NEWS -30-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान आज से

जबलपुर, 30 जनवरी, 2021

जिले में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का रविवार 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत को 2014 में पोलियो मुक्त देश घोषित किया गया था, लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो के संक्रमण को देखते हुए अभियान संचालित किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस एस दाहिया ने बताया कि तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 3 लाख 86 हजार 186 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जबलपुर में सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्रमुख चौराहों में पल्स पोलियो बूथ बनाये गये है। जिले मे कुल 2 हजार 117 पल्स पोलियो बूथ बनाये गए है। अभियान के प्रथम दिवस पोलियो बूथ में पोलियो की दवा पिलाई जाएगी द्वितीय एवं तृतीय दिवस छूटे हुए बच्चो को घर घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान के सुपरविजन के लिए 124 सुपरवाइजर नियुक्त किये गए है। पल्स पोलियो टीकाकरण के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किया जायेगा। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुरारिया ने जबलपुर के सभी जागरूक अभिभावकों से आग्रह किया है कि अपने 0 से 5 वर्ष के समस्त बच्चो को निकट के पोलियो बूथ में लेजाकर दो बून्द जिंदगी की अवश्य पिलाये।

क्रमांक/471/जनवरी-471/जैन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान से संवाद कर प्रसन्न हुए सूर्यभान सिंह

जबलपुर, 30 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों के कल्याण के लिये कई कई नई-नई योजनायें बनाई। इसी के साथ उन्होंने किसान कल्याण योजना की सौगात दी और इसी योजना के अंतर्गत आज सागर जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने संबोधन के बाद किसानों से संवाद किया इसी तारतम्य उन्होंने जिले मझौली विकासखंड के चनगवा ग्राम पंचायत के समधार गांव के निवासी श्री सूर्यभान सिंह से संवाद किया। इस दौरान श्री सूर्यभान सिंह ने बताया कि उनके साढ़े 3 एकड़ खेती है। जमीन में सिंचाई की व्यवस्था है। सिंचाई के लिये कूप से पानी आता है विद्युत पंप है। मुख्यमंत्री किसाना कल्याण योजना को किसान हित के लिये अच्छी योजना है क्योंकि इससे मिलने वाली राशि से किसान समय पर खाद्य बीज खरीद सकते हैं अन्य कृषि संबंधी कार्य आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए कुआं भी मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा बधाई किसान कल्याण योजना का आपको लाभ मिला। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर श्री सूर्यभान सिंह बहुत प्रसन्न है।

क्रमांक/472/जनवरी-472/उइके

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत जिले के 41 हजार 829 किसानों के खाते में अंतरित हुये 2-2 हजार रूपये

जबलपुर, 30 जनवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सागर जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में लगभग 400 करोड़ रुपए की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित किये। इसमें जबलपुर जिले के 41 हजार 829 किसान शामिल हैं, जिनके बैंक खातों में दो-दो हजार रुपए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी किश्त अंतरित की गई।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आज का जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन कर किया गया। इस दौरान विधायक श्री अशोक रोहाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए बेहतरी कई योजनाएं बनाएं, इन्हीं में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना भी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत साल में 6 हजार किसान के खाते में जाता है मुख्यमंत्री ने किसानों की बेहतरी के लिए 4 हजार रुपये और जोड़ दिए अब किसानों को साल में 10 हजार रुपये मिलेंगे। किसानों के कारण ही प्रदेश को लगातार कृषि कर्मण अवार्ड  मिल रहा है।

विधायक श्री सुशील इंदु तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ-साथ 4 हजार रुपये मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है। किसान अब इस राशि का उपयोग खाद बीज व अन्य कृषि कार्यों में करते है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को घर बैठे सम्मान देने का कार्य कर रही है। अब किसान अपनी आय को दोगुना करने के लिये प्रयत्न करें। मृदा परीक्षण कराएं और उस हिसाब से खेती कर अपनी पैदावार को बढ़ाएं।

इस दौरान सागर में आयोजित मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसे लोगों ने देखा सुना। मुख्यमंत्री ने जबलपुर के श्री सूर्यभान सिंह से संवाद कर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना तथा उनकी कृषि संबंधी कार्यों के बारे में जाना।

मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से किसानों को किसान कल्याण योजना के दो-दो हजार रुपये के चेक प्रदान किये गये।

कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री व विधायक श्री अजय विश्नोई, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील इंदु तिवारी, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, अपर कलेक्टर श्री राजेश बाथम सहित किसान व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

क्रमांक/473/जनवरी-473/उइके

 

दसवीं और बारहवीं के परीक्षा कार्यक्रम घोषित 

जबलपुर, 30 जनवरी, 2021

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने वर्ष 2021 के दसवीं, बारहवीं, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा और डी.पी.एस.ई. की परीक्षा के कार्यक्रम घोषित किये हैं। दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक और बारहवीं की परीक्षा एक मई से 18 मई तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) और डी.पी.एस.ई. परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) 30 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित की जाएगी। ये सभी परीक्षाएँ प्रातः 8 बजे से 11 बजे के बीच सम्पन्न होंगी। 

परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को प्रातः 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। हायर सेकेंडरी परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों तथा हाई स्कूल परीक्षा में प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्याय छात्रों के लिए प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, किंतु नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80% अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंकों के प्राप्तांक अंकसूची में प्रदर्शित किए जाएंगे।

नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक-बधिर दिव्यांग परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सामान्य रूप से एक ही दिन एवं समय में संपन्न होंगी। परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम अनुसार ही संपन्न होंगी। परीक्षा का कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। 

क्रमांक/474/जनवरी-474/मनोज

 

वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संपन्न स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत

59 प्रकरण निराकृत, 40 लाख रुपये से अधिक के क्षतिपूर्ति भुगतान का आदेश पारित

जबलपुर, 30 जनवरी, 2021

उच्च न्यायालय जबलपुर में आज शनिवार को स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायाधिपति श्री मोहम्मद रफीक एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री अतुल श्रीधरन के मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया गया। उल्लेखनीय बात यह है कि किसी भी पक्षकार या अधिवक्ता को न्यायालय नहीं आना पड़ा, यह लोक अदालत वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा संपन्न हुई। जिसमें 59 प्रकरणों का निराकरण किया गया और लगभग चालीस लाख इकतीस हजार तीन सौ पंद्रह रुपये की क्षतिपूर्ति के भुगतान का आदेश हुआ।

इस लोक अदालत में आपराधिक शामनीय प्रकरण, प्रथम एवं द्वितीय अपील, विविध अपील, राजस्व संबंधी विवाद, चैक अनादरण से संबंधित विवाद, मोटर दुर्घटना से उद्भूत क्षतिपूर्ति हेतु दावा, रिट, पिटीशन के मामले के साथ-साथ समस्त समझौता योग्य प्रकरणों को रखा गया। इस हेतु पीठासीन अधिकारी न्यायमूर्ति श्री विशाल धगट एवं सदस्य श्री अरविंद कुमार पांडेय, अधिवक्ता की खंडपीठ का गठन किया गया।

क्रमांक/475/जनवरी-475/मनोज

 

आईटीआई में अप्रेंटिसशिप हेतु कैम्पस इंटरव्यू 1 फरवरी को

जबलपुर, 30 जनवरी, 2021

शासकीय आदर्श आईटीआई जबलपुर में व्यवसाय फिटर, मशीनिष्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर से आईटीआई उत्तीर्ण एवं इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल डिप्लोमा उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष छात्रों के लिए 1 फरवरी को प्रात: 11 बजे से कपारो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड, पीथमपुर में अप्रेंटिसशिप हेतु कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है। कैंपस में सिलेक्शन होने पर आईटीआई अप्रेंटिस को 9000 रुपये प्रतिमाह एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस को 11000 रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जायेगा। कैंपस में भाग लेने वाले प्रशिक्षार्थियों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए। संभागीय प्लेसमेंट अधिकारी श्री ललित कुमार डेहरिया ने प्रशिक्षार्थियों को आधार कार्ड, आईटीआई डिप्लोमा, दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची एवं एक फोटो के साथ कैंपस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अवसर का लाभ लेने की अपील की है।

क्रमांक/476/जनवरी-476/मनोज

 

कलेक्ट्रेट सहित अन्य कार्यालयों में शहीद दिवस के अवसर पर रखा गया मौन

जबलपुर, 30 जनवरी, 2021

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि शहीद दिवस पर आज कलेक्ट्रेट सहित जिले के अन्य कार्यालयों और संस्थाओं में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जिला पंचायत कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सिहोरा और पाटन तहसील कार्यालय सहित नगर परिषद कार्यालय शहपुरा में भी अधिकारियों-कर्मचारियों और आम जनता ने प्रात: 11 बजे मौन रखा और श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।

क्रमांक/477/जनवरी-477/मनोज

 

 

नजूल नवीनीकरण के लिए आयोजित शिविरों में आये 40 आवेदन

रविवार को भी लगेंगे शिविर

जबलपुर, 30 जनवरी, 2021

नजूल पट्टों को नवीनीकरण कराने नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर शहर में लगाये जा रहे शिविरों की शृंखला में आज आधारताल तहसील के अंतर्गत शहीद स्मारक गोलबाजार, रांझी तहसील के अंतर्गत गोकुलदास धर्मशाला एवं गोरखपुर तहसील के अंतर्गत गोरखपुर तहसील में लगाये गये शिविर कल रविवार 31 जनवरी को भी अवकाश होने के बावजूद जारी रहेंगे।

आज पहले दिन आधारताल तहसील अंतर्गत शहीद स्मारक गोलबाजार में लगाये। शिविर में नजूल पट्टों के नवीनीकरण के लिए 11 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में कई लोगों द्वारा नवीनीकरण की प्रक्रिया और आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी ली। इसी तरह रांझी तहसील के अंतर्गत गोकुलदास धर्मशाला में लगाये गये शिविर में नवीनीकरण के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए और कई लोगों द्वारा नवीनीकरण के बारे में पूछताछ की गई। गोरखपुर तहसील के अंतर्गत तहसील कार्यालय गोरखपुर में लगाये गये शिविर में भी नजूल पट्टों के नवीनीकरण के लिए आज 4 आवेदन प्राप्त हुए।

ज्ञात हो कि नजूल पट्टों के नवीनीकरण के लिए शहर की तीनों तहसीलों में अलग-अलग स्थानों पर 6 फरवरी तक शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

क्रमांक/478/जनवरी-478/जैन

 

 

 

केयर बाय कलेक्टर :

एक माह से बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट हुई चालू

जबलपुर, 30 जनवरी, 2021

केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर आम नागरिकों की छोटी-मोटी समस्याओं के निराकरण का अच्छा माध्यम बनता जा रहा है। इस नंबर पर संदेश भेजते हुए नागरिकों को उनकी समस्या का त्वरित समाधान मिल रहा है। ऐसी ही एक समस्या चौधरी मोहल्ला में विगत एक माह से बंद पड़ी स्ट्रीट लाईट की थी। जिसका निराकरण होने पर क्षेत्रवासियों द्वारा कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

चौधरी मोहल्ला के निवासी आनंद पाली ने इस समस्या का जिक्र केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर 7587970500 पर संदेश भेजकर किया तथा मोहल्ले के सभी पांच विद्युत खम्बों पर एक माह से बंद पड़ी सोडियम लाइट को बदलवाने का आग्रह किया गया था।

कलेक्टर श्री शर्मा ने संदेश प्राप्त होते ही तुरंत नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। खराब हो गई सोडियम लाईट तुरंत बदल दिये जाने पर आनंद पाली ने केयर बाय कलेक्टर पर कल दोबारा संदेश भेजकर चौधरी मोहल्ला के निवासियों की ओर से कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का आभार व्यक्त किया है।

क्रमांक/479/जनवरी-479/जैन