News.18.07.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
भेड़ाघाट तथा आसपास के सभी धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों को
शामिल कर टूरिस्ट सर्किट बनाएं
नर्मदा महोत्सव की रूपरेखा तय करने आयोजित बैठक में कलेक्टर के निर्देश
जबलपुर 18 जुलाई 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने भेड़ाघाट के आसपास स्थित सभी धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को मिलाकर टूरिस्ट सर्किट बनाने तथा इसका एक पैकेज के रूप में प्रचार-प्रसार करने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि इससे यहाँ ज्यादा संख्या में पर्यटक आकर्षित होंगे तथा स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
         श्री यादव आज भेड़ाघाट में जेटीपीसी द्वारा इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर आयोजित किये जाने वाले दो दिनों के नर्मदा महोत्सव की रूपरेखा तय करने आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया, एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया, जेटीपीसी के सीईओ हेमन्त सिंह, भेड़ाघाट नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री महेश तिवारी, अनिल तिवारी एवं दिलीप राय तथा पर्यटन विकास निगम एवं अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे
             कलेक्टर ने बैठक में भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट, गोपालपुर, न्यू भेड़ाघाट, लम्हेटी स्थित धार्मिक स्थलों, मंदिरों तथा आसपास के सभी दर्शनीय स्थलों को टूरिस्ट रूट में शामिल करने की बात कही उन्होंने कहा कि टूरिस्ट रूट में शामिल किए जाने वाले इन स्थलों के बारे में एक बुकलेट भी तैयार की जानी चाहिए तथा इनकी मार्केटिंग के लिए व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाना चाहिए श्री यादव ने पर्यटकों को इन स्थानों का भ्रमण कराने के लिए स्थानीय युवाओं को गाइड के रूप में तैयार करने तथा उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने पर बल दिया
             श्री यादव ने शरद पूर्णिमा पर आयोजित किया जाने वाले दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को इसके भव्य एवं स्तरीय आयोजन के लिए अभी से तैयारियां प्रारम्भ करने के निर्देश दिए उन्होंने नर्मदा महोत्सव में ख्यातिलब्ध कलाकारों को आमंत्रित करने का सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का पूरा अवसर नर्मदा महोत्सव में दिया जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए स्थानीय कलाकारों से आवेदन प्राप्त करने और उनका चयन करने के निर्देश दिए।
      बैठक में बताया गया कि इस वर्ष नर्मदा महोत्सव का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर 12 और 13 अक्टूबर को किया जाएगा। जेटीपीसी के सदस्यों ने नर्मदा महोत्सव में मालिनी अवस्थी, साधना सरगम, शोभा मुद्गल, शंकर महादेवन, अरिजीत सिंह, अभिजीत भट्टाचार्य, हरिहरण एवं सुखविंदर सिंह जैसे ख्यातिलब्ध गायक कलाकारों को आमंत्रित करने का सुझाव दिया । कलेक्टर ने इन कलाकारों को आमंत्रित करने के लिए केन्द्र शासन के संगीत नाटक अकादमी एवं मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग को शीघ्‍ पत्र भेजने के निर्देश बैठक में दिए।
भेड़ाघाट का किया भ्रमण :-
      कलेक्टर ने बैठक के बाद भेड़ाघाट, गोपालपुर एवं लम्हेटाघाट स्थित दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी किया। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से इन स्थलों  के विकास की कार्ययोजना पीपीपी मोड पर बनाने तथा जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित की जाने वाली इन्वेस्टर्स मीट में इसे प्रस्तुत करने के लिए प्रजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए। श्री यादव ने भेड़ाघाट में लेजर शो को दिन में प्रारंभ करने के लिए पर्यटन निगम के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
क्रमांक/1106/जुलाई-230/जैन॥

रेडक्रॉस द्वारा आयोजित शिविर
में 210 अधिकारी-कर्मचारियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
जबलपुर 18 जुलाई 2019
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आज गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों - कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाया गया शिविर का शुभारंभ कलेक्टर श्री भरत यादव ने किया उन्होंने  इस मौके पर ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच भी कराई
        कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में लगाये गये इस शिविर में करीब 210 अधिकारियों - कर्मचारियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया  शिविर में  कर्मचारियों - अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण अस्थि रोग , नाक कान गला रोग , दन्त रोग , नेत्र रोग , ह्रदय रोग , स्त्री रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों  ने किया   
           शिविर के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार , अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित , डॉ सलोनी सिडाना एवं व्ही पी द्विवेदी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुरली अग्रवाल , डॉ नितिन अडगांवकर, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित , सदस्य डॉ सुनील मिश्रा एवं नीरज वर्मा आदि मौजूद थे शिविर के आयोजन  में जिला चिकित्सालय के पैरामेडिकल स्टॉफ एवं योगमणी नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की ट्रेनीज छात्राओं ने सक्रिय योगदान दिया
         कलेक्टर श्री  यादव ने शिविर में सेवाएं देने के लिए नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन अड़गांवकर सहित सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों सम्मान भी किया । जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव आशीष दीक्षित के मुताबिक शिविर में कलेक्ट्रेट के 210 अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा 160 अधिकारियों-कर्मचारियों के रक्त की जांच की गई। इनमें से 26 अधिकारियों-कर्मचारियों की ब्लड शुगर बढ़ी पाई गई। शिविर में परीक्षण के दौरान 30 अधिकारी-कर्मचारी उच्च रक्तचाप से पीड़ित पाए गए। शिविर में दांतों की समस्या से  पीड़ित 40 अधिकारी कर्मचारियों का परीक्षण किया गया। इसी तरह 40 अधिकारियों-कर्मचारियों को नेत्र परीक्षण के बाद चश्मा लगाने की सलाह दी गई।
क्रमांक/1107/जुलाई-231/जैन॥

त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर के व्यवस्थित विकास के लिए कार्ययोजना बनाएं – कलेक्टर
मंदिर के संचालन एवं प्रबंधन के लिए नवगठित समिति की पहली बैठक संपन्न
जबलपुर 18 जुलाई 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने लाखों लोंगों की आस्था के केंद्र त्रिपुर सुंदरी मंदिर के परिसर के व्यवस्थित विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं श्री यादव आज गुरुवार को तेवर में  त्रिपुर सुंदरी मंदिर के संचालन एवं प्रबंधन हेतु नवगठित समिति की पहली बैठक को सम्बोधित कर रहे थे
         श्री यादव ने बैठक में मंदिर परिसर के पहुंच मार्ग पर आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने मंदिर परिसर के व्यवस्थित विकास की कार्ययोजना बनाने के लिए आर्किटेक्ट की सेवाएं लेने की बात कही। कलेक्टर ने मंदिर के आसपास  पौधारोपण की कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता बताते हुए पौधों की सुरक्षा के लिए दानदाताओं के सहयोग से ट्री गार्ड की व्यवस्था करने का बात कही   उन्होंने मंदिर की बेहतर देखरेख के लिए  प्रबंधन समिति के सदस्यों से व्यक्तिगत रुचि लेने का आग्रह भी किया कलेक्टर ने मंदिर की सुरक्षा तथा पिछले दिनों यहां हुई चोरी के मामले में की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी भी ली उन्होंने मंदिर परिसर की साफ-सफाई के लिये एक अतिरिक्त सफाई कर्मी की नियुक्ति करने के निर्देश भी बैठक में दिए  
          श्री यादव ने त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दैनिक कामकाज पर नजर रखने एक योग्य एवं सेवाभावी व्यक्ति को प्रबंधक के पद पर नियुक्त करने निर्देश दिए। उन्होंने शिकायत एवं सुझाव पेटी लगाये जाने की जरूरत बताते हुए नई दान पेटी खरीदने तथा मंदिर में कीमती वस्तु या आभूषण चढ़ाने वाले लोंगो को रसीद प्रदान किये जाने के निर्देश भी दिए मंदिर वाटर फिल्टर लगाने और कुर्सियां यहां आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के दौरान बैठक व्यवस्था के लिए खरीदने पर सहमति भी मंदिर प्रबन्ध समिति की बैठक में दी गई   बैठक में मंदिर में दान के रूप में मिली राशि को एफडी के रूप में जमा करने का निर्णय भी लिया गया।
    बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया तथा एसडीएम एवं प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष नमः शिवाय अरजरिया भी मौजूद थे इस अवसर पर मंदिर प्रबन्ध समिति के सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई
क्रमांक/1108/जुलाई-232/जैन॥