NEWS -20-10-2020-A

 

आज के समाचार के लिए देखें - www.projbp.blogspot.com

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

त्यौहारों के दौरान रहें ज्यादा चौकस

कोरोना प्रोटोकॉल और प्रतिबंधात्मक आदेश का सख्ती से करायें पालन

वीडियो कांफ्रेसिंग से कलेक्टर ने दिये एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले में पदस्थ सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को त्यौहारों के दौरान ज्यादा सजग और चौकस रहने तथा कानून व्यवस्था के मद्देनजर अपने क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं ।

आज मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से इन अधिकारियों को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने त्यौहारों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिये दुर्गा पंडालों और धार्मिक स्थलों सहित कहीं भी भीड़ न लगने दी जाये । श्री शर्मा ने त्यौहारों के मद्देनजर लागू प्रतिबंधात्मक आदेश का भी कड़ाई से पालन कराने की हिदायत अधिकारियों को दी ।

कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने पर जोर देते हुये कलेक्टर ने कहा कि लोगों को त्यौहारों के दौरान और ज्यादा सतर्कता बरतने, मास्क पहनने, भीड़ का हिस्सा न बनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग को अपनाने की समझाइश भी दी जाये । उन्होंने रोको-टोको अभियान का और प्रभावी संचालन करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये।

श्री शर्मा ने विडियो कांफ्रेसिंग में धान उपार्जन के लिये अपने-अपने क्षेत्र में सभी जरूरी तैयारियां समय रहते पूरी कर लेने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिये हैं । उन्होंने धान उपार्जन के लिये कराये गये पंजीयन के सत्यापन की कार्यवाही में गति लाने पर बल देते हुये कहा कि फर्जी पंजीयन कराने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये । ताकि किसानों के नाम पर उपार्जन व्यवस्था का कोई भी अनुचित फायदा न उठा सके ।

कलेक्टर श्री शर्मा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं को त्यौहार के पहले खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिये । उन्होंने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के मद्देनजर विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के सभी इन्तजाम सुनिश्चित करने की हिदायत राजस्व अधिकारियों को दी है ।

क्रमांक/6242/अक्टूबर-262/जैन


विसर्जन कुण्ड का अधिकारियों ने लिया जायजा

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की चाक-चौबंद व्यवस्थायें करने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आज मझौली स्थित विसर्जन कुंड का स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया ।

क्रमांक/6243/अक्टूबर-263/जैन

 अमान्य किये दावों का पुनः परीक्षण करें : कमिश्नर श्री चंद्रशेखर

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिलों में आदिवासी विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान संभागीय उपायुक्त सहित सभी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास उपस्थित थे।

कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने समीक्षा के दौरान कहा कि आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित सभी विशिष्ट आवासी विद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित हो जाए। पैसे के अभाव में कोई बच्चा प्रवेश से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि छठवीं और नवमी कक्षा में जो रिक्त स्थान है उनमें प्राथमिकता से प्रवेश दिलाएं। इसमें सहायक आयुक्त व्यक्तिगत उत्तरदायित्व मानते हुए बच्चों को प्रवेश दिलाएं। इसके साथ ही जेईई, नीट व क्लेट की परीक्षा की तैयारी भी कराएं।

वन अधिकार पट्टों के समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अमान्य किए गए दावों का पुनः परीक्षण करें और मान्य किये दावों को पोर्टल में अपलोड करें। समुदायिक दावों की अद्यतन स्थिति की बारे में जानकारी भी ली। इस दौरान  पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आवास सहायता, छात्रावास सामग्री, छात्रावास व आश्रम मरम्मत, बस्ती विकास योजना के साथ मुख्यमंत्री मदद योजना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई और आवश्यक निर्देश दिये गये

कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने कहा कि लंबित पेंशन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, सीएम हेल्पलाइन हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण पर विशेष ध्यान दें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को एल वन स्तर पर ही निराकृत करें।

क्रमांक/6244/अक्टूबर-264/उइके

 प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

सहायक संचालक मत्स्य उद्योग द्वारा जानकारी दी गई है कि भारत सरकार मत्स्य पालन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत सभी वर्ग के मत्स्य कृषकों,युवाओं एवं उद्यमियों के लिए स्वरोजगार के लिए अनेक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य मछली उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि करना, आधारभूत संरचना व प्रबंधन के अंतर को कम करना है। मूल्य श्रृंखला का आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण, मजबूत मत्स्य पालन प्रबंधन ढाँचे की स्थापना करना एवं मछुआरों का कल्याण तथा मत्स्य कृषकों की आय में वृद्धि करना है। विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है। योजना अंतर्गत मत्स्य पालन में रुचि रखने वाले सभी वर्गों के व्यक्तियों को स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, मत्स्य बीज संवर्धन इकाई निर्माण, सर्कुलर हैचरी का निर्माण, बायोक्लॉक, आर..एस. निर्माण, जलाशय में केज कल्चर, आइस पॉइंट की स्थापना, इंसुलेटेड व्हीकल, फिश फीड मिल की स्थापना एवं कियोस्क सेंटर निर्माण के साथ-साथ मछली पालन कार्य से संबद्ध मत्स्य पालक समिति के सदस्यों को मोटरसाइकिल विद आइस बॉक्स, ऑटो रिक्शा विद आइस बॉक्स, लोडर एवं साइकिल विद आइस बॉक्स, मिश्रित मत्स्य पालन, पंगेशियस पालन के लिए इनपुट की व्यवस्था आदि के लिए अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। योजना की विस्तृत जानकारी एनएफडीबी की वेबसाइट से एवं मछली पालन विभाग के जिला कार्यालय से ली जा सकती है। योजना के लाभ के लिए इच्छुक व्यक्तियों से सभी दस्तावेज सहित आवेदन कार्यालय सहायक संचालक मत्स्य उद्योग कलेक्ट्रेट परिसर जबलपुर को आमंत्रित किए गए हैं।

क्रमांक/6245/अक्टूबर-265/उइके

 नगर निगम की आय में वृद्धि लाने विशेष प्रयासों की आवश्यकता : श्री बी चंद्रशेखर

संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक श्री बी चंद्रशेखर ने की नगर निगम के कार्यों की समीक्षा

नगर निगम की आय में बढ़ोत्तरी पर संभागायुक्त एवं निगम प्रशासक ने दिया विशेष जोर

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अमृत योजना के कार्यों को देखने निगम प्रशासक द्वारा खुद किया जाएगा परियोजना स्थलों का निरीक्षण

पॉवर पॉइंट के माध्यम से नगर निगम के अधिकारियों ने  प्रशासक के समक्ष दिया प्रेजेंटेशन

जबलपुर, 20 अक्टूबर 2020

नवागत संभागायुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक श्री बी. चन्द्रशेखर ने आज निगमायुक्त श्री  अनूप कुमार सिंह एवं अन्य निगम अधिकारियों के साथ बैठक की और जनोपयोगी प्रचलित एवं प्रस्तावित विकास कार्यो की विभागवार अलग-अलग समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम के सभी विभागीय प्रमुखों से विभागवार जानकारी ली तथा पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से कार्यो की प्रगति देखी समीक्षा के दौरान उन्होंने विशेष रूप से निगम की आय में बढ़ोत्तरी पर विशेष जोर दिया। इसके साथ-साथ उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अमृत योजना के कार्यो को स्वयं परियोजना स्थल पर जाकर देखने का निर्णय लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अमृत एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो भी और जहॉं भी कार्य हो रहे हैं, उन सभी कार्यो की गुणवत्ता का अधिकारी विशेष ध्यान रखें ओर स्वयं की निगरानी में समय सीमा में कार्य पूर्ण कराए।

उन्होंने वर्तमान स्थिति को देखते हुए नए कार्यो को शामिल नहीं करने के निर्देश दिये। प्रशासक श्री बी. चन्द्रशेखर ने, जो काम प्रचलन में है उन कामों को बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये ताकि उसका लाभ अतिशीघ्र आमजनों को मिल सके। श्री चन्द्रशेखर ने उपायुक्त राजस्व को निर्देशित किया कि तीन दिन के अंदर निगम की आय में कैसे बढ़ोत्तरी करेगें उसका प्लान और सम्पत्तिकर एवं जलकर की वसूली में जो प्रतिशत का डिफ्रेन्स है उसको कैसे खत्म करके 100 प्रतिशत सम्पत्तिकर एवं जलकर की राशि निगम को मिले इस संबंध में जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। इसी प्रकार लोककर्म विभाग के अधीक्षण यंत्री को भी निर्देशित किया कि सीवर के कार्यो को स्वयं निगरानी में कराते समय यह ध्यान रखें कि गुणवत्ता में कोई कमी न हो और उससे किसी को परेशानी न हो। उन्होंने पारदर्शिता के साथ कार्यो को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री अवास योजना के लिए भी सहायक यंत्री को निर्देशित किया कि जो मकान बन गए हैं उनका बुकिंग कराए इसके लिए मार्केटिंग कराने तथा आवास मेला आदि लगाकर लोगों तक संदेश पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करें।

बैठक के प्रारंभ में उन्होंने शहर के भौगोलिक स्थितियों की जानकारी ली और चिन्हित मलिन बस्तियों में भी अन्य कॉलोनियों की तरह मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने निर्देश दिये। लोककर्म विभाग के अंतर्गत संचालित अद्योसंरचना विकास एवं अन्य मरम्मत कार्यो की भी जानकारी ली और दशहरा के पूर्व मरम्मत के सभी कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार उन्होंने जलविभाग, स्वस्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, अतिक्रमण शाखा, प्रकाश विभाग, अग्निशमन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2021, के साथ-साथ जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के द्वारा संचालित बस सेवा की समीक्षा की और बेहतर करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपरोक्त विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पहले की अपेक्षा सफाई व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश, एवं अध्ययन अध्यापन का कार्य काफी बेहतर है और हर साल इसमें गुणात्मक सुधार लाए जा रहे हैं। शहर के पर्यावरण को बेहतर रखने के लिए छोटे-बड़े मिलाकर लगभग 190 उद्यान संचालित हैं। इसी प्रकार नगर निगम के 5 शालाओं के बच्चां को स्मार्ट क्लासेस से जोड़कर ऑन लाइन शिक्षा के महत्व को बतलाया जा रहा है तथा उन्हें विषयों से संबंधित सिलेबस के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जा रही है। इसके साथ-साथ अन्य विकास के बिन्दुओं पर भी चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त श्री महेश कोरी, अधीक्षण यंत्री श्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री श्री कमलेश श्रीवास्तव, श्री नवीन लोनारे, उपायुक्त राजस्व श्री पी.एन. सनखेरे, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह, शिक्षा अधिकारी श्रीमती वीणा वर्गीस, स्वच्छता प्रभारी सूश्री एकता अग्रवाल, जे.सी.टी.एस.एल. के सी.ई.ओ. श्री सचिन विश्वकर्मा, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री संजय पाण्डे, श्री आदित्य शुक्ला, सहायक यंत्री श्री सुनील दुबे, सहायक विधि अधिकारी श्री अनभोरे, तकनीकी अधिकारी श्री अंकुर खरे, आदि उपस्थित रहे।

क्रमांक/6246/अक्टूबर-266/उइके