NEWS -28-10-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 54 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 11 हजार 797 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 92.89 प्रतिशत

आज 29 नये कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 28 अक्टूबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार 28 अक्टूबर को 54 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 538 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 29 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 54 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 797 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.89 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 92.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 29 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हजार 699 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु की प्राप्त रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 202 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 700 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 745 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6344/अक्टूबर-364/जैन

 रोको-टोको अभियान :

113 व्यक्तियों पर 15 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 28 अक्टूबर 2020

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 113 व्यक्तियों से 15 हजार 130 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें नगर निगम द्वारा 59 व्यक्तियों से 9 हजार 780 रुपये, पुलिस द्वारा 11 व्यक्तियों से 1100 रूपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 12 व्यक्तियों से 1200 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये, एसडीएम सीहोरा द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये तथा नगर परिषद कटंगी द्वारा 10 व्यक्तियों से 1000 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/6345/अक्टूबर-365/जैन

 इस बार प्रतीकात्मक रूप में मनाया जायेगा नर्मदा महोत्सव

जबलपुर, 28 अक्टूबर 2020

प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा महोत्सव का आयोजन भेड़ाघाट में किया जाता रहा है। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के सीईओ के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए इस वर्ष नर्मदा महोत्सव प्रतीकात्मक रूप से मनाया जायेगा। इसके तहत कल गुरुवार 29 अक्टूबर को प्रात: 11.30 बजे से मां नर्मदा पूजन का आयोजन सांसद श्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में भेड़ाघाट, धुआंधार के समीप किया जायेगा।

क्रमांक/6346/अक्टूबर-366/जैन