NEWS -06-01-2021-C

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

जबलपुर में फिल्म निर्माण की संभावनाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं पर की गई चर्चा

प्रशासन के साथ फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुडे विशेषज्ञों और स्थानीय कलाकारों की बैठक सम्पन्न

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की पहल पर मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण नीति 2000 के तहत प्रदेश के विभिन्न अंचलों सहित जबलपुर में भी फिल्मों की शूटिंग के लिए सुविधाएं तथा विशेष अनुदान की पहल की गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिला प्रशासन की पहल पर तथा जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के समन्वय से अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक फिल्म निर्माताओं तथा स्थानीय कलाकारों एवं संनिर्माण से जुड़े हुए व्यक्तियों के साथ आयोजित की गई।

गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक के सभागार में आयोजित इस बैठक में मौजूद सभी प्रतिभागियों से आमने-सामने परिसंवाद एवं संवाद की नीति अपनाई गई। कार्यक्रम के आरंभ में सी... जेटीपीसी हेमंत सिंह द्वारा फिल्म निर्माण की शूटिंग की अनुमति एवं सुविधाओं पर मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की नीति के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की गई। इस अवसर पर हैदराबाद से आए सबसटीन नोह तथा मुंबई से आए श्री अभिनव जैन ने अपने विचार रखे।

बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने जबलपुर में फिल्म शूटिंग की संभावना तथा स्थानीय कलाकारों एवं फिल्म में उद्योग से जुड़े व्यक्तियों की पारस्परिक सहभागिता पर अपने विचार व्यक्त किये। जबलपुर में एकल खिड़की के आधार पर फिल्म शूटिंग की समस्त अनुमति हो एवं सहयोग पर विधिवत चर्चा की गई परस्पर संवाद कार्यक्रम में गिरीश बिल्लौर, देवेंद्र सिंह ग्रोवर, आशीष पाठक, प्रदीप श्रीवास्तव, विनय अंबर, हर्ष अग्रवाल, आशुतोष द्विवेदी, जयंत वर्मा, बसंत काशिकार ने भी अपने-अपने विचार अभिव्यक्त किये।

 अपर कलेक्टर एवं सीईओ जेटीपीसी ने सभी की शंकाओं का समाधान किया तथा उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय उपेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आलोक सक्सेना भी बैठक में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जबलपुर शहर के अनेक थिएटर संगीत नृत्य कला आदि से जुड़े हुए कलाकार एवं उद्यमी उपस्थित रहे। इनमें निलंगी कलंतरे, भैरवी विश्वरूप, डॉक्टर रेणुका पांडे, डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे की सहभागिता रही।

क्रमांक/86/जनवरी-86/जैन

बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क

रेपिड रिस्पांस टीम गठित

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

     राज्य शासन द्वारा अलर्ट जारी किये जाने के बाद जिला प्रशासन बर्ड-फ्लू को लेकर सतर्क हो गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पशु चिकित्सा विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को बर्ड फ्लू को लेकर हर स्तर पर सावधानियां बरतने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही उन्होंने नर्मदा नदी के घाटों, किनारों और बरगी जलाशय पर विशेष नज़र रखने कहा है जहां प्रवासी पक्षियों का आगमन ज्यादा होता है।

      कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी मृत पक्षी दिखाई दे तुरंत उनके सेम्पल लेकर भोपाल स्थित प्रयोगशाला परीक्षण के लिये भेजे जाये। श्री शर्मा ने बताया कि जिले में बर्ड फ्लू की रोकथाम एवं नियंत्रण के मद्देनजर जिलों में रैपिड रिस्पांस टीम भी बनाई गई है जो सूचना मिलते ही तुरंत संबंधित स्थान पर पहुचेंगी और मृत पक्षी का सेम्पल लेगी।

      कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि फिलहाल जबलपुर में बर्ड फ्लू से संक्रमण जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। यदि ऐसी स्थिति आती है तो उससे निपटने प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है।

क्रमांक/87/जनवरी-87/जैन

राइस मिलर गोदाम से धान उठाव कार्य में तेजी लायें - कलेक्टर श्री शर्मा

कलेक्टर ने राइस मिल मालिकों की बैठक में दिये निर्देश

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज शाम राईस मिल मालिकों की बैठक लेकर उन्हें समर्थन मूल्य पर गोदामों में रखी नई एवं पुरानी धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं । श्री शर्मा ने खेद व्यक्त करते हुये कहा की जिस मात्रा में मिलिंग हेतु गोदामों से धान उठाने का वादा मिलर्स ने पूर्व में बुलाई गई बैठक में प्रशासन से किया था वे उसे पूरा नहीं कर सके हैं ।

कलेक्टर ने बैठक में साफ शब्दों में चेतावनी दी की जो मिलर गोदामों से धान नहीं उठा रहे हैं उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त एक्शन लिया जायेगा । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसे मिलर्स जो धान उठाने में रुचि नहीं ले रहे हैं उनकी राईस मिल सील करने की कार्यवाही की जाये । श्री शर्मा ने सहयोगात्मक रुख दिखा रहे मिलर्स को एक सप्ताह के भीतर कम से कम एक लाख क्विंटल धान गोदामों से उठाने की बात कही 

श्री शर्मा ने कहा कि मिलर्स को तय किये गये लक्ष्य के अनुरूप शेष बारदाने धान उपार्जन केंद्रों पर शीघ्र उपलब्ध कराना होगा । उन्होंने उपार्जन केंद्रों पर रिजेक्ट किये गये खराब बारदानों को शीघ्र बदलने के निर्देश भी राईस मिल मालिकों को दिये । कलेक्टर ने धान के उठाव में मिलर्स को आ रही कठिनाइयों को शीघ्र दूर करने की हिदायत अधिकारियों को दी । उन्होंने राईस मिल मालिकों को गोदामों से धान उठाने में आ रही कठिनाइयों को भी सुना ।

राईस मिल मालिकों के साथ आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर राजेश बाथम, सयुंक्त कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला विपणन अधिकारी तथा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारी भी मौजूद थे ।

क्रमांक/88/जनवरी-88/जैन

नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु रजिस्ट्रीकरण एवं अपीलीय अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर श्री शर्मा ने जारी किया आदेश

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम के अनुक्रम में नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु एक जनवरी 2021 की तिथि के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया है।

स्थानीय निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम जबलपुर के एक से 18 और 71 नम्बर वार्ड के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोरखपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा वार्ड क्रमांक 19 से 37, 59, 72 73 के लिये डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार अधारताल संदीप जायसवाल व नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 60 से 70 और 75 से 79 तक 16 वार्डों के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रांझी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार रांझी नेहा जैन को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और वार्ड क्रमांक 38 से 58 तक और वार्ड क्रमांक 74 को मिलाकर 22 वार्डों का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधारताल को तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार अधारताल दिलीप चौरसिया को नियुक्त किया गया है। नगर निगम के लिये अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर शहर को बनाया गया है।

इसके अलावा नगर पालिका परिषद पनागर के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जबलपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार पनागर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि नगर पालिका परिषद सिहोरा का रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा को और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सिहोरा को बनाया गया है। पनागर व सिहोरा का अपीलीय अधिकारी अपर कलेक्टर शहर को नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा नगर परिषद बरेला व भेड़ाघाट का अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जबलपुर को बनाया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद कटंगी, पाटन और शहपुरा का अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन को तथा नगर परिषद मझौली के लिये अपीलीय अधिकारी अनुविभागीय राजस्व सिहोरा को नियुक्त किया गया है।

क्रमांक/89/जनवरी-89/मनोज

 कलेक्टर ने की कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियों की समीक्षा

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में जबलपुर जिले में कोरोना वैक्सीन लगाये जाने के पहले चरण की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। श्री शर्मा ने वैक्सीनेशन के लिए तय की गई गाईडलाइन एवं प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया विक्टोरिया अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सीबी अरोरा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शत्रुघन दाहिया मौजूद थे। श्री शर्मा ने बैठक में वैक्सीनेशन के रिहर्सल के लिए ड्राई-रन आयोजित करने के निर्देश भी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि ड्राई-रन में निजी अस्पताल को भी शामिल किया जाये।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले चरण के लिए चिन्हित फैसिलिटीज सेंटर का निरीक्षण करने तथा सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने कहा कि फैसिलिटीज सेंटर्स की वैक्सीन लगाने के लिए पंजीकृत फ्रंट लाईन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिहाज से मेपिंग की जानी चाहिए।

कलेक्टर ने वैक्सीनेशन के लिए उपलब्ध डीप फ्रीजर, कोल्ड चेन, वैक्सीनेशन दल में नियुक्त कर्मचारियों को दिये गये प्रशिक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी भी बैठक में ली।

क्रमांक/90/जनवरी-90/जैन

 मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

फोटोयुक्त मतदाता-सूची का प्रकाशन 3 मार्च को

जबलपुर, 06 जनवरी 2021

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों तथा पंचायतों के निर्वाचन के लिये एक जनवरी, 2021 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता-सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता-सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को होगा।

घोषित चरणबद्ध कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में कंट्रोल टेबल का वेरीफिकेशन, अपडेशन और मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण 15 जनवरी तक, द्वितीय चरण में प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने का कार्य 9 फरवरी तक तथा तृतीय चरण में अंतिम मतदाता सूची तैयार करने का समूचा कार्य 4 मार्च तक संपादित करना है।

फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड और ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 8 फरवरी, 2021 को होगा। दावा-आपत्ति केन्द्रों पर 15 फरवरी तक दावे-आपत्ति लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 20 फरवरी तक किया जायेगा। फोटोयुक्त अंतिम मतदाता-सूची का नगरीय निकायों के वार्ड और ग्राम पंचायत तथा अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 3 मार्च, 2021 को किया जायेगा।

क्रमांक/91/जनवरी-91/मनोज