News.06.07.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
कलेक्टर ने किया बालिका गृह और नये वृद्धाश्रम के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण
जबलपुर, 06 जुलाई, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज डीडीआरसी और वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण के लिए चिन्हित स्थल का मुआयना करने के बाद वृद्धाश्रम के नये भवन और बालिका गृह के निर्माण के लिए बाजनामठ स्थित कुष्ठ आश्रम से लगी रिक्त भूमि का निरीक्षण भी किया । श्री यादव ने इस मौके पर यहां उपलब्ध शासकीय भूमि का सीमांकन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये तथा भवन निर्माण के लिए नये सिरे से ले-आउट तैयार करने की जरूरत बताई ।
      श्री यादव ने वृद्धाश्रम और बालिका गृह के निर्माण के लिए चयनित इस स्थल की लेण्ड स्केपिंग के निर्देश भी दिये । उन्होंने दोनों भवनों के बीच पर्याप्त खुला स्थान छोड़ने तथा सिट आउट एवं पाथ-वे बनाने का सुझाव भी दिया । कलेक्टर ने चयनित स्थान के समीप स्टॉप डेम बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये ताकि बारिश के दौरान पहाड़ियों से बहकर आने वाले पानी को रोका जा सके ।
      कलेक्टर के इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम गोरखपुर मनीषा वास्कले, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी एम.एल. मेहरा, श्री मनीष एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।
क्रमांक/950/जुलाई-74/जैन
दृष्टिहीन छात्रों से मिले कलेक्टर
श्रवण बाधितार्थ विद्यालय का निरीक्षण भी किया
जबलपुर, 06 जुलाई, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज शनिवार को भेड़ाघाट बायपास चौराहा स्थित शासकीय दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय पहुंचकर नेत्रहीन छात्रों से भेंट की और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए अभी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने की सलाह दी ।
      कलेक्टर को अपने बीच पाकर बेहद उत्साहित नजर आये इन नेत्रहीन बच्चों ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में हासिल व्यक्तिगत उपलब्धियों से भी उन्हें अवगत कराया ।  कलेक्टर ने इस मौके पर बच्चों को केरियर निर्माण की दिशा में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया ।
      श्री यादव ने दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय की ई-लायब्रेरी का अवलोकन भी इस दौरान किया और छात्रों की मांग पर ईयर फोन उपलब्ध कराने के निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये ।  उन्होंने विद्यालय के बच्चों के लिए अलग से जॉब फेयर और कैरियर काउं‍सिलिंग के कार्यक्रम आयोजित करने की बात भी कही ।  कलेक्टर ने इस मौके पर नेत्रहीन बच्चों को टॉफी का वितरण किया ।  इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ. रामनरेश पटेल भी मौजूद थे ।
      श्री यादव ने दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय के छात्रों से भेंट करने के बाद श्रवण बाधितार्थ विद्यालय का निरीक्षण भी किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस विद्यालय के भवन की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये ।
राजकुमारी बाई बाल निकेतन का भी किया अवलोकन
      शासकीय दृष्टिबाधितार्थ विद्यालय के पहले शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित राजकुमारी बाई बाल निकेतन भी गए और यहां रह रही बच्चियों अनाथ एवं बेसहारा बच्चियों से मिल। उन्होंने इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों से चर्चा की।
क्रमांक/951/जुलाई-75/जैन

प्रदेश में एक अगस्त से "आपकी सरकार आपके द्वार" योजना शुरू होगी
जबलपुर, 06 जुलाई, 2019
प्रदेश के नागरिकों विशेष रूप से ग्रामीण रहवासियों की समस्याओं के निराकरण और विकास के सुझावों पर अमल के लिये आगामी एक अगस्त से आपकी सरकार आपके द्वार की शुरूआत हो रही है। इसके अंतर्गत जिला स्तर पर कलेक्टर प्रत्येक तीन माह के लिये ग्राम भ्रमण और शिविर निर्धारित कर हर माह दो भ्रमण कार्यक्रम और शिविर लगवायेंगे, जिसकी जानकारी जिले के सभी जन-प्रतिनिधियों को दी जायेगी। शिविर के लिये विकासखण्ड मुख्यालय या विकासखण्ड के ऐसे गाँव का चयन किया जायेगा, जहाँ साप्ताहिक बाजार या हाट भरता हो।
विस्तृत दिशा-निर्देश जारी
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों, विभागाध्यक्षों, कमिश्नरों, कलेक्टरों को इस बारे में विस्तृत निर्देश भेजे हैं। निर्देशों में कहा गया है कि समय और धन के अप-व्यय को रोकने के लिये गाँव के आकस्मिक भ्रमण और एक समय-सारणी के अनुसार विकासखण्ड मुख्यालयों पर शिविर लगाये जायें। विभिन्न सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित की जाये। इन प्रयासों से शासन-प्रशासन को ग्रामीण नागरिकों के अधिक नजदीक ले जाने में आसानी होगी।
ग्राम भ्रमण होगा और विकासखण्ड शिविर लगेंगे
आपकी सरकार आपके द्वार के प्रथम भाग में चयनित विकासखण्ड के एक गाँव का चयन कर आम जनता से सीधे संबंध वाले विभागों के सभी जिला अधिकारी एक ही वाहन में ग्राम तक पहुँचकर शासकीय योजनाओं का जायजा लेंगे। भ्रमण वाले गाँव का नाम गोपनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाओं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाओं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद दोपहर दो बजे से विकासखण्ड स्तरीय शिविर लगेंगे। शिविर में कलेक्टर सहित भ्रमण करने वाले जिला अधिकारी शामिल रहेंगे।
14 विभागों के जिला अधिकारी शामिल होंगे शिविरों में
जिले के मंत्रियों और विधायकों से सम्पर्क कर शिविरों की रूपरेखा तिथिवार तय की जायेगी। कलेक्टर शिविर की सभी व्यवस्थाएँ करेंगे। प्रत्येक मंत्री और विधायक एक माह में कम से कम दो विकासखण्ड शिविरों में मौजूद रहेंगे। आमजन से अधिक संबंध वाले, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, किसान-कल्याण और कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, जल-संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभागों के जिला स्तर के अधिकारी शिविरों में आवश्यक रूप से हिस्सा लेंगे।
शिविरों में होगा समस्याओं का निराकरण
शिविर में आने वाले आवेदक समस्याओं का तत्काल निराकरण प्राप्त करेंगे। जिन आवेदनों का तुरंत निराकरण संभव नहीं होगा, उसके संबंध में आवेदक को सूचित किया जायेगा। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जायेगा। शिविरों को दिखावे से दूर रखकर व्यवस्थित ढंग से लगाने और आमतौर पर उसी दिन समस्या हल करने को प्राथमिकता दी जायेगी। शिविर में आवेदकों के लिये सुविधाजनक प्रतीक्षालय का इंतजाम भी किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपायों से भी ग्रामीणों तक सूचना पहुँचाने का कार्य किया जायेगा। संभागीय कमिश्नर भी शिविरों में सुविधानुसार मौजूद रहेंगे। शिविर पूर्ण हो जाने पर राज्य सरकार को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जायेगा।
क्रमांक/952/जुलाई-76/मनोज