NEWS -24-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कोरोना से स्वस्थ होने पर 23 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जबलपुर, 24 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार 24 फरवरी को 23 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 951 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 22 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 23 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 228 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.77 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 22 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 598 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252  ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 118 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1004 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/803/फरवरी-310/मनोज

 

प्रदेश में कोरोना संबंधी सभी सावधानियाँ बरती जाये

थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है
मजदूर मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में न जाएँ, गाँव में ही मिलेगा रोजगार लॉकडाउन नहीं किया जाएगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की 

जबलपुर, 24 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना संबंधी सभी सावधानियाँ बरती जाये। मास्क अनिवार्य रूप से लगाया जाए, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखी जाए, हाथ बार-बार धोएँ, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और थोड़े भी लक्षण होने पर तुरंत जाँच कराकर इलाज लें। थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के मजदूर मजदूरी के लिए अन्य राज्यों में न जाएँ, उन्हें मनरेगा के अंतर्गत गाँव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित न हों, इसके लिए प्रदेश में लॉकडाउन नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा आदि उपस्थित थे।

इंदौर, भोपाल, बैतूल में विशेष सावधानी रखें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि इंदौर, भोपाल, बैतूल, जबलपुर, छिंदवाड़ा आदि जिलों में कोरोना के प्रकरण बढ़ने से वहाँ विशेष सावधानी रखी जाए। इंदौर में 139, भोपाल में 70, बैतूल में 15, जबलपुर में 14 तथा छिंदवाड़ा में 9 नए प्रकरण आए हैं। इंदौर की पॉजिटिविटी रेट 6.6 प्रतिशत तथा भोपाल की 4.5 प्रतिशत है।

मेले स्थगित

कोरोना के प्रकरण बढ़ने पर पचमढ़ी, बैतूल, छिंदवाड़ा आदि में लगने वाले मेले स्थगित कर दिए गए हैं। साथ ही यहाँ सभी प्रकार की सावधानियाँ बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

गाँव में ही दिलवाये कार्य

बालाघाट, सिवनी, बैतूल आदि सीमावर्ती जिलों से मजदूर रोज महाराष्ट्र कार्य के लिए जाते हैं। मनरेगा में इन्हें गाँव में ही कार्य दिलाए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए।

महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग अवश्य करें- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि महाराष्ट्र से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग प्रदेश की सीमा पर अनिवार्य रूप से की जाए। कोविड निगेटिव व्यक्तियों को ही प्रदेश में प्रवेश दिया जाएगा।

प्रदेश में 2270 सक्रिय प्रकरण- प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरणों की संख्या 2270 हो गई है। प्रदेश में कोरोना के नए 344 प्रकरण आए हैं, वहीं 223 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत हो गई है।

प्रभारी अधिकारी सतर्क हो जाएँ- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि कोरोना के लिए हर जिले के लिए बनाए गए वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी सतर्क हो जाएँ। वे अपने प्रभार के जिलों की निरंतर मॉनीटरिंग करें और कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।

जागरूकता फैलाएँ- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर्स अपने जिलों में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाएँ। इसके अंतर्गत 'रोको-टोको' की रणनीति अपनाई जाए। प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगाए तथा एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी का पालन करें।

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप निर्णय लें- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी कलेक्टर्स अपने जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना नियंत्रण संबंधी निर्णय लें। किसी भी प्रकार का लॉकडाउन अथवा नाइट कर्फ्यू के संबंध में राज्य सरकार की अनुमति लेना आवश्यक है।

60 वर्ष वालों को पहले लगेगा टीका- अपर मुख्य सचिव श्री सुलेमान ने बताया कि भारत सरकार के नए निर्णय अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन पहले लगायी जाएगी।

क्रमांक/804/फरवरी-311/जैन

 

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर

कलेक्टर ने की नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील

जबलपुर, 24 फरवरी, 2021

देश के कुछ शहरों में पिछले कोरोना के नये मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर के नागरिकों से सतर्क रहने, सभी जरुरी एहतियात बरतने और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।

कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के केस में लगातार आई कमी के कारण शहर के लोग ढिलाई और लापरवाही बरतने लगे हैं। यह खतरनाक हो सकता है और यहां भी कोरोना के प्रकरण बढ़ सकते हैं। श्री शर्मा ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वर्तमान में देश के कई हिस्सों से कोरोना के प्रकरण बढ़ने की जैसी जानकारी मिल रही है वैसी स्थिति जबलपुर में देखने न मिले इसके लिये हर एक को कोरोना के उन बेसिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयें या सेनिटाइज करते रहें। श्री शर्मा ने लोगों से भीड़ का हिस्सा न बनने की अपील भी की। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि बुजुर्ग व्यक्तियों और दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अनावश्यक घर से बारह न निकलने दें।

कलेक्टर ने कहा कि यदि ये सभी सावधानी हम बरत सके और कोरोना के बेसिक नियमों का सख्ती से पालन किया तो जबलपुर में कोरोना के संक्रमण को दोबारा बढ़ने से रोका जा सकेगा। श्री शर्मा ने नागरिकों से कोरोना संबंधी कोई भी जानकारी के लिए कोरोना कंट्रोल रूम से संपर्क करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखाई देने पर कोई भी व्यक्ति समीप के फीवर क्लीनिक पर जाकर अपना नि:शुल्क परीक्षण करा सकता है और सेम्पल भी दे सकता है।

क्रमांक/805/फरवरी-312/जैन

 

गेहूं उपार्जन हेतु अब तक 62 हजार किसानों ने कराया पंजीयन
पंजीयन का आज आखिरी दिन

जबलपुर, 24 फरवरी, 2021

रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए अभी तक जिले में 62 हजार 131 किसानों द्वारा अपना पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर कराया जा चुका है। समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए किसान गुरुवार 25 फरवरी तक अपना पंजीयन समिति स्तर पर बनाये गये केन्द्रों, लोकसेवा केन्द्रों, एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं कृषि उपज मंडी समितियों में करा सकेंगे। पंजीयन कराने का गुरुवार 25 फरवरी अंतिम दिन है।  

एनआईसी जबलपुर के प्रभारी अधिकारी आशीष शुक्ला के अनुसार समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले कुल 62 हजार 131 किसानों में से समिति स्तर पर बनाये गये केन्द्रों में 41 हजार 791 तथा 20 हजार 340 किसानों द्वारा लोक सेवा केन्द्रों एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कराया गया है। एनआईसी के प्रभारी अधिकारी के अनुसार गेहूं उपार्जन के लिए हुए पंजीयन के अलावा जिले में 9 हजार 060 किसानों द्वारा चना, 1 हजार 187 किसानों द्वारा मसूर एवं 121 किसानों द्वारा सरसों के उपार्जन के लिए भी पंजीयन कराया गया।

क्रमांक/806/फरवरी-313/जैन