NEWS -06-02-2021-A

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

नगर निगम और स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्त्वाधान में स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 रैंकिंग पुरस्कार वितरण

स्वच्छ कार्यालयों में संभागीय कमिश्नर और स्मार्ट सिटी कार्यालय अव्वल

जबलपुर, 06 फरवरी, 2021

स्वच्छता हमारे विचारों में एवं हमारे व्याहारों में होना आवश्यक है और हमें स्वच्छता के प्रति जगरूक रहना भी आवश्यक है। इसके साथ साथ जन-जन को जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उक्त विचार आयुक्त श्री अनुप कुमार सिंह द्वारा स्वच्छता के प्रति मानस भवन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागीगणों पुरस्कार व प्रतीक चिंह प्रदान करते हुए व्यक्त किये आयोजन में स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी श्री आशीष कुमार पाठक, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री परमेश जलौटे एवं सहायक आयुक्त सुश्री एकता अग्रवाल ने प्रतिभागी को पुरस्कृत किया।

स्वच्छता से संबंधित आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के क्रम में जिंगल में प्रथम राखी विलयम द्वितीय नयन सजल सौनी शांभवी पंड्या चित्रकला में हरशिता, अभिनव सेन, पारूल बाघ, तथा शॉर्ट मूवी में कृतीका न्यूरल आर्ट में वंशिका राठौर निबंध में प्रथम कीर्ति राजपूत दितीय आदित्य जावरिया तृतीय मुर्सरत फातिमा आदि रहें।

विभिन्न संस्थानों में स्वच्छता रैंकिंग के अंतर्गत होटल में विजन महल, नर्मदा जेक्शन, कल्चुरी रेसीडेंस वहीं शासकीय कार्यालय में प्रथम संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वितीय जबलपुर स्मार्ट सिटी और तृतीय आयकर कार्यालय अस्पतालों में आदित्य अस्पताल, हर्षे अस्पताल, बुधौलिआ व सेल्बी अस्पताल, स्कूलों में सत्यप्रकाश पब्लिक स्कूल, स्मॉल वंडर स्कूल एवं जॉय स्कूल मुहल्ला समिति में जाग्रती मोहल्ला समिति, जनसेवा समिति बाल कृष्णा समिति तथा मार्केट एशोसिएशन के अंतर्गत प्रथम समदडिया मॉल द्वितीय जगत मॉल तृतीय साउथ अवेन्यू मॉल को प्रमाण पत्र व मोमेन्टो से सम्मानित किया गया।

अतं में सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई व अधिक से अधिक स्वच्छता फीडबैक फॉर्म भरने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया कार्यक्रम का संयोजन स्मार्ट सिटी के अभिषेक दुबे व शैलजा सुल्लेरे व संचालन डॉ. शैलेन्द्र पाण्डे द्वारा किया गया।

क्रमांक/567/फरवरी-74/उइके

कोरोना से स्वस्थ होने पर 27 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 20 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 06 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार 6 फरवरी को 27 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 153 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 20 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 27 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 929 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.39 प्रतिशत हो गया है । कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 20 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 355 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 251 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 175 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 852 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/568/फरवरी-75/जैन

कटनी का सुनियोजित विकास कर सुन्दर और स्वच्छ शहर बनायेंगे- मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने की 4 नगरीय क्षेत्रों के पंचवर्षीय विकास रोडमैप की समीक्षा 

जबलपुर, 06 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि औद्योगिक और प्रचुर खनिज सम्पदा की पहचान रखने वाले कटनी जिले के सभी नगरों का सुनियोजित विकास कर सुंदर और सबसे स्वच्छ नगर बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को नगर निगम कटनी की पंचवर्षीय विकास कार्य-योजना 202126 , नगर परिषद बरहीविजयराघवगढ़ और कैमोर की वर्षवार विकास और निर्माण कार्य-योजना की रणनीति एवं कार्यवाहियों की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक में खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्माखनिज संसाधन मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंहविधायक सर्वश्री संजय सत्येन्द्र पाठकसंदीप जायसवालप्रणय प्रभात पाण्डे, जिला पंचायत की प्रधान ममता पटेल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कटनी जिला विकास और जन-कल्याण की दिशा में तेजी से आगे बढ़े और विकास की नई ऊँचाईयों को छुए, इसके लिये सभी जन-प्रतिनिधि मिलकर शहर को आगे बढ़ाने का कार्य करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पर्यटन और औद्योगिक विकास के लिए कटनी में एयर स्ट्रिप के लिये जिला प्रशासन उचित भूमि का चयन करे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कटनी जिले में सभी प्रकार के  खनिजों की प्रचुरता है। स्थानीय औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षण और कौशल उन्नयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खनिजों का उचित दोहन और कच्चे माल की वैल्यू एडीसन और प्र-संस्करण के संबंध में भी प्रयास किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कटनी शहर के सीवरेज प्लान और पेयजल योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संबंधित निविदाकार को कार्य पूरा करने के लिये डेडलाईन तय करने के निर्देश दिये।

स्वच्छता को प्राथमिकता दें

मुख्यमंत्री  श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है, अत: जन-कल्याण, विकास कार्यों के साथ स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने इंदौर का उदाहरण देते हुए बताया कि स्वच्छता में अव्वल रहने पर वहाँ संक्रामक बीमारियों का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता में कटनी को सबसे स्वच्छ बनाने और उसे नंबर वन रखने का कार्य हम-सब मिलकर करेंगे। स्वच्छता गौरव का विषय बने और गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहीत कराने के प्रति नागरिकों में जागरूकता पैदा की जाये। नेकी की दीवार की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ मानवीय पहल है, इस काम को आगे बढ़ायें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहरी विकास अधोसंरचना, यातायात सुधार और परिवहन सेवाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कटनी शहर की व्यवहारिक आवश्यकताओं एवं परिस्थितियों के अनुरूप नागरिकों की सुविधाएँ विकसित करने का प्रयास किया जाये।

शहरी क्षेत्र की महिलाओं को स्व-सहायता समूहों से जोड़ें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की तरह शहरी क्षेत्र की महिलाओं के स्व- सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़कर सशक्त और सक्षम बनाने की जरूरत है। उन्होंने कटनी जिले की नगर निगम को प्रधानमंत्री आत्म-निर्भर स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना में बेहतर काम कर प्रदेश में चौथे स्थान पर आने की बधाई दी। कटनी में निर्धारित लक्ष्य 5400 के विरूद्ध 4300 पथ विक्रेताओं को स्वनिधि योजना का लाभ दिया गया है।

पंचवर्षीय रोडमैप का प्रस्तुतिकरण

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि  कटनी नगर निगम की पंचवर्षीय रोडमैप की वर्ष 2026 तक 704 करोड़ 73 लाख रूपये लागत की कार्य-योजना बनाई गई है। इसी प्रकार वार्षिक कार्य-योजना में वर्ष 2021-22 में 132 करोड़ के विकास कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य-योजना के प्रमुख बिंदुओं शहरी अधोसंरचना विकासआजीविका संवर्धनराजस्व एवं प्रशासकीय सुधार, पर्यावरण संरक्षण , पर्यटन एवं पर्यटन सर्किट का विकास आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कटनी शहर में एक सार्वजनिक पार्क इस प्रकार विकसित किया जाये कि वह लोगों को अपनी ओर सहज ही आकर्षित करे और दूसरे शहरों से आने वाले लोग उस पार्क को देखे बिना नहीं जाये।

क्रमांक/569/फरवरी-76/जैन

 कटनी में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया श्री राजेन्द्र के घर भोजन 

जबलपुर, 06 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले के प्रवास के दौरान नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत महाराणा प्रताप वार्ड झिंझरी निवासी श्री राजेन्द्र श्रीवास के घर पहुँचकर दोपहर का भोजन किया। परिवार के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्प-गुच्छ एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान श्री राजेन्द्र से उनके परिवार का हाल जाना। श्री राजेन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उनका पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। श्री राजेन्द्र ने बताया कि वह पेशे से नाई है और अपनी पैतृक दुकान चलाते हैं, जिससे उन्हें तकरीबन 4-5 हजार रुपये की मासिक आय हो जाती है। उनके परिवार में उनकी पत्नि श्रीमती राजकुमारी, तीन पुत्रियां एवं पुत्र आशीष है। उनकी दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। पुत्र आशीष एमपी ऑनलाईन का कार्य करते हैं। अविवाहित पुत्री ज्योति सामर्थ्य स्व-सहायता समूह का संचालन करती है। यह समूह घर पर ही स्त्री स्वाभिमान सेनेटरी पैड का निर्माण करता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुत्री ज्योति के विवाह की चिन्ता कतई न करें। प्रदेश सरकार हर संभव मदद करेगी। श्री राजेन्द्र ने बताया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत उनका पंजीयन है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबंधित अधिकारियों को उक्त योजना का लाभ श्री राजेन्द्र को उनकी पैतृक दुकान बेहतर बनाने के लिये सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

श्री राजेन्द्र की धर्मपत्नि श्रीमती राजकुमारी ने बताया कि प्रदेश के मुखिया को अपने परिवार के बीच पाकर उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने आज अपनी पुत्री के साथ मिलकर लौकी, भिण्डी, मेथी, दाल-चावल, रोटी, पूरी, दलिया बनाया। पुत्री ज्योति द्वारा बड़े ही आत्मीय एवं प्रेम भाव से भोजन परोसा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री राजेन्द्र के घर पर बने स्वादिष्ट भोजन को गृहण कर उनकी आत्मा तृप्त हो गई। भोजन पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने परिवार के साथ समूह चित्र भी खिचवाया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री राजेन्द्र के परिवार को फल भेंट किये। इस अवसर पर खजुराहो श्री वी.डी. शर्मा, विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक श्री संदीप जायसवाल, विधायक श्री प्रणय प्रभात पाण्डे सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/570/फरवरी-77/जैन