NEWS -28-01-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 32 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 18 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

     कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार 28 जनवरी को 32 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 676 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 18 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 32 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 719 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.83 प्रतिशत हो गया है । कल बुधवार की शाम 6 बजे से आज गुरुवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 18 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 234 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 251 ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 251 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 003 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/437/जनवरी-437/जैन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सहरिया, बैगा तथा भारिया महिलाओं को जारी किये 21 करोड़ 92 लाख रूपये

आहार अनुदान योजना में सिंगल क्लिक से 2 लाख 19 हजार महिलाओं के खातों में पहुँची राशि
मुख्यमंत्री ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से चर्चा 

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जो विकास में सबसे पीछे और सबसे नीचे हैं, उनका कल्याण राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। सरकारी खजाने पर भी पहला हक इन वर्गों का है। जनजातीय समाज मूलत: सीधे-सरल लोगों का समाज है, जो‍ विकास की दौड़ में पीछे रह गए। धरती के हर संसाधन पर जितना हक दूसरों का है, उतना ही पिछड़ी जनजातियों का भी है। इसीलिए आपके हक का पैसा आपके खाते में भेज रहा हूँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान सहरिया, बैगा तथा भारिया जनजातियों की महिलाओं को आहार अनुदान योजना के अंतर्गत आहार भत्ते की राशि सिंगल क्लिक से अंतरण के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संबोधित कर रहे थे।

मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से 2 लाख 19 हजार 258 हितग्राहियों के खाते में 21 करोड़ 92 लाख 58 हजार रूपए की राशि अंतरित की। जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह तथा प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा बातचीत भी की। उल्लेखनीय है कि आहार अनुदान योजना में विशेष पिछड़ी बैगा, भारिया और सहरिया जनजाति परिवारों के पोषण स्तर में सुधार के लिए प्रतिमाह 1000 रूपये की राशि परिवार की महिला मुखिया के खाते में सीधे अंतरित की जाती है।

'आहार अनुदान योजना-प्रभाव आकलन' पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आहार अनुदान योजना के प्रभाव आंकलन पर अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल द्वारा कराए गए अध्ययन पर केन्द्रित पुस्तक का विमोचन भी किया।

अब प्रतिमाह जारी होगी राशि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा अति पिछड़ी जनजातियों को आहार अनुदान राशि का भुगतान नहीं किया गया था। हमने सरकार का गठन होते ही सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति की महिलाओं को आहार अनुदान की राशि उनके खाते में जारी करना आरंभ कर दिया है। इस वर्ष अब तक 2 लाख 22 हजार से अधिक महिलाओं के खातों में 226 करोड़ रूपए से अधिक की राशि अंतरित की जा चुकी है। अब प्रतिमाह इन खातों में राशि जारी की जाएगी।

विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाये

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनजातीय भाइयों और बहनों की विशेष चिंता है। हमें गरीब के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की व्यवस्था करनी है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई हो या दवाई की व्यवस्था, रोजगार के अवसर हो या राशन की व्यवस्था या फिर सबके लिए पक्के मकान बनाने का विषय हो, राज्य शासन हर पहलू पर लगातार कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को जेईई, नीट और क्लेट जैसी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग और चयन पर आर्थिक सहायता की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाए।

स्व-सहायता समूहों से जुड़ें भारिया, बैगा, सहरिया बहने

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में हर घर में नल से जल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भारिया, बैगा और सहरिया बहनों को स्व-सहायता समूहों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इससे आय में वृद्धि के रास्ते खुलेंगे, जिसका उपयोग बहनें अपने परिवार के बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा में कर सकती हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनजातीय परिवारों की आय में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए लघु वनोपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। साहूकारों के शोषण से मुक्त कराने के लिए कानून बना दिया गया है। प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों में साहूकारों द्वारा जनजातीय भाइयों-बहनों को नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किए बिना जो ऋण दिए गए हैं उन्हें अब नहीं चुकाना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आहार अनुदान राशि का अपने और अपने परिवार के लिए सदुपयोग करने का आव्हान किया।

हितग्राहियों से किया संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिवपुरी, मण्डला, छिंदवाड़ा जिले के हितग्राहियों से बातचीत की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं सहरिया बहुल ग्राम सेसई सड़क भी गया हूँ, बैगाचक भी गया हूँ और पातालकोट भी। बैगाओं की संवेदनशीलता अद्भुत है। वे इसलिए हल नहीं चलाते कि पृथ्वी माँ के सीने में घाव हो जाए। भारिया जनजाति के साफ-स्वच्छ घरों का आकर्षण अदभुत है और सहरिया तो शेर के साथ रहने वाली जनजाति है।

पातालकोट आने की इच्छा है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी एक बार फिर पातालकोट आने की इच्छा है। छिंदवाड़ा की श्रीमती सावित्री बाई ने चर्चा में बताया कि वे मजदूरी करती हैं। योजना के तहत नियमित रूप से राशि प्राप्त होती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पातालकोट की यात्रा के बाद ही आहार अनुदान योजना पर विचार आरंभ हुआ था।

भाई-बहन के बीच बातचीत है - बीच में कोई नहीं बोलेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिवपुरी जिले के ग्राम सेसई सड़क की श्रीमती सुमित्रा बाई सहरिया से बातचीत में घर-परिवार, आय के स्त्रोत, बच्चों की पढ़ाई और शासकीय योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। अन्य उपस्थित व्यक्ति द्वारा वार्तालाप के बीच जानकारी देने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह 'भाई-बहन के बीच बातचीत है - बीच में कोई नहीं बोलेगा'। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुमित्रा बाई को कहा कि यह पैसा विशेष रूप से परिवार की पोषक सामग्री के लिए दिया जा रहा है। पैसे का सदुपयोग करें और परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। श्री चौहान ने सुमित्रा बाई से आयुष्मान कार्ड के संबंध में भी जानकारी ली।

तत्काल बनवाएँ राशन कार्ड

मुख्यमंत्री श्री चौहान से मण्डला जिले की ग्राम पंचायत देवदरा की श्रीमती सीमा भारतिया ने चर्चा में बताया कि वे मण्डला जाकर मजदूरी करती हैं। उनके तीन बच्चे हैं, जो कक्षा 9वीं, 10वीं में पढ़ रहे हैं। सीमा ने बताया कि आहार अनुदान योजना से परिवार के भरण-पोषण में मदद मिली है। राशन कार्ड नहीं है-यह सुनकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को तत्काल श्रीमती सीमा भारतिया का राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार देवदरा मण्डला की ही श्रीमती मुन्नी बाई से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्राथमिकता पर आवास निर्माण के निर्देश दिए।

क्रमांक/438/जनवरी-438/मनोज

 नशे के कारोबारी से मुक्त कराई 50 लाख की शासकीय भूमि

25 लाख का निर्माण भी ध्वस्त

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

माफिया के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज गुरुवार जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे शारदा चौक के पीछे छुई खदान निवासी नशे के सौदागर मंजू चक्रवर्ती के करीब चार हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाये गये मकान को ध्वस्त कर दिया गया।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर की गई इस कार्यवाही में मंजू चक्रवर्ती के कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। जबकि ध्वस्त किये गये निर्माण का मूल्य 25 लाख रुपये बताया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की मौजूदगी में तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में प्रभारी सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह, नायब तहसीलदार अरुण भूषण दुबे, थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर भी मौजूद थे।

क्रमांक/439/जनवरी-439/जैन

जबलपुर में महिलाओं की सेना भर्ती रैली आज से

जबलपुर, 28 जनवरी 2021

भारतीय सेना में प्रवेश के लिये महिलाओं की भर्ती रैली 29 जनवरी से 3 फरवरी तक जम्मू और कश्मीर राइफल्स सेंटर, जबलपुर में होगी। रैली में हिस्सा लेने के लिये मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखण्ड राज्यों की 1800 महिला उम्मीदवारों को चुना गया है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किये गये हैं, जो प्रवेश का आधार होगा। उम्मीदवारों को रैली से पहले कोविड-19 के लिये परीक्षण करना होगा और रैली स्थल पर परीक्षण परिणाम प्रस्तुत करना होगा।

रैली के सफल उम्मीदवारों का मेडीकल फिटनेस के लिये परीक्षण किया जायेगा और अप्रैल 2021 के महीने में लिखित परीक्षा के लिये बुलाया जायेगा। उम्मीदवारों का प्रशिक्षण वर्ष के उत्तरार्ध में बैंगलोर में शुरू होगा।

क्रमांक/440/जनवरी-440/मनोज

 शहीद दिवस पर पूर्वान्ह 11 बजे होगा दो मिनिट का मौन

स्वतंत्रता संग्राम बलिदानियों का गरिमा पूर्वक होगा स्मरण

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

शहीद दिवस 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बलिदान दिवस और अन्य शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन धारण किया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों को तीस जनवरी को स्मरण करते हुए पूर्वान्ह 11 बजे सभी कार्य और गतिविधियाँ रोककर दो मिनिट का मौन धारण के संबंध में सभी विभागों को विस्तृत निर्देश भेजे गये हैं। मौन धारण के लिये सायरन बजाकर/सेना की तोप दागकर आवश्यक व्यवस्था भी की जायेगी। शहीद दिवस 30 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजकर 59 मिनिट पर प्रथम सायरन एक मिनिट तक बजाया जायेगा। फिर दो मिनिट के बाद अर्थात 11 बजकर दो मिनिट से 11 बजकर तीन मिनिट तक ऑल क्लियर सायरन बजाया जाएगा। जहाँ भी सायरन उपलब्ध है, यही कार्य विधि अपनाई जायेगी। व्यवहारिक रूप से जहाँ भी संभव हो, दो मिनिट का मौन शुरू होने और समाप्त होने की सूचना दी जायेगी। सिग्नल सुनकर जो व्यक्ति जहाँ उपलब्ध हो, खड़े होकर, मौन धारण करेंगे। अकेले खड़े होने के स्थान पर अधिक व्यक्ति एक ही स्थान पर एकत्र होकर मौन के लिये खड़े हो सकें, तो यह और भी कारगर एवं प्रभावशाली होगा। यदि एक स्थान पर इकट्ठे होने से कार्य में अस्त-व्यस्त होने की आशंका हो, तो सबको एक जगह एकत्रित होने की आवश्यकता नहीं है।

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी निर्देश में 30 जनवरी को सभी जिलों और शहरों में सायरन की व्यवस्था कर शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने के लिये आम नागरिकों के साथ ही औद्योगिक प्रतिष्ठानों, अशासकीय संस्थाओं से भी अनुरोध किया है। विद्यालयों और महाविद्यालयों में सायरन की जगह घण्टी की व्यवस्था की जा सकती है।

सामान्य प्रशासन विभाग की अपर सचिव श्याम बाई धुर्वे ने जारी पत्र में कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं तथा निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किए जाएं कि शहीद दिवस संपूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाये। कठिनाई से प्राप्त की गई स्वतंत्रता की सुरक्षा, संरक्षण तथा उसकी समृद्धि के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और उसका नैतिक उत्तरदायित्व है। जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देर्शों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का शहीद दिवस के दौरान सख्ती से पालन किया जाये।

क्रमांक/441/जनवरी-441/मनोज

 वंशगोपाल को ईलाज के लिए पांच हजार की आर्थिक सहायता

केयर बाय कलेक्टर पर मांगी थी मदद

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दीक्षितपुरा निवासी वंशगोपाल गौतम को उपचार के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के फंड से पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। श्री शर्मा ने इस सहायता राशि का चेक आज वंशगोपाल के भाई नरेन्द्र गौतम को सौंपा। ज्ञात हो कि रेलवे के सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वंशगोपाल का रीड की हड्डी में फ्रेक्चर होने के कारण मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। रेलवे में सेवानिवृत्त होने के बाद अभी तक किसी भी प्रकार के स्वत्व का भुगतान न होने पर वंशगोपाल की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। वंशगोपाल के भाई नरेन्द्र गौतम ने केयर वॉय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर 7587970500 पर भेजे संदेश में वंशगोपाल की दयनीय आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री शर्मा से उपचार के लिए मदद का आग्रह किया था।

क्रमांक/442/जनवरी-442/जैन

 जबलपुर में "द मिसिंग बीन" फिल्म की शूटिंग एक फरवरी से

कचनार सिटी में भगवान शंकर की पूजा-अर्चना के साथ हुआ फिल्म निर्माण का आगाज

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

हैदराबाद की फिल्म निर्माता कम्पनी आइडियल फि़ल्म मेकर द्वारा वर्किंग टाइटल "द मिसिंग बीन" से जबलपुर एवं आसपास की विभिन्न लोकेशन पर फिल्माई जाने वाली ढाई घण्टे की फीचर फिल्म का निर्माण आज विजय नगर स्थित कचनार सिटी में भगवान शंकर की विशाल प्रतिमा के समक्ष हवन पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ ।

फि़ल्म निर्माण के शुभारम्भ के इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, फि़ल्म के प्रोड्यूसर श्री रघु, डायरेक्टर सबस्टीन नोह ओकोष्टा, जबलपुर टूरिज़्म प्रमोशन काउंसिल के सीईओ हेमंत सिंह एवं फिल्म यूनिट के अन्य सदस्य मौजूद थे । इस फि़ल्म की  शूटिंग की शुरुआत एक फरवरी से देवताल से होगी । जबलपुर में करीब चालीस दिन तक चलने वाली शूटिंग के दौरान कचनार सिटी स्थित शिव मंदिर परिसर में भी समूह नृत्य को फिल्माया जायेगा ।

फि़ल्म के निर्माण के शुभारम्भ के मौके पर प्रोड्यूसर श्री रघु ने जबलपुर के प्राकृतिक सौंदर्य को अद्भुत बताते हुये कहा कि "द मिसिंग बीन" के बाद जबलपुर में और भी फिल्में बनाने की उनकी योजना है । उन्होंने फिल्म की शूटिंग में प्रशासन से मिल रहे सहयोग के लिये कलेक्टर श्री शर्मा का आभार भी जताया ।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने फि़ल्म की समूची यूनिट, कलाकारों तथा निर्माता एवं निर्देशक को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास जबलपुर में फि़ल्म निर्माण को प्रोत्साहित करना और लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराना है । जितनी ज्यादा फिल्मों की शूटिंग यहां होगी जबलपुर के पर्यटन स्थलों के बारे में ज्यादा लोग जान सकेंगे । यहॉं के कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा, लोगों को रोजगार मिलेगा और यहाँ आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।

क्रमांक/443/जनवरी-443/मनोज

संविदा पर डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती हेतु 9 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 28 जनवरी, 2021

डाटा एंट्री ऑपरेटर संविदा की भर्ती हेतु एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से मंगलवार 9 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने एमपी ऑनलाइन लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर भोपाल से कहा है कि प्राप्त आवेदन पत्रों में पात्रतानुसार सीपीसीटी में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची बनाकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय जबलपुर को उपलब्ध करावें। इसके लिए एमपी ऑनलाइन लिमिटेड को प्रति अभ्यर्थी पोर्टल शुल्क के रूप में जीएसटी सहित 118 रुपये लेने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

क्रमांक/444/जनवरी-444/मनोज