NEWS -16-01-2021-A

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने दिया गया प्रशिक्षण

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के अंतर्गत गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में पशुपालन विभाग द्वारा जिले में संचालित चौबीस गौशालाओं की संचालन समितियों जिनमें ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं आजीविका मिशन के महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष एवं सचिव को गोबर, गौमूत्र से विभिन्न उत्पादों के निर्माण हेतु विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

गौशाला संचालन समितियों को गौकाष्ठ का निर्माण गौमूत्र से गौअर्क बनाने का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। गोबर गैस प्लांट की स्थापना, गौशाला का संचालन, चारागाह विकास गौशाला को स्वावलंबी बनाने आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गौशाला दयोदय पशुसंवर्धन एवं पर्यावरण केंद्र (गौशाला) तिलवारा घाट में किया गया था। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा गौशाला में संचालित समस्त गतिविधियों का अवलोकन किया गया। जबलपुर विकासखंड के ग्राम बंदरकोला एवं शहपुरा विकासखंड के ग्राम झौंझी में संचालित गौशालाओं की संचालन समितियों द्वारा गौशालाओं में किए गए कार्यों की सराहना की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालन विभाग से डॉ.ए.पी. गौतम संयुक्त संचालक, डॉ. एस.के. बाजपेयी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, श्री आदित्य खरे क्षेत्रीय प्रबंधक एम.पी. एग्रो, डॉ.प्रणव सिंह जिला नोडल अधिकारी गौशाला, डॉ.मोहिता राय, श्री अरुण पांडे, श्री दीपक श्रीवास्तव एवं दयोदय गौशाला तिलवाराघाट समिति के अध्यक्ष श्री सतीश जैन, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नीलेश जैन, महामंत्री सचिन जैन तथा अध्यक्ष दयोदय महासंघ श्री मल्ल कुमार जैन एवं गो सेवक विनोद कुमार काछी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

क्रमांक/229/जनवरी-229/जैन

 बेलखेड़ा समिति में वित्तीय अनियमितता के दोषी कर्मियों की पेशी 28 को

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

      वृहताकार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बेलखेड़ा में अंकेक्षण के दौरान वर्ष 2017-18 में की गई एक लाख 76 हजार 191 रूपये की आर्थिक अनियमितताओं के दोषियों को उप पंजीयन सहकारी संस्थायें के न्यायालय में 28 जनवरी को पेशी पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।

      उप पंजीयक सहकारी संस्था शिवम मिश्रा ने बताया कि बेलखेड़ा समिति में आर्थिक गबन के लिये दोषी समिति प्रबंधक गेंदा लाल पटेल और सहायक प्रबंधक रोहित शर्मा को 28 जनवरी को अनिवार्यत: उपस्थित रहने को कहा गया है। नियत तिथि पर अनुपस्थित पाये जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक/230/जनवरी-230/मनोज

 कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव : छठवें दिन 94 आवेदक चयनित

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय में शनिवार को आयोजित कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव के छठवें दिन 297 आवेदकों ने पंजीयन कराया और 94 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया।

उपसंचालक रोजगार एम.एस. मरकाम ने बताया कि कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव 19 जनवरी तक उद्योग भवन कटंगा में निरंतर चलेगा। आज शनिवार को निजी क्षेत्र की कुल सात कंपनियों द्वारा 297 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। इसमें से कुल 94 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया है। रिक्रूटमेण्ट ड्राइव में फर्स्ट इम्प्रेशन्स हैदराबाद, वेदांता जबलपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम जबलपुर, पी.सी.एल. सेंटर जबलपुर, यशस्वी जबलपुर, शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर और जस्ट डायल जबलपुर जैसी प्रतिष्ठित और नामचीन कंपनियाँ शामिल हो रही हैं। इन्ही कंपनियों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। रविवार 17 जनवरी को भी कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। प्रारंभिक रूप से चयनित सभी आवेदकों को 20 जनवरी को शासकीय आईटीआई माढ़ोताल में आयोजित होने वाले वृहद जिला स्तरीय रोजगार मेला में लेटर ऑफ इंटेन्ट प्रदान किया जायेगा।

क्रमांक/231/जनवरी-231/मनोज

 आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की राह में आने वाली हर बाधा दूर होगी

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री सिंह की उद्योगपतियों के साथ बैठक संपन्न

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

            प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह 'दत्तीगांव' ने आज होटल विजन में उद्योगपतियों के साथ बैठक की। मंत्री श्री राजवर्धन सिंह बैठक के दौरान औद्योगिक विकास की संभावना व सुविधाओं के संबंध में उद्योगपतियों तथा प्रतिनिधियों से एक-एक से बात कर उनके अभिरुचि व समस्याओं के संबंध में जाना। उद्योगपतियों से चर्चा के बाद उन्होंने कहा कि जबलपुर और महाकौशल में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं और यहाँ औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियां भी है। औद्योगिक संघों द्वारा बताये गये समस्याओं के संबंध में उन्होंने कहा कि भोपाल जाकर इस संबंध में सकारात्मक चर्चा की जावेगी और यदि औद्योगिक विकास में कोई बाधा आती है तो उद्योगपति भोपाल आकर भी समस्या का समाधान कर सकते हैं। कोरोनाकाल में जिस-जिस कंपनी या उद्योग सुचारू रूप से चलकर लोगों को रोजगार उपलब्ध उपलब्ध कराएं हैं,उनके योगदान की उन्होंने सराहना कर कहा कि जो इंडस्ट्री अच्छा काम कर रही है,उन्हें सम्मानित किया जाएगा। कोई भी उत्पाद के प्रोसेसिंग और वैल्यूएशन आवश्यक है क्योंकि इससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलता है।

बैठक के दौरान उन्होंने जबलपुर कटनी सिंगरौली औद्योगिक कॉरिडोर की महत्ता को भी स्वीकार किया। साथ ही कनेक्टिविटी या अन्य समस्याओं पर भी सकारात्मक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए जो भी समस्याएं हैं उद्योगपति उन से अवगत कराएं जिनका समुचित समाधान किया जा सके और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर बढ़ा जा सके। इसके पूर्व मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय कार्यालय के एमडी श्री सी.एस. धुर्वे ने जबलपुर जिले तथा महाकौशल में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला और उद्योगपतियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।

क्रमांक/232/जनवरी-232/उइके

 30 कच्ची मदिरा और 2200 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त

कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

शराब का अवैध निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आज शनिवार को कच्ची शराब बनाने की सूचना पर ग्राम खरहरघाट में संदिग्ध मकानों एवं गांव के पास के जंगल में तलाशी ली  गई ।

       आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार कार्यवाही के दौरान जंगल मे झाडियों में रखी 30 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 11 प्लास्टिक के ड्रमों में भरे लगभग 2 हजार 200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया ।

        मौके पर पकड़े गये एक आरोपी सुमेरा सिंह गोंटिया के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 34 (च) के तहत तथा 3 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

      सहायक आबकारी आयुक्त एसएन दुबे के मार्गदर्शन में की गई इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव, श्वेता सिंह, रविशंकर मरावी एवं आबकारी आरक्षक व मुख्य आरक्षक उपस्थित रहे।

क्रमांक/233/जनवरी-233/उइके

संभागायुक्त ने मेडीकल कॉलेज हॉस्पिटल में वेक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

संभागायुक्त श्री बी चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट भवन में बनाये गये फेसिलिटी सेंटर में कोरोना वेक्सिनेशन के शुभारम्भ समारोह में शामिल हुए। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार उनके साथ मौजूद थे । इस दौरान कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने कोरोना वेक्सीन की  सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।

क्रमांक/234/जनवरी-234/उइके

कोरोना वेक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के डीन डॉ प्रदीप कसार ने भी आज पहले दिन कोरोना का टीका लगवाया । डॉ कसार ने टीका लगने और आधा घण्टा ऑब्जर्वेशन में बिताने के बाद कहा कि  कोरोना वेक्सीन आने का उन्हें इंतजार था । एक डॉक्टर होने के नाते वेक्सीन के बनने से लेकर ट्रायल तक उन्होंने काफी कुछ जानकारी हासिल कर रखी थी । उन्होंने बताया कि वे जानते थे कि कोरोना की वेक्सीन के कोई साइड इफेक्ट नहीं है । वे पहले दिन ही वेक्सीन लगवाना चाहते थे  । डॉ कसार ने कहा कि न तो वेक्सीन लगाते समय और न ही बाद में यहां तक की चार घण्टे बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई । टीके का किसी तरह का कोई रिएक्शन भी सामने नहीं आया । डीन मेडिकल कॉलेज ने कहा कि कोरोना का टीका लगाने सभी लोगों को आगे आना चाहिये । ये टीका पूरी तरह सुरक्षित है । उन्होंने लोगों से किसी तरह के भ्रम या अफवाह में न आने की अपील भी की है । मेडिकल कॉलेज के डीन के अलावा मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेश तिवारी ने आज पहले दिन आज  कोरोना का टीका लगवाया । कोरोना वेक्सीनेशन के पहले चरण के शुरुआती दिन मेडिकल कॉलेज में कोरोना का सबसे पहला टीका अस्पताल की हाउस कीपिंग स्टॉफ सीमा वाल्मीकि को लगाया गया ।

क्रमांक/235/जनवरी-235/उइके

 कोरोना वैक्सीन का पहला टीका हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाया गया

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले चरण का शुभारंभ सेठ गोविंददास (विक्टोरिया) जिला चिकित्सालय में कार्यरत सफाई स्वास्थ्य कर्मी वैसाखू पनगरहा को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाकर किया गया। विक्टोरिया हॉस्पिटल में मौजूद केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल, पूर्व मंत्री व विधायक श्री अजय विश्नोई, विधायक श्री अशोक रोहाणी, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा जिले में टीकाकरण की शुरूआत के साक्षी बने। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. वाय.एस. ठाकुर सी.एम.एच.. डॉ. रत्नेश कुररिया, डॉ. राजेश धीरावाणी सहित अन्य चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ उपस्थिति रहे। इस दौरान कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए संदेश को सभी ने देखा सुना। प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन के बाद कोरोना वेक्सीन का पहला टीका जिला चिकित्सालय में 32 सालों से सफाई का कार्य करने वाले श्री वैशाखू पनगरहा को लगा, दूसरा टीका सुपरवाइजर श्री रतनलाल नागेश को तथा तीसरा टीका डॉक्टर राजेश धीरवाणी को लगा। कोरोना वैक्सीन का पहला टीका हेल्थ केयर वर्कर को लगाकर उनके प्रति कोरोना संकट में लोगों की जान बचाने का सम्मान था।

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस दौरान देश के वैज्ञानिकों एवं प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का अभिनंदन करते हुए कहा कि इतनी बड़ी आबादी और जरूरतमंद देश में परोपकार की भावना के कारण ही आज देश संकट से उबरने में समर्थ  और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। आज जिन लोगों ने लोगों की जान बचाने जोखिम उठाया था उनके सम्मान में यह कोरोना का पहला टीका उन्हें लगाया जा रहा है।

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण की शुरुआत आज जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीके लगाकर की गई । वैक्सीनेशन के पहले दिन जिले में 7 स्थानों जिसमें जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रेलवे हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोरा, पनाकर एवं शहपुरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में पूर्व से पंजीकृत हेल्थ वर्कर को कोरोना के  टीके लगाए गए।

जिला चिकित्सालय जबलपुर में श्री बैशाखू पनगहरा, श्री रतनलाल नागेश, डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. जितेन्द्र जामदार, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुरारिया सहित अन्य लोगों ने को वैक्सीनेशन के बाद आधा घंटा ऑब्जर्वेशन में रखा गया वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई। उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का डर या भ्रम ना पालने की अपील की है। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार को मेडीकल में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कंटगी में बी.एम.. डॉ. आदर्श विश्नोई को पहला टीका लगाया गया।

क्रमांक/236/जनवरी-236/उइके

 पहला टीका लगने का बैसाखू को खुद पर है गर्व

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

जबलपुर जिले में आज से शुरू हुये कोरोना वेक्सिनेशन के पहले चरण का पहला टीका विक्टोरिया अस्पताल के सफाई कर्मी बैशाखू को लगाया गया । इस मौके पर बैसाखू ने कहा की पहला टीका लगने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है । उसे इस बात की सबसे ज्यादा है खुशी है कि जिले में कोरोना का सबसे पहला टीका उसे लगाया गया ।  सफाई कर्मी श्री बैसाखू 32 साल से जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया हॉस्पिटल) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नव निवेश कॉलोनी गंगानगर गढा के निवासी बैसाखू के दो बेटी और एक बेटा है । बैसाखू ने बताया कि टीका लगाने के बाद भी उसे किसी तरह की कोई परेशानी या तकलीफ नहीं हुई। 

      विक्टोरिया अस्पताल में दौरान इसके पूर्व कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिले में कोरोना वेक्सिनेशन के पहले चरण की शुरूआत जिला अस्पताल से की गई । केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक अजय विश्नोई, विधायक, अशोक रोहाणी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, सयुंक्त संचालक स्वास्थ डॉ वाय एस ठाकुर, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया, डर जीतेन्द्र जामदार, डॉ राजेश धीरावाणी भी मौजूद रहे

क्रमांक/237/जनवरी-237/जैन

 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित 

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

कोरोना का टीका लगवाने के बाद सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ सेवायें डॉ के के शुक्ला ने वेक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है । डॉ शुक्ला ने कहा कि न तो कोरोना वेक्सीन लगवाते समय और न ही वेक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी  तरह की कोई तकलीफ हुई है । कोरोना का टीका लगवाने और ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घण्टे बिताने के बाद जिला अस्पताल विक्टोरिया से वापस घर जा रहे डॉ शुक्ला ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिये । उन्होंने लोगों से कोरोना वेक्सीन को लेकर मन में किसी तरह का डर या किसी भ्रम न पालने की अपील भी की । सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ सेवायें डॉ शुक्ला उन लोगों में शामिल हैं जिन्हें कोरोना वेक्सिनेशन के पहले चरण में आज सबसे पहले टीके लगाये गये ।

क्रमांक/238/जनवरी-238/उइके

 स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण गर्व का विषय : मुख्यमंत्री श्री चौहान

वार्ड बॉय संजय यादव को लगी प्रथम वैक्सीन
मध्यप्रदेश में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ 

जबलपुर, 16 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण और उसका प्रयोग गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का ही यह परिणाम है कि आज से देशवासियों को इस 'मेड इन इंडिया वैक्सीन' का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है। सच ही कहा गया है कि 'मोदी है तो मुमकिन है।' मुख्यमंत्री श्री चौहान आज हमीदिया अस्पताल के कोविड ब्लाक एक में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में हमीदिया अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय श्री संजय यादव को प्रथम वैक्सीन लगाया गया। प्रथम चरण में प्रदेश में आज 2 लाख 25 हजार टीके लगाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रथम वैक्सीन लगवाने वाले वार्ड बॉय श्री संजय यादव को बधाई दी। श्री संजय यादव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को अभिवादन कर धन्यवाद दिया।

वैक्सीन अभियान प्रारंभ होने के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, कमिश्नर भोपाल श्री कवीन्‍द्र कियावत, संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह उपस्थित थे।

वैज्ञानिकों को किया प्रणाम

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी 'मैन ऑफ आइडियाज' हैं। उन्होंने समय रहते संकट को पहचान लिया था। कोरोना के नियंत्रण के लिए देश में उनके द्वारा किए गए प्रयास ऐतिहासिक हैं। कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन के निर्माण और आज से अभियान के रूप में देशव्यापी स्तर पर वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हुआ है। इसके लिए निश्चित ही हमारे वैज्ञानिक विशेष धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने दिन-रात एक कर वैक्सीन के निर्माण का कार्य किया। मैं वैज्ञानिक समुदाय को प्रणाम करता हूँ।

बलिदानियों का स्मरण

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन बलिदानियों का स्मरण स्वाभाविक है जिन्होंने कोरोना से प्रभावित लोगों का तब इलाज किया जब संक्रमित व्यक्ति के नाम से ही सभी घबराते थे। अनेक चिकित्सक उपचार सेवाएं देते-देते अपना जीवन त्याग कर दुनिया से चले गये। उन सभी को नमन करते हुए वैक्सिनेशन प्रारंभ किया जा रहा है।

प्राथमिकता क्रम तय है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीकाकरण के लिए प्राथमिकता क्रम निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा जिसमें मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल हैं। इसमें सरकारी और निजी अस्पतालों के सेवाभावी चिकित्सक भी टीका लगवाएंगे। अगले क्रम में अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को टीका लगेगा जिनमें राजस्वकर्मी, पुलिसकर्मी, नगरीय निकायों के कर्मचारी आदि शामिल हैं। पचास वर्ष की आयु से अधिक के नागरिकों तथा ऐसे नागरिकों जो पचास वर्ष से कम आयु के हैं, परंतु एकाधिक स्वास्थ्य समस्या से ग्रस्त हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टीका लगाने के बाद छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हो सकती है जिसका प्रबंध किया गया है। यह टीका सुरक्षित है। पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दोबारा टीका लगेगा। इसके पश्चात 14 दिन में एंटीबॉडी विकसित होगी। टीका लगने के 30 मिनट पश्चात तक आब्जर्वेशन किया जाएगा कि टीका लगवाने वाले व्यक्ति को कोई ए ई एफ आई लक्षण तो नहीं है। ऐसा होने पर प्रबंधन की व्यवस्था की गई है।

राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, आलोचना से बाज आएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ लोगों का यह कहना कि मुख्यमंत्री बाद में टीका लगवाएंगे, उचित नहीं है। उन्हें सोचना चाहिए कि प्रत्येक विषय पर आलोचना ठीक नहीं है। यह राष्ट्रीय महत्व का कार्य है। सभी को एक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत अपना नंबर आने पर ही वे टीका लगवाएँगे। वे प्रोटोकॉल के तहत तृतीय चरण में वैक्सीन लगवाएंगे क्योंकि जिन्होंने जनता की जिंदगी बचाने का कार्य किया उन्हें प्राथमिकता से टीका लगना चाहिए। यही न्यायसंगत भी है। प्राथमिकता जो देश ने तय की है उसका पालन होना चाहिए। कुछ लोग इस संबंध में भ्रम फैला रहे हैं, इससे अहित होगा।

चाक-चौबंद हैं इंतजाम

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 150 स्थानों पर वैक्सिनेशन शुरू किया गया है। प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स को इसका लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश में भी प्राथमिकता क्रम में निर्धारित श्रेणियों के अनुसार वैक्सीन लगाई जाएंगी। पहली वैक्‍सीन लगवाने के पश्चात दूसरी निर्धारित अवधि 28 दिन के बाद लगेगी। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। यह पूरी तरह प्रामाणिक है। नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए यह प्रभावी सिद्ध होगी। वैक्सीन के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर हमीदिया अस्पताल स्टाफ के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री ने दिया संजय यादव को धन्यवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान की उपस्थिति में प्रथम वैक्सीन वार्ड बॉय श्री संजय यादव ने लगवाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संजय को धन्यवाद देते हुए हालचाल पूछा। संजय ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का अभिवादन किया। इस अवसर पर डॉ. ए.के. उपाध्याय, स्टाफ नर्स सुश्री उषा किरण, एएनएम सुश्री शकुन कर्णवाल, साफ्टवेयर इंजीनियर सुश्री अंजलि राठौर ड्यूटी पर थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चिकित्सकों और अन्य स्टाफ को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद भी दिया। हमीदिया के कोविड ब्लाक के अन्य कक्ष में डॉ. एस.के. त्रिवेदी के साथ स्टाफ नर्स सुश्री प्रीति पगारे और ए.एन.एम. सुश्री प्रतिभा सिंह ड्यूटी पर थीं। यहां डॉ. अजय गोयनका ने टीका लगवाया।

प्रधानमंत्री का संबोधन सुना

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण अभियान प्रारंभ होने के पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुना। हमीदिया अस्पताल, गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इस प्रसारण को सुना। इस मौके पर कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया तथा डीआईजी श्री इरशाद वली उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की अपील - मास्क न छोड़ें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण प्रारंभ होने के पश्चात आमजन से अपील की है कि जब भी टीका लगवाने का क्रम आए, वे टीका लगवाएं और दूसरा डोज भी अवश्य लगवाएं। इसका ध्यान रखना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को समाप्त करने का यह अभियान है। फेस मास्क का उपयोग नहीं छोड़ना है। आवश्यक सावधानियां बरतना है। हमने कठिन परिस्थितियां देखी हैं। इस अभियान में जनसहयोग प्राप्त होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि जब मार्च, 2020 में मध्यप्रदेश में कोरोना ने जबलपुर से प्रवेश किया था, तब राज्य में एक टेस्टिंग लैब ही थी। आज हम लगभग 30 हजार टेस्ट प्रतिदिन कर सकते हैं। औषधियों की भी आवश्यक व्यवस्था की गई। हम विजय की ओर बढ़े हैं। इस अवसर पर सभी कोरोना वारियर्स के प्रति मुख्यमंत्री ने कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सभी अशासकीय संगठन, जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप, प्रशासनिक अधिकारी और अमला मुस्तैद रहा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम कोरोना का पूरी तरह समाप्त कर देंगे।

क्रमांक/239/जनवरी-239/मनोज