NEWS -04-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

1200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

आबकारी विभाग के अमले ने आज गुरुवार को अवैध कच्ची शराब निर्माण की सूचना के आधार पर थाना बरगी के अंतर्गत ग्राम सालीबाड़ा (द्वेवद्वार) क्षेत्र में आकस्मिक कार्यवाही कर अलग-अलग घरों एवं स्थानों से कुल 35 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं प्लास्टिक के डिब्बों में भरे लगभग 1200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया है। आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार इस मामले आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34 च के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

क्रमांक/537/फरवरी-44/जैन

 

एक ही परिवार के 4 लोगों ने लिया देहदान का संकल्प

अब तक 111 व्यक्तियों ने भरे फार्म

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

      मरणोपरांत देहदान का संकल्प लेकर एक ही परिवार के चार सदस्यों ने समाज के सामने अनुकरणीय मिसाल पेश की है। जवाहर गंज खोवा मंडी निवासी 92 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक श्री मोहन वर्मा और उनकी तीन बेटियों अनीता वर्मा, अनुराधा वर्मा और कुमारी अर्चना वर्मा ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मरणोपरांत देहदान करने का संकल्प पत्र भरकर आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में जमा किया है।

      एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा लिये गये देहदान के संकल्प के साथ कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल पर जिले में शुरू किये गये इस अनूठे अभियान के तहत अभी तक 111 व्यक्तियों द्वारा मृत्यु उपरांत देहदान करने के फार्म भरे जा चुके हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने नागरिकों से इस पुनीत कार्य में आगे बढ़कर सहभागिता दर्ज कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मरणोपरांत देहदान करने के इच्छुक व्यक्ति कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम कक्ष क्रमांक 9 में अपनी एक पासपोर्ट फोटो और आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ उपस्थित होकर निर्धारित फॉर्म भरकर प्रस्तुत कर सकते हैं।

क्रमांक/538/फरवरी-45/जैन

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 23 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 11 कोरोना संक्रमित

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 4 फरवरी को 23 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 995 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 11 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 23 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 876 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.27 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 11 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 321 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 251 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 194 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 954 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/539/फरवरी-46/जैन

 

सीआईआई मॉडल करिअर सेंटर में 10 फरवरी को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

     राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश 2020 अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन के आदेशानुसार नगर निगम जबलपुर एवं सीआईआई के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित शक्ति भवन, रामपुर के तरंग ऑडिटोरियम के सामने स्थित सीआईआई मॉडल करिअर सेंटर जबलपुर में 10 फरवरी 2021 को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर्स के नियोजकों द्वारा विभिन्न रोजगार अवसरों हेतु भर्ती की जायेगी। सीआईआई मॉडल करिअर सेंटर संचालन ने कहा कि समस्त 18 से 30 वर्ष तक की आयु के 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण इच्छुक युवा अपने आधार एवं बायोडाटा के साथ प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित हों। कोविड-19 के तहत सतर्कता हेतु मास्क पहन कर आना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

क्रमांक/540/फरवरी-47/उइके

 

8 से 18 फरवरी तक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय चतुर्थ तल उद्योग भवन कंटगा टीवी टावर के पास जबलपुर द्वारा कार्यालय परिसर में 08 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन किया जाना है जिसमें बैंकिंग, इंस्योरेंश, सेल्स मार्केटिंग, एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाईल, सिक्युरिटी, टेक्सटाईल्स, बी.पी.. आदि निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी। निजी क्षेत्रों में रोजगार के इच्छुक आवेदक जो 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई एवं विभिन्न तकनीकी डिप्लोमा धारी हैं तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष हों, अपनी मार्कशीट आधार कार्ड, फोटो तथा रिज्यूम आदि सहित उपस्थित होकर कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क कर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 0761-4007028 पर संकर्प कर सकते है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रिक्रूटमेंट ड्राईव में मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

क्रमांक/541/फरवरी-48/उइके

 

महिलाओं-बेटियों व कमजोर वर्गों की सुरक्षा का

विशेष ध्यान रखा जाये-कमिश्नर श्री चंद्रशेखर

जबलपुर, 04 फरवरी, 2021

कमिश्नर बी. चंद्रशेखर ने आज संभाग के सभी जिला कलेक्टर से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से शासन की प्राथमिकताओं पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड सेंपलिंग की संख्या बढ़ायें। साथ ही कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। वीडियो कांफ्रेसिंग में उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की। राजस्व से जुड़े मुद्दों पर कहा कि राजस्व संबंधित प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने उपार्जन संबंधी समीक्षा के दौरान कहा कि धान उपार्जन के भुगतान हो जाये और रबी उपार्जन की तैयारी अभी से कर लें। अवैध उत्खनन पर प्रभावी तौर पर रोक लागने के निर्देश देते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए अपने स्तर से नाके पर सेटअप प्लान तैयार करें और इसे क्रियाशील करें। रेत के वैध ठेकेदारों की समस्याओं का भी समाधान समुचित रूप से किया जाये। मिलावट के विरूद्ध कार्यवाही जारी रखने के निर्देश देते हुए कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने कहा कि राशन की कालाबाजारी पर निगरानी रखें। कहीं भी राशन को लेकर किसी प्रकार की कालाबाजारी न हो। स्ट्रीट वेंडर योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिले। इस दिशा में प्राथमिकता व सक्रियता से कार्य करें।

कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने कहा कि आत्मनिर्भर जिला बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें और एक जिला-एक उत्पाद के तहत चयनित उत्पादों के उत्पादन, ब्रांडिंग व मार्केटिंग करें। महिलाओं-बेटियों व कमजोर वर्गों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए कहा कि अभी से इस दिशा में काम करें और नल-जल सुनिश्चित कराया जाये।

क्रमांक/542/फरवरी-49/उइके