NEWS -31-08-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

    कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 112 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 129 नये मरीज मिले

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज सोमवार को 112 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1622 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के 129 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 112 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अब 3140 हो गई है। कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 129 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4234 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान  दो व्यक्तियों की मृत्यु की मिली रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 82 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1012 हो गये हैं।  आज 1900 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु लिये गये हैं। जबलपुर में अब तक कुल 69385 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट हेतु सेम्पल लिये जा चुके हैं।

क्रमांक/5545/अगस्त-330/जैन

 रोको-टोको अभियान :

2707 व्यक्तियों से वसूला गया 3 लाख 24 हजार 930 रूपये का जुर्माना

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 2707 व्यक्तियों से 3 लाख 24 हजार 930 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 2602 व्यक्तियों से 2 लाख 60 हजार 550 रूपये तथा नगर निगम द्वारा 83 व्य2क्तियों से 58 हजार 580 रूपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5546/अगस्त-331/जैन

पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना

जबलपुर 31 अगस्त, 2020

जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग के  जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित होने के कारण पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन के लिए बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। मुख्य अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, परिक्षेत्र जबलपुर  द्वारा जानकारी दी गई है कि बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ के दूरभाष क्रमांक 0761- 234 9927 है ।जिस पर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था अवरुद्ध होने की जानकारी दी जा सकती है।

क्रमांक/5547/अगस्त-332/उइके

 प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना

प्रधानमंत्री पथ विक्रेता स्व-निधि योजना

स्वीकृत प्रकरणों में दो दिन के भीतर ऋण वितरित करें निजी बैंक

जबलपुर, 31 अगस्त, 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज शाम निजी बैंकर्स की बैठक लेकर प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं के प्रेषित प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत करने तथा अभी तक स्वीकृत किये गये सभी प्रकरणों में दो दिन के भीतर ऋण वितरित करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत निजी बैंकों को दिये गये लक्ष्य की बैंकवार समीक्षा भी की। उन्होंने बैठक में मौजूद निजी बैंकों के अधिकारियों को योजना के तहत पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित में प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिये हैं।

बैठक में अग्रणी बैंक अधिकारी संजय सिन्हा तथा एचडीएफसी, आईसीआई, एक्सिस, उत्कर्ष एवं आईडीबीआई बैंक सहित सभी निजी बैंक के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत करीब 1150 पथ विक्रेताओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य जिले में स्थित निजी बैंकों को दिया गया है।

क्रमांक/5548/अगस्त-333/जैन