NEWS -26-02-2021-A

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

आयुर्वेद चिकित्सालय में 90 बच्चों का हुआ स्वर्ण प्राशन संस्कार

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वारीघाट में गुरूवार को (पुष्य नक्षत्र का दिन) नवजात शिशु से लेकर 16 वर्ष के बच्चों तक का स्वर्ण प्राशन संस्कार आयोजित किया गया है। जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये 90 बच्चों का स्वर्ण प्राशन किया गया।

संस्था के प्राचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवार के मार्गदर्शन एवं बालरोग विभाग के डॉ. गीता पाण्डेय तथा डॉ. सुनील कुमार जैन के निर्देशन में यह कार्य संपन्न किया गया।

क्रमांक/824/फरवरी-331/मनोज

 

कनिष्ठ संविदा विक्रेता पद पर चयनितों के अभिलेख का सत्यापन आज

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

एमपी ऑनलाईन से चयनित कनिष्ठ संविदा विक्रेता अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण-पत्रों की मूलप्रति का सत्यापन 27 फरवरी को यातायात पुलिस थाना के सामने स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किया जायेगा। उप आयुक्त सहकारिता ने बताया कि कुल 259 चयनित अभ्यार्थियों में से अब तक 195 अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। इसमें से शेष 64 अभ्यार्थियों को अंतिम अवसर के रूप में 27 फरवरी का दिन दस्तावेजों के सत्यापन हेतु नियत किया गया है। तय समय व दिन पर दस्तावेज सत्यापित नहीं कराने पर अभ्यर्थी स्वयं जवाबदार होंगे।

क्रमांक/825/फरवरी-332/मनोज

 

कैंपस रिक्रूटमेण्ट ड्राइव में 10 लोगों को मिला रोजगार

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

      जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को जिला रोजगार कार्यालय उद्योग भवन कटंगा में आयोजित कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव में विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता वाले कुल 65 आवेदकों का पंजीयन हुआ। मेले में उपस्थित यशस्वी ग्रुप जबलपुर द्वारा 65 आवेदकों का साक्षात्कार लेते हुये कुल 10 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

क्रमांक/826/फरवरी-333/मनोज

 

 

महामहिम राष्ट्रपति के 6 मार्च के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर ने लिया आवश्यक तैयारियों का जायजा

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

महामहिम राष्ट्रपति के 6 मार्च के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज एयरपोर्ट डुमना, खंदारी व व्हीकल फैक्टरी के गेस्ट हॉउस का दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारियों का जायजा लिया गया।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महामहिम राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान संपूर्ण व्यवस्था बेहतर हो  सुनिश्चित करें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अनूप सिंह श्री राजेश बाथम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/827/फरवरी-334/उइके

 

महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

महामहिम राष्ट्रपति के 6 मार्च के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास की तैयारियों को लेकर आज कमिश्नर श्री बी चंद्रशेखर की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान आईजी श्री बीएस चौहान,कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना, अपर कलेक्टर श्रीहर्ष दीक्षित, श्री राजेश बाथम, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर सेना व न्यायिक अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान रूट प्लान, वाहन पार्किंग, बेरिकेटिंग, अतिथियों की रुकने की व्यवस्था व लायजिनिंग, विद्युत व्यवस्था, ड्राइवर्स के कोविड टेस्ट कराने के साथ राष्ट्रपति प्रवास के संपूर्ण व्यवस्था बेहतरीन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

क्रमांक/828/फरवरी-335/उइके

 

 

 

गरीबों को सुस्वादु और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाकर प्राप्त करें अनमोल दुआएँ : मुख्यमंत्री श्री चौहान

दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का विस्तार किया जाए
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में 100 दीनदयाल रसोई केन्द्रों का किया वर्चुअल लोकार्पण 

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीबों को सुस्वादु और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाकर अनमोल दुआएँ प्राप्त करें। नगरीय निकाय और जो स्वैच्छिक संस्थाएँ यह कार्य कर रही हैं, निश्चित ही बधाई की पात्र हैं। भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से नारायण मिल जाते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मिंटो हाल में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत प्रदेश में सुदृढ़ीकृत और नवीन 100 रसोई केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ कर रहे थे।

 

दीनदयाल अंत्योदय योजना : एक नजर

योजना के अंतर्गत वर्ष 2017 से 51 जिला मुख्यालयों में 56 रसोई केन्द्र प्रारंभ हुए थे। उस समय 5 रूपये में भोजन की थाली उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई थी। वर्तमान में नगरीय निकायों और स्वैच्छिक संस्थाओं ने वर्ष के 310 दिन योजना का संचालन करने की व्यवस्था की है। इसमें सोमवार से शनिवार तक दस रुपए में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोटी, सब्जी, दाल, चावल का प्रदाय थाली में किया जाएगा। मौसमी हरी सब्जी भी थाली में परोसी जाएगी। योजना के प्रथम चरण में 1 करोड़ 42 लाख से अधिक थालियों के माध्यम से गरीबों को भोजन करवाया गया है। नए रसोई केन्द्रों की स्थापना और संचालन के लिए राज्य शासन ने 28 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है। ये केन्द्र शहरों में बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन और जिला अस्पताल के आसपास प्रारंभ किए गए हैं। इन केन्द्रों को गूगल मेप की सहायता से ढूँढने की सुविधा भी प्रारंभ की गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई-लिखाई और दवाई बुनियादी जरूरतें हैं। कहा भी गया है भूखे भजन न हो गोपाला। अन्न ही ब्रह्म है। अपने गाँव छोड़कर शहरों में आने वाले श्रमिक और अन्य लोग अपना और बच्चों का आसानी से पेट भर सकें, इस दृष्टि से रसोई केन्द्र उपयोगी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से प्रारंभ इस योजना का विस्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिला मुख्यालयों के अलावा प्रमुख धार्मिक पर्यटन नगर योजना में जोड़े गए हैं। इसके अलावा अन्य कस्बों, नगरों में भी रसोई केन्द्र प्रारंभ किए गए हैं। इनका विस्तार किया जाए। यह मानवता के लिए महत्वपूर्ण कदम होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना काल में भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश से होकर जाने वाले प्रवासी मजदूरों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। सरकार ने संबल और अन्य अनेक योजनाएँ प्रारंभ की हैं, जो गरीबों के लिए अनाज, उनके इलाज और दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहयोग जैसे सभी आवश्यक प्रबंध करती हैं। प्रदेश में गरीबों के उपचार के लिए दो करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए हैं। इसमें चिन्हित अस्पतालों में व्यक्ति को 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा उपलब्ध है। सभी गरीबों को आने वाले तीन वर्ष में पक्की छत मिलेगी। प्रदेश के करीब 3 लाख स्ट्रीट वेण्डर्स को अपना कारोबार विकसित करने के लिए 10 हजार रूपए प्रति हितग्राही के मान से ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों की भोजन व्यवस्था और उन्हें सहायता देने से दुआएँ मिलती हैं। यह कार्य सरकार, सामाजिक संस्था और व्यक्तिगत स्तर पर सभी प्रकार से किया जाना चाहिए।

हितग्राहियों से संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में मुरैना के हाथठेला लगाने वाले श्री शकील, धार के ऑटोचालक श्री बाबू सिंह, उज्जैन के पुताई श्रमिक श्री संतोष, छतरपुर के फल विक्रेता श्री मोहन और इंदौर के श्रमिक श्री कालू सिंह से बातचीत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियों से उन्हें दीनदयाल रसोई केन्द्र से मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के संबंध में भी पूछा। हितग्राहियों ने योजना में मिल रही सुविधा की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक संगठन को रसोई केन्द्र के आधुनिकीकरण में सहयोग के लिए बधाई दी। इसी तरह मुरैना नगर निगम को भी कोरोना काल में रसोई घर के नियमित संचालन के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया पोर्टल का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना के लिए बनाए गए पोर्टल का लोकार्पण किया। इस पोर्टल से योजना का नियमित और सतत पर्यवेक्षण किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने योजना के क्रियान्वयन में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग की सराहना की।

दो निगमों द्वारा 20 लाख रूपए की सहयोग राशि भेंट

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और खनिज निगम के अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल ने निगम की ओर से 10 लाख रूपए की राशि सीएसआर के तहत दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के क्रियान्वयन के लिए सहयोग स्वरूप प्रदान की। इसके साथ ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मध्यप्रदेश इलेक्ट्रानिक विकास निगम की ओर से 10 लाख रूपए की राशि का चेक नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह और राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया को प्रदान किया।

लघु फिल्म का प्रदर्शन

शुभारंभ समारोह में योजना के क्रियान्वयन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। लघु फिल्म में योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों के साक्षात्कार शामिल किए गए हैं। यह फिल्म पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के विचार और मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा उसके मध्यप्रदेश में क्रियान्वयन पर केन्द्रित है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान गरीबों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं। इनकी सोच का ही परिणाम है कि मध्यप्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिये संबल, दीनदयाल रसोई और स्ट्रीट वेण्डर जैसी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का प्रयास है कि गरीबों की अधिक से अधिक मदद की जाये। उन्होंने कहा कि रसोई केन्द्रों में गाँव से शहर आने वाले श्रमिकों के साथ ही शहर के गरीबों को मात्र 10 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध होगा।

नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि रैन बसेरा और दीनदयाल रसोई योजना से गाँव से शहर आने वाले गरीबों के रहने और खाने की व्यवस्था मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से संभव हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन साल में प्रदेश प्रगति और विकास की नई आधारशिला रखेगा।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव नगरीय विकास और आवास श्री नीतेश व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया। आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री निकुंज श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। प्रारंभ में मध्यप्रदेश गान हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा बालिकाओं के पैर पूजन से हुआ। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, सहित अनेक जन-प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह और योजना के क्रियान्वयन से संबंधित अधिकारी और भोपाल के योजना के हितग्राही उपस्थित थे।

क्रमांक/829/फरवरी-336/मनोज

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय निगरानी समिति गठित 

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

राज्य शासन ने भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की केंद्र पोषित योजना में कृषि अधोसंरचना निधि के लिए जारी निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया है।  मुख्य सचिव समिति के अध्यक्ष होंगे। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम समिति के सदस्य सचिव होंगे।  

समिति में अपर मुख्य सचिव सह कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव पशुपालन, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास, प्रमुख सचिव उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, प्रमुख सचिव सहकारिता, प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएँ, संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास, मुख्य महाप्रबंधक राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण बैंक (नाबार्ड), क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम स्थानीय कार्यालय तथा राज्य समन्वयक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति जोनल ऑफिस सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया भोपाल समिति के सदस्य होंगे।

राज्य स्तरीय निगरानी समिति राज्य में भारत सरकार द्वारा जारी योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी और नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा कर फीडबेक देगी। जिला स्तरीय निगरानी समिति द्वारा प्रस्तावित लाभार्थियों एवं परियोजनाओं का परीक्षण कर अनुशंसा एवं अनुमोदन देगी।    

क्रमांक/830/फरवरी-337/मनोज

 

पशुपालन विभाग का नाम परिवर्तन 

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

राज्य शासन ने पशुपालन विभाग का नाम परिवर्तित कर पशुपालन एवं डेयरी विभाग कर दिया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश राजपत्र में दिनांक 11 जनवरी 2021 को अधिसूचना जारी कर दी गई है।

क्रमांक/831/फरवरी-338/मनोज

 

अपराजिता से होंगी प्रदेश की बालिकाएँ आत्मनिर्भर 

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

महिला-बाल विकास विभाग द्वारा बलिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माशर्ल आर्ट्स का प्रशिक्षण 'अपराजिता' प्रारम्भ किया जा रहा है।

संचालक, महिला-बाल विकास श्रीमती स्वाती मीणा नायक ने बताया कि 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश के 311 विकास खण्डों में उत्कृष्ट विद्यालय और चयनित शासकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए 15 से 20 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा। इसमे आत्म-रक्षा वाली खेल गतिविधियाँ जूड़ो, कराटे एवं ताईक्वांडों का विशेष प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से दिया जायेगा।

श्रीमती स्वाति मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उददेश्य न सिर्फ बालिकाओं को आत्म-रक्षा के तरीके सीखाना है, बल्कि इस क्षेत्र में रूचि रखने वाली बालिकाओं का टेलेंट सर्च भी हो सकेगा। प्रशिक्षण के समापन पर सभी विकास खण्डों में प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी और प्रत्येक विकासखण्ड से प्रथम दस प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन भी किया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जायेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारियों को जिला खेल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रशिक्षण में बालिकाओं की उपस्थिति एवं स्क्रीनिंग किये जाने के निर्देश दिए हैं।

क्रमांक/832/फरवरी-339/मनोज

 

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जबलपुर के कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री शर्मा ने किया ई-रक्तदान वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ

जबलपुर, 26 फरवरी, 2021

कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा जबलपुर की कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वार्षिक आम सभा के आयोजन, नवीन बालिका आश्रम के निर्माण एवं नवनिर्मित निराश्रित वृद्धा आश्रम के संबंध में समिति द्वारा निर्णय लिए गए। बैठक में वार्षिक आम सभा के आयोजन के लिए संस्था में रजिस्टर्ड आजीवन सदस्यों का सत्यापन मार्च 15 मार्च 2021 तक सूचना प्रकाशित कर दावा आपत्ति बुलाए जाने का निर्णय लिया गया।

कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की उपस्थिति में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर द्वारा तैयार की गई,ई- रक्तदान वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा किया गया। वेबसाइट की उपयोगिता के बारे में विशेष जानकारी एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी श्री आशीष शुक्ला द्वारा दी गई। समिति के सदस्यों द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर श्री शर्मा को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार,डॉ. राजेश धीरावाणी सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में श्री आशीष दीक्षित सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।

क्रमांक/833/फरवरी-340/उइके