NEWS -17-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

आंगनवाड़ी एवं सहायिका की अनन्तिम सूची जारी

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

      एकीकृत बाल विकास सेवा क्र. एक (शहरी) के परियोजना अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है पं. भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वीर सावरकर वार्ड में आंगनवाड़ी सहायिका के पद पूर्ति के लिये अनन्तिम सूची जारी कर दी गई। उन्होंने कहा कि यह सूची संबंधित कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई।

क्रमांक/710/फरवरी-217/उइके

 

दिव्यांगों की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु मोबाइल कोर्ट 18 को

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

दिव्यांगजनों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से आयुक्त नि:शक्तजन की  विशेष मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष क्रमांक सात में 18 फरवरी को प्रात: 10.30 बजे से शाम  5.30 बजे तक मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया है।

मोबाइल कोर्ट में आयुक्त नि:शक्तजन द्वारा दिव्यांगजनों की समस्यायें सुनी जायेंगी एवं समस्याओं का मोबाइल कोर्ट में निराकरण कराकर आदेश पारित किया जायेगा। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के सभी नगरीय निकाय के वार्ड प्रभारी तथा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत स्तर तक दिव्यांगजनों के मोबाइल कोर्ट के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।

इसके अलावा योजना प्रभारी छावनी परिषद केंट, नगर निगम जबलपुर सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को मोबाइल कोर्ट में मौजूद रहने के निर्देश कलेक्टर श्री शर्मा ने दिया है।

क्रमांक/711/फरवरी-218/मनोज

 

छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितता की प्राप्त हर शिकायत की हो जांच

दोषियों के विरूद्ध की जाये कड़ी कार्यवाही

कलेक्टर श्री शर्मा ने आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा में दिये निर्देश

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज बुधवार को आयोजित आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में छात्रवृत्ति के वितरण में अनियमितताओं की प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत की जाँच करने और जाँच में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं ।

श्री शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के बच्चों को दी जा रही छात्रवृत्ति की जांच के लिये प्रत्येक शैक्षणिक संस्था पर एक अधिकारी को नियुक्त किया जाये । इस अधिकारी को देखना होगा कि संस्था के जिस छात्र को छात्रवृत्ति के लिये राशि आबंटित की गई है, वह उसी छात्र के खाते में जमा की गई है या नहीं ।

कलेक्टर ने बैठक में मौजूद सभी छात्रावास अधीक्षक एवं वार्डन को छात्रवासों को व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जल्दी ही छात्रावासों को खोलने के आदेश जारी किये जा सकते हैं । इसके मद्देनजर अधीक्षक और वार्डन की यह जिम्मेदारी होगी की समय रहते छात्रावासों को व्यवस्थित कर लें । श्री शर्मा ने छात्रावासों के पेयजल स्त्रोतों, रसोई और शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत भी दी । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के अपने प्रवास के दौरान वे छात्रावास एवं आश्रमों का भी निरीक्षण करेंगे तथा अव्यवस्था या गंदगी पाये जाने पर अधीक्षक और वार्डन पर कार्यवाही करेंगे ।

कलेक्टर ने बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की । उन्होंने नये स्वीकृत छात्रावासों एवं आश्रमों के लिये राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये । श्री शर्मा ने आवास योजना के तहत जरूरी आबंटन प्राप्त करने के लिये शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही । उन्होंने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के शेष प्रकरणों में प्रोत्साहन राशि के भुगतान के भी शासन से आबंटन प्राप्त करने के निर्देश दिये ।

श्री शर्मा ने वनाधिकार पट्टों के अमान्य किये गये प्रकरणों को अमान्य किये जाने के कारणों सहित विस्तृत रिपोर्ट दो-तीन दिन के भीतर कलेक्टर कार्यालय को सौंपने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण को दिये । उन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिये ऑनलाइन सेमिनार का आयोजित किये जाने पर भी बल दिया । कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों का शिकायतकर्त्ता की संतुष्टि के साथ निराकरण करने की हिदायत भी बैठक में दी ।

क्रमांक/712/फरवरी-219/जैन

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को देंगे ब्याज मुक्त ऋण की सौगात

वर्चुअल कार्यक्रम आज
चौथी बार हो रहा सामूहिक ऋण वितरण कार्यक्रम 

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 18 फरवरी को ग्रामीण पथ-विक्रेताओं को उनके रोजगार की बेहतरी के लिये ऋण वितरण करेंगे। मिंटो हाल भोपाल में दोपहर 12 बजे वर्चुअल होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान योजना के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना में चौथी बार हितग्राहियों को एक साथ ऋण वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसौदिया एवं राज्य मंत्री श्री राम खेलावन पटेल भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ-विक्रेता योजना में अभी तक एक लाख से अधिक ग्रामीण प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य जरूरतमंद पथ-विक्रेताओं को राज्य शासन की गांरटी पर 10-10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण देकर लाभान्वित किया जा चुका है।

योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में पथ-विक्रेता व्यवसाइयों को 10 हजार रूपये तक बैंक से कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में उपलब्ध कराने में सहयोग करना, नियमित ऋण वापसी को प्रोत्साहित करना तथा छोटे उद्यमियों को व्यापार-व्यवसाय में प्रशिक्षण में सहयोग देना है। योजना में राज्य शासन द्वारा प्रति हितग्राही रूपये 10 हजार तक के ऋण पर 14 प्रतिशत तक ब्याज अनुदान की प्रतिपूर्ति का भी प्रावधान है। योजना में राज्य शासन की क्रेडिट गारंटी रहेगी। योजना के पात्र हितग्राहियों को स्टाम्प ड्यूटी के प्रयोजनों से भी विमुक्त रखा गया है।

योजना में 18 से 55 आयु वर्ग के ग्रामीण प्रवासी श्रमिक, गरीब परिवार और ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे परिवार की महिलाओं, जो आजीविका मिशन या तेजस्विनी परियोजना में गठित स्व-सहायता समूह की सदस्य हों, को लाभ दिया जाता है। शैक्षणिक योग्यता और जाति-वर्ग का कोई बंधन
नहीं है।

योजना को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए कामगार सेतु पोर्टल बनाया गया है। पोर्टल के माध्यम से अभी तक 14 लाख 15 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन कराया जा चुका है। इनमें से 1 लाख 41 हजार से अधिक हितग्राहियों के प्रकरण बैंक द्वारा स्वीकृत होकर 1 लाख से अधिक प्रकरण वितरण योग्य हैं। इनमें से 60 हजार से अधिक हितग्राहियों को ऋण राशि 24 सितम्बर, 12 नवम्बर एवं 21 दिसम्बर 2020 को वर्चुअल सामूहिक ऋण वितरण कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वितरित की जा चुकी है। चौथी बार 18 फरवरी के कार्यक्रम में पुन: एक साथ लगभग 40 हजार से अधिक पथ-विक्रेताओं को ऋण वितरण किया जायेगा।

क्रमांक/713/फरवरी-220/मनोज

 

मेट्रो रेल का बना नया लोगो 

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के लिए नया ''LOGO'' बनाया गया है। इसमें स्पेक्ट्रम के प्राथमिक रंग यानी नीला, लाल और हरे रंग का समावेश किया गया है। नीला रंग जिम्मेदारी, लाल रंग ऊर्जा और हरा रंग सुरक्षा को दर्शाता है। मेट्रो 'लोगो' में प्रदर्शित तीन अक्षर मेट्रो की लाइन ट्रैक को और विभिन्न डॉट्स मेट्रो स्टेशनों को दर्शाते हैं। 'लोगो' का महत्वाकांक्षी मेगा-परियोजना का प्रयोजन, जन विकास एवं द्रुत गति परिवहन को आम-जन के लिए सुलभ कराने के लिए रचनात्मक डिजाइन तैयार किया गया है। यह रचनात्मक 'लोगो' एक शानदार दृश्य अपील करता है, जो प्रकृति में वैश्विक है। यह MP METRO का न केवल राज्य बल्कि दुनिया को परिचय देने के लिए तैयार है।

मेट्रो रेल स्टेशन के लिए निविदा

            निर्माण के अगले चरण की ओर अग्रसर होते भोपाल एवं इंदौर मेट्रो रेल स्टेशन्स की निविदाएँ जारी की जा रही हैं। भोपाल शहर में सुभाष नगर के पास एवं इंदौर शहर में गांधीनगर के पास मेट्रो रेल डिपो के लिए डीडीसी की नियुक्ति की गई है। डीडीसी द्वारा डिपो निर्माण के लिए तकनीकी परीक्षण कर जल्द ही इंदौर एवं भोपाल की निविदाएँ आमंत्रित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत भोपाल एवं इंदौर शहर में मेट्रो रेल परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। भोपाल में एम्स से करोंद चौराहा तथा भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक दो अनुमोदित मेट्रो कॉरिडोर का लगभग 30 कि.मी. का निर्माण किया जा रहा है। इंदौर में अनुमोदित मेट्रो रिंग कॉरिडोर (बंगाली स्क्वायर-भंवरसाला-एयरपोर्ट-पलासिया-बंगाली स्क्वायर) का लगभग 31.5 कि.मी. का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड का पुनर्गठन किया गया है। भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त उद्यम की बैठक विगत दिसम्बर माह में हो चुकी है। संयुक्त उद्यम में भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के 5-5 नामांकित संचालक शामिल हैं। यह मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड से संबंधित सभी निर्णय लेने के लिए सक्षम होंगे।

संयुक्त उद्यम के निर्णय अनुसार नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति की 5 फरवरी को आयोजित बैठक में ऑर्गनाइजेशनल संरचना को बोर्ड के अनुमोदन के लिए अनुशंसा की गई है। आवश्यक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी प्रचलन में है।

क्रमांक/714/फरवरी-221/मनोज

 

पूर्व जमा राशि के आधार पर होगा प्रकाश तरण पुष्कर की सदस्यता का नवीनीकरण 

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि प्रकाश तरण पुष्कर भोपाल के जिन नियमित सदस्यों द्वारा वर्ष 2020-21 के लिये शुल्क जमा कर नवीनीकरण कराया गया था, उनकी वर्ष 2021-22 के लिये पूर्व जमा राशि के आधार पर किया जायेगा।

श्री सिंह ने कहा है कोविड-19 के कारण शासन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंध लगाये जाने के फलस्वरूप तरण पुष्कर भी बंद था। अत: सदस्यों द्वारा शुल्क जमा करने के बाद भी इसका उपयोग नहीं किया जा सका। इसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

क्रमांक/715/फरवरी-222/मनोज

 

देश में वन क्षेत्र का बढ़ना पूरी दुनिया के लिए शुभ समाचार : मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल वन विहार में आरंभ करें नाइट सफारी
वन अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने किया संवाद 

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वन क्षेत्र में नवाचार बढ़ाने की आवश्यकता है। भोपाल में वन विहार अपने आप में एक बड़ी सौगात है। इसे ऐसे मॉडल के रूप में विकसित करें कि सिंगापुर से भी लोग नाइट सफारी के लिए यहाँ आएं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वन क्षेत्र बढ़ना दुनिया के लिए शुभ समाचार है। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में यह मनुष्य ही नहीं, प्राणी मात्र की रक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए वन विभाग को बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रशासन अकादमी में मुख्य वन संरक्षक एवं वनमण्डलाधिकारियों की एक दिवसीय कार्य-शाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्य शाला का शुभारंभ किया। वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राजेश श्रीवास्तव कार्यशाला में उपस्थित थे।

वनवासियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे विभागीय अमला

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनता की सेवा और पर्यावरण संरक्षण वन सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों का दायित्व है। वन क्षेत्र में रह रहे भाई-बहनों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहना जरूरी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी पात्र व्यक्तियों को बिना किसी परेशानी के वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत पट्टे प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने की जितनी जिम्मेदारी वनवासियों की है, उतनी ही सभ्य समाज की भी है। अत: यह देखना जरूरी है कि वनवासियों को किसी भी प्रकार से प्रताड़ित न किया जाए। वन क्षेत्र में सक्रिय विभिन्न माफिया पर सख्त कार्यवाही आवश्यक है। यह सुनिश्चित किया जाए कि वन क्षेत्र में नए कब्जे न हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के टाईगर स्टेट बनने और प्रदेश में तेंदुआ, घड़ियाल और गिद्धों की संख्या बढ़ने पर वनाधिकारियों को बधाई दी।

अपनी जमीन पर लगे पेड़ों के उपयोग संबंधी नियमों का सरलीकरण जरूरी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वन क्षेत्र का विस्तार जनता के सहयोग से ही हुआ है। इसमें वन समितियों का कार्य चमत्कारिक है। झाबुआ इसकी मिसाल है। इन्दौर में कार्बन क्रेडिट की दिशा में समाज के स्तर पर हुए कार्य की भी सराहना की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कृषि वानिकी को बढ़ाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि अपनी जमीन पर लगे पेड़ों के उपयोग के संबंध में नियमों को सरल करने की जरूरत है। वनाधारित गतिविधियों और वनोपज के विक्रय में रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता है। कोरोना काल में वन औषधियों का महत्व बढ़ा है। हमें वन क्षेत्र से लकड़ी के अलावा और किन-किन गतिविधियों से आय हो सकती है, इस पर विचार करना होगा। वन और आजीविका को जोड़कर यदि हम गतिविधियों का संचालन करें तो लोग स्वयं वन बचाऐंगे। उन्होंने मनुष्य और वन्य-प्राणी संघर्ष की स्थितियों से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता बताई।

हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी वन अमले की सुरक्षा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वन अमले की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद में वन का योगदान दो प्रतिशत है। इसे बढ़ाकर हमें पाँच प्रतिशत करना है। आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए निर्धारित रोडमैप के अंतर्गत वन विभाग से संबंधित लक्ष्यों को समय-सीमा में पूरा करने की आवश्यकता है।

स्थानीय जलवायु के अनुसार हो वृक्षारोपण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्थानीय जलवायु के अनुसार प्राकृतिक रूप से लगने वाली वृक्ष प्रजातियों को वृक्षारोपण में महत्व देने की आवश्यकता बताई।

वन आधारित गतिविधियों में देश में प्रथम होगा मध्यप्रदेश - वन मंत्री डॉ. शाह

वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वन विभाग, वन और वन्य-प्राणियों की सुरक्षा तथा वनों के विस्तार में सफल रहा है। हम मध्यप्रदेश को वन आधारित गतिविधियों में देश में प्रथम स्थान पर लाने की ओर अग्रसर हैं। वन मंत्री ने वनों और वन विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए नियमों में संशोधन की आवश्यकता बताई। उन्होंने वन्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए संचालित हॉट एयर बैलून तथा बफर में सफर जैसे नवाचारों की जानकारी भी दी। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राजेश श्रीवास्तव ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की।

क्रमांक/716/फरवरी-223/मनोज

 

सीधी बस दुर्घटना पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जायेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को दी 7-7 लाख रूपये की सहायता राशि
सीधी के विभिन्न गाँवों में पहुँचकर बस दुर्घटना पीड़ितों को दी सांत्वना 

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मिलने आज उनके गाँव पहुँचे। परिजनों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दुर्घटना पीड़ितों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जायेगी। दु:ख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीडि़तों के साथ हैं। उन्होंने दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 7-7 लाख रूपये के चेक प्रदान किये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज दोपहर 2 बजे सीधी जिले के ग्राम रामपुर नैकिन पहुँचकर बस दुर्घटना के शिकार अथर्व गुप्ता के घर पहुँचकर परिजनों को सांत्वना दी। रामपुर नैकिन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की कुशल-क्षेम भी जानी। उन्होंने दुर्घटना पीडि़तों के समुचित उपचार के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केन्द्र में उपचाररत विभा प्रजापति से मुलाकात कर इनके उपचार की जानकारी ली और दुर्घटना में उनके भाई दीपू प्रजापति की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रामपुर नैकिन में ही दुर्घटना में मृत विमला द्विवेदी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान सड़क मार्ग से चुरहट पहुँचे और रामनगर मोहल्ले में दुर्घटना में मृत श्यामलाल साकेत के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। उन्होंने मृतक की पत्नी शांति साकेत, पुत्री कल्पना साकेत, पुत्र आकाश साकेत तथा आशीष साकेत को ढाँढस बंधाया। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा की पूरी व्यवस्था सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम पचोखर में मृतका खुशबू पटेल के घर भी पहुँचे और परिजनों को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने ग्राम पडरिया में मृतक अनिल पटेल तथा ग्राम कुकड़ीझर में मृतक अमर ज्योति साकेत के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री के भ्रमण के समय पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, सांसद सीधी श्रीमती रीति पाठक, विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ला, विधायक चुरहट श्री शरदेन्दु तिवारी, श्री इन्द्रशरण सिंह, श्री सुभाष सिंह, अन्य जन-प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

क्रमांक/717/फरवरी-224/मनोज

 

यात्री बसों के सुव्यवस्थित संचालन के लिये चलेगा विशेष चेकिंग अभियान

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने दिये निर्देश 

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने यात्री बसों के प्रभावी और सुव्यवस्थित संचालन के लिये प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश अपर मुख्य सचिव परिवहन को दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जाये।

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश-स्तर पर चलाये जाने वाले 7 दिवसीय अभियान में संचालित यात्री वाहनों के परमिट की वैधता, बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र, परमिट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहन, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जाने, बीमा एवं टैक्स संबंधी प्रपत्रों की जाँच की जायेगी। इनमें से कोई भी कमी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बसों की रफ्तार पर लगेगा अंकुश

परिवहन मंत्री ने कहा कि यात्री वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक वजह वाहनों का निर्धारित गति से अधिक रफ्तार से चालन भी है। यात्री बस के ड्रायवर-कंडक्टर अधिक सवारियों के लोभ में तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं, जिससे वाहनों की तेज गति दुर्घटना का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि इस पर अंकुश लगाने के लिये यात्री बसों में स्पीड गवर्नर लगाये जाने के संबंध में पूर्व में निर्देशित किया गया था। चैकिंग के दौरान अधिकारी स्पीड गवर्नर लगे हैं या नहीं, यह भी चेक करे। उन्होंने कहा कि यात्री बसों में ओव्हर-लोडिंग अर्थात् क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने के कारण भी दुर्घटनाएँ होती हैं, इस पर भी ध्यान दें। किसी भी हालत में यात्रियों की जान-माल से समझौता नहीं किया जायेगा।

मैं स्वयं भी करुँगा औचक निरीक्षण

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यात्री बसों के संचालन को नियंत्रित करने के लिये मैं स्वयं भी सड़कों पर बसों का औचक निरीक्षण करूँगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने पर बस मालिक के साथ संबंधित परिवहन अधिकारी के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बस मालिक के साथ अधिकारी स्वयं भी अपने उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहें।

परमिट के अनुसार हो यात्री वाहनों का संचालन

परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अभियान में इस बात पर सतत निगाह रखें कि बसों का संचालन परमिट के अनुसार ही हो। निर्धारित रूट से भिन्न मार्ग पर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने सीधी की दु:खद बस दुर्घटना का हवाला देते हुए कहा कि हादसे में जाँच के परिणाम सामने आने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक/718/फरवरी-225/मनोज

 शादी की सालगिरह पर तीन दम्पत्ति ने लिया मरणोपरांत देहदान का संकल्प

अब तक 160 व्यक्तियों ने भरा देहदान के लिये फार्म

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल पर जिले में देहदान के लिये लोगों को प्रेरित करने चलाये जा रहे अभियान के तहत अभी तक 160 व्यक्तियों द्वारा मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया गया है ।

इसी तारतम्य में आज बुधवार को कांचघर निवासी नीलेश कुमार गुप्ता एवं उनकी पत्नी श्रीमती डिंपल गुप्ता,  कटंगा निवासी अनिल आर्या एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शांति आर्या तथा यादव कॉलोनी निवासी प्रेम कुमार नायडू एवं उनकी पत्नी पदमा नायडू ने अपनी शादी की सालगिरह पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा से भेंटकर  देहदान का संकल्प पत्र सौंपा ।

कलेक्टर ने तीनों दम्पत्ति को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुये इस पुण्य कार्य के लिये उनका आभार जताया । श्री शर्मा ने इस प्रशंसनीय कार्य के लिए उन्हें प्रमाण पत्र भी सौंपा तथा उनके सुखमय जीवन की कामना की ।

क्रमांक/719/फरवरी-226/जैन

 अपर कलेक्टर ने नजूल भूमि के भू-खंडों एवं निर्मित भवनों का किया निरीक्षण

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने आज बुधवार को नजूल भूमि के पट्टा नवीनीकरण के लिए आयोजित विशेष शिविरों के निरीक्षण हेतु रसल चौक, नागरथ चौक, कांचघर एवं रांझी क्षेत्र का भ्रमण कर आवासीय एवं व्यावसायिक उपयोग किये जा रहे भू-खंडों एवं भवनों का निरीक्षण किया।

भ्रमण के दौरान पाया गया कि आवासीय भूमि उपयोग के पट्टों पर नजूल ब्लाक नं. 3 प्लाट नं. 27/७ रकबा 3595 वर्गफुट धारक सुब्रत कुमार, सुजीत कुमार पिता बीपी पाल के द्वारा व्यावसायिक (हीरो वर्कशॉप) उपयोग किया जा रहा है। इसी प्रकार प्लाट नं. 27/4 रकबा 4800 वर्गफुट, मनोहर लाल पिता बाबूलाल (व्यावसायिक दुकानें) प्लाट नं. 13/5 रकबा 1500 वर्गफुट श्रीमती चंद्रवती पति एमएस शिवहरे (हीरो एजेंसी) के भू-खंडों का नवीनीकरण नहीं कराया जाना पाया गया।

अपर कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान पाया कि पिछले 21 वर्ष (1999 से 2021 तक) की अवधि व्यतीत होने के बाद भू-खंड धारकों द्वारा नवीनीकरण नहीं कराया गया है। मौके पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षकों को नजूल पट्टा नवीनीकरण के कार्य में प्रगति लाने एवं ऐसे समस्त भू-खंडों पर नियमानुसार पुन: प्रवेश की कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया गया।

क्रमांक/720/फरवरी-227/मनोज

मुख्यमंत्री अल्प प्रवास पर आज जबलपुर आयेंगे

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरुवार 18 फरवरी को दोपहर 2.20 बजे वायुयान द्वारा डुमना विमानतल पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री यहां थोड़ी देर रुकने के बाद दोपहर 2.25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा अनूपपुर जिले के पोडकी स्थित इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी के लिए रवाना होंगे। श्री चौहान वहां के स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और रात्रि विश्राम अमरकंटक में करेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार 19 फरवरी को दोपहर 2.45 बजे अमरकटंक से कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 3.10 बजे इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी पोडकी अनूपपुर के हेलीपैड पहुंचेंगे और दोपहर 3.20 बजे हेलीकाप्टर द्वारा होशंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। होशंगाबाद के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यहां से मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम 7.30 बजे कार द्वारा सिहोर जिले के बुधनी के लिए रवाना होंगे और यहां के स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री कार द्वारा रात्रि 10 बजे बुधनी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/721/फरवरी-228/मनोज

 केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री आज जबलपुर आयेंगे

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल गुरुवार 18 फरवरी को दमोह जिले के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सिंग्रामपुर होते हुए शाम 5.30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे।

क्रमांक/722/फरवरी-229/मनोज

 मिलावटखोर के विरूद्ध जिला प्रशासन ने की कार्यवाही

करीब एक करोड़ रुपये के अवैध निर्माण को किया जमींदोज

जबलपुर, 17 फरवरी, 2021

     जिला प्रशासन द्वारा जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी, अमानक उत्पादों के विक्रय और मिथ्याछाप ब्राण्डों के खाद्य उत्पादों के निर्माण एवं विक्रय में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने  का सिलसिला जारी है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिले में अभी तक 16 मिलावटखोरों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है, जबकि पांच आरोपियों के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही की जा चुकी है।

   खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध जिले में अभियान स्तर पर सतत् कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज बुधवार को कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त कार्यवाही कर अधारताल तहसील के अंतर्गत माढ़ोताल कसोधन नगर स्थित खसरा नंबर 127 के करीब साढ़े तीन हजार वर्गफुट क्षेत्र में वैध अनुमति प्राप्त किये बिना विजय कुकरेजा ने विजय इंडस्ट्रीज के नाम से नकली घी बनाने का कारखाना, गोदाम और मकान बना लिया था। जिसे आज की कार्यवाही में जेसीबी मशीनों से जमींदोज कर दिया गया।

   अपर कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में आज की गई इस कार्यवाही के दौरान नगर निगम की बिना अनुमति प्राप्त किये करीब एक करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत के निर्माण कार्य को ढहाया गया। कार्यवाही के दौरान एएसपी गोपाल खांडेल, एसडीएम अधारताल ऋषभ जैन, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल सहित पुलिस बल और नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा।

   विदित हो कि 22 जनवरी 2021 को मुखबिर की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों और माढ़ोताल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से  विजय इंडस्ट्रीज कसोधन नगर में दबिश दी गयी थी। जहां निरीक्षण पर खाद्य पदार्थ पाम आईल, वनस्पति, फ्लेवरिंग एसेन्स का मिश्रण कर विजय भोग घी, देशी घी, सरल घी, कान्हा घी, देहाती घी नाम के पैक किये हुये पैकेट मिले थे। जिनकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये थी। इन मिलावटी खाद्य पदार्थों का उपयोग मानव जीवन के लिये संकटापन्न होना पाये जाने पर थाना माढ़ोताल में विजय कुकरेजा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

क्रमांक/723/फरवरी-230/मनोज

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 14 व्यक्ति डिस्चार्ज.

आज 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

                                          जबलपुर, 17 फरवरी, 2021                                           

    कोरोना से स्वस्थ होने पर बुधवार 17 फरवरी को 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 776 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 10 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 14 को व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 116 हो गई है और रिकवरी रेट 97.61 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 10 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 509 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 252  ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 141 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 760 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/724/फरवरी-231/जैन