NEWS -21-01-2021-B

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गोटेगांव में किया नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में स्टेडियम ग्राउंड में नेताजी की प्रतिमा का गुरूवार को अनावरण किया। उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

इस मौके पर केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटैल, राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री जालम सिंह पटैल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अभिलाष मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय प्रो. कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम ग्राउंड गोटेगांव में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव के तत्वावधान में भारत सरकार के केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मुख्यमंत्री का गोटेगांव आगमन हुआ।

मुख्यमंत्री ने 90 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

यहां मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 90 करोड़ 27 लाख 52 हजार रूपये की लागत के 2 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। इनमें उन्होंने 10 करोड़ 38 लाख 99 हजार रूपये लागत के नरसिंहपुर सांकल मार्ग पर शेढ़ नदी पर पहुंच मार्ग सहित उच्च स्तरीय पुल निर्माण और 79 करोड़ 88 लाख 53 हजार रूपये लागत के नरसिंहपुर - सांकल - गोटेगांव मुख्य जिला मार्ग के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

कन्या पूजन

   मुख्यमंत्री ने मूर्ति अनावरण के पहले कन्या पूजन भी किया।

क्रमांक/328/जनवरी-328/मनोज

 

बाल अपराधों के संदर्भ में आपसी तालमेल बेहद जरूरी है : श्रीमती गिरिबाला सिंह, सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

"बाल अपराधों के परिपेक्ष्य में भारत में प्रभावी कानूनी व्यवस्थाएं हैं। एकीकृत बाल संरक्षण अधिनियम एवं बच्चों के विरुद्ध लैंगिक अपराध जैसे कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुलिस एवं महिला बाल विकास विभाग का आपसी एवं प्रभावी समन्वय अत्यंत आवश्यक है । इन कानूनों में दोनों विभागों को बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए। इस आशय के विचार बच्चों के अधिकार एवं पुलिस विषय पर केन्द्रित कार्यशाला में विचार श्रीमती गिरीबाला सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरद भामकर ने भी दोनों कानूनों के क्रियान्वयन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। बच्चों के अधिकार एवं पुलिस की भूमिका विषय पर केंद्रित इस कार्यशाला में विषय प्रवर्तन श्री संजय अब्राहम सहायक संचालक ने किया ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एंबेसडर कुमारी उन्नति तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती शशि श्याम उईके ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा बाल संरक्षण अंतर्गत संचालित संस्थाओं के प्रबंधन एवं सर्वेक्षण एवं विभागीय कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।

आवाज संस्था के प्रतिनिधि श्री प्रशांत दुबे ने मध्य प्रदेश तथा महाकौशल क्षेत्र में चाइल्ड ट्रैफिकिंग की स्थिति प्रस्तुत करते हुए उससे बचने तथा ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों तथा उनमें स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका तथा महत्व को उदाहरण के साथ प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साउथ श्री दीपक खांडेल ने पुलिस विभाग द्वारा उठाए गए कदमों एवं विभाग के मैदानी अमले को इन कानूनों से निरंतर प्रशिक्षित करते रहने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। तकनीकी सत्र में श्री प्रशांत दुबे, श्री प्रांशु जॉर्ज, सहायक लोक अभियोजन अधिकारियों क्रम शहर श्रीमती स्मिता ठाकुर श्री ऋतुराज कुमरे  सरिता यादव ने विचार व्यक्त किए । एक दिवसीय आयोजन का आभार प्रदर्शन श्रीमती नंदनी सराफ ने किया।

क्रमांक/329/जनवरी-329/जैन

 

माँ नर्मदा के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश में आती है सुख- समृद्धि : मुख्यमंत्री श्री चौहान

नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी का दायित्व
प्रशाद योजनांतर्गत अमरकण्टक में 49.98 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास 

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पवित्र नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है। माँ नर्मदा के आशीर्वाद से प्रदेश में सुख-समृद्धि आती है। पवित्र नर्मदा नदी के उदगम-स्थल अमरकंटक को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा के उदगम-स्थल में गंदा पानी और मैला न मिले इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएँगे। उदगम स्थल को स्वच्छ, सुंदर और पवित्र बनाये रखने के लिए जनमानस के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक में भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की प्रशाद योजनांतर्गत धार्मिक पर्यटन क्षेत्र अमरकंटक में 49.98 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं अमरकंटक क्षेत्र के अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्य और अनूसचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह सहित जन-प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पवित्र अमरकंटक नगरी साधु-संत एवं ऋषि मुनियों की तप-स्थली रही है। इसे पवित्र बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। अमरकंटक क्षेत्र के नागरिक एवं संत समाज इस दिशा में सोचें कि पवित्र नर्मदा नदी में किसी प्रकार गंदगी न पहुँचे। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा जल ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य आगामी 6 माह में पूरा कर नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में पौधरोपण किया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि अमरकंटक में पक्के निर्माण कार्यों एवं सीमेण्ट-कांक्रीट के कार्यों को प्रतिबंधित किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र के पर्यावरण को वैज्ञानिक ढंग से संतुलित किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि नर्मदा नदी का संरक्षण और संवर्धन हो, जिससे नर्मदा का जल पुनः कल-कल बहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र के गायत्री और सावित्री सरोवरों से गाद निकालने का कार्य प्रारंभ किया जाए और इन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जाये। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय की प्रशाद योजनान्तर्गत अमरकंटक में विभिन्न निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिससे अमरकंटक का स्वरूप बदलेगा और पर्यटक आकर्षित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र के जंगल में कुटियों के निर्माण के साथ ध्यानकुटी भी बनायी जायेगी। इस क्षेत्र के 825 मूल निवासियों को आवास योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमरकंटक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटियां होती हैं। इन जड़ी-बूटियों की खेती के लिए जनजातीय परिवारों को प्रोत्साहित किया जाए और जनजातीय परिवारों के जड़ी-बूटियों के ज्ञान का लाभ आम लोगों तक पहुँचाया जाए।

केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि नर्मदा भक्त के रूप में अमरकंटक के विकास के लिये माँ नर्मदा ने मुझे निमित्त बनाया है। माँ नर्मदा के लिए मुझे कुछ अच्छा करने का अवसर मिला है जिसे में अपना भाग्य समझता हूँ। केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री ने कहा कि नर्मदा की सुंदरता के अलावा स्वच्छता पर भी ध्यान देने की आवश्यता है। अमरकंटक क्षेत्र के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए क्षेत्र में व्यवसायिक भवनों के निर्माण पर प्रतिबंध होना चाहिए तथा गंदगी माँ नर्मदा के आंचल में न जाए, इसके प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि अमरकंटक की स्वच्छता और पवित्रता बनाए रखने के लिए कमर्शियल एक्टिविटीज को रोकना होगा।

संस्कृति, पर्यटन एवं अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि रामगमन पथ के निर्माण के प्रयास किए जाएं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि नर्मदा क्षेत्र साधु- संतों और महात्माओं का पवित्र क्षेत्र रहा है। हम नर्मदा पुत्र है, हमारे जनजातीय समाज के लोगों ने आदिकाल से साधु-संतों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में माँ नर्मदा जयंती मनाई जायेगी। पवित्र नगरी अमरकंटक को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। समारोह को क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह ने भी सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मिनी स्मार्ट सिटी अमरकंटक योजना के तहत 8.01 करोड़ लागत के कार्यों का लोकार्पण एवं 24.92 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या-पूजन के साथ किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य और अनूसचित जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पनाडिया, विधायक श्री जयसिंह मरावी, विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल सहित अन्य जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

क्रमांक/330/जनवरी-330/मनोज

नेताजी सुभाषचंद्र बोस का देश की आजादी में अतुलनीय योगदान - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गोटेगांव में अखिल भारतीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

जबलपुर, 21 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस का योगदान अविस्मरणीय एवं अतुलनीय है। उनके दिये नारे तुम मुझे खून दो- मै तुम्हे आजादी दूंगा, ने परतंत्रता की बेड़ियो से मुक्ति दिलाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्टेडियम ग्राउंड गोटेगांव में आयोजित अखिल भारतीय प्रो. कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्ष 1982 से सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव लगातार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाता रहा है। 38 वर्षों से चली आ रही इस परम्परा को बनाये रखने में सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव एवं स्थानीय निवासियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि आगे भी यह परम्परा जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के इस अदभुत आयोजन को बगैर किसी शासकीय मदद के करना अपने आप में महत्वपूर्ण है। इस तरह की स्पोर्ट्स मैन स्पिरिट अगर राजनीति में भी देखने को मिले तो निश्चित ही राष्ट्र का कल्याण होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मंत्रीमंडल में उनके साथी श्री प्रहलाद सिंह पटैल के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। इसी के अनुरूप मध्यप्रदेश में भी विकास का महायज्ञ प्रारंभ हो गया है। अमर शहीदों के बलिदान का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि उनका देश पर कर्ज है। उन्होंने कहा कि गोटेगांव स्टेडियम ग्राउंड का नाम अब नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर होगा। साथ ही स्टेडियम में पेवेलियन एवं मंच निर्माण की पहल भी की जायेगी। प्रदेश खेलों में और आगे बढ़े, इसके लिए खेलो इंडिया गेम्स- 2022 का आयोजन मध्यप्रदेश में किया जाये, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी से चर्चा की जायेगी। इसके अलावा प्रदेश में कबड्डी अकादमी के गठन की पहल की जायेगी।

केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल ने कहा कि 20 जनवरी से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाली इस कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान यह अहसास नहीं था कि भारत सरकार 23 जनवरी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनायेगी। निश्चित ही स्वयं उनके लिए एवं सम्पूर्ण गोटेगांव के लिए यह गौरव का क्षण है। यह अवसर उन्हें सहयोग क्रीड़ा मंडल गोटेगांव का सदस्य होने के नाते प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने कबड्डी प्रतियोगिता के गोटेगांव में आयोजन से जुड़े संस्मरण सुनाये। सहयोग क्रीड़ा मंडल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस मंडल ने कभी भी कोई गलत निर्णय नहीं लिया। खिलाड़ियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के साथ कभी समझौता नहीं हुआ। उन्हें खुशी है कि यह परिसर पूर्णत: धूम्रपान वर्जित है। पुलिस प्रशासन के साथ अन्य विभागों का भी सहयोग हमेशा से इस प्रतियोगिता में प्राप्त होता रहा है। स्टेडियम में संचालित होने वाली खेल गतिविधियों को लेकर आज तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं हुई, यह खिलाड़ियों के अनुशासन और खेल के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है। गोटेगांव जैसी जगह पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना सभी के लिए गौरव की बात है।

कार्यक्रम के दौरान मासिक पत्रिका पराक्रम का विमोचन भी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल, राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री जालम सिंह पटैल, हटा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, बरगी विधायक श्री संजय यादव, समाजसेवी श्री मुलाम सिंह पटैल, श्री अभिलाष मिश्रा, पूर्व विधायक श्री हाकम सिंह चढ़ार व श्री भैयाराम पटैल, श्री मणिनागेन्द्र पटैल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर जबलपुर श्री बी. चंद्रशेखर, आईजी श्री भागवत सिंह चौहान, कलेक्टर श्री वेद प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी, खिलाड़ी, कोच और नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का आभार विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने किया।

क्रमांक/331/जनवरी-331/मनोज

 

केयर बाय कलेक्टर:-

एक दिन में जारी हुआ मृत्यु प्रमाण-पत्र

जबलपुर, 21 जनवरी, 2021

आम नागरिकों की समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा प्रारंभ किये गये केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर की लोकप्रियता अब दूसरे जिलों में बढऩे लगी है और वहां के नागरिक भी जबलपुर जिले से संबंधित अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर का इस्तेमाल करने लगे हैं।

इसी सिलसिले में पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर निवासी सतेन्द्र सिंह ने केयर बाय कलेक्टर व्हाट्सअप नंबर 7587970500 पर कल संदेश भेजकर अपने जीजा सतना निवासी स्व. श्री उदय प्रताप सिंह का मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने में कलेक्टर से मदद करने का आग्रह किया। सतेन्द्र ने अपने संदेश में बताया कि उनके जीजा की करीब एक माह पहले मेडीकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। लेकिन उन्हें अभी तक मेडीकल कॉलेज से मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया गया है। इसके लिए वे देवेन्द्रनगर से दो बार मेडीकल कॉलेज के चक्कर लगा चुके हैं।

संवेदनशील कलेक्टर श्री शर्मा ने सतेन्द्र द्वारा बेजे गये इस संदेश को तुरंत संज्ञान में लेकर मेडीकल कॉलेज प्रबंधन को स्व. उदयप्रताप सिंह का मृत्यु प्रमाण-पत्र तत्काल जारी करने के निर्देश दिये। मेडीकल कॉलेज से आज मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होने पर सतेन्द्र सिंह ने केयर बाय कलेक्टर पर दोबारा संदेश भेजकर कलेक्टर श्री शर्मा का आभार व्यक्त करने के साथ-साथ उनके द्वारा शुरू की गई इस अनूठी पहल की सराहना भी की।

क्रमांक/332/जनवरी-332/जैन