NEWS -18-08-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 छापेमारी की कार्रवाई में एंटी इवेजन ब्यूरो ने जमा कराई 18.70 करोड़ की राशि

जबलपुर 18 अगस्त, 2020

      एंटी इवेजन ब्यूरो, जबलपुर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुये मेसर्स मेन्टेना कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के छिन्दवाड़ा स्थित अतिरिक्त व्यवसाय स्थल पर जाँच कार्यवाही की गई। कंस्ट्रक्शन कंपनी रूपये 19.27 करोड़ बिना टैक्स चुकाये गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया गया था, जानकारी का संज्ञान होने से एंटी इवेजन ब्यूरो, जबलपुर के द्वारा 05 अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश माल और सेवा का अधिनियम, 2017 की धारा 67(1) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। छापे की दिनांक से अब तक विक्रेता व्यवसाईयों से रूपये 18.70 करोड़ की राशि जमा कराई, शेष 57 लाख की राशि भी शीघ्र जमा करवाई जायेगी।

      एंटी इवेजन ब्यूरो, जबलपुर की टीम के संयुक्त आयुक्त श्री सुनील मिश्रा ने बताया कि छापे की कार्यवाही में उपायुक्त, आर.के. ठाकुर, सहायक आयुक्त श्री बृजेन्द्र  सिंह मरावी, राज्य  कर अधिकारी श्री शिवमोहन सिंह बागरी, डॉ. आलोक मिश्रा एवं एईबी जबलपुर के अन्य अधिकारी सम्मिलित थे।

      संयुक्त  आयुक्त  श्री सुनील मिश्रा द्वारा बताया गया कि जो फर्मे कर अपवंचन में लिप्त है या जीएसटी विवरणी और टैक्स जमा नहीं कर रही है, उनके विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही इस तरह निरन्तर जारी रहेगी।

क्रमांक/5389/अगस्त-174/मनोज

कोरोना से स्वस्थ होने पर 55 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 92 नये मरीज मिले

जबलपुर 18 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज मंगलवार को 55 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान 92 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । आज डिस्चार्ज हुये 55 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 1813  हो गई है । वहीं कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 92 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2665 पहुँच गई है । पिछले 24 घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 57 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 795 हो गये हैं । आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक 854 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वहीं 992 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं । जबलपुर में अब तक कुल 47185 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है ।

क्रमांक/5390/अगस्त-175/जैन

 रोको-टोको अभियान :

494 व्यक्तियों से वसूला गया 84 हजार 450 रूपये का जुर्माना

जबलपुर 18 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज मंगलवार को 494 व्यक्तियों से 84 हजार 450 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत की गई इस कार्यवाही में पुलिस द्वारा 365 व्यक्तियों से 36 हजार 500 रुपए एवं नगर निगम द्वारा 37 व्यक्तियों से 38 हजार 650 रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5391/अगस्त-176/जैन