NEWS -25-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 वित्तीय अधिकारियों एवं डी.डी.ओ. को दिया पेंशन प्रकरणों संबंधी प्रशिक्षण 

जबलपुर, 25 फरवरी, 2021

सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित हुआ। वल्लभ कोषालय द्वारा वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आईएफएमआईएस) के अंतर्गत पेंशन प्रकरणों में आ रही विभिन्न स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इससे संबंधित सर्विस मैटर एवं ईएसएस के अंतर्गत कठिनाइयों का तुरंत निराकरण के लिये आहरण संवितरण अधिकारियों, वित्तीय सलाहकार एवं वित्तीय अधिकारियों को प्रशिक्षित कर उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया।

वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, वल्लभ भवन श्री प्रदीप ओमकार ने ईएसएस मॉडयूल के अंतर्गत पेंशन प्रकरणों को ऑनलाइन तैयार करने की प्रक्रिया और निराकरण संबंधी जानकारी विस्तार से बताई। उन्होंने कहा कि आगामी 6 माह में सेवानिवृत्त होने वाले समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों को ऑनलाईन तैयार किया जाये। इस संबंध में आने वाली कठिनाईयों के लिए कोषालय से सम्पर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संचालक, पेंशन एवं संभागीय पेंशन अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

क्रमांक/814/फरवरी-321/मनोज

 नगर निगम के वाईस वार्डों की मतदाता सूची का प्रकाशन आज

दावे आपत्तियों पर सुनवाई 2 मार्च को

जबलपुर, 25 फरवरी, 2021

नगर निगम जबलपुर के स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड के मतदाताओं के नाम विलोपित किये जाने की प्राप्त शिकायतों के परीक्षण के जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित परिशिष्ट में आम नागरिकों के अवलोकन हेतु मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार 26 फरवरी को किया जायेगा। मतदाता सूची का प्रकाशन वार्ड क्रमांक 19 से 37, वार्ड क्रमांक 59, 72 एवं 73 कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 33 तथा तीन पत्ती चौक स्थित कार्यालय संभागीय अधिकारी नगर निगम संभाग क्रमांक-13 में किया जायेगा। इसके साथ ही दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए निर्धारित किये गये स्थान नवीन विद्या भवन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेपियर टाउन में भी मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के मुताबिक प्राप्त दावे आपत्तियों पर सुनवाई की तारीख 2 मार्च तय की गई है। व्यक्तिगत सुनवाई के इच्छुक व्यक्ति साक्ष्य के साथ निर्धारित स्थान पर सुबह 10.30 बजे स्वयं या उसके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित हो सकता है। निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। ज्ञात हो कि नगर निगम के वार्ड क्रमांक 33 स्वामी दयानंद सरस्वती वार्ड के 680 मतदाताओं के नाम प्राधिकृत कर्मचारी एवं संबंधित क्षेत्र के बीएमओ द्वारा मौके के निरीक्षण के उपरांत विलोपित कर दिये गये थे। इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय को दी गई थी।

क्रमांक/815/फरवरी-322/जैन

 मॉडल करियर सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव आज

जबलपुर, 25 फरवरी, 2021

राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु नगर निगम एवं सीआईआई के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित शक्ति भवन, रामपुर में तरंग ऑडिटोरियम के सामने स्थित सीआईआई मॉडल करियर सेंटर जबलपुर में शुक्रवार 26 फरवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में उदयपुर बेवरेज लिमिटेड, टॉस सोलुशन, उत्कर्ष डेवलपर प्रा. लिमिटेड, मेजर डिजाइर, नर्मदा ग्रुप, रिलायंस नीपुन लाइफ इन्शयोरेंस जैसे निजी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर्स के नियोजकों द्वारा विभिन्न रोजगार अवसरों हेतु भर्ती की जायेगी। सीआईआई मॉडल कैरियर सेंटर स्टेट डेलीवरी हेड बीपीएस सेंगर के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में 18 से 30 वर्ष तक की आयु के 10वीं, 12वीं, स्नातक, पीजीडीसीए, डीसीए, एमसीए, एमबीए उत्तीर्ण इच्छुक युवा अपने आधार पर बायोडाटा के साथ प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में कोविड-19 के तहत सतर्कता हेतु मास्क पहनकर आना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

क्रमांक/816/फरवरी-323/जैन