NEWS -13-10-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता, उद्योगों को भी ऑक्सीजन मिलेगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार
गत 3 सप्ताह में नए प्रकरणो में 37% की कमी, रिकवरी रेट 88.4% हुई, एक्टिव मरीज 14661
त्योहारों पर विशेष सावधानी तथा सर्दियों के लिए पूरी तैयारी रखें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

जबलपुर, 13 अक्टूबर 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। पिछले 3 सप्ताह में प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरणों में 37 प्रतिशत की कमी आई है। प्रदेश की रिकवरी रेट 88.4 हो गई है तथा बड़ी संख्या में मरीज रोज़ स्वस्थ हो रहे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या जो 20 हज़ार से ऊपर पहुंच गई थी, अब घटकर 14 हजार 932 रह गई है। मृत्यु दर में भी उल्लेखनीय गिरावट आई है, प्रदेश की मृत्यु दर अब 1.78 प्रतिशत हो गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बैड्स उपलब्ध हैं तथा ऑक्सीजन की भी पर्याप्त उपलब्धता है। उद्योगों को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगामी त्योहारों पर विशेष सावधानी बरतने तथा सर्दी के मौसम के लिए सभी ज़िलों में कोरोना संबंधी पूरी तैयारी रखने के निर्देश सभी कलेक्टर्स तथा संबंधित अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव ने की विस्तृत समीक्षा, वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन की तैयारी रखें

अपर मुख्य सचिव श्री सुलेमान ने बताया कि आज भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव श्री लव अग्रवाल द्वारा मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। केंद्रीय सचिव ने आगामी समय में कोरोना के वैक्सीन के लिए प्रदेश में कोल्ड चेन की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

इंदौर एवं भोपाल में सर्वाधिक प्रकरण

जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश के इंदौर एवं भोपाल जिलों में कोरोना के सर्वाधिक नए प्रकरण सामने आ रहे हैं। इंदौर में कोरोना के 418 नए प्रकरण आए हैं, वहीं भोपाल में 213 नए प्रकरण आए हैं। यद्यपि सभी जिलों में कोरोना की ग्रोथ रेट में निरंतर कमी आ रही है। इंदौर में कोरोना की ग्रोथ रेट 1.59 प्रतिशत है, वहीं भोपाल में यह 1.15 प्रतिशत है।

ग्वालियर, मुरैना एवं उज्जैन की स्थिति में विशेष सुधार

समीक्षा में पाया गया कि ग्वालियर, उज्जैन एवं मुरैना जिले, जहां पर पूर्व में कोरोना का अधिक संक्रमण था, वहां कोरोना की स्थिति में विशेष सुधार हुआ है। ग्वालियर में नए कोरोना प्रकरण 50 आए हैं तथा वहां कोरोना ग्रोथ रेट 0.51% है। इसी प्रकार उज्जैन में नए कोरोना प्रकरण 10 आए हैं तथा वहां कोरोना ग्रोथ रेट 0.51% है। मुरैना में कोरोना के 8 नए प्रकरण आए हैं तथा वहां की कोरोना ग्रोथ रेट 0.27% है।

बालाघाट एवं सीहोर जिले विशेष ध्यान दें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बालाघाट एवं सीहोर जिलों की विस्तृत समीक्षा के दौरान वहां के कलेक्टर्स को कोरोना नियंत्रण के संबंध में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बालाघाट में कोरोना के 305 एक्टिव मरीज हैं, कोरोना ग्रोथ रेट 2.57% है तथा 36 नए औसत प्रकरण प्रतिदिन आ रहे हैं। सीहोर में कोरोना के 376 एक्टिव मरीज हैं, वहां कोरोना की ग्रोथ रेट 2.11 प्रतिशत है तथा वहां प्रतिदिन औसत 38 नए मरीज आ रहे हैं। हरदा जिले में 45 नए प्रकरण आने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वहां के कलेक्टर को भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए।

55% मरीज होम आइसोलेशन में

स्वास्थ्य सचिव श्री सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों में 55% मरीज होम आइसोलेशन में हैं, वहीं 45% मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की हर जिले में स्थापित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

क्रमांक/6163/अक्टूबर-183/मनोज

  रोको-टोको अभियान :

538 व्यक्तियों से वसूला गया 1 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 13 अक्टूबर 2020

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 538 व्यक्तियों से 95 हजार 040 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें पुलिस द्वारा 334 व्यक्तियों से 33 हजार 400 रूपये, नगर निगम द्वारा 94 व्यक्तियों से 49 हजार 840 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 10 व्यक्तियों से 1000 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 12 व्यक्तियों से 1200 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रूपये,  एसडीएम सिहोरा द्वारा 12 व्यक्तियों से 1400 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 12 व्यक्तियों से 1200 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 4 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर पालिका सीहोरा द्वारा 20 व्यक्तियों से 2000 रुपये तथा नगर परिषद कटंगी द्वारा 19 व्यक्तियों से 2800 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/6164/अक्टूबर-184/जैन


कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 92 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 10 हजार 478 व्यक्ति हुये स्वस्थ

आज 70 नये मरीज मिले

जबलपुर, 13 अक्टूबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार 13 अक्टूबर को 92 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 616 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 70 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 92 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 10 हजार 478 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 90.57 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 90.57 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 70 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 11 हजार 560 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 186 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 896 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 410 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6165/अक्टूबर-185/जैन

 मुख्यमंत्री ने साढ़े छ: करोड़ की लागत से नवनिर्मित
5 स्कूल भवनों का किया वर्चुअल लोकार्पण

जबलपुर, 13 अक्टूबर 2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के मिन्टोहाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल से जबलपुर में 6 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 5 शैक्षणिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं, लेकिन सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था के साथ अभिनव नवाचार करते हुए ऑनलाइन बच्चों को शिक्षा से जोडऩे का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा जिले के स्कूल भवनों के वर्चुअल लोकार्पण के दौरान एनआईसी के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा और एपीसी अजय दुबे सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज जिन 5 शैक्षणिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया, उनमें विधानसभा क्षेत्र पनागर में स्थित ग्राम पंचायत सालीवाड़ा में एक करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बने हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन और ग्राम पंचायत सरसावा में एक करोड़ की लागत से नवनिर्मित हाई स्कूल भवन का ई-लोकार्पण शामिल है।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र सिहोरा के ग्राम पंचायत लहसार में एक करोड़ रुपए से नवनिर्मित हाईस्कूल भवन और ग्राम पंचायत मड़ईकला में एक करोड़ की लागत से बने हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम पंचायत लमकना में एक करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित हायर सेकेण्ड्री स्कूल के भवन का भी आज वर्चुअल लोकार्पण किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज प्रदेश में 497 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 145 शैक्षणिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया।

क्रमांक/6166/अक्टूबर-186/जैन