NEWS -19-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

वंदना चडार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्त

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

      आई.सी.डी.एस. परियोजना बरगी के ग्राम पंचायत चौरई के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र टेमर में वंदना चडार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर नियुक्त की गई है।

क्रमांक/743/फरवरी-250/मनोज

किसानों के पंजीयन की अवधि बढ़ी

अब 25 फरवरी तक करा सकेंगे किसान अपना पंजीयन

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

राज्य शासन द्वारा गेहूं उपार्जन हेतु किसानों के लिये पंजीयन की अवधि पाँच दिन बढा दी गई है । कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान अब 25 फरवरी तक ई- उपार्जन पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकेंगे । पूर्व में शासन द्वारा पंजीयन की अवधि 25 जनवरी से 20 फरवरी तक तय की गई थी । ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री शर्मा ने प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल से हाल ही के उनके जबलपुर प्रवास के दौरान किसानों की सुविधा को देखते हुये पंजीयन की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था । समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अवधि प्रदेश भर के लिये बढाई गई है । इस बारे में राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी ।

क्रमांक/744/फरवरी-251/जैन

 

मुख्यमंत्री का डुमना विमानतल पर हुआ भव्य स्वागत

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर जिले के इंदिरा गाँधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी से होशंगाबाद जाते समय एयर पोर्ट डुमना में अल्प प्रवास पर आये। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का जनप्रतिनिधि, अधिकारी व गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत व सौजन्य भेंट भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी को नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं दीं। सौजन्य भेंट के दौरान सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री आशीष दुबे, श्री विनोद गोंटिया, श्री जी एस ठाकुर, डॉ. जितेन्द्र जामदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा कमिश्नर श्री बी चंद्रशेखर, आईजी श्री बी. एस. चौहान, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा उपस्थित थे।

क्रमांक/745/फरवरी-252/उइके

आबकारी विभाग की कार्यवाही में 30 लीटर हाथ भट्टी शराब और 256 किलो महुआ लाहन बरामद

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

आबकारी विभाग के अमले ने आज शुक्रवार की सुबह कुंडम तहसील के ग्राम डोंगरगांव में दबिश देकर अलग-अलग स्थानों से 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 256 किलो महुआ लाहन बरामद किया है तथा आबकारी अधिनियम के तहत चार प्रकरण पंजीबद्ध किये हैं । कार्यवाही में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जी.एल. मरावी, मुख्य आरक्षक नरेंद्र सिंह उइके, आरक्षक दीपचंद राय, राकेश जादौन,अनुराग शर्मा, पान बाई मरावी एवं होमगार्ड के जवान थे ।

क्रमांक/746/फरवरी-253/जैन

 

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने नर्मदा जंयती के अवसर

पर ग्वारीघाट में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

नर्मदा जयंती के अवसर पर आज कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री  सिद्धार्थ बहुगुणा ने ग्वारीघाट पहुंच कर आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नर्मदा में मोटरबोट के साथ तैराक भी रहे। एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि विद्युत व्यवस्था बाधित ना हो।

कलेक्टर श्री शर्मा व पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा ने कंट्रोल रूम पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखते हुए कहा कि नर्मदा के तट पर कूड़ा करकट, प्लास्टिक इत्यादि ना फैलाएं। तटों पर कपड़े, बर्तन आदि साफ ना करें। उन्होंने कहा कि नर्मदा तट पर स्वच्छता को बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें और श्रद्धालु नर्मदा जयंती आस्था, शांति व सौहार्द के साथ मनाएं।

क्रमांक/747/फरवरी-254/उइके

 

महामहिम राष्ट्रपति के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास की तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

      महामहिम राष्ट्रपति जी के 6 मार्च को जबलपुर के प्रस्तावित प्रवास के मद्देनजर चल रही तैयारियों की आज शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संभागायुक्त श्री बी चंद्रशेखर ने समीक्षा की । बैठक में पुलिस महानिरीक्षक बी एस चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सेना तथा उच्च न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे ।

      समीक्षा के दौरान रूट प्लान, पार्किंग प्लान, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा बेरीकेटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सर्किट हाऊस में सभी आवश्यक बेहतर करने, लाइजनिंग अधिकारी के प्रशिक्षण, प्रोटोकाल अनुसार वाहन तथा अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा किये।

क्रमांक/748/फरवरी-255/उइके

 

 

 

 

 

पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष प्रशिक्षण 22 फरवरी से 

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में कई स्तरों पर आ रही तकनीकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, वित्तीय सलाहकारों और वित्तीय अधिकारियों को इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम - आईएफएमआईएस पर 22 फरवरी को तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण में आईएफएमआईएस प्रणाली के पेंशन मॉडल के विभिन्न स्तरों पर तकनीकी समस्याओं का समाधान और अधिकारियों की व्यावहारिक कठिनाइयों का निराकरण भी किया जायेगा। प्रशिक्षण में कर्मचारियों की सेवा संबंधी कठिनाइयों और इससे पेंशन प्रकरणों को हल करने में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण की प्रक्रिया भी बताई जाएगी।

            वल्लभ भवन कोषालय भोपाल के अंतर्गत सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, वित्तीय सलाहकारों और वित्तीय अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मैपआईटी हाल वल्लभ भवन में होगा। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री प्रदीप ओमकार ने बताया कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

क्रमांक/749/फरवरी-256/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना 

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

नर्मदा जन्मोत्सव के दूसरे दिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक धार्मिक एवं पवित्र नगरी अमरकंटक में माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश की उत्तरोत्तर तरक्की, खुशहाली और नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की। पंडित उमेश द्विवेदी, पंडित उत्तम प्रसाद द्विवेदी एवं पंडित कामता प्रसाद द्विवेदी ने उद्गम स्थल पर विधि-विधान से पूजा सम्पन्न कराई।

कन्या पूजन के साथ भोज

नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना उपरान्त 108 कन्याओं का पूजन किया। कन्या पूजन के बाद कन्या भोज हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्याओं को भोजन भी परोसा।

भण्डारा कार्यक्रम में हुए शामिल

नर्मदा जन्मोत्सव के दूसरे दिन माँ नर्मदा मंदिर द्वारा आयोजित विशाल भण्डारा समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी शामिल हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साधू-संतो का शाल-श्रीफल से सम्मान भी किया।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह उपस्थित थे।

क्रमांक/750/फरवरी-257/मनोज

 

 

 

गेहूँ उपार्जन के लिये अब 25 फरवरी तक होगा पंजीयन 

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये किसान अब 25 फरवरी तक ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। पूर्व मेंपोर्टल पर पंजीयन की तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई थी। राज्य शासन ने किसानो के हित में पोर्टल पर पंजीयन की तिथि में वृद्धि की गई है।

संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने सभी संभागायुक्त कलेक्टर एवं आपूर्ति नियंत्रक को उक्त आदेश की प्रतिलिपि पृष्ठांकित कर किसानों का पंजीयन 25 फरवरी तक वृद्धि किये जाने से अवगत कराया।

क्रमांक/751/फरवरी-258/मनोज

 

चरखा खादी मेला 7 मार्च से 16 मार्च तक भोपाल में 

जबलपुर, 19 फरवरी, 2021

मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन परिसर में 7 मार्च से 16 मार्च 2021 तक ''चरखा खादी मेला 2021'' आयोजित किया जायेगा।

प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री गौतम सिंह ने बताया कि चरखा खादी मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन में खादी के प्रति लगाव को बढ़ावा देना और खादी वस्त्रों के क्षेत्र में किए गये नवाचारों से रू-ब-रू कराना है। मेले में वस्त्रों के अलावा खादी ग्रामोद्योग के अन्य उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि मेले में खादी ग्रामोद्योग आयोग/राज्य खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं एवं बोर्ड द्वारा संचालित रोजगार मूलक योजनाओं में वित्त-पोषित/पंजीकृत इकाईयों के उत्पादों का प्रचार-प्रसार एवं विक्रय कार्य किया जाएगा। मेले में दुकानों का आवंटन ''प्रथम आओ-प्रथम पाओं'' के आधार पर किया जाएगा।

क्रमांक/752/फरवरी-259/मनोज