NEWS -18-02-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कलेक्टर श्री शर्मा ने की ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टर सभागार में लंबित पत्रों की समीक्षा के साथ जिला पंचायत के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना सहित अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी उपस्थित थे ।

कलेक्टर श्री शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित प्रकरणों की एक-एक समीक्षा कर कहा कि समय सीमा में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करें । इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई । बैठक में 300 दिनों से अधिक के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिये। इस दौरान मनरेगा के कार्यों की समीक्षा  कर कहा कि मनरेगा के मजदूरी भुगतान तथा कार्य पूर्णता के साथ पूर्णता प्रमाण पत्र जल्दी देवें।

बैठक के दौरान गौशालाओं के संचालन और प्रबंधन पर चर्चा कर कहा कि इधर उधर घूमने वाले गोवंश को गौशाला में रखें ताकि वह फसलों को नष्ट ना करें इसके साथ ही आमानाला में आदर्श गौशाला की कार्ययोजना पर चर्चा की गई तथा कहा गया कि शहरी क्षेत्र के आसपास की जमीन को चिन्हित कर रखें ताकि भविष्य में वहां गोवंश को रखा जा सके या गौशाला बनाया जा सके। इसके साथ ही ग्रामीण विकास के अन्य योजनाओं की समीक्षा कर कहा कि शासन की योजनाओं को आमजन तक सरलता से पहुंचाएं, उनका लाभ दिलाएं और जो भी समस्या आती है  संवेदनशीलता  के साथ उनका समय सीमा में निराकरण करें।

क्रमांक/727/फरवरी-234/उइके

मुख्यमंत्री श्री चौहान अल्प प्रवास पर जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से डुमना विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने  सौजन्य भेंट की । मुख्यमंत्री का राजकीय वायुयान द्वारा भोपाल से डुमना आगमन हुआ था । श्री चौहान डुमना विमानतल पर तकरीबन पाँच मिनट रुकने के बाद अमरकण्टक जाने के लिये हेलीकॉप्टर से इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी के पोड़की स्थित हेलीपेड के लिये रवाना हुये । डुमना विमानतल पर मुख्यमंत्री से विधायक श्री अजय विश्नोई एवं श्री अशोक रोहाणी, पूर्व मंत्री श्री अंचल सोनकर एवं श्री शरद जैन, श्री आशीष दुबे, श्री जी एस ठाकुर, श्री एस के मुद्दीन, डॉ विनोद मिश्र, श्री जय सचदेव, श्री राममूर्ति मिश्रा, श्री सुंदर अग्रवाल आदि ने भेंट की । इस अवसर पर संभाग कमिश्नर बी चंद्रशेखर, आईजी बी एस चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा उपस्थित थे।

क्रमांक/728/फरवरी-235/जैन

 केयर बाय कलेक्टर :

ऋण पुस्तिका मिलने पर जताया कलेक्टर का आभार

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

केयर बाय कलेक्टर पर भेजे गये एक संदेश ने कटंगी रोड़ करमेता निवासी ऋषिकेश विश्वकर्मा को दो दिन के भीतर ऋण पुस्तिका प्राप्त हो गई। ऋषिकेश विश्वकर्मा ने केयर बाय कलेक्टर व्हाट्स अप नम्बर 75879 70500 पर संदेश भेजकर मझौली तहसील के ग्राम पड़रिया स्थित कृषि भूमि की नवीन ऋण पुस्तिका प्रदान करने का आग्रह किया था। संदेश पर फौरन कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार मझौली को दिये गये। तहसीलदार मझौली राकेश चौरसिया ने बताया कि कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के आदेशानुसार आज ऋषिकेश विश्वकर्मा को तहसील कार्यालय मझौली बुलाकर नवीन ऋण पुस्तिका प्रदान की गई। ऋण पुस्तिका मिलने पर ऋषिकेश ने केयर बाय कलेक्टर पर दोबार संदेश भेजकर कलेक्टर श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

क्रमांक/729/फरवरी-236/जैन

 प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग के 1.53 लाख विद्यार्थियों को पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति

पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में वितरित की गई 310 करोड़ की राशि 

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

प्रदेश में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति महाविद्यालयीन योजना के अंतर्गत इस वर्ष एक लाख 53 हजार अनुसूचित-जाति वर्ग के विद्यार्थियों को 310 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा चुका है।

प्रदेश में पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण 4 समूह में किया जा रहा है। इनमें एम.बी.बी.एस., बी.ई., एम.बी.ए. आदि के लिये गैर-छात्रावासी के लिये 550 और छात्रावासी विद्यार्थियों के लिये 1500 रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाता है। अन्य 3 समूह में 530, 300 और 230 रुपये प्रतिमाह गैर-छात्रावासी विद्यार्थियों को तथा छात्रावासी विद्यार्थियों को 820, 570 और 380 रुपये प्रतिमाह की दर पर भुगतान किया जा रहा है।

क्रमांक/730/फरवरी-237/मनोज

 पथ विक्रेता सम्मान से करें अपने काम-धंधे : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत 40 हजार विक्रेताओं को ऋण जारी
मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से किया संवाद 

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मेरा हर संभव प्रयास है कि प्रदेश के बेटा-बेटी, भाई-बहन अपने स्वयं के काम-धंधे संचालित करें और सम्मान से जीवन जिएं। यह हो गया तो मानूँगा कि मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मिंटो हाल में 40 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं को एक साथ दस-दस हजार रुपये के ऋण उपलब्ध कराने के लिए पट्टिका का अनावरण किया। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और अपर मुख्य सचिव ग्रामीण एवं पंचायत विकास श्री मनोज श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शहरी पथ व्रिकेताओं के लिए योजना आरंभ की गई थी। इससे प्रेरणा लेकर कोरोना काल में प्रभावित हुए छोटे कारोबारियों की मदद के लिए प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र के पथ विक्रेताओं के लिए भी योजना आरंभ की गई है। छोटे स्तर पर संचालित काम- धंधों के लिए पूँजी के साथ-साथ आवश्यक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे पथ विक्रेता अपने कार्य को अधिक कुशलता से संचालित कर सकेंगे, उसमें लगातार विस्तार भी होगा। अब-तक प्रदेश में 1 लाख 41 हजार से अधिक हितग्राहियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए जा चुके हैं।

कोरोना से सतर्क रहें : मुख्यमंत्री श्री चौहान

आरंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से कोरोना से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों जैसे मास्क लगाना, दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना और सेनेटाईजर का उपयोग जरूरी है। इसमें लापरवाही न बरती जाए। केरल और महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। आवश्यक सावधानियाँ अपनाकर ही कोरोना से बचा जा सकता है। कोरोना चला गया है, यह मानकर लापरवाह होने का समय नहीं है।

ग्राम स्तर पर लोगों को सशक्त करना मेरी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव-कस्बों में छोटी पूँजी से संचालित हो सकने वाले कार्यों में उद्योगपति अपनी घुसपैठ न बना पाएं। इसके लिए ही ग्रामीण पथ विक्रेताओं को सरलता से ऋण उपलब्ध कराने और सूदखोरों के चंगुल से मुक्त रखने के लिए यह योजना संचालित की गई है। ग्राम स्तर पर लोग सशक्त हों, इस उद्देश्य से ही शाला यूनिफार्म की सिलाई का कार्य और पोषण आहार का कार्य स्व-सहायता समूहों को सौंपा गया है।

मेहनत की इज्जत सुनिश्चित होगी-पथ विक्रेताओं को मिलेंगे पहचान-पत्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पथ विक्रेताओं को पहचान-पत्र जारी किए जाएंगे। उनके काम के स्थान के निर्धारण के साथ-साथ पंजीयन प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। इस दिशा में और क्या नवाचार हो सकता है, इस संबंध में भी सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

जिंदगी आसान बनाना है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोटी-कपड़ा और मकान, पढ़ाई-लिखाई और बीमारी में दवाई का इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के लोगों की जिन्दगी को आसान बनाना है। इस दिशा में अगले तीन साल में गाँवों के सभी घरों में नल से जल उपलब्ध कराने की योजना है। ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के ऋण वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद भी किया।

बहनें ठीक तो मामा खुश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देवास के रालामंडल की श्रीमती पिंकी से पूछा कि योजना की जानकारी कैसे मिली और पैसे मिलने में कोई परेशानी तो नहीं आई। श्रीमती पिंकी ने बताया कि योजना में मिले ऋण से सिलाई का काम बढ़ा है और अब स्वयं की दुकान खोलने और इंटरलॉक की मशीन लेने की योजना है। श्रीमती पिंकी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से उनका हाल पूछा तो श्री चौहान ने कहा कि- 'बहनें ठीक तो मामा खुश'

रामा टी-स्टॉल पर पिएंगे चाय

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्री रैकवार की कहानी से प्रदेश के बहुत से लोगों को मदद मिलेगी। दमोह के ग्राम बांदकपुर में रामा टी-स्टॉल चाय की दुकान चला रहे श्री रामचरण रैकवार से मुख्यमंत्री ने कहा कि वे उसकी दुकान पर चाय पीने जरूर आएंगे। श्री रैकवार ने ऋण लेने और उससे अपने काम को बढ़ाने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।

कोरोना काल में पूरी तरह बन्द हो गई थी किराना दुकान

विदिशा जिले के ग्राम इमलिया के श्री वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि- कोरोना काल में किराना दुकान पूरी तरह बन्द हो गई थी। इस योजना में मिले ऋण से उन्होंने सब्जी और फल की दुकान शुरू की। दुकान से अब प्रतिदिन लगभग पाँच सौ रुपये की आय हो जाती है। वे अब हर रोज किराने का एक आयटम अपनी दुकान में शामिल करते जा रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रायसेन जिले के श्री नमन कुशवाह, श्री सत्येन्द्र सोनी, श्रीमती मुन्नी बाई, सीहोर जिले की श्रीमती सीमा बाई, श्री ज्ञान सिंह और श्री देवराज सिंह को ऋण राशि के चेक प्रदान किये।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना

मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत राज्य शासन की क्रेडिट गारंटी पर पथ विक्रेताओं को रोजगार की बेहतरी के लिए बैंकों से दस-दस हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें ऋण का ब्याज अनुदान भी राज्य शासन द्वारा दिया जाता है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से छोटे कारोबारियों की आजीविका पर विपरीत प्रभाव पड़ा। उनके व्यवसाय पुन: प्रारंभ कराने के लिए आसान कार्यशील पूँजी उपलब्ध कराने की दृष्टि से राज्य शासन द्वारा यह योजना आरंभ की गई। योजना में अभी तक 14 लाख 15 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन कामगार सेतु पोर्टल से कराया जा चुका है।

क्रमांक/731/फरवरी-238/मनोज

 मनरेगा का वार्षिक लक्ष्य बढ़ कर हुआ 33 करोड़ मानव दिवस 

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए मनरेगा अंतर्गत मध्यप्रदेश का वार्षिक लेबर बजट रिवाइज कर 33 करोड़ मानव दिवस का किया है। मनरेगा अंतर्गत अब प्रदेश में 33 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य हो गया है, जिसे 31 मार्च 2021 तक पूरा करना होगा।

अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2020-21 के लिए भारत सरकार द्वारा 20 करोड़ 50 लाख मानव दिवस का लक्ष्य रखा गया था। प्रदेश में कोराना काल में मनरेगा श्रमिकों को हर हाथ को काम मुहैया कराकर इस लक्ष्य को माह सितम्बर 2020 में प्राप्त कर लिया था। जिसे भारत सरकार ने पुनरीक्षित कर 28 करोड़ 50 लाख मानव दिवस कर दिया था। प्रदेश द्वारा 28 करोड़ 50 लाख मानव दिवस के लक्ष्य को 25 जनवरी 2021 तक हासिल कर लिया। भारत सरकार द्वारा पुनर्लक्षित करते हुए 31 करोड़ मानव दिवस का कर दिया था। मध्यप्रदेश में 18 फरवरी की स्थिति में 30 करोड़ 63 लाख मानव दिवस सृजित हो चुके है।

भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ गुरूवार को आयोजित हुयी वीडियो कॉन्फ्रेंस में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा मघ्यप्रदेश में मनरेगा के पूर्व लक्ष्य 31 करोड़ मानव दिवस को को संशोधित करते हुए 33 करोड़ मानव दिवस कर दिया है। दो करोड़ मानव दिवस का लक्ष्य बढ़ जाने से प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को जहाँ रोजगार के अतिरिक्त अवसर मुहैया होंगे वहीं मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को 380 करोड़ रूपये मजदूरी के रूप में अतिरिक्त प्राप्त होंगे।

प्रदेश में मनरेगा अन्तर्गत ग्रामीण जॉब-कार्डधारी परिवारों को हर हाथ को काम मुहैया कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2020-21 अंतर्गत 52 लाख 47 हजार परिवारों के 98 लाख 79 हजार श्रमिकों को 30 करोड़ 63 लाख मानव दिवस का रोजगार मुहैया कराया जा चुका है। कोविड काल में मनरेगा अंतर्गत सृजित मानव दिवस योजना प्रारंभ से अब-तक के वर्षों में रिकार्ड सर्वाधिक है। मनरेगा के तहत कोविड काल, वर्ष 2020-21 में 6 लाख 45 हजार हितग्राही मूलक और सामुदायिक कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं। वर्तमान में 6 लाख 74 हजार कार्य प्रगतिरत हैं।

क्रमांक/732/फरवरी-239/मनोज

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की

प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की 

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पवित्र नगरी अमरकंटक में माई की बगिया में सपत्निक माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के नागरिकों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने माई की बगिया मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया तथा पुजारियों से माँ नर्मदा के उद्गम और मंदिर प्रांगण में लगे गुलवकाबली फूल के पौधों के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बड़वानी जिले से आए नर्मदा परिक्रमा यात्रियों से चर्चा कर उनकी कुशल-क्षेम पूछी। नर्मदा यात्री मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिलकर अभिभूत हुए। मुख्यमंत्री ने सभी को नर्मदा महोत्सव की शुभकामनाएँ दी।

नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ : उद्गम स्थल से निकली शोभायात्रा

पवित्र नगरीय अमरकंटक में आज माँ नर्मदा के उदगम स्थल में तीन दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर माँ नर्मदा मंदिर, उदगम स्थल एवं मंदिर परिसर को सजाया, सँवारा गया है। उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें माँ नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह शोभायात्रा में शामिल हुए। सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह, विधायक फुन्देलाल सिंह, कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर सहित जन-प्रतिनिधि शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोक कला कलाकार, साधु संत तथा श्रद्धालु शामिल रहे।

सुबह हुआ योगाभ्यास

जन्मोत्सव के प्रथम दिन आज सुबह 8 बजे माँ नर्मदा परिसर, अमरकंटक में योग प्रशिक्षकों द्वारा युवाओं एवं बच्चों को योगाभ्यास कराया गया।

क्रमांक/733/फरवरी-240/मनोज

कलेक्टर ने रेडक्रास से दी तीन जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने गुरुवार को तीन जरूरतमंदों को जिला रेडक्रास सोसायटी की निधि से 14 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इनमें श्रीमती रानू विश्वकर्मा को परिवार के भरण-पोषण के लिए चार हजार रुपये, श्रीमती शकुन बाई को बीमारी के उपचार के लिए 5 हजार रुपये तथा श्री तेजिंदर सिंह को बीमार मां के उपचार के लिए 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा सौंपे गये। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे।

क्रमांक/734/फरवरी-241/जैन

 

 

नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व बचाव हेतु

होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के 56 जवान तैनात

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर 19 फरवरी को नर्मदा जयंती के मद्देनजर नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व बचाव की दृष्टि से होमगार्ड और एसडीईआरएफ के 56 जवानों की दो दिवसीय ड्यूटी लगाई गई है। ये सभी जवान आवश्यक बचाव उपकरणों सहित नर्मदा के घाटों पर ड्यूटी संपादित करेंगे।

डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड नीरज सिंह ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नर्मदा के अलग-अलग घाटों के लिए सात प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इनमें ग्वारीघाट, दरोगाघाट, उमाघाट, सिद्धघाट व खारीघाट के लिए प्रभारी अधिकारी के रूप में प्लाटून कमांडर अनिमेष राजपूत और विनय सिंह को तैनात किया गया है। जबकि जिलहरीघाट के लिए पुखराज मंडावी व गंगाराम बर्मन को, भेड़ाघाट व सरस्वती घाट के लिए प्लाटून कमांडर मनीष लोहट, लम्हेटाघाट के लिए एएसआई नीतू श्रीवास्तव, पंचवटीघाट के लिए सुनीता जरगर, तिलवाराघाट के लिए प्लाटून कमांडर पुष्पेन्द्र अहिरवार व रामदीन रावत तथा विसर्जन कुण्ड भटौली के लिए प्लाटून कमांडर गायत्री वर्मा व अन्थोनी पॉल की प्रभारी अधिकारी की हैसियत से ड्यूटी लगाई गई है।

प्रत्येक प्रभारी अधिकारी के मातहत 6 से 13 जवानों की तैनाती की गई है। सभी दलों के पास इंजनयुक्त वोट, चप्पू, लाइफ ब्वाय, लाइफ जैकेट, टार्च, रस्सा और एंकर उपलब्ध कराया गया है।

क्रमांक/735/फरवरी-242/मनोज

 

मोबाइल कोर्ट में दिव्यांगों के 126 प्रकरणों की हुई सुनवाई

आयुक्त नि:शक्तजन श्री रजक की मौजूदगी में मोबाइल कोर्ट आयोजित

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

दिव्यांगजनों की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से आयुक्त नि:शक्तजन संदीप रजक की विशेष मौजूदगी में आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के जनसुनवाई कक्ष क्रमांक सात में चलन्त न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगों की समस्याओं से संबंधित 126 प्रकरणों की सुनवाई की गई।

इस मौके पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पवन स्थापक, पूर्व आयुक्त नि:शक्तजन दीपांकर बैनर्जी एवं बलदीप सिंह मैनी और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप दुबे मौजूद रहे।

प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण आशीष दीक्षित ने बताया कि मोबाइल कोर्ट में कृत्रिम अंग सहायक उपकरण संबंधी 22 शिकायतों सहित शिक्षा संबंधी 4, बाधा रहित वातावरण भेदभाव संबंधी 5, पेंशन संबंधी 10, रोजगार एवं स्वरोजगार संबंधी 53, नि:शक्ता प्रमाण-पत्र से संबंधित 12 और अन्य 20 शिकायतें पंजीबद्ध हुईं।

मोबाइल कोर्ट के समापन अवसर पर दिव्यांगजनों को भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा क्रिकेट किट प्रदाय किया गया। इस क्रिकेट किट से अस्थि बाधित दिव्यांग क्रिकेट खेलेंगे। साथ ही दिव्यांग आयुषी वैरागी को सीपी चेयर, श्वेता घुराटिया और सरिता घुराटिया को कान की मशीन और दिव्यांग पुन्नूलाल को व्हील चेयर उपकरण प्रदान किया गया। मोबाइल कोर्ट में समस्या लेकर पहुंचे सभी दिव्यांगजनों को भोजन का पैकेट भी प्रदान किया गया।

इसके पूर्व आयुक्त नि:शक्तजन श्री रजक ने मोबाइल कोर्ट का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कलेक्टर श्री शर्मा ने आयुक्त नि:श्क्तजन का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

क्रमांक/736/फरवरी-243/मनोज

 

 

केन्द्रीय जेल में 14 वर्ष या अधिक समय से परिरूद्ध बंदियों

की रिहाई हेतु विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जबलपुर, 18 फरवरी, 2021

नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल में 14 वर्ष या अधिक समय से परिरूद्ध बंदियों के हितार्थ आज गुरुवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड-19 महामारी के मार्गदर्शी सिद्धांतों का पालन करते हुए किया गया।

केन्द्रीय जेल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शरद भामकर एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी सहित पैनल अधिवक्ता हीरा सिंह बैस, जयसिंह एवं राजकुमार भोजक की मौजदगी में किया गया।

शिविर में सचिव श्री भामकर ने दण्डित बंदियों को समय-पूर्व रिहाई प्रकरणों के निराकरण अथवा निरस्त किये जाने के संबंध में आवश्यक विधिक सहायता की जानकारी दी गई। शिविर में विधि अधिकारी अशोक सिंह द्वारा 14 वर्ष या अधिक समय से परिरूद्ध बंदियों को समय-पूर्व रिहाई हेतु भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 एवं 161, दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 432, 433, 433ए तथा जेल नियमावली के नियम 358 से 366, 775  तथा सशर्त रिहाई के संबंध में बंदी परिवीक्षाधीन सम्मोचन नियम, 1964 के प्रावधानों की जानकारी दी गई।

शिविर का आयोजन जेल उप महानिरीक्षक एवं जेल अधीक्षक गोपाल प्रसाद ताम्रकार के मार्गदर्शन में तथा उप जेल अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी रामदास उमाडे तथा जेल पैरालीगल वॉलेंटियर्स की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। शिविर में मंच का संचालन सहायक जेल अधीक्षक रूपाली मिश्रा द्वारा किया गया।

क्रमांक/737/फरवरी-244/मनोज