NEWS -07-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

वन-एसटीसी बॉयज़ स्पोर्टस कम्पनी के विवेक को मिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

               गुवाहटी असम में 6 से 11 फरवरी तक आयोजित की जा रही नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बॉयज स्पोर्टस कम्पनी, वन-एसटीसी जबलपुर के स्पोर्टस कैडेट विवेक कुमार ने भाला फेंक प्रतियोगिता में 72.83 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वन-एसटीसी बॉयज स्पोर्टस कम्पनी की ओर से राष्ट्रीय स्पर्धा जेवलिन थ्रो में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर वन-एसटीसी जबलपुर के कमाण्डेण्ट ब्रिगेडियर संजय सज्जनहार ने विवेक को बधाई दी है।  

क्रमांक/580/फरवरी-87/जैन

 आबकारी विभाग ने कटंगी में जप्त की 60 बल्क लीटर देशी मदिरा

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

शराब के अवैध निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग के अमले ने आज रविवार को कटंगी के वार्ड नम्बर दो स्थित एक रिहायशी मकान की तलाशी लेकर तीन सौ पाव मसाला और तीस पाव प्लेन कुल 59.4 बल्क लीटर देशी मदिरा बरामद की है ।

        आबकारी कंट्रोल रूम जबलपुर प्रभारी जी एल मरावी के नेतृत्व में अवैध शराब विक्रय की सूचना पर की गई इस कार्यवाही में आरोपी लल्लू उर्फ श्याम सुंदर यादव पिता उदय राम यादव उम्र 53 वर्ष को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)   एवं 34 (2) के तहत दंडनीय अजमानती अपराध होने से गिरफ्तार कर लिया गया है ।

क्रमांक/581/फरवरी-88/जैन

 8 से 18 फरवरी तक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय चतुर्थ तल उद्योग भवन कंटगा टीवी टावर के पास जबलपुर द्वारा कार्यालय परिसर में 08 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राईव का आयोजन किया जाना है जिसमें बैंकिंग, इंस्योरेंश, सेल्स मार्केटिंग, एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाईल, सिक्युरिटी, टेक्सटाईल्स, बी.पी.. आदि निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी। निजी क्षेत्रों में रोजगार के इच्छुक आवेदक जो 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई एवं विभिन्न तकनीकी डिप्लोमा धारी हैं तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष हों, अपनी मार्कशीट आधार कार्ड, फोटो तथा रिज्यूम आदि सहित उपस्थित होकर कंपनी प्रतिनिधियों से संपर्क कर साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष क्रमांक 0761-4007028 पर संकर्प कर सकते है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रिक्रूटमेंट ड्राईव में मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

क्रमांक/582/फरवरी-89/उइके

 प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना, मात्र 92 गिद्ध पाये गये

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना वर्ष 2020-21 के अंतर्गत वनमंडलाधिकारी श्रीमती अंजना सुचिता तिर्की के निर्देशन में आज सूर्योदय के पश्चात प्रारंभ होकर प्रात: 9 बजे तक वन मंडल के समस्त परिक्षेत्रों में गिद्धों की गणना एक अभियान के रूप में की गई। जिसमें पाटन परिक्षेत्र में सर्वाधिक कुल 53 गिद्ध एवं कुंडम परिक्षेत्र में कुल 34 तथा अन्य शहपुरा परिक्षेत्र में 3 गिद्ध एवं जबलपुर परिक्षेत्र में 2 गिद्ध इस प्रकार कुल 92 गिद्ध पाये गये। प्रदेश व्यापी गिद्ध गणना वर्ष 2020-21 में वनमंडल जबलपुर के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ मुख्यालय द्वारा चयनित तीन वालेंटियर्स का भी सहयोग लिया गया।

क्रमांक/583/फरवरी-90/उइके