NEWS -07-02-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कक्षा-5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा के लिये करें ऑनलाइन आवेदन 

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा-5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पेटर्न स्वाध्यायी परीक्षा वर्ष-2021 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कक्षा-5वीं के लिये एक जनवरी-2021 को 11 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और कक्षा-8वीं के लिये 14 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं। कक्षा-8वीं के लिये आवेदन करते समय शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा-5 उत्तीर्ण के पश्चात दो वर्ष का अंतराल आवश्यक होगा।

ऑनलाइन आवेदन एमपी ऑनलाइन www.mponline.in और www.mpsos.nic.in पर किया जा सकता है। कक्षा-5वीं के लिये परीक्षा शुल्क 400 रुपये और कक्षा-8वीं के लिये 600 रुपये निर्धारित किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करते समय विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आयु प्रमाण-पत्र, मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण की अंक सूची, आधार कार्ड, समग्र आई-डी और पासपोर्ट साइज का नाम एवं दिनांक अंकित फोटो आवश्यकता होगी। परीक्षा माह जून 2021 में संभावित है। परीक्षा के प्रवेश-पत्र www.mponline.in और www.mpsos.nic.in से डाउनलोड किया जा सकेगा। परीक्षा-पत्र पर परीक्षा की समय सारणी और परीक्षा केन्द्र आदि की जानकारी प्रदर्शित होगी। अन्य कोई जानकारी के लिये फोन नम्बर 0755-2671066, 0755-2552106 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि किसी विषम परिस्थिति के कारण कुछ बच्चे कक्षा 5वीं अथवा 8वीं की परीक्षा पूर्ण नहीं कर पाते हैं या प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते हैं। कालान्तर में उन्हें रोजगार के अवसर आदि के लिये कक्षा 5वीं अथवा 8वीं के प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती है। यह सभी विद्यार्थी शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें, इसलिये शासन द्वारा इस वर्ष से कक्षा 5वीं एवं 8वीं की स्वाध्यायी परीक्षा बोर्ड पेटर्न पर आयोजित किये जाने की पहल की है।

क्रमांक/584/फरवरी-91/उइके

सीआईआई मॉडल करिअर सेंटर में 10 फरवरी को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

     राज्य शासन के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश 2020 अभियान के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने हेतु जिला प्रशासन के आदेशानुसार नगर निगम जबलपुर एवं सीआईआई के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित शक्ति भवन, रामपुर के तरंग ऑडिटोरियम के सामने स्थित सीआईआई मॉडल करिअर सेंटर जबलपुर में 10 फरवरी को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर्स के नियोजकों द्वारा विभिन्न रोजगार अवसरों हेतु भर्ती की जायेगी। सीआईआई मॉडल करिअर सेंटर संचालन ने कहा कि समस्त 18 से 30 वर्ष तक की आयु के 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा उत्तीर्ण इच्छुक युवा अपने आधार एवं बायोडाटा के साथ प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित हों। कोविड-19 के तहत सतर्कता हेतु मास्क पहन कर आना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

क्रमांक/585/फरवरी-92/जैन

ऑनलाइन डाउनलोड किये जा सकेगें ई-मतदाता पहचान पत्र

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए आनलाईन ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 से मतदाताओं को ई-मतदाता पहचान पत्र आनलाईन डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए मतदाता का यूनिक मोबाईल नंबर मतदाता पहचान पत्र से लिंक होना जरूरी है।

ई-मतदाता पहचान पत्र आनलाईन डाउनलोड करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की बेवसाईट www.nvsp.in या www.voterportal.eci.gov.in पर जाकर अपना लागिन आईडी एवं पासवर्ड बनाना होगा। यह सुविधा वोटर हेल्पलाईन मोबाईल एप पर भी उपलब्ध रहेगी। ई-मतदाता पहचान पत्र आनलाईन डाउनलोड करने की सुविधा मिलने से मतदाता कहीं पर भी अपना वोटर पहचान पत्र डाउनलोड कर उसका प्रिंट प्राप्त कर सकता है।

क्रमांक/586/फरवरी-93/जैन

 ग्वालियर की "मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना" बतौर मॉडल पूरे प्रदेश में लागू होगी: मुख्यमंत्री श्री चौहान

असहाय बुजुर्गों व दिव्यांगों को घर-घर राशन पहुँचाने के लिये बनी योजना का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ 

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि असहाय बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को घर पर ही राशन मुहैयाकराने के लिये ग्वालियर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजनाके रूप में सराहनीयपहल की है। ग्वालियर जिले की इस पहल को बतौर मॉडल पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री आशीर्वादयोजनाका शुभारंभ किया।

शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि विकास एवं किसानकल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमरराज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधियाप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंहतोमरसूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचापंचायत एवं ग्रामीणविकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदियाउद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाहनगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएसभदौरिया व लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत ग्वालियर जिले में 3 हजार 607 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों के घर पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशनपहुँचाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असहाय बुजुर्गों कोइस योजना में शामिल किया गया है।

क्रमांक/587/फरवरी-94/जैन

 मेले में खरीदे गए वाहनों के पंजीयन पर मिलेगी छूट : मुख्यमंत्री श्री चौहान

ग्वालियर का ऐतिहासिक व्यापार मेला 15 फरवरी से शुरू होगा 

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 105 वर्षों से संचालित हो रहा ग्वालियर का ऐतिहासिक एवं प्राचीन मेला 15 फरवरी 2021 से प्रारंभ होगा। मेले में खरीदे गए वाहनों के पंजीयन पर छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा आयोजित मेला प्रांगण में कला रंगमंच में उदघोषणा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्वालियर का व्यापार मेला सन् 1905 से अद्भुत पहचान लिए हुए है। इस मेले की शुरूआत कैलाशवासी माधवराव सिंधिया प्रथम ने की थी। मेले की पहचान को आगे भी बनाये रखने के लिये सभी के सहयोग से विचार-विमर्श कर आयोजन को भव्यता प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आत्म-निर्भर भारत, आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के साथ आत्म-निर्भर ग्वालियर के रोडमैप पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में उद्योग एवं व्यापार को लगातार बढ़ाने के लिये मेला प्रांगण का उपयोग किया जा सके, इसकी योजना बनाने के लिये जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना से निजात के लिये उठाये कदम और लोगों द्वारा सावधनियाँ बरतने के फलस्वरूप कोरोना नियंत्रण में है। वैक्सीन के मामले में भारत ने दुनिया में नये रिकॉर्ड स्थापित किए हैं।

मेले का लगातार आयोजन होकेन्द्रीय मंत्री श्री तोमर

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि समाज में मेलों की कल्पना एवं विस्तार की जब बात होती है, तब सबसे पहले ग्वालियर के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मेले का नाम लिया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर का ऐतिहासिक एवं प्राचीन मेला अपने नियत समय पर आयोजित होता था, लेकिन विश्व-व्यापी महामारी कोविड-19 के कारण इस वर्ष मेले के आयोजन में विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर मेले के लगने का वर्ष भर बेसर्बी से लोग इंतजार करते हैं। मेले के आयोजन से जहाँ लोगों का धंधा, व्यवसाय बढ़ता है, वहीं जरूरतमंदों को वर्ष भर के लिये रोजगार भी प्राप्त होता है। श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेले के पास पर्याप्त अधोसंरचना होने से मेले का विस्तार कर वर्ष के 8 माहों तक मेले का आयोजन किया जा सकता है।

ग्वालियर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन मेले की शुरूआत सिंधिया परिवार ने की श्री सिंधिया

राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह ग्वालियर के लिये नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिये ऐतिहासिक क्षण है कि 100 वर्षों से अधिक समय से लग रहे इस ऐतिहासिक एवं प्राचीन मेले की शुरूआत सिंधिया परिवार के पूर्वजों द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि यह मेला एक पशु मेले के रूप में शुरू किया गया था, जिसका धीरे-धीरे विस्तार कर उनके पूज्य पिताजी स्व. माधवराव सिंधिया ने व्यापार मेले के रूप में पहचान दिलाई। मेले की पूरे देश में एक अपनी छवि एवं पहचान रही है।

श्री सिंधिया ने कहा कि मेले में वाहन पंजीयन से पहले जहाँ 100 करोड़ का व्यापार होता था, वहीं अब वाहनों के पंजीयन में छूट से 800 करोड़ का व्यापार होगा, जिससे राज्य सरकार को राजस्व प्राप्त होगा।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में ग्वालियर का मेला एक क्रांतिकारी मेला रहा है। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा और सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

क्रमांक/588/फरवरी-95/जैन

 

पाँच वर्षीय विकास रोडमैप के जरिए करेंगे ग्वालियर का सुनियोजित विकास: मुख्यमंत्री श्री चौहान

पाँच साल में ग्वालियर के विकास पर पाँच हजार करोड़ खर्च किए जायेंगे
ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व को बरकरार रखकर किया जायेगा ग्वालियर का विकास 

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐतिहासिक व पुरातात्विक महत्व के गौरवशाली ग्वालियर शहर की अपनी परंपराएँ और जीवन मूल्य हैं। इसे बरकरार रखते हुए प्राचीन शहर की नींव पर आधुनिक तकनीक के जरिए अद्भुत एवं सुंदर ग्वालियर शहर का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा पाँच वर्षीय विकास रोडमैप के जरिए ग्वालियर का सुनियोजित विकास किया जायेगा। ग्वालियर शहर के विकास पर पाँच साल में पाँच हजार करोड़ रूपए खर्च किए जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रविवार को ग्वालियर में केन्द्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर ग्वालियर विकास के रोड़मैप की समीक्षा की। बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएस भदौरिया व लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि ग्वालियर विकास के रोडमैप को इस प्रकार से मूर्तरूप दें, जिससे अधोसंरचनागत विकास के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिले। उद्योग धंधे पनपें और बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा हों। साथ ही ग्वालियर स्वच्छ, सुंदर एवं सुनियोजित शहर का रूप ले। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर के पंचवर्षीय रोडमैप में शामिल किये गये विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। ग्वालियर संभागायुक्त द्वारा शुरू की गई 'अपना अस्पताल' योजना की मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सराहना की गई।

वेस्टर्न बाइपास ग्वालियर का कार्य प्राथमिकता से हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा वेस्टर्न बाइपास ग्वालियर शहर के विकास के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर समय-सीमा में पूर्ण कराया जाये। बाइपास के पूरा होने पर रिंग रोड़ की कल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि इंदौर के सुपर कोरीडोर की तरह बाइपास का निर्माण कराएँ।

पर्यटन को बढ़ावा देने ग्वालियर में होगी मंत्रि-परिषद उप समिति की बैठक

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर के पर्यटन को बढ़ावा देने एवं शहर को सभी पर्यटन सर्किट से जोड़ने के लिये ग्वालियर में जल्द ही मंत्रि-परिषद की पर्यटन उप समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।

स्वच्छता में ग्वालियर को अग्रणी बनाने गंभीरता से प्रयास हो

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि ग्वालियर शहर को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिये गंभीरता से प्रयास किए जाएं। स्वच्छता लोगों की आदत बनें, इस दिशा में विशेष प्रयास हों। उन्होंने कहा स्वच्छता अभियान में रहवासी संघ, जन-प्रतिनिधि सहित समाज भागीदार बने।

पेयजल की दीर्घकालिक योजना के साथ अल्पकालिक योजना भी बनायें

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्वालियर शहर की पेयजल समस्या का चंबल परियोजना से स्थायी निदान होगा। उन्होंने कहा कि इस दीर्घकालिक परियोजना के साथ-साथ अल्पकालिक योजनाओं को भी मूर्तरूप दें, जिससे चंबल परियोजना के पूर्ण होने तक शहरवासियों को पानी की कोई दिक्कत न रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जोर देकर कहा कि जल-जीवन मिशन के तहत ग्वालियर शहर के हर घर में नल कनेक्शन सुनिश्चित करें।

स्वर्ण रेखा में घरों का सीवर कदापि न बहे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वर्ण रेखा में घरों से पहुँचने वाले मल-जल को बहने से रोकें। स्वर्ण रेखा के आस-पास की बसाहटों को सीवर लाइन से जोड़ने का काम अभियान बतौर करें।

समय-सीमा वाले पन्ने निकालकर अपने पास रखे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के पाँच वर्षीय रोडमैप की कार्ययोजना के उन पन्नों को निकालकर अपने पास रख लिया, जिन पन्नों में कार्यों को पूरा होने की समय-सीमा दर्शायी गई है। ज्ञात हो रोडमैप में एक वर्ष, एक से तीन वर्ष तथा तीन से पाँच वर्ष की अवधि में कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि वेस्टर्न बाइपास के आस-पास सुनियोजित एवं सुंदर तरीके से बसाहट कराएँ। उन्होंने मुरार के 6 नं. चौराहे से लाल टिपारा गौशाला होते हुए बड़ागांव क्षेत्र के गाँव के लिये अलग से वैकल्पिक मार्ग बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। इस सड़क के निर्माण से लोगों को आर्मी एरिया के भीतर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा।

राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलवे स्टेशन के उन्नयन व विमानतल का विस्तार, पेयजल योजना एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर व सांसद श्री शेजवलकर के साथ मिलकर केन्द्र सरकार से ग्वालियर के विकास के लिये हरसंभव मदद दिलाई जायेगी।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किलागेट क्षेत्र को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने सहित शहर के विकास से संबंधित अन्य सुझाव दिए। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर शहर में शामिल हुए सभी 6 वार्डों में भी अमृत तथा अन्य योजनाओं के तहत पेयजल व स्वच्छता के कार्य कराने की बात कही। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शहर के सुनियोजित विकास के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए। कलेक्टर ने ग्वालियर विकास के रोडमैप का प्रेजेन्टेशन दिया।

क्रमांक/589/फरवरी-96/जैन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट सिटी बस और दीनदयाल चलित रसोई को दिखाई हरी झण्डी

 जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंहचौहान ने रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान तीन योजनाओं के वाहनों को हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत चार बस, दीनदयाल चलित रसोई वाहनऔर राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम में 7 बच्चों को उपचार के लिये इंदौर ले जा रहीबस शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान नेनिराश्रित एवं असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने वाली दीनदयाल चलित रसोई वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ग्वालियर में चलित दीनदयालरसोई वाहन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुँचकर भोजन पैकेटउपलब्ध करायेगी। इनमें हनुमान मंदिर बाड़ा, जेएएच चिकित्सालय परिसर, जिला चिकित्सालयमुरार, इंटक मैदान हजीरा, पिंटो पार्क और हॉकर्स जोन शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्मार्ट बसों के माध्यम से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाउपलब्ध होगी।स्मार्ट सिटीपरियोजना के तहत नवीन चार बसों को शामिल किया गया है। इनमें दो बसें भोपाल एवं दो बसें अशोकनगर रवाना की गई हैं।

सात बच्चों को बेहतर उपचार के लिये इंदौर भेजा- मुख्यमंत्री श्रीचौहान ने हृदय रोग से पीड़ित 7 बच्चों को उपचार के लिये विशेष बस से इंदौर रवाना किया। महिला-बाल विकास विभाग द्वारा सर्वे कर चिन्हित हृदय रोग से ग्रसित बच्चों में सेप्रथम चरण में 7 बच्चों को इंदौर भेजा गया है। इनके ऑपरेशन पर 50 हजार से 2 लाख रूपए तक का व्यय होगा। बच्चों के उपचार पर होने वाला व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद श्री विवेक नारायणशेजवलकर, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रीश्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, उद्यानिकी राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, नगरीय विकास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया सहित जन-प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/590/फरवरी-97/जैन

कोरोना से स्वस्थ होने पर 16 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 29 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 7 फरवरी को 16 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 924 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 29 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 16 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 945 हो गई है और रिकवरी रेट 97.32 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 29 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 384 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 251 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 188 हो गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 547 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं।

क्रमांक/591/फरवरी-98/जैन

कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से

फ्रंट लाईन वर्कर्स को लगाई जायेगी वेक्सीन

जबलपुर, 07 फरवरी, 2021

जिले में कोरोना के टीके लगाने का दूसरा चरण सोमवार 8 फरवरी से प्रारंभ होगा। दूसरे चरण में जिले में फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। फ्रंट लाइन वर्कर्स में राजस्व एवं पुलिस विभाग, नगरीय निकाय, पंचायत एवं एस.ए.एफ. छठवीं बटालियन एवं केन्द्रीय जेल के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया के अनुसार कोरोना वेक्सीनेशन के दूसरे चरण में जिले में पूर्व से पंजीकृत 15 हजार 500 फ्रंट लाईन वर्कर्स को टीके लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इन्हें कुल 34 सेशन में टीके लगाये जायेंगे। फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाने के लिए विक्टोरिया अस्पताल, मेडीकल कॉलेज, सिविल अस्पताल रांझी, मनमोहननगर अस्पताल एवं जिले में स्थित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित कुल 18 वेक्सीनेशन केन्द्र चिन्हित किये गये हैं। इनमें आठ सेंटर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना के टीके नियमित टीकाकरण के दिन मंगलवार और शुक्रवार तथा रविवार के अवकाश के दिन को छोड़कर 8 फरवरी से 13 फरवरी तक लगाये जायेंगे। डॉ. दाहिया के अनुसार पुलिस कर्मियों को कोरोना के टीके पुलिस लाइन स्थित हॉस्पिटल में, जेल कर्मियों को केन्द्रीय जेल अस्पताल में छठवीं बटालियन के जवानों को बटालियन स्थित अस्पताल में तथा आरपीएफ कर्मियों को रेलवे अस्पताल में टीके लगाए जायेंगे।

क्रमांक/592/फरवरी-99/जैन