News.11.07.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं – भरत यादव
नियमों का पालन न करने वाले स्कूल बस संचालकों के विरूद्ध होगी कार्रवाई – एसपी
शैक्षणिक संस्थाओं एवं स्कूल बस संचालकों की बैठक में कलेक्टर, एसपी के निर्देश
जबलपुर, 11 जुलाई, 2019
       कलेक्टर श्री भरत यादव ने निजी शैक्षणिक संस्थाओं एवं स्कूल बस संचालकों से कहा है कि वे बच्चों की सुरक्षा के मामले में व्यावसायिक हितों और लाभ के नजरिए से ऊपर उठकर सकारात्मक सोच के साथ जरूरी सावधानियां बरतें। आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्कूल संचालकों एवं स्कूल बस आपरेटरों की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी हाल में किसी भी तरह का कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा लापरवाही सामने आने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी मौजूद थे       
          बैठक में स्कूल संचालकों , स्कूल बस आपरेटर्स एवं ऑटो रिक्शा चालकों को सुरक्षा मापदण्डों की विस्तार से जानकारी दी गई इस मौके पर कहा गया कि  बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह स्कूलों की होगी स्कूल संचालक इसकी अनदेखी नहीं कर सकते स्कूल संचालकों से यह भी देखना होगा कि बच्चे जिस भी साधन से स्कूल रहे हैं उस बस , स्कूल वेन या ऑटो रिक्शा के पास प्रॉपर फिटनेस प्रमाणपत्र हो   बच्चों के साथ ड्राइवर और कंडक्टर के व्यवहार पर भी उन्हें नजर रखनी होगी
          कलेक्टर श्री यादव ने स्कूल संचालकों को बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर  शैक्षणिक संस्थानों में जगह-जगह सीसीटीव्ही कैमरे लगाने , प्रत्येक क्लास रूम में प्रवेश और निर्गम की पृथक- पृथक व्यवस्था करने की हिदायत दी उन्होंने निजी शैक्षणिक संस्थाओं में पर्याप्त संख्या में अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा समूचे स्टॉफ को इनके संचालन के लिए ट्रेंड करने की आवश्यकता पर बल दिया
            श्री यादव ने स्कूल संचालकों को संस्थान परिसर में ही स्कूल बसों एवं वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था करने  की हिदायत भी दी उन्होंने  कहा कि इस बारे में स्कूल संचालकों का असहयोगात्मक रवैय्या बर्दाश्त नही किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्कूलों के लगने और छूटने के समय मार्ग अवरुद्ध हो और आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी उठानी पडे इसके लिए स्कूल संचालकों को अपने वालेंटियर्स या कर्मचारी तैनात करने चाहिए इसके बाबजूद यदि आवागमन को सुगम बनाने में कठिनाई आती है तो वे ट्रैफिक पुलिस की सहायता ले सकते हैं  
            कलेक्टर ने  ऐसे सभी स्कूल संचालकों के विरुद्ध पब्लिक न्यूसेंस पैदा करने के प्रकरण दर्ज करने के निर्देश बैठक में दिए जिनकी वजह से यातायात अवरुद्ध हो रहा है। उन्होंने इस मामले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 133 के तहत दर्ज कराए गए प्रकरणों के आधार पर स्कूलों की मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ करने निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये
        श्री यादव ने बैठक में निजी स्कूल संचालकों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम का पालन करने की हिदायत भी दी उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चों को संस्थान में प्रवेश देना उनका सामाजिक  दायित्व भी है जिसका उन्हें आगे बढ़कर निर्वाह करना चाहिए  
           पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल संचालकों को अपने परिसर के भीतर ही स्कूल बसों एवं वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध कराना होगा अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने स्कूल बस आपरेटर्स को ड्राइवर और कंडक्टर का अनिवार्यतः पुलिस व्हेरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए उन्होंने ड्राइवर - कंडक्टर के व्यवहार के बारे में बच्चों से मिली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लेने के निर्देश बस आपरेटर्स और स्कूल संचालकों को दिए श्री सिंह ने कहा कि बच्चों से मिली शिकायतों पर बस आपरेटर्स एवं स्कूल संचालकों को ड्राइवर और कंडक्टर के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही भी करनी होगी ऐसा नहीं किया गया और मामला पुलिस तक पहुंचा तो बस आपरेटर तथा स्कूल संचालक को बख्शा नहीं जाएगा
       पुलिस अधीक्षक ने स्कूल संचालकों को अपने संस्थानों में सभी सेफ्टी मेजर अपनाने के निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें यह भी देखना होगा कि खुद के वाहनों से स्कूल आने वाले बच्चे यातायात के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें श्री सिंह ने कहा कि वाहन से आने वाले बच्चों को हेलमेट लगाकर ही आने की समझाइश देने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होंने कहा कि  छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी भी स्कूलों में दी जानी चाहिए
            पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्कूल संचालकों को इस पर भी ध्यान देना होगा कि उनके यहां लगी स्कूल बसें फिट होसभी सेफ्टी नार्म्स का पालन किया जा रहा है और उनकी फिटनेस एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाण पत्र भी हो उन्होंने बस आपरेटर्स से भी कहा कि वे अनुपयोगी और कंडम हो चुकी बसों का स्कूल बस के तौर पर इस्तेमाल कर बच्चों की सुरक्षा को दांव पर लगा आये अन्यथा उन्हें इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगें    श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को स्कूल तक लाने - ले जाने  में इस्तेमाल की जा रही बसों की मेकेनिकल जांच का अभियान भी जल्द ही चलाया जाएगा उन्होंने  ओव्हर लोडिंग के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी स्कूल वेन एवं ऑटो रिक्शा चालकों को दी पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के अभिभावकों से भी अनफिट और कंडम हो चुकी बसों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह बैठक के माध्यम से किया
          बैठक के प्रारम्भ में स्कूल संचालकों , स्कूल बस आपरेटर्स तथा वेन एवं ऑटो रिक्शा चालकों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा उन्हें तमाम सुरक्षा मापदण्डों की जानकारी दी गई
       स्कूली बच्चों के बस्तों के बोझ को कम करने के बारे में शासन द्वारा हक ही में जारी किए गए निर्देश की जानकारी भी बैठक में दी गई बच्चों की सुरक्षा को लेकर शासन द्वारा जारी दिशा - निर्देशों एवं तय किये गए मापदण्डों का पालन करने तथा इस दिशा में प्रशासन को सहयोग करने की अपेक्षा भी बैठक में स्कूल संचालकों से की गई
       स्कूली बच्चों के बस्तों के बोझ को कम करने के बारे में शासन द्वारा हाल ही में जारी किए गए निर्देश की जानकारी भी बैठक में दी गई बच्चों की सुरक्षा को लेकर शासन द्वारा जारी दिशा - निर्देशों एवं तय किये गए मापदण्डों का पालन करने तथा इस दिशा में प्रशासन को सहयोग करने की अपेक्षा भी बैठक में स्कूल संचालकों से की गई
      बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत मीणा एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा भी मौजूद थे।
क्रमांक/1006/जुलाई-130/जैन॥

भेड़ाघाट में जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल की बैठक 18 को
जबलपुर, 11 जुलाई, 2019
      कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में गुरूवार 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे से भेड़ाघाट के मोटल मार्बल रॉक्स में बैठक का आयोजन किया गया है । इस दौरान अधिकारीगण और जे.टी.पी.सी. के पदाधिकारी भेड़ाघाट क्षेत्र के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी करेंगे ।  सभी संबंधितों से बैठक व भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहने का आग्रह किया गया है ।
क्रमांक/1007/जुलाई-131/मनोज

जिले में अब तक 244.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जबलपुर, 11 जुलाई, 2019
      जिले में एक जून से 11 जुलाई तक 244.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है ।  जबकि गत वर्ष आलोच्य अवधि तक 152.4 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई थी ।
      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में एक जून से 11 जुलाई की अवधि में 336.3 मिलीमीटर वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है ।  इसी प्रकार पनागर में 121.1 मिलीमीटर, कुंडम में 253.7 मिलीमीटर, पाटन में 281.1 मिलीमीटर, शहपुरा में 194.3 मिलीमीटर, सिहोरा में 226.4 मिलीमीटर और मझौली में 300.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है ।
क्रमांक/1008/जुलाई-132/मनोज

संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक 17 को
जबलपुर, 11 जुलाई, 2019
      कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में बुधवार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया है ।
      बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं ।  बैठक में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के सौ बिन्दु रोस्टर, बैकलॉग रिक्त पदों एवं नि:शक्तजनों का चिन्हांकन, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों, पेंशन प्रकरणों, सातवें वेतनमान सहित अन्य विषयों की समीक्षा की जायेगी ।
क्रमांक/1009/जुलाई-133/मनोज


काष्ठ आधारित उद्योगों की राज्य-स्तरीय समिति पुनर्गठित
जबलपुर, 11 जुलाई, 2019
राज्य शासन ने काष्ठ आधारित उद्योगों की राज्य-स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
समिति में क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रतिनिधि, प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्य आयोजना अथवा उनके प्रतिनिधि, संचालक/अपर संचालक (उद्योग), प्रबंध संचालक संत रविदास हस्त शिल्प तथा हथकरघा विकास निगम और प्रबंध संचालक वन विकास निगम अथवा उनके प्रतिनिधि को सदस्य नामांकित किया गया है। मुख्य वन संरक्षक/अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विपणन) को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है।
क्रमांक/1010/जुलाई-134/मनोज

जी.एस.टी. वर्क कॉन्ट्रेक्ट अध्ययन समिति पुनर्गठित
जबलपुर, 11 जुलाई, 2019
राज्य सरकार ने जी.एस.टी. वर्क कॉन्ट्रेक्ट अध्ययन के लिये पूर्व में गठित समिति का पुनर्गठन किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन समिति के सदस्य मनोनीत किये गये हैं।
अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव वित्त, प्रमुख सचिव विधि-विधायी कार्य, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास और प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी समिति में सदस्य बनाये गये हैं। प्रमुख सचिव, लोक निर्माण इस समिति के सदस्य सचिव हैं।
क्रमांक/1011/जुलाई-135/मनोज