NEWS -07-08-2020-B

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

शनिवार की रात्रि 9 बजे से सोमवार प्रात: 5 बजे तक अनलॉक-3

के तहत दी गई छूट में रहेगा विराम

जिला दण्डाधिकारी श्री यादव ने जारी किया आदेश

जबलपुर 07 अगस्त, 2020

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन के गृह मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश तथा जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में हुई चर्चा के अनुसार 8 अगस्त शनिवार को रात्रि 9 बजे से 10 अगस्त सोमवार को प्रात: 5 बजे तक अनलॉक-3 के तहत दी गई छूट में विराम रहेगा।

      जिला दण्डाधिकारी श्री यादव द्वारा आज इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक जबलपुर जिले की सीमा के अंतर्गत दी गई छूट में विराम दिया गया है। विराम अवधि में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से अनावश्यक निकलने की अनुमति नहीं होगी।

      अति आवश्य वस्तुएं जैसे- दूध की दुकान, अस्पताल, मेडीकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आदि की दुकानें खुली रहेंगी तथा इनके अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की व्यवस्था यथावत रहेगी। जनरल स्टोर्स, फल, सब्जी आदि की दुकानें और निजी कार्यालय पूर्णत: बंद रहेंगे। दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का संचालन पूर्णत: बंद रहेगा।

      केन्द्र व राज्य शासन के सभी शासकीय कार्यालय 8 अगस्त शनिवार रात्रि 9 बजे से 10 अगस्त सोमवार प्रात: 5 बजे तक पूर्णत: बंद रहेंगे। किन्तु अति आवश्यक सेवा वाले शासकीय वि‍‍भाग जैसे- नगर निगम, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, विद्युत, दूर संचार, नगर सैनिक, आपदा प्रबंधन, पेयजल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि साथ ही इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से मुक्त रहेंगे। किन्तु  अपने साथ परिचय पत्र (आईकार्ड) रखना अनिवार्य होगा। हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति में उपयोग किये जाने वाले निजी वाहन मुक्त रहेंगे।

      फ्लाइट्स एवं ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों की यात्रा टिकट ही ई-पास माने जायेंगे। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्री अपने वाहन से आ-जा सकेंगे। सिटी बसें, प्राइवेट बसें, ऑटो, टैक्सी, कैब, ई-रिक्शा पूर्णत: बंद रहेंगे। लॉज, धर्मशाला के कर्मचारी अपने कार्य स्थल में कार्य करने हेतु इस विराम से मुक्त रहेंगे। लेकिन कर्मचारियों को अपने साथ परिचय पत्र (आई.डी. कार्ड) रखना आवश्यक होगा। सभी गैर आवश्यक गतिविधियाँ (शराब दुकानों सहित) 8 अगस्त शनिवार रात्रि 9 बजे से 10 अगस्त सोमवार प्रात: 5 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगी।

      केन्द्रीय उत्पाद फैक्ट्री जैसे- जी.सी.एफ. ओ.एफ.के., व्ही.एफ.जे., सी.ओ.डी., जी.आई.एफ., 506 आर्मी बेस वर्कशॉप एवं नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रिछाई, अधारताल स्थित औद्योगिक संस्थान पूर्णत: बंद रहेंगे। अति आवश्यक बैंकिंग सेवायें एवं ए.टी.एम. खुलें रहेंगे।

      आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य  सभी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। आदेश 8 अगस्त शनिवार रात्रि 9 बजे से 10 अगस्त सोमवार प्रात: 5 बजे तक प्रभावशील रहेगा। सोमवार 10 अगस्त को प्रात: 5 बजे के पश्चात कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी विभिन्न आदेशों के अंतर्गत जारी सभी अनुमतियाँ कोविड-19 के नियमानुसार यथावत प्रभावशील होंगी।  

क्रमांक/5253/अगस्त-69/मनोज

 कलेक्टर ने किया यंत्रदूत ग्राम का भ्रमण

जबलपुर 07 अगस्त, 2020

कलेक्टर श्री भरत यादव द्वारा जबलपुर विकासखण्ड के यंत्रदूत ग्राम सोहड़ में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा रेज्ड बेड पद्धति से बोई गई मक्के की फसल का कल फील्ड निरीक्षण किया गया। कृषि अभियांत्रिकी विभाग जबलपुर द्वारा वर्ष 2020-21 हेतु जबलपुर विकासखण्ड के ग्राम नर्रई, सोहड़ एवं परसिया का चयन किया गया है। चयनित यंत्रदूत ग्रामों में गहरी जुताई, रेज्ड  बेड प्लाण्टर से मक्के की बोनी तथा मल्टी क्रॉप प्लाण्टर से धान की बोवाई का कार्य किया गया जिससे इस गांव के लगभग 400 किसान लाभांवित हुये। कलेक्टर ने आधुनिक मशीनों से की जा रही उन्नत खेती के संबंध में कृषकों से व्यक्तिगत चर्चा भी की।

      गांव में पहले मात्र 10 से 20 एकड़ में ही मक्का लगाया जाता था किन्तु इस वर्ष कृषि अभियांत्रिकी विभाग के प्रयासों से आधुनिक मशीनों द्वारा लगभग 150 एकड़ में रेज्ड बेड पद्धति से मक्का लगाया गया। किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा बीज ग्राम योजना के तहत धान की एमटीयू 10-10 किस्म का दस क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया। जबलपुर जिले में हुई कम वर्षा के कारण इसकी बोनी मल्टी-क्रॉप प्ला‍ण्ट से की गई।

      कलेक्टर द्वारा क्रॉप कटिंग के दौरान बढ़े हुये रकबे का इन्द्राज शासकीय अभिलेखों में करने का निर्देश राजस्व तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को दिया गया ताकि शासन से इसकी खरीदी की मांग की जा सकें।

      इस अवसर पर उप संचालक कृषि डॉ. एस.के. निगम, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक कृषि यंत्री आर.के. राणा, यंत्रदूत ग्राम के नोडल अधिकारी व्हीव्ही मौर्य अनुविभागीय कृषि अधिकारी प्रतिभा गौर तथा परिषद कृषि विभाग अधिकारी श्रीमती परसाई उपस्थित रहीं।

क्रमांक/5254/अगस्त-70/मनोज

 

गणेश उत्सव, जन्माष्टमी, मोहर्रम आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे

स्वतंत्रता दिवस सीमित रूप से मनाया जाएगा

"होम आयसोलेशन" को दिया जाएगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति और

व्यवस्थाओं की समीक्षा की

 जबलपुर 07 अगस्त, 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोविड संक्रमण को देखते हुए आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी आदि त्यौहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे। गणेश प्रतिमाएं सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं का जा सकेंगी तथा जन्माष्टमी एवं मोहर्रम पर जुलूस व ताजिए नहीं निकाले जा सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेशवासियों से कहा है कि वे घर पर ही इन त्यौहारों को मनाएं। पूजा स्थलों पर एक बार में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो। इस बार स्वतंत्रता दिवस भी सीमित रूप से मनाया जाएगा। कहीं भी भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज, जो स्वेच्छा से घर पर ही रहना चाहते हैं तथा जिनके घर में पर्याप्त व्यवस्था है, के 'होम आइसोलेशन' को बढ़ावा दिया जाए। 'होम आइसोलेशन' के दौरान नियमित रूप से इलाज एवं मॉनीटरिंग की अच्छी व्यवस्था की जाए। भोपाल में अभी 42 व्यक्तियों को 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है।

वीडियो कान्फ्रेंस में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान तथा अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

रिकवरी रेट बढ़ी, मृत्यु दर कम हुई

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रही है तथा मृत्यु दर कम हो रही है, जो अच्छे संकेत हैं। प्रदेश की रिकवरी रेट 74.1 प्रतिशत हो गई है तथा मृत्यु दर 2.52 प्रतिशत रह गई है।

सीमा पार से बिना हैल्थ स्क्रीनिंग के आना-जाना न हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगरौली जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि अन्य राज्यों की सीमा पार आने-जाने वाले व्यक्तियों की अनिवार्य रूप से हैल्थ स्क्रीनिंग की जाए। इसके बिना किसी को आने-जाने न दें। सिंगरौली में नए 20 प्रकरण आए हैं।

इंदौर में 145, भोपाल में 131 नए प्रकरण

जिला वार समीक्षा में पाया गया कि कोरोना के सर्वाधिक नए प्रकरण इंदौर में 145 मिले हैं। भोपाल में 131, जबलपुर में 63, खरगोन में 44, ग्वालियर में 26 तथा मुरैना में 24 नए मरीज पाए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन जिलों में विशेष सावधानी रखे जाने के निर्देश दिए।

सभी अनिवार्य रूप से लगाएं मास्क

जबलपुर जिले की समीक्षा में बताया गया कि गत सप्ताह की पॉजिटिविटी रेट 9.35 प्रतिशत है। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि लोगों में जागरूकता फैलाई जाए कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें। कलेक्टर ने बताया कि अभी 60 से 70 प्रतिशत व्यक्ति ही मास्क लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत व्यक्ति मास्क लगाएं, जो नहीं लगाए उसके विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई करें।

प्रदेश में कोरोना के 8715 एक्टिव केसेज

एसीएस हैल्थ श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 734 नए मरीज आए हैं, 719 स्वस्थ होकर घर गए हैं तथा 16 मृत्यु हैं। इस प्रकार कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 8715 है। तुलनात्मक रूप से मध्यप्रदेश देश में एक्टिव प्रकरणों के हिसाब से 16वें स्थान पर है।

क्रमांक/5255/अगस्त-71/मनोज

 रेडियो स्कूल में सुनाई जायेंगी स्वाधीनता संग्राम की कहानियाँ

स्वतंत्रता सेनानियों से परिचित होंगे विद्यार्थी - मंत्री श्री परमार

जबलपुर 07 अगस्त, 2020

स्‍कूल शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार ने कोरोना संकट काल में विद्यालय बंद होने की स्थिति में स्‍वाधीनता दिवस पर्व को बच्‍चों के साथ उनके घर-परिवार में ही मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत आगामी 8 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के स्कूली विद्यार्थी 'हमारा घर हमारा विद्यालय' कार्यक्रम के तहत स्वाधीनता सप्ताह मनायेंगे। इस दौरान रेडियो स्कूल प्रसारण में हर दिन, स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित एक प्रेरक कहानी सुनाई जायेगी। आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी 14 प्राथमिक प्रसारण केन्द्रों एवं वन्या सामुदायिक रेडियो के सभी आठों प्रसारण केन्द्रों से प्रसारित होने वाले रेडियो स्कूल के सायंकालीन प्रसारण में शाम 5 से 5:30 बजे तक ये विशेष प्रसारण सुना जा सकेगा।

स्‍कूल शिक्षा राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री इंदर सिंह परमार ने बच्‍चों को संबोधित करते हुए कहा है कि, इस वर्ष हम स्‍वतंत्रता समारोह एक दिन नहीं वरन पूरे सप्‍ताह मनायेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस सप्ताह को स्वाधीनता सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। जिससे आप सभी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों और त्याग से परिचित हो सकें। जिसके तहत रेडियो स्कूल के सायंकालीन प्रसारण में 8 अगस्‍त से रोजाना 5 से साढे पॉच बजे तक स्वाधीनता संग्राम और स्‍वतंत्रता सेनानियों की बातें करेंगे। सप्ताह भर तक हम रोज आपको आजादी के संघर्ष से जुडी हुई एक प्रेरक कहानी सुनवायेंगे।

राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार इन कार्यक्रमों में शनिवार 8 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम की कहानी ‘‘मंगल पांडे‘‘, सोमवार 10 अगस्त को ‘‘रणक्षेत्र काल्पी‘‘, मंगलवार 11 अगस्त को ‘‘ आज़ाद हिन्द फौज‘‘, बुधवार 12 अगस्त को ‘‘सविनय अवज्ञा आंदोलन तथा स्वतंत्रता की ओर बढते कदम‘‘, गुरुवार 13 अगस्त को ‘‘टंटया भील‘‘, शुक्रवार 14 अगस्त को ‘‘झलकारी देवी‘‘ और शनिवार 15 अगस्त को ‘‘चन्द्रशेखर आज़ाद‘‘ आदि कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा रेडियो स्कूल के इन कार्यक्रमों के निर्माण में NCERT] आकाशवाणी एवं स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा निर्मित विभिन्न ऑडियोज़ का उपयोग किया गया है।

स्‍वाधीनता सप्‍ताह के रूप में प्रसारित होने वाले रेडियो स्‍कूल के इन प्रसारणों को स्वराज संस्थान संचालनालय के द्वारा ‘‘रेडियो आजाद हिन्द‘‘ पर भी सायं 5 से 5:30 तक प्रसारित किया जायेगा। जिसे आकाशवाणी एवं वन्या रेडियो केन्द्रों के अलावा http://mixlr.com/radio-azad-hind/ पर भी सुना जा सकेगा।

क्रमांक/5256/अगस्त-72/मनोज

रोको-टोको अभियान :

958 व्यक्तियों पर 01 लाख 34 हजार रुपए का जुर्माना

जबलपुर 07 अगस्त, 2020

मास्क न पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज शुक्रवार को 958 व्यक्तियों से 01 लाख 34 हजार 700 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज की कार्यवाही में नगर निगम द्वारा 125 व्यक्तियों से 44 हजार 620 रुपये, पुलिस द्वारा 694 व्यक्तियों से 69 हजार 500 रुपए, एसडीएम रांझी के दल द्वारा 5 व्यक्तियों से 7 हजार 500 रुपए तथा नगर पालिका परिषद बरेला द्वारा 50 व्यक्तियों से 4 हजार 680 रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5256/अगस्त-73/जैन