NEWS -29-10-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 59 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 11 हजार 856 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 93.15 प्रतिशत

आज 28 नये कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज गुरुवार 29 अक्टूबर को 59 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 823 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 59 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 856 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.15 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 93.15 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 28 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हजार 727 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु की प्राप्त रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 203 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 668 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 722 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6353/अक्टूबर-373/जैन

 रोको-टोको अभियान :

158 व्यक्तियों पर 20 हजार 600 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 158 व्यक्तियों से 20 हजार  600 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें नगर निगम द्वारा 36 व्यक्तियों से 7 हजार 600 रुपये, पुलिस द्वारा 86 व्यक्तियों से 9 हजार 400 रूपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 14 व्यक्तियों से 1400 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये, एसडीएम सीहोरा द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 9  व्यक्तियों से 900 रुपये तथा नगर परिषद कटंगी द्वारा 9व्यक्तियों से 900 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/6354/अक्टूबर-374/जैन

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 31 तक आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

भारत सरकार मत्स्य पालन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ की गयी है जिसके तहत सभी वर्ग के मत्स्य कृषकों, युवाओं एवं उद्यमियों के लिए स्वरोजगार हेतु अनेक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य मछली उत्पादन व उत्पादकता में वृद्धि करना आधारभूत संरचना व प्रबंधन के अंतर को कम करना है। मूल्य श्रृंखला का आधुनिकीकरण व सुदृढ़ीकरण मजबूत मत्स्य पालन प्रबंधन ढांचे की स्थापना करना एवं मछुआरों का कल्याण एवं मत्स्य कृषकों की आय में वृद्धि करना है।

विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। योजनांतर्गत मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले सभी वर्गों के व्यक्तियों को स्वयं की भूमि में तालाब निर्माण, मत्स्य बीज संवर्धन इकाई निर्माण, सर्कुलर हैचरी का निर्माण, बायोफ्लॉक, आरएएस निर्माण, जलाशय में केज कल्चर, आइस प्लाण्ट की स्थापना, इंसुलेटेड व्हीकल, फिश फीड मिल की स्थापना एवं कियोस्क सेंटर निर्माण के साथ-साथ मछली पालन कार्य से संबद्ध मत्स्य पालक समिति के सदस्यों को मोटर साइकिल विथ आइस बॉक्स, ऑटो रिक्शा विथ आइस बॉक्स, लोडर एवं साइकिल विथ आइस बॉक्स मिश्रित मत्स्य पालन, पंगेशियस पालन के लिए इनपुट्स की व्यवस्था आदि के लिए अनुदान राशि प्रदान की जायेगी। योजना की विस्तृत जानकारी एनएफडीबी की बेवसाइट एवं मछली पालन विभाग के जिला कार्यालय से ली जा सकती है।

योजना के लाभ हेतु इच्छुक व्यक्तियों से सभी दस्तावेजों सहित आवेदन कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग कलेक्ट्रेट परिसर जबलपुर में आमंत्रित किए गए हैं। प्राप्त आवेदनों का जिला स्तरीय समिति द्वारा संग्रहण एवं परीक्षण कर प्रस्ताव संचालनालय भोपाल को प्रेषित किया जायेगा, तदुपरांत इस रोजगारोन्मुखी योजना के तहत स्वीकृत प्राप्त होगी।

क्रमांक/6355/अक्टूबर-375/मनोज

 कृषक पुरस्कार हेतु 15 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

      कृषकों द्वारा अपनाई गई कृषि तकनीक, उत्पादकता के आधार पर जिले के समस्त कृषकों से कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के तहत वर्ष 2019-20 की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार हेतु 15 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

      जिनमें जिले से विभिन्न 5 इंटरप्राईजेस, गतिविधियों में दो-दो कृषकों को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 25000 रूपये (पच्चीस हजार) एवं जिले में प्रत्येक विकासखंड से 5 विभिन्न गतिविधियों की एक-एक कृषक को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 10000 रूपये (दस हजार) का पुरस्कार तथा 5 विभिन्न गतिविधियों की एक-एक कृषक समूह को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 20000 (बीस हजार) का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। पुरस्कार के विषय में निर्णय लेने का पूर्णाधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निंग बोर्ड का रहेगा।

      कृषकों से आग्रह है कि पुरस्कार हेतु निर्धारित प्रपत्र विकासखंड के वरिष्ठ क़ृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर से तथा परियोजना संचालक (आत्मा) समिति जबलपुर से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र भरकर 15 नवंबर तक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, असिसटेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर विकासखंड - जबलपुर, पनागर, पाटन, शहपुरा, कुंडम, सिहोरा, मझौली तथा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में सायं 5 बजे तक जमा कर सकते हैं।

      इसके साथ ही उद्यानिकी कृषक, उद्यान विभाग से, पशुपालक कृषक, पशुपालन विभाग से, मछलीपालन कृषक, मछलीपालन विभाग से एवं कृषि अभियांत्रिकी कृषक, कृषि अभियांत्रिकी विभाग से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुये आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन पश्चात 15 नवंबर तक सायं 5 बजे तक जमा किया जा सकता हैं। 

क्रमांक/6356/अक्टूबर-376/मनोज

 सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड जवानों की मुस्तैदी से निर्वहन हुआ प्रतिमा विसर्जन

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

दुर्गा विसर्जन एवं जवारे विसर्जन के दौरान सिविल डिफेंस ने पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संम्हाला। दुर्गा विसर्जन एवं जवारे विसर्जन में कलेक्टर एवं कंट्रोलर सिविल डिफेंस कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार सिविल डिफेंस आपदा प्रबंधन एवं होमगार्ड ने व्यवस्थित क्रम में मुस्तैदी से कार्य संपादित किया। इस कार्य में कमांडेंट नीरज सिंह ठाकुर, डिविजनल वार्डन सुनील गर्ग, आपदा प्रबंधन के कंपनी कमांडर संतोष सिंह एवं सीडीआई पुष्पेंद्र अहिरवार, अनिमेष प्लाटून कमांडर, नेहा कार्तिकेय, गायत्री वर्मा एवं टीम ने हनुमानताल, अधारताल, तिलवारा, ग्वारीघाट एवं विभिन्न गांवों में सुरक्षित और सावधानी के साथ प्रतिमा विसर्जन कराया। सिविल डिफेंस की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना व दुर्घटना नहीं घटीं।

क्रमांक/6357/अक्टूबर-377/मनोज

 राजस्व अधिकारियों की बैठक 2 नवंबर को

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा 2 नवंबर को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

बैठक में आरसीएमएस के बिन्दु, अविवादित एवं विवादित नामांतरण व बंटवारा, सीमांकन प्रकरण, धान उपार्जन, डायवर्सन और स्वामित्व योजना सहित अन्य विषयों की समीक्षा करेंगे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर्स, उपसंचालक कृषि सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और सभी तहसीलदारों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

क्रमांक/6358/अक्टूबर-378/मनोज

कलेक्टर ने त्यौहारों पर विशेष सावधानी बरतने की नागरिकों से अपील

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु त्यौहारों के दौरान विशेष सावधानी बरतने की अपील नागरिकों से की है। श्री शर्मा ने अपनी अपील में कहा है कि कल ईद-मिलाद-उन-नबी का पवित्र त्यौहार है और शरद पूर्णिमा भी है। लोग इन त्यौहारों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें, फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखें तथा मास्क अनिवार्य रूप से लगायें। ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि शासन की गाइड लाइन के मुताबिक त्यौहारों पर जुलूस एवं रैली निकालना पूर्णत: प्रतिबंधित है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि लोग आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें तथा बुजुर्गों एवं बच्चों का खास तौर पर ध्यान रखें। उन्होंने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में अभी तक मिले सहयोग के लिए नागरिकों का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा भी की है।

क्रमांक/6359/अक्टूबर-379/जैन

 कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात

जबलपुर, 29 अक्टूबर 2020

ईद मिलाद-उन-नबी के त्यौहार के दौरान शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अनुविभागीय दंडाधिकारियों और कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की है।

इस बारे में आज गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक एसडीएम जबलपुर नम:शिवाय अरजरिया को कानून व्यवस्था बनाये रखने थाना गोहलपुर एवं आधारताल क्षेत्र का प्रभार दिया गया है। श्री अरजरिया के सहायतार्थ नायब तहसीलदार जबलपुर संदीप जायसवाल, तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार आधारताल गौरव पांडे को तैनात किया गया है। एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन को थाना हनुमानताल का संपूर्ण प्रभार दिया गया एवं उनके साथ तहसीलदार आधारताल प्रदीप मिश्रा को नियुक्त किया गया है। एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी को थाना ओमती एवं केन्ट क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है। श्रीमती अवस्थी के सहायतार्थ तहसीलदार पाटन स्वाति आर सूर्या, नायब तहसीलदार रांझी नीरज तखरया एवं नायब तहसीलदार बरगी राजेन्द्र कुमार शुक्ला को तैनात किया गया है। इसी प्रकार एसडीएम गोरखपुर मणिन्द्र कुमार सिंह थाना गढ़ा क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य में उनकी सहायता के लिए नायब तहसीलदार गोरखपुर कर्तव्य अग्रवाल को तैनात किया गया है।

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी इस आदेश में सभी एसडीएम एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति बनने की आशंका होने पर इसकी सूचना तुरंत अपर जिला मजिस्ट्रेट शहर एवं हर्ष दीक्षित एवं पुलिस कंट्रोल रूम को देने के निर्देश दिये गये हैं।

क्रमांक/6360/अक्टूबर-380/जैन