NEWS -15-08-2020-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 जिले में अब तक 574 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

जबलपुर 15 अगस्त, 2020

जिले में एक जून से पंद्रह अगस्त तक 574 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 729 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।

      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल एक जून से अभी तक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 544.8 मिलीमीटर, पनागर में 525.2 मिलीमीटर, कुण्डम में 703 मिलीमीटर और पाटन में 577.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में अब तक 324.9 मिलीमीटर, सिहोरा में 596.4 मिलीमीटर और मझौली में 746.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

      भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिला मुख्यालय की औसत सामान्य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।

क्रमांक/5353/अगस्त-138/उइके

  नशा मुक्त भारत अभियान 15 अगस्त8 से 31 मार्च तक चलेगा

जबलपुर 15 अगस्त, 2020

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के निर्देशन  में ‘’नशा मुक्त भारत अभियान’’ का शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस पर देश के 272 जिलों के साथ जबलपुर में भी किया गया। जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अभियान का शुभारंभ कलेक्‍टर भरत यादव ने किया। उक्त अभियान से 31 मार्च 2021 तक चलाया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान समिति के चेयरपर्सन श्री भरत यादव द्वारा  अभियान के संबंध में विस्तृत प्रकाश डालते हुऐ  अभियान के  ब्रोशर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से नशा मुक्ति संकल्प पत्र भरवाये गये। साथ ही कलेक्टर श्री यादव द्वारा उक्त अभियान से आमजन को जागरूक करने एवं उन्हें जोड़ने के उद्देश्य से ऑनलाईन ई-क्विज (नशामुक्ति अभियान 2020-21) एवं ई-क्विज ऑन सोशल अवेयरनेस का शुभारंभ किया गया।

उक्त अभियान के तहत नशापीडि़त व्यक्तियों की पहचान किये जाने हेतु सामाजिक स्वै‍च्छिक संस्थाओं एवं वालेंटियर्स का सहयोग प्राप्त किया जावेगा तथा चिन्हांकित व्यक्तियों को जिले में संचालित नशामुक्ति केन्द्रों में भर्ती कराते हुये उनका उपचार किया जावेगा। मादक/नशीले द्रव्यों से होने वाली बी‍मारियों से जनमानस को स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से अवगत करते हुए जागरूक किया जावेगा।  जिला स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान समिति की बैठक आयोजित की जाकर अभियान की प्रगति की समीक्षा की जावेगी।

श्री आशीष दीक्षित संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण जबलपुर द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किये गये नशा मुक्त भारत अभियान के संबंध में जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान श्री सिद्धार्थ बहुगुणा पुलिस अधीक्षक, श्री बी.पी.द्विवेदी अपर कलेक्टर, श्री हर्ष दीक्षित अपर कलेक्टर, श्री संदीप जी.आर. अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

क्रमांक/5354/अगस्त-139/उइके

संक्रमण मुक्त होने पर 75 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 1588 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ, कोरोना के 115 नये मरीज मिले

जबलपुर 15 अगस्त, 2020

      कोरोना वायरस से स्वस्थ होने पर आज शनिवार को 75 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 115 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 75 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 1588 हो गई है। वहीं कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 115 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2392 पहुँच गई है। पिछले 24 घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 51 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 753 हो गये हैं । आज शनिवार की शाम 6 बजे तक 1294 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं। वहीं 829 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं। जबलपुर में अब तक कुल 44297 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

क्रमांक/5355/अगस्त-140/जैन

रोको-टोको अभियान :

569 व्यक्तियों से वसूला गया 57 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर 15 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज शनिवार को 569 व्यक्तियों से 57 हजार 400 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज जुर्माने की यह कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई।

क्रमांक/5356/अगस्त-141/जैन

 स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुये सम्मानित

जबलपुर 14 अगस्त, 2020

कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित कर ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रेरित किया। जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में उत्कृ्ष्ट योगदान डॉ. अमृता अग्रवाल महामारी विशेषज्ञ, एंबुलेंस मैनेजमेंट टीम में उत्कृष्ट कार्य के लिये डॉ. एहतेशाम अंसारी और डॉ. अमजद खान, कंट्रोल रूप का प्रभावी क्रियांवयन संचालन के लिये श्री संभव अयोधी एवं टीम, रेपिड रिस्पोंस टीम में उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री एस.ए. सिद्दीकी, परियोजना अधिकारी एवं महिला बाल विकास, संभावित मरीजों के सेम्पलिंग के लिये डॉ. अमीता जैन एवं टीम, ई-पास मैनेजमेंट में उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री ललित ग्वालवंशी, अधीक्षक भू-अभिलेख व श्री सुनील कुमार, कान्टेक्टक ट्रेसिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिये डॉ. नीलिमा श्रीवास्तव, सर्वाधिक सेंपलिंग के लिये डॉ. दिव्याम सिंह, दसवीं का सर्वश्रेष्ठ‍ रिजल्ट के लिये डॉ. आर.एस. दीक्षित प्राचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय कुडंम, 12 वीं के सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट के लिये श्री शिवकेश राठौर प्राचार्य उच्च माध्यमिक विद्यालय खुक्खहम, प्रवासी मजदूरों को यातायात व्यवस्था के लिये श्री जागेन्द्र  पिपरी पटवारी अधारताल, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम हेतु उत्कृष्ट कार्य डॉ. आदर्श विश्नो‍ई ब्लॉक मेडीकल आफिसर पाटन, ज्ञानोदय छात्रावास में कुशल प्रबंधन के लिये श्रीमती अर्चना दुबे, डेडवॉडी मैनेजमैंट के लिये श्री आशीष ठाकुर मोक्ष संस्था जबलपुर, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना में उत्कृंष्ट कार्य के लिये श्री चन्द्रामोहन झा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केन्टे्नमेंट जोन में कर्त्तव्य निर्वाहन में उत्कृ‍ष्ट कार्य के लिये श्री आर. के. मालवीय थाना प्रभारी रांझी, अपराधियों की पतासाजी में उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री आसिफ इकबाल थाना प्रभारी पाटन, नाबालिग बच्ची की अंधी हत्या के प्रकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिये सुश्री रीना पांडे थाना प्रभारी मढ़ोताल, महिला संबंधी अपराधों में आरोपियों की पतासाजी कर उत्कृष्ट कार्य के लिये सुश्री जया तिवारी उपनिरीक्षक केन्ट, कोराना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट निर्वहन का परिचय देते स्वयं भी संक्रमित हुये श्री टेकचंद्र शर्मा सहायक उप निरीक्षक थाना अधारताल, लॉकडाउन की अवधि में उत्कृष्ट भोजन प्रबंधन व्यवस्था के लिये श्री आशीष दीक्षित प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय, लॉकडाउन प्रबंधक में उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री नरेन्द्र सिंग बायोमेडीकल इंजीनियर सुखसागर मेडीकल कॉलेज जबलपुर, शहरी पथ विक्रेता योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री एजाज अहमद क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई, सप्ला्ई मैनेजमेंट में उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री केदार मिश्रा समयपाल नगर निगम, सेनेटाईजेशन में उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री संदीप पटेल, उपस्वच्छता पर्यवेक्षक, नगर निगम, कोविड शवों का दाह संस्कार में उत्कृष्ट कार्य के लिये श्री मनोज रजक सहायक सुपरवाईजर नगर निगम जबलपुर, कोरोना के गंभीर मरीजों के जीवन की रक्षा के लिये प्लॉज्मा डोनेट करने के लिये सुश्री क्षमा राठौर शास्त्री नगर मेडीकल कॉलेज जबलपुर, कोरोना संक्रमण रोकने में उत्कृष्ट कार्य के लिये मेडीकल कॉलेज के डॉ. संजय भारती, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. संजय भारती, डॉ. अनुमति जैन, मेडीकल कॉलेज, डॉ. रीति जैन तथा कोरोना संक्रमण में उत्कृष्ट  डाटा प्रबंधन के कार्य के लिये श्री विजय पाण्डेय विक्टोरिया चिकित्सालय।

क्रमांक/5357/अगस्त-142/उइके

 रात्रि 9 बजे से सोमवार की प्रात: 5 बजे तक अनलॉक-3

के तहत दी गई छूट में रहेगा विराम

जबलपुर 15 अगस्त, 2020

कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये जिला दण्‍डाधिकारी एवं कलेक्‍टर भरत यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार आज शनिवार 15 अगस्त की रात्रि 10 बजे से सोमवार 17 अगस्त की प्रात: 5 बजे तक अनलॉक-3 के तहत दी गई छूट में विराम रहेगा।

      जिला दण्डाधिकारी श्री यादव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक यह विराम संपूर्ण जबलपुर जिले में लागू होगा। विराम अवधि में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से अनावश्यक निकलने की अनुमति नहीं होगी।

      अति आवश्यक वस्तुएं जैसे- दूध की दुकान, अस्पताल, मेडीकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आदि की दुकानें खुली रहेंगी तथा इनके अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की व्यवस्था यथावत रहेगी। जनरल स्टोर्स, फल, सब्जी आदि की दुकानें और निजी कार्यालय पूर्णत: बंद रहेंगे। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का संचालन पूर्णत: बंद रहेगा।

      केन्द्र व राज्य शासन के सभी शासकीय कार्यालय इस दौरान पूर्णत: बंद रहेंगे। किन्तु अति आवश्यक सेवा वाले शासकीय वि‍‍भाग जैसे- नगर निगम, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, विद्युत, दूर संचार, नगर सैनिक, आपदा प्रबंधन, पेयजल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि साथ ही इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से मुक्त रहेंगे। किन्तु  अपने साथ परिचय पत्र (आईकार्ड) रखना अनिवार्य होगा। हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति में उपयोग किये जाने वाले निजी वाहन मुक्त रहेंगे।

      फ्लाइट्स एवं ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों की यात्रा टिकट ही ई-पास माने जायेंगे। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्री अपने वाहन से आ-जा सकेंगे। सिटी बसें, प्राइवेट बसें, ऑटो, टैक्सी, कैब, ई-रिक्शा पूर्णत: बंद रहेंगे। लॉज, धर्मशाला के कर्मचारी अपने कार्य स्थल में कार्य करने हेतु इस विराम से मुक्त रहेंगे। लेकिन कर्मचारियों को अपने साथ परिचय पत्र (आई.डी. कार्ड) रखना आवश्यक होगा। सभी गैर आवश्यक गतिविधियाँ (शराब दुकानों सहित) शनिवार की रात 10 बजे से सोमवार को प्रात: 5 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी।

      आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य  सभी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। आदेश 15 अगस्त शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार 17 अगस्त को प्रात: 5 बजे तक प्रभावशील रहेगा। सोमवार 17 अगस्त को प्रात: 5 बजे के पश्चात कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी विभिन्न आदेशों के अंतर्गत जारी सभी अनुमतियाँ कोविड-19 के नियमानुसार यथावत प्रभावशील होंगी।  

क्रमांक/5358/अगस्त-143/ जैन

 संक्रमण मुक्त होने पर 75 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 1588 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ

कोरोना के 115 नये मरीज मिले

जबलपुर, 15 अगस्त 2020

कोरोना वायरस से स्वस्थ होने पर आज शनिवार को 75 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 115 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 75 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 1588 हो गई है। वहीं कल शुक्रवार की शाम 6 बजे से आज शनिवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 115 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2392 पहुँच गई है। पिछले 24 घण्टे के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 51 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 753 हो गये हैं। आज शनिवार की शाम 6 बजे तक 1294 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वहीं 829 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं। जबलपुर में अब तक कुल 44297 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है।

क्रमांक/5359/अगस्त-144/ जैन

 जिले में मनाया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय में संपन्न

जबलपुर, 15 अगस्त 2020

राष्ट्र का 74 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया जहाँ कलेक्टर भरत यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई और समूह स्वर में राष्ट्रगान का गायन हुआ। कोरोना के संक्रमण को रोकने बरती जा रही सतर्कता के मद्देनजर इस बार  स्वतंत्रता दिवस पर जिले में कहीं भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये गये। पहली बार जिले में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुआ। कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक इस कार्यक्रम में मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे सभी नियमों का पालन किया गया। ध्वाजारोहण और सलामी के बाद भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता को दिये सन्देश को भी इस कार्यक्रम में देखा और सुना गया। इसके लिये कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में लगे टीव्ही सेट पर भी मुख्यमंत्री के सन्देश के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, हर्ष दीक्षित एवं वीपी द्विवेदी तथा कलेक्ट्रेट स्थित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने कोरोना के संक्रमण को रोकने समाज के सभी वर्गों की सहभागिता से जन-जागरूकता पैदा करने सहयोग से ही सुरक्षा अभियान का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर श्री यादव ने कोरोना योद्धाओं, कोरोना मरीजों के उपचार में लगे चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ तथा कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों का सम्मान भी किया। श्री यादव ने नशामुक्त भारत अभियान की शुरुआत भी स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में ब्रोशर का विमोचन कर की।

संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण

कमिश्नर श्री महेशचंद्र चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कमिश्नर कार्यालय में गरिमा के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 सहयोग में सुरक्षा अभियान की शुरूआत

जबलपुर, 15 अगस्त 2020

राष्ट्र के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर आज से जिले में कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने सहयोग से ही सुरक्षा अभियान का शुभारम्भ किया गया। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में  कलेक्टर भरत यादव ने इस अभियान की शुरुआत की।  श्री यादव ने इस अवसर पर जिले के सभी नागरिकों तथा समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संगठनों से अभियान में सहभागी बनने का अनुरोध किया। श्री यादव ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के उपाय अपनाने के लिये लोगों को प्रेरित करने का तथा कोरोना योद्धाओं का सम्मान और उनका सहयोग करने का संकल्प दिलाया। कलेक्टर ने खुद भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के कार्य में सहभागी बनने शपथ पत्र भरा।

कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करने आज स्वतंत्रता दिवस से प्रारम्भ हुये सहयोग से ही सुरक्षा अभियान में जिले के सभी नागरिकों, स्वैच्छिक एवं सामाजिक संगठनों से सक्रिय सहभागिता निभाने का आग्रह किया है। श्री यादव ने नागरिकों से कोरोना से बचाव के लिये मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाये रखने और  बार-बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने को व्यवहार में शामिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग जागरूक होंगे और दैनिक व्यवहार में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे तभी कोरोना से अपने आपको और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने कहा कि लोग यह सोचकर लापरवाही न बरतें कि वे स्वस्थ हैं और युवा हैं अथवा उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है इसलिये उन्हें कोरोना नहीं हो सकता।  यह सिर्फ भ्रांति है और इस गलत धारणा को दूर किया जाना जरूरी है। जरा सी लापरवाही बरतने पर भी किसी को भी कोरोना हो सकता है। युवा और स्वस्थ दिखाई देने वाले व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित हो सकतें  है। हो सकता है कि उनमें कोई लक्षण न दिखाई दे लेकिन यह स्थिति उनके परिवार के बुजुर्ग और बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों के लिये मुसीबत का कारण बन सकती है। कलेक्टर ने कोरोना से मिलते जुलते लक्षण दिखाई देने पर घर के बुजुर्ग सदस्य को तुरन्त अस्पताल ले जाकर उपचार कराने का अनुरोध भी नागरिकों से किया है। श्री यादव ने कहा कि लोग खुद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और दूसरों को भी इसका पालन करने प्रेरित करें। सहयोग से ही सुरक्षा अभियान का  यही प्रमुख उद्देश्य भी है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सक्रिय सहभागिता से ही लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखने में हम सफल हो सकते हैं और कोरोना के वायरस को परास्त भी कर सकते हैं।

स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान

स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर भरत यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कोमलचन्द जैन का लार्डगंज स्थित उनके निवास पहुँचकर सम्मान किया। श्री यादव ने इस अवसर पर उनकी कुशलक्षेम जानी और स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें बधाई दी। कोरोना की वजह से बरती जा रही सतर्कता के चलते स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा लोकतंत्र सेनानियों का उनके घर जाकर सम्मान किया गया।

महाधिवक्ता कार्यालय में ध्वजारोहण

देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर महाधिवक्ता कार्यालय में आयोजित किये गये कार्यक्रम में महाधिवक्ता श्री पुरुषेन्द्र कौरव ने ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री आर. के. वर्मा एवं श्री पुष्पेंद्र यादव तथा सभी उप महाधिवक्ता सहित कार्यालय के मुख्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

नशामुक्ति आयोजन की शुरूआत

स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज से प्रारम्भ हुये नशा मुक्ति अभियान का शुरुआत भी की। इस अवसर पर उन्होंने नशा मुक्ति अभियान के ब्रोशर का विमोचन किया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर वी पी द्विवेदी भी इस अवसर पर मौजूद थे। कलेक्टर श्री यादव, पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा एवं सभी अधिकारियों ने शपथ पत्र भरकर नशामुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने तथा नशा मुक्त एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

क्रमांक/5360/अगस्त-145/ जैन