News.16.07.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
अमखेरा रोड खजरी खिरिया बायपास में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
जबलपुर 16 जुलाई 2019
      कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने अमखेरा रोड खजरी खिरिया बायपास में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बैरियर लगाने एवं भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।
      उल्लेखनीय है कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की पिछली बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ने दुर्घटनाओं की दृष्टि से अमखेरा रोड खजरी खिरिया को ब्लैक स्पाट में शामिल करने का आग्रह किया था। इसी के मद्देनजर कलेक्टर ने आगामी आदेश तक अमखेरा रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।
क्रमांक/1067/जुलाई-191/मनोज॥
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आज
जबलपुर 16 जुलाई 2019
      जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
      बैठक में मनरेगा योजना एवं जिला पंचायत से प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही पर चर्चा होगी। इसके अलावा जिला पंचायत में ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा, जनपद व ग्राम पंचायतों में ऑडिट की समीक्षा सहित जिला पंचायत में अधिकारी-कर्मचारी के मध्य कार्य विभाजन पर चर्चा होगी। साथ ही बजट वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 पर भी चर्चा होगी।
क्रमांक/1068/जुलाई-192/मनोज॥
जिला समन्वय समिति की बैठक 22 को
जबलपुर 16 जुलाई 2019
      कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में 22 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कुष्ठ रोगी खोज अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है।
क्रमांक/1069/जुलाई-193/मनोज॥
सामान्य सभा की बैठक कल
जबलपुर 16 जुलाई 2019
      जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 18 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
      बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत एवं ट्रांसफार्मर, पेयजल एवं शौचालय निर्माण की समीक्षा होगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति बहुल ग्रामों में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा, सांसद, विधायक, महाकौशल विकास प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत कार्यों की जनपद पंचायतवार समीक्षा सहित जनपद पंचायतों में स्वकराधान, पंच-परमेश्वर, 14 वां वित्त, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा भी होगी। इसके अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी।
क्रमांक/1070/जुलाई-194/मनोज॥

जिला समन्वय समिति गठित
जबलपुर 16 जुलाई 2019
      जिले में 1 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय जिला समन्वय समिति गठित की गई है।
      कलेक्टर द्वारा गठित जिला समन्वय समिति का उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तथा सचिव जिला कुष्ठ अधिकारी को बनाया गया है।  
क्रमांक/1071/जुलाई-195/मनोज॥

14 वें वित्त आयोग से जबलपुर को मिला 18 करोड़ 63 लाख
नगरीय निकायों को 14वें वित्त आयोग की पहली किश्त जारी
जबलपुर 16 जुलाई 2019
      नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय द्वारा 378 नगरीय निकायों को 14वें वित्त आयोग की जनरल बेसिक ग्रांट वित्तीय वर्ष 2019-20 की प्रथम किश्त 323 करोड़ 64 लाख 29 हजार रूपये जारी कर दी गई है। यह राशि निकायों की जनगणना-2011 की जनसंख्या के आधार पर 90 प्रतिशत और निकाय के क्षेत्रफल के आधार पर 10 प्रतिशत राशि जारी की गई है।
नगरपालिक निगमों को मिले 152 करोड़ 89 लाख
नगरपालिक निगम जबलपुर को 18 करोड़ 63 लाख 51 हजार, भोपाल को 30 करोड़ 8 लाख 77 हजार, ग्वालियर को 18 करोड़ 7 लाख 35 हजार, मुरैना को 4 करोड़ 32 लाख 83 हजार, इंदौर को 33 करोड़ 17 लाख 30 हजार, खण्डवा को 3 करोड़ 14 लाख 40 हजार, बुरहानपुर को 3 करोड़ 18 लाख 43 हजार, छिन्दवाड़ा को 3 करोड़ 25 लाख 14 हजार, कटनी को 3 करोड़ 61 लाख 99 हजार, रीवा को 4 करोड़ 19 लाख 5 हजार, सतना को 4 करोड़ 49 लाख 14 हजार, सिंगरौली को 4 करोड़ 59 लाख 95 हजार, सागर को 5 करोड़ 16 लाख 64 हजार, उज्जैन को 8 करोड़ 7 लाख 36 हजार, देवास को 4 करोड़ 76 लाख 65 हजार और नगरपालिक निगम रतलाम को 4 करोड़ 11 लाख 9 हजार रूपये जारी किये गये हैं।
प्रदेश की 98 नगरपालिका परिषदों को 94 करोड़ 59 लाख 72 हजार और 264 नगर परिषदों को 76 करोड़ 14 लाख 97 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
क्रमांक/1072/जुलाई-196/मनोज॥

भेड़ाघाट में जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक कल
जबलपुर, 16 जुलाई, 2019
      कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में गुरूवार 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे से भेड़ाघाट के मोटल मार्बल रॉक्स में बैठक का आयोजन किया गया है । इस दौरान अधिकारीगण और जे.टी.पी.सी. के पदाधिकारी भेड़ाघाट क्षेत्र के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे ।  सभी संबंधितों से बैठक व भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहने का आग्रह किया गया है ।
क्रमांक/1073/जुलाई-197/मनोज

संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आज
जबलपुर, 16 जुलाई, 2019
      कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में बुधवार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया है ।
      बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं ।  बैठक में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के सौ बिन्दु रोस्टर, बैकलॉग रिक्त पदों एवं नि:शक्तजनों का चिन्हांकन, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों, पेंशन प्रकरणों, सातवें वेतनमान सहित अन्य विषयों की समीक्षा की जायेगी ।
क्रमांक/1074/जुलाई-198/मनोज

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी बैठक 22 को
जबलपुर, 16 जुलाई, 2019
      स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने संबंधी तैयारी बैठक 22 जुलाई को टी.एल. बैठक के तत्काल बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी ।  बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर भरत यादव करेंगे ।
क्रमांक/1075/जुलाई-199/मनोज

पर्यावरण विकास, विश्व शांति और गांधी दर्शन विषय पर 20 युवाओं को फेलौशिप
जबलपुर 16 जुलाई 2019
      पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश में पर्यावरण विकास, विश्व-शांति और गांधी दर्शन विषय पर प्रख्यात विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किये जा रहे हैं। पर्यावरण विकास और गांधी दर्शन विषय पर देश के चयनित 20 युवाओं को फैलोशिप प्रदान की गई है। इन युवाओं को देश के गांधी दर्शन से ओतप्रोत संस्थानों की अध्ययन यात्रा कराई जा रही है।
एप्को द्वारा समाज में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण विषय पर समझ को विकसित और क्षमता विकास करने के लिये 4 प्रशिक्षण आयोजित किये गये। पर्यावरण में रूचि रखने वाले 70 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। एप्को ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों को जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण के संबंध में प्रशिक्षिण देने के मकसद से व्यापक कार्यक्रम तैयार किया है। अब तक प्रदेश के 6 विश्वविद्यालय के करीब 250 शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबंधन विषय का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
एप्को इन्स्टीयूट ऑफ एन्वायरमेंटल स्टडीज
भोपाल स्थित एप्को परिसर में जन-सामान्य में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबंधन के प्रति जागृति पैदा करने के मकसद से एप्को इन्स्टीटयूट ऑफ एन्वायरमेंटल स्टडीज की स्थापना की गई है। इन्स्टीयूट में पर्यावरण में रूचि रखने वाले ग्रेजुएट छात्रों को पर्यावरणीय समस्याओं एवं उसके प्रबंधन के लिये शिक्षित किया जा रहा हैं। इन्स्टीट्यूट में अब तक 100 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम किये जा चुके हैं। प्रशिक्षण मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रबंधन, पर्यावरण शिक्षा, जैव-विविधता संरक्षण एंव प्रबंधन आदि मुद्दों पर आधारित है।
क्रमांक/1076/जुलाई-200/मनोज॥