NEWS -06-10-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

    कलेक्टर ने लोगों की सुनीं समस्यायें

जबलपुर, 06 अक्टूबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे आम लोगों से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनी। श्री शर्मा कलेक्ट्रेट के मार्गदर्शन कक्ष में बैठे इन लोगों के पास खुद पहुँचे और प्रत्येक व्यक्ति से उसकी समस्या को ध्यान पूर्वक सुना। उन्होंने लोगों से आवेदन भी प्राप्त किया तथा उन पर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा भी दिया।

क्रमांक/6065/अक्टूबर-85/मनोज

 आम जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिट फंड

कम्पनियों पर होगी सख्त कार्यवाही : कलेक्टर श्री शर्मा

चिट फंड कंपनियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिये विशेष सेल गठित

जबलपुर, 06 अक्टूबर 2020

धोखाधड़ी कर आम जनता का पैसा हड़पने वाली चिट फण्ड कम्पनियों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी । ऐसी कम्पनियों पर एफआईआर भी दर्ज होगी तथा उनकी चल-अचल सम्पत्ति को जप्त कर लिया जायेगा ।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने यह चेतावनी आज मंगलवार को एनबीएफसी और माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के प्रतिनिधियों की  कलेक्ट्रेट में बुलाई गई बैठक में दी । श्री शर्मा ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी चिटफंड कम्पनियों को अपने बारे में सारी डिटेल और चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा क्लेक्टर कार्यालय की संस्थागत वित्त शाखा को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं ।

श्री शर्मा ने बैठक में मौजूद एनबीएफसी और माइक्रो फायनेंस कम्पनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि निवेश की अवधि पूरी होने पर निवेशकों को उनका पैसा वापस हो जाये यह सभी सुनिश्चित करें । जिस भी चिटफंड कंपनी के विरुद्ध जमा राशि वापस न करने की शिकायतें प्राप्त होंगी, उसकी चल-अचल सम्पत्ति जप्त कर ली जायेंगी और नीलामी कर निवेशकों को पैसा वापस किया जायेगा ।

कलेक्टर ने कहा कि जिन चिट फंड कम्पनियों के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन्हें कार्यवाही से बचने के लिये निवेशकों को जमा राशि का ब्याज सहित तत्काल भुगतान करना होगा और इसकी जानकारी कलेक्टर कोर्ट में कम्पनी के प्रतिनिधि को उपस्थित होकर देना होगी ।

      कलेक्टर ने बैठक में बताया कि आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वाली चिटफण्ड अथवा मॉइक्रो फायनेंस या एनबीएफसी कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये  जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष सेल भी बनाया गया है । जिसमें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल किया गया है ।

कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, संस्थागत वित्त अधिकारी हेमन्त सिंह भी मौजूद थे ।

क्रमांक/6066/अक्टूबर-86/मनोज

 फीवर क्लीनिक समय पर खुलें : एडीएम संदीप जी. आर.

जबलपुर, 06 अक्टूबर 2020

अतिरिक्त कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. की अध्यक्षता में आज कोविड नियंत्रण के संबंध में कलेक्टर सभागार में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान संबंधित एसडीएम, तहसीलदार व चिकित्सक उपस्थित थे।

       बैठक के दौरान उन्होंने विशेष रूप से कहा कि फीवर क्लीनिक समय पर खुलें, इसकी निगरानी दिन में दो-तीन बार करें और जिस मोहल्ले में फीवर क्लीनिक है उस मोहल्ले की किसी जागरूक व्यक्ति को संबंधित अधिकारी अपना नंबर दें और उनसे कहें कि यदि फीवर क्लीनिक से संबंधित कोई समस्या आती है तो वे उक्त नंबर पर बताएं । पटवारी के नाम और नंबर भी ले और छोटी-छोटी समस्याएं हैं तो उनका निराकरण करें।इसके साथ ही फीवर क्लीनिक में डिस्प्ले भी लगाएं। उन्होंने कहा कि कोविड नियंत्रण या स्वास्थ्य को लेकर  सिस्टम में खुलापन व पारदर्शिता रखें और कोरोना कंट्रोल रूम के संपर्क में रहें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि फीवर क्लीनिक सही तौर पर काम कर रहा है या नहीं इसकी निगरानी करें और उससे प्राप्त डेटा  कंट्रोल रूम भेजना सुनिश्चित कराएं। सेंपलिंग में नाम और नंबर सही लिखें तथा हॉस्पिटल में बेहतर उपचार व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ कहा कि लोगों को जो दिक्कतें आ रही हैं उसे प्राथमिकता से दूर करें।

क्रमांक/6067/अक्टूबर-87/उइके

 तिवड़ा मुक्त चना उत्पादन के लिये किसानों को अनुदान पर मिलेगा चना बीज

जबलपुर, 06 अक्टूबर 2020

      जबलपुर जिला तिवड़ा खेसरी दाल  प्रभावित जिलों में आता है, जहां चने के साथ तिवड़ा की समस्या रहती है। जिसके कारण समर्थन मूल्य पर खरीदी के समय किसानों का चना रिजेक्ट कर दिया जाता है।

      चने का तिवड़ा मुक्त उत्पादन लिये जाने के लिये शासन द्वारा जबलपुर जिले को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन के अतंर्गत वर्ष 2020-21 में किसानों को अनुदान पर चना बीज वितरण कार्यक्रम हेतु चयनित किया है। कार्यक्रम का उद्देश्य तिवड़ा रहित चने के उत्पादन को बढ़ावा देना है, जिससे कृषकों को चने की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो सके।

      चना बीज वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत कृषक को अधिकतम 2 हेक्टेयर तक का 75 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर कुल 1.5 क्विंटल  चना बीज कृषि विभाग, समितियों सहकारी बीज उत्पादक समितियों एवं बीज निगम के माध्यम से कृषक को शासन द्वारा निर्धारित दर 6600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से नगद भुगतान प्राप्त कर प्रदाय किया जायेगा। कृषकों को इस हेतु 3300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से अनुदान का भुगतान उनके द्वारा दिये गये बैंक खाते से सीधे डी.बी.टी. के माध्यम से किया जायेगा।

      चना बीज वितरण कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं कृषक को प्राथमिकता दी जायेगी।

योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक को बही की कापी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करनी होगी। योजना का लाभ किसान को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा।

उपसंचालक कृषि डॉ.एस.के. निगम ने किसानों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये किसान भाई आपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी या ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते है।

क्रमांक/6068/अक्टूबर-88/मनोज

 मंडियों का सुगम संचालन किसानों और व्यापारियों के लिए आवश्यक : मुख्यमंत्री श्री चौहान

व्यापारी महासंघ ने की मुख्यमंत्री श्री चौहान से भेंट

जबलपुर, 06 अक्टूबर 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मध्यप्रदेश सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भोपाल स्थित मंत्रालय में भेंट की। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री कमल पटेल भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समिति के सदस्य गण को जानकारी दी कि मंडियों को स्मार्ट स्वरूप दिया जा रहा है। मंडी परिसर मल्टीपरपज़ कैंपस के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। केंद्र द्वारा द फार्मर प्रोड्यूसर ट्रेड एंड कॉमर्स अध्यादेश लागू होने के बाद किसानों और व्यापारियों को मंडी परिसर में निरंतर बेहतर सुविधा मिलती रहे, इसके लिए आवश्यक संरचना और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जानकारी दी कि मंडी फीस की दर 50 पैसे होने से किसानों और व्यापारियों के हितों के संरक्षण, मंडियों के सुगम संचालन और विकास गतिविधियों के विस्तार की प्रक्रिया में सहायता मिलना स्वाभाविक है।

क्रमांक/6069/अक्टूबर-89/मनोज

 सड़क बत्ती के लिए जारी रहेगी सब्सिडी

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक सम्पन्न

जबलपुर, 06 अक्टूबर 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज भोपाल में मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि गत वर्षो की भांति वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 में निकायों के निम्नदाब सड़क बत्ती विद्युत संयोजनों के लिए मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा नियत लागत प्रभार पर 95 रूपये प्रति किलावॉट प्रतिमाह सब्सिडी जारी रखी जायेगी। 

वर्ष 2019-20 और वर्ष 2020-21 में निकायों के निम्नदाब सड़क बत्ती विद्युत संयोजनों के लिए नियत लागत प्रभार पर 95 रूपये प्रति किलोवॉट प्रतिमाह सब्सिडी प्रदान करने के लिए विभागीय बजट में पृथक मद प्रारंभ कर 11.85 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। 

क्रमांक/6070/अक्टूबर-90/मनोज

 फीवर क्लीनिक और निजी चिकित्सालयों के लिए 24 नोडल अधिकारी तैनात

जबलपुर, 06 अक्टूबर 2020

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले के शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने एवं बचाव की दृष्टि से निजी चिकित्सालयों और सभी फीवर क्लीनिक के लिए 24 नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारियों को दायित्व दिया गया है कि निजी अस्पताल में समन्वयक के रूप में नियुक्त पटवारियों की भी मदद लें। साथ ही वे अपने लिए निर्धारित फीवर क्लीनिक और निजी चिकित्सालय की प्रविष्टियां सार्थक पोर्टल में दर्ज कराना सुनिश्चित करें।

जारी आदेश के मुताबिक सहायक संचालक मत्स्य पालन डी.के. झारिया 9826987371 को फीवर क्लीनिक रांझी और बेस्ट सुपर स्पेशलिटी ब्यौहार बाग घमापुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं वीकेश राय, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी (7987419794) को यूपीएचसी घमापुर व रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन) का नोडल अधिकारी बनाया गया है। एमएस मरकाम जिला अधिकारी (8120604766) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी बड़ा पत्थर एवं पांडे अस्पताल का, प्रमोद कुमार गोंटिया, अनुविभागीय अधिकारी सेतु संभाग (9425539421) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी कजरवारा एवं भंडारी अस्पताल का, डॉ. नेहा पटेल उप संचालक उद्यानिकी (9407555174) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी स्नेहनगर एवं अनंत अस्पताल राइट टाउन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जबकि माधव यादव एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी (9340896409) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी आधारताल एवं शैल्बी अस्पताल विजय नगर का, सत्यनारायण दुबे, जिला आबकारी अधिकारी (9425817599, 9111030786) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी  सुहागी एवं स्वास्तिक अस्पताल दीनदयाल चौक का, रीता हरदहा, एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी (9425836709) को यूपीएचसी फीवर क्लीनिक शांतिनगर एवं एसएन नेमा अस्पताल दीनदयाल चौक का, जे.एस. उद्दे, एएलसी (9827241176) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी उखरी एवं लाईफ मेडिसिटी आगा चौक का, रीतेश कहार एसडीओपीआईयू (9424684610) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी  गुप्तेश्वर एवं मेट्रो अस्पताल का, एएन सिद्दकी ई.ई./एनवीडीए (9425325635) को फीवर क्लीनिक सीडी गोरखपुर एवं गोलछा अस्पताल भंवरताल गार्डन का, मसर्रत खान, कार्यालय भौमिकी विद (9907638804) को फीवर क्लीनिक सीडी शंकरशाह नगर एवं सुविधा अस्पताल छोटी लाईन का, बी.के. अग्निहोत्री डिप्टी कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड (9406912010) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी पोलीपाथर एवं लक्ष्मीनारायण हास्पिटल, मदनमहल का, सुमित शुक्ला सहायक यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (9407062782) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी संजय नगर एवं आदित्य अस्पताल नेपियर टाउन का, डॉ. एसके बाजपेयी उप संचालक पशुपालन (9425483859) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी सुभाष नगर एवं आशीष अस्पताल का, अजय क्षत्री, उपयंत्री नर्मदा विकास संभाग क्रमांक-4 (9424323466) को फीवर क्लीनिक संजीवनी क्लीनिक लेमा गार्डन एवं मार्बल सिटी अस्पताल का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

इसी प्रकार पीके तिवारी अक्षय उर्जा अधि. (9425165435) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी कोतवाली एवं मन्नूलाल अस्पताल का, जय कुमार जैन सहायक यंत्री पीएचई (9406737702) को फीवर क्लीनिक पोलीक्लीनिक मोतीनाला यूपीएचसी मोतीनाला एवं सप्तऋषि अस्पताल का, मनीष शर्मा सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग (9425159628) को सेठ गोविंददास (विक्टोरिया) जिला चिकित्सालय एवं नेशनल अस्पताल गोलबाजार का, आरडी जराहा संयुक्त संचालक जिला सांख्यिकी (9425485222) को फीवर क्लीनिक यूपीएचसी परसवाड़ा व यूपीएचसी तिलवारा एवं कोठारी अस्पताल, दद्दा परिसर मदनमगल का, मनीष सेठ जिला कार्यक्रम अधिकारी (9425159699) को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडीकल कॉलेज एवं सिटी अस्पताल नागरथ चौक का, अशोक पखाले, जिला हाथकरघा अधिकारी (9424938435) को निजी अस्पताल महाकोशल अस्पताल राईट टाउन एवं जबलपुर अस्पताल का और व्हीके खंडेलवाल ईई पीडब्ल्यूडी एनएच (9425821600) को निजी अस्पताल बाम्बे अस्पताल, गोलबाजार तथा जामदार अस्पताल, गोलबाजार का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण एसएन पॉल (9424321337) को फीवर क्लीनिक केंट एवं भंडारी अस्पताल का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

नोडल अधिकारी का दायित्व है कि वे फीवर क्लीनिक प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक खुलना और संचालित होना सुनिश्चित करें। सभी फीवर क्लीनिक एवं चिकित्सालयों में प्रतिदिन सैम्पलिंग हो। यह सुनिश्चित करना कि फीवर क्लीनिकों तक आम जनता केे पहुंचने हेतु दिशा संकेतक एवं बोर्ड लगे हों एवं उन संकेतकों पर संबंधित फीवर क्लीनिक अधिकारी, कंट्रोल रूम एवं जिला नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से प्रदशित हो। सभी फीवर क्लीनिक एवं चिकित्सालयों में मरीजों की काउंसिलिंग की जाए।

नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिदिन सभी फीवर क्लीनिक अधिकारियों एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा सार्थक पोर्टल में समस्त प्रविष्टियां इंद्राज की जाए। सभी अधिकारी फीवर क्लीनिक संबंधी कोई समस्या आने पर रत्नेश कुररिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (9425362971) एवं शत्रुघन दाहिया जिला टीकाकरण अधिकारी (9425338930) से संपर्क कर निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

क्रमांक/6071/अक्टूबर-91/मनोज