NEWS -23-08-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 विराम को सफल बनाने में नागरिकों के सहयोग
के प्रति कलेक्टर ने जताया आभार

जबलपुर 23 अगस्त, 2020

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा ने अनलॉक-3 के तहत दी गई छूट में शनिवार की रात 10 बजे से लागू किये गये विराम को सफल बनाने में सहयोग के लिये नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

      कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने और लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनलॉक-3 के तहत दी गई छूट में विराम की अवधि कल सोमवार 24 अगस्त को प्रात: 5 बजे तक रहेगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने नागरिकों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिये सावधानी और सतर्कता अति आवश्यक है। श्री शर्मा ने नागरिकों से कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण वाले बीमार एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को समय रहते अस्पताल ले जाकर उपचार प्रारंभ कराने का अनुरो‍ध भी किया।

क्रमांक/5445/अगस्त-230/जैन

 

रोको-टोको अभियान :

514 व्यक्तियों से वसूला गया 51 हजार 800 रूपये का जुर्माना

जबलपुर 23 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 514 व्यक्तियों से 51 हजार 800 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। अभियान के तहत की गई इस कार्यवाही में पुलिस द्वारा 490 व्यक्तियों से 49 हजार 400 रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5446/अगस्त-231/जैन

  आरआरटी और एमएमयू प्रभारियों की बैठक आज

जबलपुर, 23 अगस्त 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए गठित रेपिड रिस्पांस टीमों तथा मेडिकल मोबाइल यूनिटों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक कल सोमवार 24 अगस्त की सुबह 9 बजे जिला अस्पताल (विक्टोरिया) में होगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर कर्मवीर शर्मा करेंगे। सभी संबंधितों को बैठक में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं।

क्रमांक/5447/अगस्त-232/जैन

 

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 70 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 103 नये मरीज मिले

जबलपुर, 23 अगस्त 2020

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज रविवार को 70 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान 103 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । आज डिस्चार्ज हुये 70 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अब 2360 हो गई है । वहीं कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 103 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3199 पहुँच गई है ।  बीते 24 घण्टे के दौरान चार व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 68 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 771 हो गये हैं । आज रविवार की शाम 6 बजे तक 1275 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं । वही 1392 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु भेजे गये हैं । जबलपुर में अब तक कुल 54365 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

क्रमांक/5448/अगस्त-233/जैन