NEWS -27-01-2021-B

 

कोरोना से स्वस्थ होने पर 24 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज मिले 21 कोरोना संक्रमित

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

कोरोना से स्वस्थ होने पर बुधवार 27 जनवरी को 24 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 932 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 21 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 24 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 687 हो गई है और रिकवरी रेट बढ़कर 96.73 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले 21 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 16 हजार 216 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 251ही है । कोरोना के एक्टिव केस अब 278 रह गये हैं । कोरोना टेस्ट हेतु आज 1 हजार 002 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/417/जनवरी-417/जैन

 

रोको-टोको अभियान :

49 व्यक्तियों से वसूला गया 11 हजार 230 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 49 व्यक्तियों से 11 हजार 230 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है ।  इसमें पुलिस द्वारा 40 व्यक्तियों से 4 हजार रुपये तथा नगर निगम द्वारा 9 व्यक्तियों से 7 हजार 230 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/418/जनवरी-418/जैन

 

आबकारी विभाग की कार्यवाही में 153 बल्क लीटर देशी शराब बरामद

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर शराब के अवैध निर्माण, संग्रहण, विक्रय और परिवहन को रोकने चलाये जा रहे अभियान के तहत कल मंगलवार को आबकारी विभाग के अमले ने कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर क्षेत्र में दबिश देकर विशाल चक्रवर्ती पिता जीवन लाल चक्रवर्ती के रिहायशी मकान से 8 पेटियों में 400 पाव मसाला मदिरा कुल 72 बल्क लीटर मदिरा बरामद की है ।

वहीं पास ही विशाल बेन के मकान की तलाशी लेने पर 9 पेटियों में 450 पाव कुल 81 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई। दोनों आरोपियों विशाल चक्रवर्ती और अमन बेन को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी एस एन दुबे के मार्गदर्शन में की गई इस कार्यवाही में दोनों घरों की तलाशी में कुल कुल 17 पेटी मसाला मदिरा (153 बल्क लीटर) मदिरा बरामद की गई। दोनों आरोपियों का उक्त कृत्य म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34(2) तहत दंडनीय ओर गैर जमानतीय अपराध होने से दोनों आरपियो के विरुद्ध अलग अलग प्रकरण दर्ज कर 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जायेगा।

कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी. डी. लहैरिया, राम जी पांडेय, कु. भारती गौंड आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, रविशंकर मरावी, श्वेता सिंह तिवारीएवं अन्य मुख्य आरक्षक ओर आरक्षक उपस्थित रहे।

क्रमांक/419/जनवरी-419/जैन

 

एसडीएम शहपुरा अनुराग तिवारी सहित दस लोगों ने लिया देहदान का संकल्प

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर एसडीएम शहपुरा अनुराग तिवारी सहित दस लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया। जबलपुर में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की पहल पर देहदान का संकल्प लेने चलाये जा रहे अभियान के तहत अभी तक करीब सौ लोगों द्वारा फार्म भरकर कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 9 में प्रस्तुत किये जा चुके हैं।

क्रमांक/420/जनवरी-420/जैन

 

शासकीय स्वशासी आयुर्वेद एवं चिकित्सालय की साधारण सभा की बैठक में हुये कई निर्णय

आर्थराइटिस के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर सहित हर्बल गार्डेन के विकास और .पी.डी. में आधुनिक सुविधाओं के विस्तार प्रस्ताव अनुमोदित

आयुष राज्य मंत्री श्री कांवरे की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

      प्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन मंत्री रामकिशोर कांवरे "नानो" की अध्यक्षता में आज बुधवार को शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वारीघाट की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय में आर्थराइटिस चिकित्सा का सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बनाने, हर्बल गार्डन के विकास सहित .पी.डी. से संबंधित आधुनिक सुविधाओं के विस्तार प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

बैठक में विधायक सुशील तिवारी 'इंदू' के अलावा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉ. फौजदार, डॉ. के.एस. ठाकुर, भूतपूर्व छात्र डॉ. शुभम जैन, आयुष विभाग प्रमुख सचिव के प्रतिनिधि के रूप में डॉ. पी.सी. शर्मा उपस्थित हुये।

बैठक में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवाल ने विगत तीन वर्षों में आयोजित कार्य परिषद की बैठकों में पारित निर्णयों के प्रस्ताव रखे, जिसे मंत्री श्री कांवरे द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में आर्थराइटिस स्पेशलिटी सेंटर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आर्थराइटिस में पंचकर्म चिकित्सा का प्रेजेंटेशन डॉ. आर. के. गुप्ता द्वारा दिया गया।

      द्रव्यगुण विभाग द्वारा औषधीय पौधे के निर्माण एवं खेती हेतु जागरूकता संबंधी प्रस्ताव का प्रेजेंटेशन डॉ. पंकज मिश्रा द्वारा दिया गया। इस प्रस्ताव पर भी मंत्री श्री कांवरे द्वारा सहमति प्राप्त हुई। कुलपति के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित डॉ. अजय फौजदार ने स्वामी विवेकानंद संस्थान बैँगुलरू द्वारा संचालित योग, पुनर्वास, पोषण एवं अस्पताल प्रबंधन जो भारत वर्ष में एक मात्र संस्था है, के कार्यक्रम को महा. चिकित्सा से संलग्न करने हेतु विश्वविद्यालय के सहयोग से कराने हेतु प्रस्ताव रखा, जिसे आयुष राज्य मंत्री द्वारा मान्य करते हुये प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये।

      आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा योगा का प्रदर्शन किया गया। अतिथियों द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुये प्रशंसा की गई। स्वस्थकृत विभाग के डॉ. रामकुमार अग्रवाल एवं डॉ. रवि नारायण प्रजापति के निर्देशन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

      आयुष राज्य मंत्री ने जबलपुर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के विकास हेतु एम.डी. पाठ्यक्रम, छात्रावास निर्माण, ऑडोटोरियम आदि की आवश्यकता पर विचार करते हुये मान्य किया। साथ ही चिकित्सालय के उन्नयन के निर्देश दिये।

बैठक में डॉ. आर.के. तिवारी, डॉ. ज्योति ठाकुर, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. भूपेन्द्र मिश्रा, डॉ. सारस्वत सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। आयुष राज्य मंत्री श्री कांवरे ने इस मौके पर डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. मंजुला मिश्रा, प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवाल एवं डॉ. प्रतिभा बघेल द्वारा निर्मित आरोग्य-पथ कैलेण्डर का विमोचन किया गया।

क्रमांक/421/जनवरी-421/मनोज

 

29 को मुख्यमंत्री जमा करेंगे जिले के 31 हजार 180

किसानों के खाते में दो हजार रुपये की किश्त

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 29 जनवरी को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सागर जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 20 लाख किसानों के खाते में लगभग 400 करोड़ रुपए की राशि अंतरित करेंगे। इसमें जबलपुर जिले के 31 हजार 180 किसान भी शामिल हैं, जिनके बैंक खातों में भी दो-दो हजार रुपए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी किश्त अंतरित की जायेगी।

किसानों के खाते में ऑनलाइन दो हजार रुपये की किश्त जमा करने के सागर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सभी जिलों में सीधा प्रसारण भी होगा। जबलपुर में यह कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे। किसानों के खाते में मुख्यमंत्री कल्याण योजना की किश्त जमा करने के इस कार्यक्रम का प्रसारण वेबलिंक  https://webcast.gov.in/mp/cmevents से जुड़कर देखा जा सकेगा।

क्रमांक/422/जनवरी-422/जैन

 ईट राइट चैलेंज के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी आशीष पांडे के निर्देशानुसार आज ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता के अंतर्गत रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर छह के बाहर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता को सुरक्षित भोजन से स्वस्थ सेहतमंद कैसे रहना चाहिये बताया गया। इस अवसर पर खाद्य एवं औषधि विभाग के अमले ने द्वारा आमजनों से भोजन में कम तेल, कम नमक एवं कम शक्कर का उपयोग करने की अपील की गई।

क्रमांक/423/जनवरी-423/जैन

 

नये कृषि कानून के तहत व्यापारी फर्म के विरूद्ध प्रदेश में

पहली कार्यवाही करने पर एसडीएम पाटन सम्मानित

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

केन्द्र शासन द्वारा किसानों के हित में बनाये गये नवीन कृषक उपज व्यापार और वाणिज्यिक अधिनियम 2020 के तहत व्यापारी फर्म के विरूद्ध की गई कार्यवाही के लिए एसडीएम पाटन आशीष पांडे को जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि 14 दिसंबर को की गई इस कार्यवाही में एसडीएम आशीष पांडे द्वारा उपज क्रय करने के तीन दिन के भीतर किसानों को कीमत का भुगतान नहीं किये जाने पर पाटन की व्यापारिक फर्म शिवशक्ति ट्रेडर्स पर 25 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया था। यह कार्यवाही नवीन कृषक उपज व्यापार और वाणिज्यिक अधिनियम के तहत प्रदेश की पहली कार्यवाही थी। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में दिये गये प्रशस्ति पत्र में एसडीएम पाटन आशीष पांडे द्वारा कोरोना काल के दौरान जबलपुर प्रवास पर आई सिक्किम की एक महिला का परिवार के सदस्य की तरह अंतिम संस्कार किये जाने का उल्लेख भी किया गया था। श्री पांडे द्वारा प्रस्तुत की गई इस मिसाल पर सिक्किम के मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आभार व्यक्त किया था तथा श्री पांडे को एक ऊर्जावान युवा अधिकारी बताते हुए उनकी कार्यशैली की तारीफ की थी।

क्रमांक/424/जनवरी-424/जैन

 गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज़ेड एच फाउंडेशन ने हितग्राहियों को

फिर नि:शुल्क आयुष्मान कॉर्ड एवं किया पंख अभियान का शुभारंभ।

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रास सोसायटी कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं सचिव रेडक्रास आशीष दीक्षित के मार्गदर्शन में ज़ेड एच फाउंडेशन के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कैम्प में 2115 पात्र हितग्राहियों के नि: शुल्क आयुषमान कार्ड फाउंडेशन के द्वारा बनाये गए थे, जिनका वितरण कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद शुरू किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिविल डिफेंस के डिविजऩल वार्डन सुनील गर्ग और थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी थाना हनुमानताल की उपस्थिति में सभी हितग्राहियों को नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। साथ ही जेड एच फाउंडेशन द्वारा संचालित नि:शुल्क ज़ेड एच क्लासेस में ध्वजारोहण पश्चात, पढ़ रही छात्राओं को सम्मानित किया गया। रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य सुनील गर्ग के द्वारा वितरण कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगों को आयुषमान कार्ड के महत्व एवं उससे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के फाउंडर हजऱत सैय्यद आमिरूल हसन एवं अध्यक्ष सैय्यद तनवीरुल हसन के द्वारा सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गयीं ।

क्रमांक/425/जनवरी-425/मनोज

 हेल्थ वर्कर्स को तीन दिन और लगाई जायेगी वैक्सीन

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

शासन के नये निर्देशों के मुताबिक अब हेल्थ वर्कर्स को तीन दिन और 28, 29 एवं 30 जनवरी को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया के मुताबिक 30 जनवरी हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाने का आखिरी दिन होगा। उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर्स को कोरोना के टीके लगातार तीनों दिन चिन्हित संस्थाओं में लगाये जायेंगे। डॉ. कुररिया के मुताबिक 30 जनवरी के बाद पोर्टल को लॉक कर दिया जायेगा। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी शासकीय और निजी अस्पतालों के शेष सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से 30 जनवरी तक कोरोना का टीके लगवाने का आग्रह किया है। जिला टीकाकरण अधिकारी एसएस दाहिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 28 जनवरी से कोरोना के टीके लगाने के लिए सेशन की संख्या बढ़ाकर 70 की जा रही है। गुरुवार 27 जनवरी से 70 शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा।

क्रमांक/426/जनवरी-426/जैन

 झंडा वंदन के साथ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में बाल अधिकार
पैरालीगल वालेंटियर नियमावली पुस्तक का हुआ विमोचन

जबलपुर, 27 जनवरी, 2021

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, कार्यालय में मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मोहम्मद रफीक के मुख्य आतिथ्य और न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण सहित समस्त न्यायमूर्तिगण, जिला न्यायाधीश, प्रशासनिक अधिकारीगण अन्य न्यायाधीश एवं बार के सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर ''विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, नालसा एवं राज्य प्राधिकरण के नियम, विनियम एवं अधिसूचना संग्रह'' तथा ''बाल अधिकार पैरालीगल वालेंटियर नियमावली पुस्तक का विमोचन किया गया।

इसी अवसर पर देश की एकता एवं अखंडता को चित्रित करने वाली प्रस्तुति राज्य प्राधिकरण में इन्टर्नशिप कर रहे विधि छात्रों द्वारा एवं बालगृह के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, साथ ही मण्डला व डिण्डोरी जिले के आदिवासियों द्वारा गुदुम्ब नृत्य की प्रस्तुति ने इस अवसर की शोभा बढ़ा दी। इसके साथ ही आदिवासी कुटकी, कोदो एवं अन्य खाद्य सामग्री, वन क्षेत्रों से निकाले जाने वाले शुद्ध शहद, बांस के उत्पाद, चित्रकारी एवं ट्राइब्स ऑफ  इंडिया को सम्मिलित करते हुए एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसका प्रचार-प्रसार कर उन्हें बाजार में उपलब्ध करवाकर आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। इस अवसर पर केन्द्रीय जेल जबलपुर द्वारा भी बंदियों द्वारा जेल में बनने वाले उत्पादों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया।

      बालगृह जबलपुर के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर तैयार की गई प्रस्तुति दी तोसारा प्रांगण तालियों से गूंज उठा! ये वे बालक हैं जो देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बालक हैं अर्थात समाज द्वारा उपेक्षित, शोषित और परित्यक्त बालक! अपनी सुकुमार अवस्था, कोमलता और संवेदनशीलता के कारण चाह कर भी अपनी समस्या या दुख को बांट नहीं पाते हैं। जो कि इनके विकास में बाधक होती है। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पर्व के आयोजनों में सहभागिता से बच्चों का आत्मबल और उत्साह बढ़ेगा। समाज में इनकी भूमिका से नयी उर्जा और सकारात्मकता का संचार हो सकेगा। जिससे वे अपने आगामी जीवन में गरिमा के साथ समाज में पुर्नवासित हो सकेंगें।

क्रमांक/427/जनवरी-427/मनोज