की जाये ताकि बाद में किसी तरह की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।

कलेक्टर ने बैठक में समाधान ऑनलाइन की अगली बैठक के लिये तय बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी विभागों के जिला प्रमुखों को अपने अधीनस्थ और मैदानी अमले पर प्रभावी नियंत्रण रखने तथा उनकी जिम्मेदारी तय करने की हिदायत भी दी। उन्होंने कहा कि यदि कहीं काम के प्रति मैदानी अमले द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही भी करनी होगी। श्री शर्मा ने कहा कि उनका मकसद प्रशासन में निचले स्तर तक कसावट लाना है। यदि इसमें जिला स्तर से ढिलाई नजर आई और मैदानी अमले के साथ नरमी बरती गई तो सबंधित जिला अधिकारी को भी नहीं बख्शा जायेगा।

समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, अपर कलेक्टर राजेश बाथम सहित सभी  विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

क्रमांक/624/फरवरी-131/जैन

 केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री सिंह और मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे जल संरचनाओं का लोकार्पण

2073 करोड़ के 57,653 कार्यों का होगा वर्चुअल लोकार्पण 

जबलपुर, 10 फरवरी, 2021

केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 11 फरवरी को जलाभिषेकम् कार्यक्रम में जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। मिंटो हॉल में प्रात: 11:30 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में महात्मा गाँधी नरेगा, कृषि सिंचाई योजना-वॉटर शेड और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण होगा।

वर्चुअल कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सागर, मुरैना और छिंदवाड़ा जिले में निर्मित जल संरचना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे।

आयुक्त, राज्य रोजगार गारंटी परिषद् ने बताया कि 2073 करोड़ 72 लाख रूपये की लागत से 57 हजार 653 जल संरचनाओं के लोकार्पित होने वाले कार्यों में तालाब, सार्वजनिक कूप, प्राचीन बावड़ियों की मरम्मत, स्टॉप-डेम और चेक-डेम शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत ऑनलाइन जुड़ेगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, क्षेत्रीय न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर होगा।

क्रमांक/625/फरवरी-132/मनोज

 

15 फरवरी तक होंगे आईटीआई में प्रवेश

जबलपुर, 10 फरवरी, 2021

प्रदेश के शासकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगभग 7 हजार 660 रिक्त सीटों में 15 फरवरी तक प्रवेश होंगे। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास विभाग द्वारा आईटीआई में पुन: प्रवेश की प्रकिया गुरूवार 11 फरवरी से प्रारंभ होगी। इस दिन आवेदक एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, त्रुटि सुधार, नवीन च्वाइस फिलिंग और इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन कर सकते है। प्रवेश की मेरिट सूची 12 फरवरी को जारी होगी। शनिवार 13 फरवरी को संबंधित आईटीआई में आवेदक को अपनी उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा। रविवार 14 फरवरी को उपस्थित अभ्यार्थियों की मेरिट सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी। सीट रिक्त होने की स्थिति में 15 फरवरी को वेटिंग लिस्ट के आवेदकों को मेरिट क्रम पर प्रवेश दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी एम.पी.ऑनलाइन पोर्टल https://iti.mponline.gov.in पर उपलब्ध है।

क्रमांक/626/फरवरी-133/मनोज

 स्ट्रीट वेंडर्स को मिलने वाले बैंक ऋण की मंजूरी में विलंब न हो : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री से मिले स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक 

जबलपुर, 10 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़) श्री उमेश पांडे ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए लागू ऋण योजनाओं की तत्परता से मंजूरी का आग्रह किया। विशेष रूप से स्व-निधि योजना, जिसे प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म-निर्भर निधि भी कहा जाता है, पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के प्रकरणों की स्वीकृति और योजना के क्रियान्वयन के बारे में भी बातचीत हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य-स्तरीय बैंकर्स समिति की अगली बैठक में योजना के अंतर्गत राशि के वितरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना गरीबों के कल्याण की योजना है। छोटे व्यवसायी जो शहरों और गाँवों में रेहड़ी और सड़क किनारे गुमटी या ठेला लगाकर छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं, उन्हें आसानी से ऋण सहायता मिले, इसके लिए प्रयास बढ़ाये जायें। वर्तमान में ऐसे प्रकरणों में स्वीकृति में देरी होने की शिकायतें कुछ जिलों से प्राप्त हुई हैं। लघु व्यवसाय से जुड़े जरूरतमंद लोगों को सरलता से ऋण राशि मिले, यह प्रयास बैंक शाखा स्तर पर किया जाये। साथ ही इन हितग्राहियों से प्राप्त ऋण की अदायगी भी हो, इसके लिए सरकार और बैंक स्तर पर संयुक्त प्रयास किये जायें। इससे ऐसे हितग्राहियों को फिर से ऋण दिए जाने का कार्य आसान होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा छोटे स्तर पर व्यवसाय करने वाले विक्रेता, ऋण से संबंधित मापदंड के तकनीकी पहलू नहीं जानते हैं। अत: बैंक स्तर पर उनकी शिकायतों को दूर किया जाना चाहिए।

मुख्य महाप्रबंधक श्री पांडे ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आश्वस्त किया कि इस कार्य में विलंब नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक मुख्यालय द्वारा छोटे व्यवसाइयों की ऋण योजनाओं की अविलंब स्वीकृति के लिए सभी बैंक शाखाओं को निर्देशित किया गया है। भारतीय स्टेट बैंक गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट के दौरान भारतीय स्टेट बैंक के जनरल मैनेजर श्री राजेश सक्सेना भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पीएम स्व-निधि ऋण योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में सभी राज्यों से आगे है। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में भी अच्छे परिणाम प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। योजना में ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे स्ट्रीट वेण्डर्स जैसे फल, सब्जी, आइसक्रीम, ब्रेड, बिस्किट विक्रेता, जूते-चप्पल, झाड़ू बेचने वाले, साइकिल रिपेयरिंग करने वाले, बढ़ई, कुम्हार, बुनकर, धोबी और टेलर्स आदि को 10-10 हजार रूपए का ब्याज रहित ऋण उनके कार्य के उन्नयन के लिए दिलवाया जाता है। क्रेडिट गारंटी राज्य शासन देता है। साथ ही स्टाम्प ड्यूटी भी नहीं लगती। योजना में 18 से 55 वर्ष की आयु का ग्रामीण पथ व्यवसायी लाभ ले सकता है।   

क्रमांक/627/फरवरी-134/मनोज

 एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

जबलपुर, 10 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभाकक्ष में एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के प्रस्तावित यात्रा को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन के पूर्व समुचित आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर प्रभावी रूप में लायें, साथ ही त्वरित सूचना तंत्र तथा कंट्रोल रूम को सक्रिय करें। इस दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों ने भी अपने स्तर से की जाने वाली तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी।

क्रमांक/628/फरवरी-135/उइके

 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण जारी

आईजी, एसपी, अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को लगा कोरोना का टीका

जबलपुर, 10 फरवरी, 2021

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज बुधवार को सभी चिन्हित अस्पतालों में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज पुलिस लाइन स्थित अस्पताल में पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कोरोना का टीका लगवाया।

वहीं विक्टोरिया जिला चिकित्सालय पहुंचकर अपर कलेक्टर संदीप जीआर और जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना ने भी कोरोना का टीका लगवाया।

क्रमांक/629/फरवरी-136/मनोज

 सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 44 युवा चयनित

जबलपुर, 10 फरवरी, 2021

राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश 2020 अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर निगम जबलपुर एवं सी.बी.आई. के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति भवन, रामपुर में तरंग ऑडिटोरियम के सामने स्थित सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर में आज बुधवार को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर्स के नियोजकों द्वारा भाग लिया गया। जिसमें कुल 148 युवाओं ने भाग लिया एवं 44 युवा चयनित हुए। जिसमें उदयपुर बेवेरजेस लिमिटेड द्वारा 7, स्किल वन सोल्युशंस द्वारा 6, उत्कर्ष डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 16, एलआईसी द्वारा 9 एवं एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 5 का चयन किया गया। कोविड -19 के तहत सकर्तता हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।

क्रमांक/630/फरवरी-137/मनोज